Shuru
Apke Nagar Ki App…
https://youtu.be/cU2WbEQajsI?si=GdaZAqxhxjFXRayu #बनारस 2026 के पहले दिन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती के दिव्य दर्शन #बड़ीखबर
पं. सतीश लबानिया
https://youtu.be/cU2WbEQajsI?si=GdaZAqxhxjFXRayu #बनारस 2026 के पहले दिन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती के दिव्य दर्शन #बड़ीखबर
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में यात्री कर कर घायल उपचार के दौरान हुई मौत नरसिंहपुर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर बुधवार को एक बड़ा हादसा सामने आया जहां गाड़ी संख्या 12322 मुंबई हावड़ा मेल के आगमन के दौरान चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करना एक यात्री के लिए भारी पड़ गया। यात्री सोम सिंह जिसकी आयु लगभग 50 से 55 वर्ष है और वह मंडला जिले के ग्राम खलवाडे का निवासी है इसी दौरान पैर फिसलने से वह नीचे गिर पडा जिससे उसके सिर और पीठ में गंभीर चोटे आई वाणिज्य विभाग द्वारा सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में सक्रियता बढ़ गई। रेलवे चिकित्सक डाक्टर आर आर कुर्रे ने मौके पर पहुंचकर घायल यात्री का त्वरित इलाज किया सिर में अधिक चोट होने के कारण यात्री की जान बचाने के लिए उन्हें तत्काल ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया1
- नर्मदापुरम के कॉलेज में पढ़ने बाली एक छात्रा 3 दिन पहले लापता हुई थी। उसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने नर्मदापुरम के कोतवाली थाने में की थी। पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए नाबालिक छात्रा की खोज शुरू की, तव पता चला कि छात्रा उसी के पड़ोस में रहने वाले एक युवक से बात करती थी, लेकिन 10 से 12 दिन पहले उस लड़की ने बात करना बंद थी। इसी शक पर कोतवाली पुलिस ने युवक को अपनी हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पहले तो युवाक ने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन जब पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल किया। बीओ01/ इस पूरे मामले में नर्मदापुरम के अनुविभागीय अधिकारी जितेंद्र पाठक ने बताया कि नर्मदापुरम में रहने वाली एक छात्रा 28 दिसंबर को गायब हुई थी। 29 दिसंबर को परिजनों द्वारा थाना कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। विवेचना के बाद जानकारी प्राप्त हुई की नाबालिक पड़ोस में रहने वाले युवक आकाश सोलंकी से बात करती थी। जिसमें हमारे द्वारा युवक से पूछताछ की गई। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि छात्र के साथ दुष्कर्म कर घटना घटित हो गई है। जिसमें हमने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपी से पूछताछ में पहले आरोपी ने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और कोतवाली पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर इस पूरे मामले का खुलासा कर लिया। बाईट/ जितेंद्र पाठक, एसडीओपी1
- उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दर्शन की कामना लेकर सागर के 21 वर्षीय राम उपाध्याय ने 370 किलोमीटर की दंडवत यात्रा शुरू की है। यह यात्रा आस्था, तप और समर्पण की अद्भुत मिसाल बन रही है।1
- समाधान योजना के प्रथम चरण की अवधि एक माह और बढ़ाई। अब सरचार्ज माफी प्रथम चरण अब 31 जनवरी 2026 तक1
- नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई 🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹💯💯💐💐🇮🇳🇮🇳जय ज्वाला माता 🎉🎉 Moti Singh Ray jila1
- “कौन है ‘मंत्री का आदमी’? धमकी के बाद अब पहली बार वीडियो में दिखा चेहरा”1
- https://youtu.be/cU2WbEQajsI?si=GdaZAqxhxjFXRayu #बनारस 2026 के पहले दिन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती के दिव्य दर्शन #बड़ीखबर1
- * आज बुधवार को सुबह 9:00 बजे नए वर्ष के अवसर पर संकल्प फाउंडेशन के द्वारा 12 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह मैराथन दौड़ पचमढ़ी रोड, गोल्डन सिटी स्थित संकल्प क्लासेज से शुरू हुई तथा डोकरी खेड़ा के डैम पर समाप्त हुई। इस मैराथन दौड़ में संकल्प फाउंडेशन के सैकड़ो विद्यार्थियों के साथ पिपरिया के पूर्व सैनिकों,एवं समाजसेवियों ने भी भाग लिया। इस मैराथन दौड़ में संकल्प फाउंडेशन की छात्राओं ने भी भाग लिया। संकल्प फाउंडेशन के संचालक निरंजन वैष्णव के अनुसार संकल्प फाउंडेशन प्रति वर्ष 1 जनवरी को मैराथन दौड़ का आयोजन करता है जिसका उद्देश्य है युवाओं में पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रभाव को रोकना है।वर्तमान में युवाओं में पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते युवा/युवतियों 31 दिसंबर की पूरी रात फूहड़ पार्टी करते हैं, जिसमें नशाखोरी जैसी असामाजिक गतिविधियां आम हो गई हैं तथा नए साल की शुरुआत लेट उठकर करते हैं, जिससे समाज का नैतिक एवं चारित्रिक पतन हो रहा है अतः संकल्प फाउंडेशन प्रति वर्ष 1 जनवरी को मैराथन दौड़ का आयोजन करता है जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी सुबह 4:00 बजे उठकर 5:00 बजे पचमढ़ी रोड स्थित संकल्प क्लासेस पहुंच जाते हैं जहां पर पूजा पाठ के बाद मैराथन दौड़ शुरू होती है तथा सूर्य की पहली किरण का स्वागत दौड़ते हुए किया जाता है जिसके कारण नए वर्ष की शुरुआत सकारात्मक कार्य से होती है। मैराथन दौड़ की शुरुआत समाजसेवी सुखदेव सिंह कालोटी, आर्ट ऑफ लिविंग के राजेश दुबे, पूर्व सैनिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर बाबू खान, तथा केसर सिंह चौधरी ने झंडा दिखाकर की। इस अवसर पर समाजसेवी कैलाश बाथरे, रूपेश राय,पूर्व सैनिक एसोसिएशन के अधिकारी बलराम पाटर,पोहप सिंह पटेल, चरण सिंह रघुवंशी, एम एस राजपूत, माधव सिंह पटेल,आनंद चौरसिया, तुलसी राम अहिरवार, जितेंद्र सिंह पुर्वीया, खुमान सिंह पटेल, सेवारत सैनिक प्रशांत रघुवंशी,अमित मेहरा सहित अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे उपस्थित रहे।1
- हमारे सभी भाइयों को नई साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई 🙏🙏🙏💯💯🌹🌹💐💐💐🇮🇳🇮🇳🎈🎈🎈 जय भवानी1