Shuru
Apke Nagar Ki App…
ग्राम करपा में पुराने विवाद को लेकर 22 वर्षीय युवक पर जान लेवा हमला थाने पहुंचा मामला बनखेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम करपा में 22 वर्षीय युवक पर जान लेना हमला होने की खबर प्रकाश में आई है। बनखेड़ी थाना पुलिस निरीक्षक विजय सनस से मंगलवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार करपा निवासी 22 वर्षीय ललित पिता हरगोविंद किरार ने सोमवार रात्रि थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव के ही पुरुषोत्तम यादव ने शिव मंदिर के पास अचानक इससे झगड़ा शुरू कर दिया और गाली देने लगा हाथ में रखी नुकीली चीज से बार किया जिससे कलाई पर चोट आई है फरियादी की उक्त शिकायत पर आरोपी के खिलाफ 296 बी 115 2, 351 3 बी एन एस धारा के अंतर्गत कार्रवाई की गई है मामले में विवेचना जारी है।
Sandeep Mehra
ग्राम करपा में पुराने विवाद को लेकर 22 वर्षीय युवक पर जान लेवा हमला थाने पहुंचा मामला बनखेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम करपा में 22 वर्षीय युवक पर जान लेना हमला होने की खबर प्रकाश में आई है। बनखेड़ी थाना पुलिस निरीक्षक विजय सनस से मंगलवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार करपा निवासी 22 वर्षीय ललित पिता हरगोविंद किरार ने सोमवार रात्रि थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव के ही पुरुषोत्तम यादव ने शिव मंदिर के पास अचानक इससे झगड़ा शुरू कर दिया और गाली देने लगा हाथ में रखी नुकीली चीज से बार किया जिससे कलाई पर चोट आई है फरियादी की उक्त शिकायत पर आरोपी के खिलाफ 296 बी 115 2, 351 3 बी एन एस धारा के अंतर्गत कार्रवाई की गई है मामले में विवेचना जारी है।
- Sukhsagar PatelMaharajganj, Uttar Pradesh👏11 hrs ago
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- प्रशासनिक अमले ने अंबेडकर वार्ड से बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के रखी 22 गैस टंकी की जप्त सोहागपुर एसडीएम प्रियंका भल्लावी, तहसीलदार रामकिशोर झरबड़े एवं एसडीओपी संजू चौहान द्वारा अंबेडकर वार्ड के एक मकान में रखें 22 गैस टंकी जप्त की गई है। प्रशासनिक अमले द्वारा यह कार्यवाही बुधवार को की गई। SDM प्रियंका भल्लावी ने बताया कि अंबेडकर वार्ड के एक मकान में बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के क्षमता से अधिक गैस टंकी रखी हुई थी जिन्हें जपत किया गया है। जप्त की गई टंकियां में 16 टंकियां भरी हुई थी और 6 खाली थी। पंचनामा बनाकर संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है आगे जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी।1
- नर्मदापुरम शहर के एनएम कॉलेज से भोपाल चौराहा पर जाने वाले ओवर ब्रिज पर अचानक लंबा जाम लग गया जिसमें भोपाल की ओर जाने वाली एम्बुलेंस फस गए यह जाम लगभग आधा घंटे तक लग रहा जाम में आने एवं जाने वाली एंबुलेंस तक को रास्ता जाने के लिए नहीं मिला1
- क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधक संजय एम मिश्रा के द्वारा डब्लू सीएल में कीया गया झंडा वंदन1
- Post by Dvarka tumram1
- सांसद खेल महोत्सव को लेकर रायसेन जिला भाजपा कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता देखिए खबर सिर्फ DD NEWS दूरदर्शन मध्य प्रदेश पर रायसेन ज़िला संवाददाता विनीत माहेश्वरी 99813223431
- बदायूँ आज आशाकर्मियों की हड़ताल का 44 वा दिन पूरा हो गया किंतु अभी तक सरकार ने रुकी हुई वार्ता को आगे बढ़ाकर उनकी मांगो को पूरा1
- सीमा सुरक्षा बल की ट्रेनिंग पूर्ण कर आज बुधवार को सुबह 10 इंटरसिटी एक्सप्रेस से पिपरिया रेलवे स्टेशन पहुंचे संकल्प के पूर्व विद्यार्थी सुमित सिंह राजपूत का पूर्व सैनिक एसोसिएशन, अमृत सेवा समिति एवं संकल्प फाउंडेशन के विद्यार्थियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। सुमित अपनी ट्रेनिंग के पश्चात पास आउट होकर, सैनिक के रूप में पहली बार गृह नगर पिपरिया आए। इस अवसर पर पूर्व सैनिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष केसर सिंह चौधरी, बलराम पाटर, जितेंद्र सिंह पुर्वीया,उमेश साहू, अमृत सेवा समिति के सुखदेव सिंह कालोटी सहित अन्य सदस्य, संकल्प फाउंडेशन के युवा एवं परिवार जन सम्मान में रेलवे स्टेशन पहुंचे तथा सुमित का स्वागत किया। सुमित राजपूत संकल्प फाउंडेशन के माध्यम से अपनी तैयारी की थी तथा अपने संघर्ष एवं मेहनत के बल पर सफलता हासिल की है। सुमित की सफलता सामान्य परिवारों के सैकड़ो युवाओं के लिए प्रेरणादाई रहेगी। सुमित राजपूत के पिता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मटकुली में शिक्षक है तथा पचमढ़ी रोड स्थित राजीव गांधी वार्ड में निवासरत है।1
- रायसेन एसपी ने पुलिस महकमे में की बड़ी सर्जरी करते हुए 103 पुलिस कर्मियों का किया तबादला1
- Chhindwara Actor Punit issar amit pachori Bindu Dara Singh Shilpa raijaada #Raamleela1