प्रशासनिक अमले ने अंबेडकर वार्ड से बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के रखी 22 गैस टंकी की जप्त सोहागपुर एसडीएम प्रियंका भल्लावी, तहसीलदार रामकिशोर झरबड़े एवं एसडीओपी संजीव चौहान द्वारा अंबेडकर वार्ड के एक मकान में रखें 22 गैस टंकी जप्त की गई है। प्रशासनिक अम्ल द्वारा यह कार्यवाही बुधवार दोपहर 2:00 के लगभग की गई। SDM प्रियंका भल्लावी ने बताया कि अंबेडकर वार्ड के एक मकान में बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के क्षमता से अधिक गैस टंकी रखी हुई थी जिन्हें जब तक किया गया है। जब तक की गई टंकियां में 16 टंकियां भरी हुई थी और 6 खाली थी। पंचनामा बनाकर संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है आगे जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी। प्रशासनिक अमले ने अंबेडकर वार्ड से बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के रखी 22 गैस टंकी की जप्त सोहागपुर एसडीएम प्रियंका भल्लावी, तहसीलदार रामकिशोर झरबड़े एवं एसडीओपी संजू चौहान द्वारा अंबेडकर वार्ड के एक मकान में रखें 22 गैस टंकी जप्त की गई है। प्रशासनिक अमले द्वारा यह कार्यवाही बुधवार को की गई। SDM प्रियंका भल्लावी ने बताया कि अंबेडकर वार्ड के एक मकान में बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के क्षमता से अधिक गैस टंकी रखी हुई थी जिन्हें जपत किया गया है। जप्त की गई टंकियां में 16 टंकियां भरी हुई थी और 6 खाली थी। पंचनामा बनाकर संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है आगे जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी।
प्रशासनिक अमले ने अंबेडकर वार्ड से बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के रखी 22 गैस टंकी की जप्त सोहागपुर एसडीएम प्रियंका भल्लावी, तहसीलदार रामकिशोर झरबड़े एवं एसडीओपी संजीव चौहान द्वारा अंबेडकर वार्ड के एक मकान में रखें 22 गैस टंकी जप्त की गई है। प्रशासनिक अम्ल द्वारा यह कार्यवाही बुधवार दोपहर 2:00 के लगभग की गई। SDM प्रियंका भल्लावी ने बताया कि अंबेडकर वार्ड के एक मकान में बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के क्षमता से अधिक गैस टंकी रखी हुई थी जिन्हें जब तक किया गया है। जब तक की गई टंकियां में 16 टंकियां भरी हुई थी और 6 खाली थी। पंचनामा बनाकर संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है आगे जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी। प्रशासनिक अमले ने अंबेडकर वार्ड से बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के रखी 22 गैस टंकी की जप्त सोहागपुर एसडीएम प्रियंका भल्लावी, तहसीलदार रामकिशोर झरबड़े एवं एसडीओपी संजू चौहान द्वारा अंबेडकर वार्ड के एक मकान में रखें 22 गैस टंकी जप्त की गई है। प्रशासनिक अमले द्वारा यह कार्यवाही बुधवार को की गई। SDM प्रियंका भल्लावी ने बताया कि अंबेडकर वार्ड के एक मकान में बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के क्षमता से अधिक गैस टंकी रखी हुई थी जिन्हें जपत किया गया है। जप्त की गई टंकियां में 16 टंकियां भरी हुई थी और 6 खाली थी। पंचनामा बनाकर संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है आगे जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी।
- सोहागपुर में कर्मचारियों को चाबी देकर दुकान खोलने की बोलकर व्यापारी हुआ लापता, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की शुरू सोहागपुर के मेन मार्केट गांधी चौक क्षेत्र से एक कपड़ा व्यापारी के लापता होने का मामला सामने आया है, जिससे परिजनों सहित व्यापारिक क्षेत्र में चिंता का माहौल है। शास्त्री वार्ड सोहागपुर निवासी मयंक आसवानी (28 वर्ष) पिता कैलाश आसवानी द्वारा थाना सोहागपुर में दी गई सूचना के अनुसार, उनके पिता कैलाश आसवानी (52 वर्ष) पिता मेघराज आसवानी, जो गांधी चौक में रेडीमेड कपड़ों की दुकान का संचालन करते हैं, आज सुबह लगभग 9 बजे घर से दुकान खोलने के लिए चाबी लेकर निकले थे। सुबह करीब 10:30 बजे जब परिजनों ने संपर्क करने का प्रयास किया तो उनका मोबाइल फोन घर पर ही मिला। दुकान के कर्मचारियों से पूछताछ करने पर बताया गया कि कैलाश आसवानी दुकान खोलने के लिए चाबी देने के बाद बिना किसी को बताए कहीं चले गए और दुकान पर उपस्थित नहीं हैं। परिजनों की सूचना पर थाना सोहागपुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस द्वारा गुमशुदा के दुकान एवं आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और मामले की गंभीरता से तफ्तीश जारी है।1
- ग्राम करपा में पुराने विवाद को लेकर 22 वर्षीय युवक पर जान लेवा हमला थाने पहुंचा मामला बनखेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम करपा में 22 वर्षीय युवक पर जान लेना हमला होने की खबर प्रकाश में आई है। बनखेड़ी थाना पुलिस निरीक्षक विजय सनस से मंगलवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार करपा निवासी 22 वर्षीय ललित पिता हरगोविंद किरार ने सोमवार रात्रि थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव के ही पुरुषोत्तम यादव ने शिव मंदिर के पास अचानक इससे झगड़ा शुरू कर दिया और गाली देने लगा हाथ में रखी नुकीली चीज से बार किया जिससे कलाई पर चोट आई है फरियादी की उक्त शिकायत पर आरोपी के खिलाफ 296 बी 115 2, 351 3 बी एन एस धारा के अंतर्गत कार्रवाई की गई है मामले में विवेचना जारी है।1
- मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं तृप्ति शर्मा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में आज बुधवार को शाम 4 को उपजेल पिपरिया का निरीक्षण किया गया एवं बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया गया।इसके अतिरिक्त सिविल न्यायालय पिपरिया में मध्यस्थता जागरूकता कार्यकम का आयोजन किया गया जहां उपस्थित अधिवक्ताओं को बताया गया कि वह अपने पक्षकारों को मध्यस्थता योजना के लाभ से अवगत करायें एवं वर्ष 2026 की प्रथम नेशनल लोक अदालत दिनांक 14 मार्च 2026 के सफल आयोजन हेतु समस्त न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण को प्रकरणों को चिहिन्त कर अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त कार्यक्रम में राजेश कुमार अग्रवाल प्रथम जिला न्यायाधीश पिपरिया एवं समस्त न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।1
- सोहागपुर- जयमल सिंह कॉलोनी निवासी स्वर्गीय श्री प्रमोद उपाध्याय (पप्पू भाई) की गंगाजली पूजन (13वीं) उपरांत जरूरतमंद एवं गरीब लोगों को भी कराए गए भोजन।1
- कौमी एकता के प्रतीक सूफ़ी संत हज़रत बाबा ताजुद्दीन औलिया रह.अलैह नागपुर के जन्मदिन की आप सभी को मुबारकबाद !3
- डामरीकरण रोड का घटिया निर्माण ग्रामीणों ने काम करवाया बंद1
- khirsadoh पंचायत मै भारी मात्रा मै भ्रस्टाचार हुआ gram सभा मै निर्माण कार्यो मै खुलासा किया एक ग्रामीण ने फर्जी बिल का जिक्र भी किया4
- प्रशासनिक अमले ने अंबेडकर वार्ड से बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के रखी 22 गैस टंकी की जप्त सोहागपुर एसडीएम प्रियंका भल्लावी, तहसीलदार रामकिशोर झरबड़े एवं एसडीओपी संजू चौहान द्वारा अंबेडकर वार्ड के एक मकान में रखें 22 गैस टंकी जप्त की गई है। प्रशासनिक अमले द्वारा यह कार्यवाही बुधवार को की गई। SDM प्रियंका भल्लावी ने बताया कि अंबेडकर वार्ड के एक मकान में बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के क्षमता से अधिक गैस टंकी रखी हुई थी जिन्हें जपत किया गया है। जप्त की गई टंकियां में 16 टंकियां भरी हुई थी और 6 खाली थी। पंचनामा बनाकर संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है आगे जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी।1