Shuru
Apke Nagar Ki App…
सीतापुर बाईपास से लेकर काकोरी पुल तक लगा भीषण जाम, पटाखा मंडी में पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण लगा कई किलोमीटर लंबा जाम📍
#MAA ANANDI NEWS (Anurag Dwivedi)
सीतापुर बाईपास से लेकर काकोरी पुल तक लगा भीषण जाम, पटाखा मंडी में पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण लगा कई किलोमीटर लंबा जाम📍
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- बाराबंकी जनपद के मसौली थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह घने कोहरे के कारण एक सड़क हादसा हुआ। बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर नहामऊ मोड़ के पास एक एक्सयूवी कार बालू लदे ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन कार में सवार पांचों लोग सुरक्षित बच गए। जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना टीआर भट्ठा चौराहे के पास नहामऊ मोड़ पर हुई। गोंडा की ओर से आ रही एक्सयूवी कार (यूपी 32 जीसी 0070) सामने मुड़ रहे ट्रक (यूपी 41 एटी 4535) से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह के समय घना कोहरा होने के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिससे कार चालक ट्रक को देख नहीं पाया। कार चालक सद्दाम पुत्र दिलदार अपने मालिक और उनके परिवार को लेकर लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट जा रहा था। मसौली थाना क्षेत्र में नहामऊ मोड़ के पास पहुंचते ही यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में बैठे सभी लोग सहम गए। हादसे के बाद चौराहे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई और यातायात भी प्रभावित हुआ। सूचना मिलते ही मसौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार सवार सभी पांचों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें दूसरी गाड़ी से उनके गंतव्य तक रवाना किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर घने कोहरे के कारण लगातार हादसे बढ़ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद न तो चेतावनी संकेत लगाए गए हैं और न ही यातायात नियंत्रण की पर्याप्त व्यवस्था है। इस संबंध में मसौली थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और पुलिस ने वाहन चालकों से कोहरे में सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है।1
- मलिहाबाद उपजिलाधिकारी ने दिव्यांगों को तहसील बुलाकर लंगड़ा लूला जैसे शब्दों से किया अपमान मलिहाबाद तहसील में उपजिलाधिकारी ने बुलाया था कम्बल देने व अन्य समस्याओं का निस्तारण कराने के सम्बन्ध में लेकिन दिव्यांग विकास सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह आजाद जी व उनकी टीम को अपने चैंबर में बुला कर किया अपमानित कहा तुम लोगों को कोई सुविधा नहीं मिलेगी जाओ भग जाओ तभी सोसायटी के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कनौजिया जी ने कहा कि हम दिव्यांग जनों का अपमान नहीं सहेंगे 26/12/2025 को उपजिलाधिकारी मलिहाबाद के खिलाफ सामूहिक fir दर्ज करवाएंगे यदि पुलिस प्रशासन fir दर्ज नहीं करती है तो 26 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे सभी दिव्यांग जन पत्रकार ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह मोबाइल नम्बर 87264392132
- दंगल में दिखा युवाओं में जोश;कुँवर धर्मराज सिंह।1
- Post by Pravesh bb k1
- इन्दल ग्राम दयाराम पुरवा मजरा शिवपुर देवरीया थाना सहपुर का मूल निवासी है का टेकटर 10 दिन तक खडा रहा था 1 शियाराम पुत्र बाबू आदि ने शिसम का पेड़ नही उठा रहे थे सडक पर पड़ा हुआ था इन्दल पुत्र बृज लाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया तब पुलिस पेड़ उठावाकर प्रधान कि सुपुरत में कर दिया गया है1
- महिला ने पति पर मारपीट का लगाया आरोप सफदरगंज पुलिस ने 4 के खिलाफ मामला की दर्ज1
- पत्रकार रामजी दीक्षित बाराबंकी *महाराजा बिजली पासी जयंती पर भव्य श्रद्धांजलि सभा, पूरे बरजोर में उत्साह का माहौल* बाराबंकी जिला, तहसील रामसनेहीघाट के ग्राम पंचायत पूरे बरजोर में महाराजा बिजली पासी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में लाखन आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष लवकेश पासी, सनौली पंचायत के प्रधान पद प्रत्याशी एवं युवा समाजसेवी अनुभव विश्वकर्मा, कांग्रेस नेता मनीष रावत आदि प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया। सभी ने महाराजा बिजली पासी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उमा चंद्र रावत ने अपने आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में राजकुमार पासी, सतीश कुमार, बालेश्वर पासी, रवि सागर आदि ग्रामीण एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। समारोह में उपस्थित सभी ने महाराजा बिजली पासी के आदर्शों को याद करते हुए सामाजिक समरसता और विकास की प्रतिबद्धता व्यक्त की।1
- तीन दिवसीय राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती दंगल का हुआ शुभारंभ।1
- ham bolate la ilaha illallah Mohammed1