*राजकीय महाविद्यालय खैरथल में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हुआ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन* खैरथल / हीरालाल भूरानी राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार युवा दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम में मंगलवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी साक्षी जैन ने जानकारी दी कि विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के दौरान 'युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद जी के विचार' विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजदीप कौर, द्वितीय स्थान कुशाल जाटव एवं तृतीय स्थान नेहा ने प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका डॉ राहुल वर्मा एवं राजवीर मीणा ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ दीपक कुमार ने किया। कार्यक्रम में संकाय सदस्य डॉ सरस्वती मीणा, साक्षी जैन एवं स्टाफ सदस्य मनोज गुप्ता, सौम्या बारेठ, विक्रम सिंह और प्रभुदयाल उपस्थित रहे।
*राजकीय महाविद्यालय खैरथल में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हुआ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन* खैरथल / हीरालाल भूरानी राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के
निर्देशानुसार युवा दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम में मंगलवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी साक्षी जैन ने जानकारी दी कि विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के दौरान
'युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद जी के विचार' विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजदीप कौर, द्वितीय स्थान कुशाल जाटव एवं तृतीय स्थान नेहा ने प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका डॉ राहुल वर्मा
एवं राजवीर मीणा ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ दीपक कुमार ने किया। कार्यक्रम में संकाय सदस्य डॉ सरस्वती मीणा, साक्षी जैन एवं स्टाफ सदस्य मनोज गुप्ता, सौम्या बारेठ, विक्रम सिंह और प्रभुदयाल उपस्थित रहे।
- दौसा रामकरण जोशी स्कूल में मनाई गई विवेकानंद जयंती#रन फॉर स्वदेशी कार्यक्रम के तहत दौड़#विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई1
- Post by KGB DIGITAL MEDIA1
- जयपुर के शाहपुरा में मकर संक्रांति पर बाजार में उमड़ी भीड़#खोया और गुड़ से बनी तिलकुट की डिमांड# दुकानदार बोले- इस बार अच्छे कारोबार की उम्मीद है#1
- गलास या बोतल में पानी डालते समय गिरना आम समस्या है, लेकिन इसके पीछे साफ़ विज्ञान काम करता है। सही एंगल पर बर्तन झुकाने और ग्लास को पास रखने से हवा का गैप कम होता है, जिससे पानी की धार नियंत्रित रहती है। सतह तनाव और फ्लो रेट संतुलित होने पर पानी साफ़ तरीके से गिरता है। यह छोटा सा तरीका रोज़मर्रा की गंदगी से बचा सकता है। #ScienceHack #PhysicsTrick #LifeHacks #EverydayScience #FluidDynamics #SmartTips1
- आज हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने पलवल बसा स्टेंड से प्रियागराज उतर प्रदेश मे चल रहे माघ मेले के लिए बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया1
- हरियाणा सरकार को सफाई कर्मचारियों को पक्का कर देना चाहिए सफाई कर्मचारी सबसे पहले सुबह उठकर हम सबके लिए सफाई करते हैं और वातावरण को साफ सुथरा बनाते हैं बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं गंदगी में रहते हैं1
- थाना तिजारा की अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी लूट की वारदात को अंजाम देने वाले मुलजिमान गिरफ्तार लूट गए 70 हजार रुपए भी पुलिस ने किया बरामद1
- पाली में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ एवं युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शंकर गोरा के निर्देशानुसार रन फ़ॉर स्वदेशी,युवा सम्मेलन,अभियान के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय, बाली में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। स्वदेशी अपनाने एवं आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ युवा शक्ति ने राष्ट्रहित का सशक्त संदेश दिया#शिवेंद्रजीत सिंह कोलीवाड़ा#जितेन्द्र सिद्धावत#मनीष नावा पाली#1
- हरियाणा सरकार को सफाई कर्मचारियों को पक्का कर देना चाहिए सफाई कर्मचारी सबसे पहले सुबह उठकर हम सबके लिए सफाई करते हैं और वातावरण को साफ सुथरा बनाते हैं1