Shuru
Apke Nagar Ki App…
बस्सी क्षेत्र के बांसखोह कस्बा स्थित गढ़ के पीछे जागेश्वर मठ महादेव मंदिर से रोज सुबह करीब साढ़े चार बजे प्रभात फेरी निकलती है
Yogesh Kumar Gupta
बस्सी क्षेत्र के बांसखोह कस्बा स्थित गढ़ के पीछे जागेश्वर मठ महादेव मंदिर से रोज सुबह करीब साढ़े चार बजे प्रभात फेरी निकलती है
More news from राजस्थान and nearby areas
- बस्सी क्षेत्र के बांसखोह कस्बा स्थित गढ़ के पीछे जागेश्वर मठ महादेव मंदिर से रोज सुबह करीब साढ़े चार बजे प्रभात फेरी निकलती है1
- नगर परिषद की उदासीनता के कारण लोगों ने स्वयं अपने खर्चे पर मंगाया पानी का टैंकर, लोगों ने खुद किया नाला साफ लालसोट उपखंड में कोथून रोड पर स्थित वार्ड नंबर 7 में नगर परिषद लालसोट द्वारा गंदे पानी की निकासी व पानी की निकासी के लिए बनाया गया नाला लोगों के लिए बना मुसीबत नगर परिषद द्वारा नल की सफाई नहीं कराने के कारण नाला अमरुद हो गया । जिसके कारण नाले में गंदगी जाम हो गई और गंदगी की बदबू से लोगों का जीना दुशवार हो गया था। जिसकी शिकायत वार्ड वासियों द्वारा कई बार नगर परिषद में भी की गई। लेकिन नगर परिषद द्वारा सुनवाई न होने पर स्थानीय लोगों ने स्वयं अपने खर्चे पर पानी का टैंकर मंगाया और खुद नाले में उतरकर नाले की सफाई की और नाले को सुचारू रूप से चालू किया। तब जाकर व्हाट्सएप के लोगों ने राहत की सांस ली और बदबू से निजात मिली।1
- तीर्थराज प्रयागराज में आज मोनी अमावस्या के दिन माघ मेले में स्नान करने आए श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई । #प्रयागराज #प्रयागराजसंगम #मोनीअमावस्या #संगम #PrayagrajMaghMela #prayagrajsangam #prayagraj #prayagrajkumbh #prayagrajcity #prayagrajallahabad #कुंभ #kumbh1
- अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी काराकास में बड़े मिलिट्री बेस पर अटैक किया है. शनिवार तड़के करीब 2 बजे वेनेजुएला की राजधानी काराकास पर हमला किया गया. अमेरिकी हमले से पूरा शहर ब्लैकआउट हो गया. यहां तक की वेनेजुएला के राष्ट्रपकति और उनकी पत्नी तक को बंधक बनाकर देश से बाहर ले जाया गया.1
- जयपुर के सिविल लाइंस स्थित नंदपुरी क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। 8 जनवरी की रात तीन चोर बाइक पर आए, जिनमें से दो ने निगरानी की और तीसरे ने कुछ ही मिनटों में बाइक का लॉक तोड़कर उसे चुरा लिया।1
- Tonk road Rampura bujurg per gaddhe gaddhe Ho rakhe hain kripya karke jaldi Sahi karvane ka kasht Karen1
- जिला दौसा पुलिस थाना महवा की बड़ी कार्यवाही अनाज मंडी महवा से चोरी के मामले में गिरोह के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपी पर थाना चाकसू जयपुर से पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित है आरोपी के कब्जे से चोरी के 50 हजार रुपये किये बरामद घटनाक्रम में शामिल विधि से संघर्षरत एक किशोर को पूर्व में निरुद्ध कर चोरी के 20 हजार रुपये बरामद किये जा चुके है।आरोपी ने गिरोह के साथ महवा अनाज मंडी की 07 दुकानो में चोरी को अंजाम दिया था आरोपी ने अनुसंचान के दौरान बालाजी नगर महवा, गणपति इन्टरप्राईजेज आफिस महवा व चाकसू में 02 चोरी की बारदात सहित कुल 05 जगह चोरी की घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया है आरोपी से थाना क्षेत्र में अन्य चोरी की घटनाओ के सम्बन्य में अनुसंधान जारी है। महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर एच. जी. राघवेन्द्र सुहास (1P.s.), जिला पुलिस अधीक्षक दौसा सागर राणा (T.P.S.) व अति. पुलिस अधीक्षक जिला दौसा हेमन्त कलाल (1.P.S.) के निर्देशान्सार वृत्ताधिकारी वृत महवा मनोहरलाल मीना (R.P.S.) के सूपरविजन में थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार पु०नि० थाना महवा के कुशल नेतृत्व मे थाना महवा पर गठित टीम द्वारा दिनांक 15.01.2026 को अनाज मंडी से चोरी के मामले में बॉछित मुलजिम जितेन्द्र उर्फ जीतु मीना को जरिये प्रोड़कशान वारंट जिला काराग्रह दौसा से गिरफ्तार कर चोरी के 50 हजार रुपये बरामद किये है। घटनाक्रम में शामिल विधि से संघर्षरत एक किशोर को पूर्व में निरुद्ध कर चोरी के 20 हजार रुपये बरामद किये जा चुके है। कार्यवाही विवरण दिनांक 29.12.24 को सुमन कार पुत्र हरिप्रसाद जाति महाजन उम्र 65 साल निवासी अनाज मंडी महवा थाना महवा जिला दौसा ने थाना महवा पर एक रिपोर्ट इस आशय्र की पेश कर दिनांक 26.12.24 को अज्ञात व्यक्ति महवा अनाज मंडी की 07 दुकानो से नगदी चोरी कर ले गये। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 596 /2024 धारा 331(4),305(ए) भारतीय न्याय संहिता 2023 में दर्ज कर राजेन्द्र कुमार मीना पु नि० थानाधिकारी के कुशल नेतृत्व मे थाना महवा पर गठित टीम द्वारा दिनांक दिनांक 15.01.2026 को अनाज मंडी से चोरी के मामले में वाछित मुलजिम जितेन्द्र उर्फ जीतू मीना को जरिये प्रोडक्शन वारंट जिला काराग्रह दौसा से गिरफ्तार कर चोरी के 50 हजार रुपये बरामद किये है। घटनाक्रम में शामिल विधि से संघर्षरत एक किशोर को पूर्व में निरुद्ध कर चोरी के 20 हजार रुपये बरामद किये जा चुके है। गिरफ्तार शुदा मुलजिम का विवरण 1.जितेन्द्र उर्फ जीतृ पुत्र चन्दरलाल जाति मीना उम्र 26 साल निवासी पाली थाना महवा जिला दौसा बरामदगीः- चोरी के 50 हजार रुपये टीम का विवरण 1 राजेन्द्र कुमार मीना पु०नि० थानाधिकारी थाना महवा जिला दौसा 2. विजयराज उनि० पुलिस थाना महवा जिला दौसा 3.राजेश कुमार कानि० 597 पुलिस थाना महवा जिला दौसा 4.सोनवीर कानि० 275 पुलिस थाना महवा जिला दौसा 5.अख्तर खान कानि० चालक 1072 पुलिस थाना महवा जिला दौसा आदी शामिल रहे2
- बिदाजी महाराज के मंदिर में दो दिवसीय भरा लक्की मेला हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन मनोकामना मांगी बिदाजी महाराज के मंदिर में सजी छप्पन भोग की आकर्षक झांकी व भजन संध्या का आयोजन बस्सी क्षेत्र स्थित बिदाजी महाराज के मंदिर में फूल बंगले से आकर्षक झांकी सजाई गई इस मौके पर छप्पन भोग का लगाया भोग व कल रात को भी राधे राधे म्यूजिकल पार्टी द्वारा रंगारंग भजनों का कार्यक्रम किया गया इस मौके पर पुजारी विशाल पारीक द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करके आरती करके सभी को प्रसाद वितरित किए इस दौरान सुरेन्द्र सिंह अचलपुरा गो सांसद जयपुर ने बताया कि कल से ही बस्सी पुलिस प्रशासन के ए सी पी विनय कुमार डी एच के नेतृत्व में मेले की व्यवस्था को लेकर बस्सी थानाधिकारी धर्मेंद्र शर्मा व समस्त पुलिस कर्मी भी मौजूद थे इस मौके पर बस्सी एस डी एम डॉ गरिमा शर्मा ने भी बिदाजी महाराज के मंदिर के दर्शन किए ओर मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को अवगत करवाया इस दौरान कल से ही बिदाजी महाराज के मंदिर में मेला शुरू हुआ जो कि रविवार देर रात तक भरा इस दौरान घर घर में खीर, पुए, पुड़ी अन्य कई तरह के पकवान बनाए ओर बिदाजी महाराज के मंदिर में भोग लगाया मेले के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से किया जिससे कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो इस दौरान मेले में सभी तरह की दुकानें सजाई गई जिसमें खेल कार्यक्रम,कपड़े,प्रसाद,खिलौने,अन्य दुकानें सजाई गई दिन भर दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी यह मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया और शांति पूर्वक मेला भरा दिन भर भी आए हुए कलाकारों द्वारा रंगारंग भजनों का कार्यक्रम किया जिसमें श्रद्धालु ररंगारंग भजनोंका आनंद लेते हुए नाचते गाते हुए नजर आए यह कार्यक्रम सभी के सहयोग से किया गया4