Shuru
Apke Nagar Ki App…
बाइक आयशर ट्रक से टकराई बाइक चालक की इलाज के दौरान मौत थाना सुल्तानपुर के ग्राम बम्होरी काले झोरे nh 45 पर बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें बाइक चालक महेश बाबू जाटव सुल्तानपुर निवासी गंभीर घायल हो गए जिन्हें लोगों की मदद से सुल्तानपुर प्राथमिक अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उपचार के बाद सीरियस हालत होनेपर भोपाल रेफर कर दिया भोपाल में उपचार के दौरान घायल महेश जाटव ने दम तोड़ दिया मिली जानकारी के मुताबिक महेश जाटव शिक्षक थे और बीएलओ का कार्य भी कर रहे थे बीएलओ के कार्य कर लौट रहे तभी हादसा हो गया। थाना सुल्तानपुर का पूरा मामला
ख़बर की तह तक न्यूज
बाइक आयशर ट्रक से टकराई बाइक चालक की इलाज के दौरान मौत थाना सुल्तानपुर के ग्राम बम्होरी काले झोरे nh 45 पर बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें बाइक चालक महेश बाबू जाटव सुल्तानपुर निवासी गंभीर घायल हो गए जिन्हें लोगों की मदद से सुल्तानपुर प्राथमिक अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उपचार के बाद सीरियस हालत होनेपर भोपाल रेफर कर दिया भोपाल में उपचार के दौरान घायल महेश जाटव ने दम तोड़ दिया मिली जानकारी के मुताबिक महेश जाटव शिक्षक थे और बीएलओ का कार्य भी कर रहे थे बीएलओ के कार्य कर लौट रहे तभी हादसा हो गया। थाना सुल्तानपुर का पूरा मामला
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- थाना सुल्तानपुर के ग्राम बम्होरी काले झोरे nh 45 पर बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें बाइक चालक महेश बाबू जाटव सुल्तानपुर निवासी गंभीर घायल हो गए जिन्हें लोगों की मदद से सुल्तानपुर प्राथमिक अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उपचार के बाद सीरियस हालत होनेपर भोपाल रेफर कर दिया भोपाल में उपचार के दौरान घायल महेश जाटव ने दम तोड़ दिया मिली जानकारी के मुताबिक महेश जाटव शिक्षक थे और बीएलओ का कार्य भी कर रहे थे बीएलओ के कार्य कर लौट रहे तभी हादसा हो गया। थाना सुल्तानपुर का पूरा मामला1
- सिलवानी में यूरिया न मिलने से परेशान किसान के पेड़ पर चढ़ने की घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। विधायक देवेंद्र पटेल ने कहा कि किसानों पर एहसानदारी थोपी जा रही है और बदमाशी चल रही है। किसान मजबूर है, सिस्टम बेनकाब।1
- पिपरिया में श्री राम यज्ञ देव एवं से शुरू हुए अनुष्ठान यज्ञशाला की परिक्रमा करने पहुंचेश्रद्धालु पिपरिया के तुलसी नगर में 22 जनवरी दिन गुरुवार को शाम 4:00 बजे ऐतिहासिक श्री राम यज्ञ का शुभारंभ हुआ यज्ञ साल पूजन और देव आवाहन के साथ इस पौराणिक परंपरा की शुरुआत हुई जिसमें श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की यह यज्ञ नगर की एक प्राचीन और अनूठी परंपरा का हिस्सा है यज्ञशाला समिति के अनुसार या श्रीराम यज्ञ वर्ष 1954 से हर 3 साल में आयोजित होता आ रहा है इसकी शुरुआत कर पटरी महाराज ने कराई थी या परंपरा अब 60 वर्षों से अधिक समय से निरंतर जारी है1
- Post by Mr katki Ji1
- FOI कोचिंग सेंटर बनता जा रहा बच्चों की पहली पसंद1
- बनखेड़ी में सीईओ के विरोध में सचिव-सहायक सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बनखेड़ी। जनपद पंचायत बनखेड़ी की सीईओ रीना कुमारिया की कथित तानाशाही, मनमानी और भ्रष्ट कार्यशैली से नाराज पंचायत सचिव एवं सहायक सचिव संगठन ने 22 जनवरी से शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने की घोषणा की है। संगठन ने तहसीलदार अंजू लोधी व थाना बनखेड़ी में 14 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए स्पष्ट किया है कि सीईओ को हटाए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। सचिव संघ अध्यक्ष केशर सिंह पटेल ने बताया कि पूर्व में भी जिला पंचायत सीईओ को शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सचिवों ने वेतन-मानदेय में देरी, कथित वसूली, मानसिक प्रताड़ना, धमकी, फाइलें रोके जाने और अवकाश के दिनों में कार्य कराने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। सहायक सचिवों को महीनों से मानदेय न मिलने और प्रधानमंत्री आवास योजना व मनरेगा मजदूरी अटकी होने का मुद्दा भी उठाया गया। संगठन ने चेतावनी दी है कि अत्यधिक मानसिक दबाव से किसी अप्रिय घटना की स्थिति बनी तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। सचिवों की हड़ताल से ग्रामीण विकास कार्य प्रभावित होने की आशंका है।1
- ब्रेकिंग न्यूज़ | भोपाल किलोल पार्क में अभी लगी आग, इलाके में हड़कंप भोपाल के किलोल पार्क इलाके में रात 9:00 के आसपास आग लगने की सूचना मिली है। आग की लपटें दिखाई दे रही हैं, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई । दमकल विभाग की गाड़ियाँ मौके के लिए रवाना / पहुँची और आग बुझाई गई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं। जान-माल के नुकसान की जानकारी का इंतज़ार है। 👉 स्थिति पर लगातार नज़र, अपडेट जारी…1
- “जब खेत सूखे रह जाएं, तो किसान का सब्र भी टूट जाता है…” सिलवानी के सुंदरम वेयरहाउस पर यूरिया न मिलने से आहत तीन दिन तक खाद के लिए भटकने के बाद किसान ने विरोध का रास्ता चुना। मौके पर प्रशासन पहुंचा और जल्द यूरिया देने का आश्वासन दिया।1