चित्रांश समाज को एकीकरण कर उसके अस्तित्व की लड़ाई है-डॉक्टर हेना चंद्रा। डॉ मनीष कुमार सिंह दैनिक अयोध्या टाइम्स जिला ब्यूरो चीफ मोतिहारी पूर्वी चम्पारण चित्रांश समाज को एकीकरण कर उनके अस्तित्व लड़ाई है जिसे एक मंच पर सभी लोग हुंकार भरने का काम करेंगेl उक्त बाते आगामी 03 दिसंबर को राजा बाजार स्थित महात्मा गाँधी प्रेक्षागृह में चित्रांश चेतना अभियान सह महासम्मेलन की तैयारी को ले आज बेलबनवा स्थित चंद्रा लाइफ लाइन हॉस्पिटल के प्रांगण में डॉ हेना चंद्रा ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज के स्वामी विवेकानंद, देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ0 राजेंद्र प्रसाद, सहित अनेक महापुरुषों ने देश के लिए आदर्श बने और आज उन्ही के समाज को हर जगह वंचित किया जा रहा हैl उन्होंने कहा कि जब हर जगह ज़ब हमारा समाज है तो फिर हम सब हासिएँ पर क्यों हैl युवा, बुजुर्ग, महिला, पुरुष सभी लोग इसको ले एकजुट हो रहे है और इस कार्यक्रम की सफलता के लिए एकजुट हो रहे हैl उन्होंने कहा कि यह जातिगत लड़ाई नहीं है, इसमें अपने समाज की एकजुटता के लिए राज्य एवं देश स्तर पर दिखाना हैl उक्त कार्यक्रम में अपने समाज के लोगों को अधिकाधिक संख्या में आने के लिए आह्वान कियाlडॉक्टर हेना चंद्रा कही कि हम अपने समाज को हक़ दिलाने के उद्देश्य से इस महासम्मेलन में एक जुटता दिखाएंगे और एक मंच पर आकर अपनी एकजुटता को क़ायम करेंगेl वही पूर्व वार्ड पार्षद धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि चित्रांश बंधुओ के द्वारा चम्पारण आर्थिक, शिक्षा एवं स्वास्थ्य में अहम् योगदान के कारण आज आसपास के दस जिलों में उच्चत्तम स्थान रखता है तो इसमें चित्रांश समाज के योगदान को नाकारा नहीं जा सकताl वही मिंकू श्रीवास्तव ने कहा कि समाज को इग्नोर किया जा रहा था, इस बार हम अपने समाज की वजूद दिखाने के लिए सभी को एकजुट कर रहे हैl इसके साथ ही अरविन्द कुमार ने कहा कि समाज को एकजुट कर अपनी आवाज को बुलंद करेंगेlवही कर्नल संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि इस कार्यक्रम सफल बनाने के लिए सभी चित्रांश परिवार को एक साथ रोड शो और शक्ति प्रदर्शन कर दिखाना है कि हमारी संख्या भी काम नहीं है और मैं तन मन से सपोर्ट करूंगा lमौके पर मौजूद वार्ड पार्षद वृज किशोर श्रीवास्तव उर्फ़ लाल जी ने कहा कि अपना समाज चम्पारण ही नहीं राज्य स्तर पर आगे हैl मौके पर डॉ0 चंद्र सुभाष,सुनील कुमार वर्मा, वार्ड पार्षद सुधीर श्रीवास्तव, अभय कुमार गुल्लु,संध्या वर्मा विजय कुमार श्रीवास्तव, दीपक कुमार श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, झुनझुन श्रीवास्तव, पिचू श्रीवास्तव, अखिलेश्वर श्रीवास्तव, पिंटू श्रीवास्तव, सुजीत श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, अमित कुमार वर्मा, अनूप कुमार वर्मा, सोनू श्रीवास्तव एवं राज गौरव श्रीवास्तव हेमंत श्रीवास्तव, निकिल श्रीवास्तव, चुन्नू श्रीवास्तव, पिंटू श्रीवास्तव, रवि रंजन श्रीवास्तव सहित अनेक कायस्थ समाज के लोग मौजूद थेl
चित्रांश समाज को एकीकरण कर उसके अस्तित्व की लड़ाई है-डॉक्टर हेना चंद्रा। डॉ मनीष कुमार सिंह दैनिक अयोध्या टाइम्स जिला ब्यूरो चीफ मोतिहारी पूर्वी चम्पारण चित्रांश समाज को एकीकरण कर उनके अस्तित्व लड़ाई है जिसे एक मंच पर सभी लोग हुंकार भरने का काम करेंगेl उक्त बाते आगामी 03 दिसंबर को राजा बाजार स्थित महात्मा गाँधी प्रेक्षागृह में चित्रांश चेतना अभियान सह महासम्मेलन की तैयारी को ले आज बेलबनवा स्थित चंद्रा लाइफ लाइन हॉस्पिटल के प्रांगण में डॉ हेना चंद्रा ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज के स्वामी विवेकानंद, देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ0 राजेंद्र प्रसाद, सहित अनेक महापुरुषों ने देश के लिए आदर्श बने और आज उन्ही के समाज को हर जगह वंचित किया जा रहा हैl उन्होंने कहा कि जब हर जगह ज़ब हमारा समाज है तो फिर हम सब हासिएँ पर क्यों हैl युवा, बुजुर्ग, महिला, पुरुष सभी लोग इसको ले एकजुट हो रहे है और इस कार्यक्रम की सफलता के लिए एकजुट हो रहे हैl उन्होंने कहा कि यह जातिगत लड़ाई नहीं है, इसमें अपने समाज की एकजुटता के लिए राज्य एवं देश स्तर पर दिखाना हैl उक्त कार्यक्रम में अपने समाज के लोगों को अधिकाधिक संख्या में आने के लिए आह्वान कियाlडॉक्टर हेना चंद्रा कही कि हम अपने समाज को हक़ दिलाने के उद्देश्य से इस महासम्मेलन में एक जुटता दिखाएंगे और एक मंच पर आकर अपनी एकजुटता को क़ायम करेंगेl वही पूर्व वार्ड पार्षद धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि चित्रांश बंधुओ के द्वारा चम्पारण आर्थिक, शिक्षा एवं स्वास्थ्य में अहम् योगदान के कारण आज आसपास के दस जिलों में उच्चत्तम स्थान रखता है तो इसमें चित्रांश समाज के योगदान को नाकारा नहीं जा सकताl वही मिंकू श्रीवास्तव ने कहा कि समाज को इग्नोर किया जा रहा था, इस बार हम अपने समाज की वजूद दिखाने के लिए सभी को एकजुट कर रहे हैl इसके साथ ही अरविन्द कुमार ने कहा कि समाज को एकजुट कर अपनी आवाज को बुलंद करेंगेlवही कर्नल संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि इस कार्यक्रम सफल बनाने के लिए सभी चित्रांश परिवार को एक साथ रोड शो और शक्ति प्रदर्शन कर दिखाना है कि हमारी संख्या भी काम नहीं है और मैं तन मन से सपोर्ट करूंगा lमौके पर मौजूद वार्ड पार्षद वृज किशोर श्रीवास्तव उर्फ़ लाल जी ने कहा कि अपना समाज चम्पारण ही नहीं राज्य स्तर पर आगे हैl मौके पर डॉ0 चंद्र सुभाष,सुनील कुमार वर्मा, वार्ड पार्षद सुधीर श्रीवास्तव, अभय कुमार गुल्लु,संध्या वर्मा विजय कुमार श्रीवास्तव, दीपक कुमार श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, झुनझुन श्रीवास्तव, पिचू श्रीवास्तव, अखिलेश्वर श्रीवास्तव, पिंटू श्रीवास्तव, सुजीत श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, अमित कुमार वर्मा, अनूप कुमार वर्मा, सोनू श्रीवास्तव एवं राज गौरव श्रीवास्तव हेमंत श्रीवास्तव, निकिल श्रीवास्तव, चुन्नू श्रीवास्तव, पिंटू श्रीवास्तव, रवि रंजन श्रीवास्तव सहित अनेक कायस्थ समाज के लोग मौजूद थेl
- इस्तेमा प्रोग्राम 🤲 😇 सरीवाल (तुरकौलिया,मोतिहारी ) Rehan Bhai 199 |1
- पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक फरियादियों की सुन रहे हैं फरियाद,सही लोग कर रहे हैं सराहना, तो गलत...1
- पूर्वी चंपारण न्यायालय परिसर में जिला अग्निशमन पदाधिकारी के द्वारा अपने दल बल के माध्यम से आग लगने..1
- चित्रांश समाज को एकीकरण कर उसके अस्तित्व की लड़ाई है-डॉक्टर हेना चंद्रा। डॉ मनीष कुमार सिंह दैनिक अयोध्या टाइम्स जिला ब्यूरो चीफ मोतिहारी पूर्वी चम्पारण चित्रांश समाज को एकीकरण कर उनके अस्तित्व लड़ाई है जिसे एक मंच पर सभी लोग हुंकार भरने का काम करेंगेl उक्त बाते आगामी 03 दिसंबर को राजा बाजार स्थित महात्मा गाँधी प्रेक्षागृह में चित्रांश चेतना अभियान सह महासम्मेलन की तैयारी को ले आज बेलबनवा स्थित चंद्रा लाइफ लाइन हॉस्पिटल के प्रांगण में डॉ हेना चंद्रा ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज के स्वामी विवेकानंद, देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ0 राजेंद्र प्रसाद, सहित अनेक महापुरुषों ने देश के लिए आदर्श बने और आज उन्ही के समाज को हर जगह वंचित किया जा रहा हैl उन्होंने कहा कि जब हर जगह ज़ब हमारा समाज है तो फिर हम सब हासिएँ पर क्यों हैl युवा, बुजुर्ग, महिला, पुरुष सभी लोग इसको ले एकजुट हो रहे है और इस कार्यक्रम की सफलता के लिए एकजुट हो रहे हैl उन्होंने कहा कि यह जातिगत लड़ाई नहीं है, इसमें अपने समाज की एकजुटता के लिए राज्य एवं देश स्तर पर दिखाना हैl उक्त कार्यक्रम में अपने समाज के लोगों को अधिकाधिक संख्या में आने के लिए आह्वान कियाlडॉक्टर हेना चंद्रा कही कि हम अपने समाज को हक़ दिलाने के उद्देश्य से इस महासम्मेलन में एक जुटता दिखाएंगे और एक मंच पर आकर अपनी एकजुटता को क़ायम करेंगेl वही पूर्व वार्ड पार्षद धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि चित्रांश बंधुओ के द्वारा चम्पारण आर्थिक, शिक्षा एवं स्वास्थ्य में अहम् योगदान के कारण आज आसपास के दस जिलों में उच्चत्तम स्थान रखता है तो इसमें चित्रांश समाज के योगदान को नाकारा नहीं जा सकताl वही मिंकू श्रीवास्तव ने कहा कि समाज को इग्नोर किया जा रहा था, इस बार हम अपने समाज की वजूद दिखाने के लिए सभी को एकजुट कर रहे हैl इसके साथ ही अरविन्द कुमार ने कहा कि समाज को एकजुट कर अपनी आवाज को बुलंद करेंगेlवही कर्नल संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि इस कार्यक्रम सफल बनाने के लिए सभी चित्रांश परिवार को एक साथ रोड शो और शक्ति प्रदर्शन कर दिखाना है कि हमारी संख्या भी काम नहीं है और मैं तन मन से सपोर्ट करूंगा lमौके पर मौजूद वार्ड पार्षद वृज किशोर श्रीवास्तव उर्फ़ लाल जी ने कहा कि अपना समाज चम्पारण ही नहीं राज्य स्तर पर आगे हैl मौके पर डॉ0 चंद्र सुभाष,सुनील कुमार वर्मा, वार्ड पार्षद सुधीर श्रीवास्तव, अभय कुमार गुल्लु,संध्या वर्मा विजय कुमार श्रीवास्तव, दीपक कुमार श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, झुनझुन श्रीवास्तव, पिचू श्रीवास्तव, अखिलेश्वर श्रीवास्तव, पिंटू श्रीवास्तव, सुजीत श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, अमित कुमार वर्मा, अनूप कुमार वर्मा, सोनू श्रीवास्तव एवं राज गौरव श्रीवास्तव हेमंत श्रीवास्तव, निकिल श्रीवास्तव, चुन्नू श्रीवास्तव, पिंटू श्रीवास्तव, रवि रंजन श्रीवास्तव सहित अनेक कायस्थ समाज के लोग मौजूद थेl1
- आज दिनांक 23.11.2024 सुरक्षित शनिवार को मैं बच्चों को good touch और bad touch के बारे में बताई। Vandana kumari Nps barmadia izmal Block-Chakia, Purbi Champaran1
- Bihar: मोतिहारी, पहाड़पुर पुलिस पिस्टल लेकर खड़ा रहा दारोगा, भीड़ ने फोड़ दिया सिर, लड़की के अपहरण के आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिस1
- Post by @gvnews241
- नशेड़ियो व अतिक्रमणकरियो से परेशान है मध्य विद्यालय कन्या सुगौली के प्रबंधक,अधिकारी नही दे रहे ध्यान1