*कोतवाली रानीपुर* *धुंध एवं कोहरे के बीच हरिद्वार पुलिस का सत्यापन अभियान जारी* *विष्णुलोक कॉलोनी व सलेमपुर महदूद में रानीपुर पुलिस का सघन सत्यापन अभियान* *बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 06 मकान मालिकों पर पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा प्रत्येक रविवार को बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, कबाड़ियों, होटल/ढाबों में कार्यरत व्यक्तियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है तथा आमजन को सत्यापन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 11.01.2026 रविवार को घने कोहरे एवं धुंध के बावजूद रानीपुर पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सलेमपुर महदूद एवं विष्णुलोक कॉलोनी में निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, ठेली/फड़ वालों, कबाड़ियों, होटल/ढाबों में कार्यरत व्यक्तियों एवं बिना सत्यापन घूम रहे संदिग्धों के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीमों द्वारा मौके पर कुल 35 किरायेदारों का सत्यापन कराया गया। साथ ही बिना सत्यापन के किरायेदार, घरेलू नौकर एवं बाहरी व्यक्तियों को रखने पर पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 01 मकान मालिक का ₹5000/- का नगद चालान किया गया तथा 05 मकान मालिकों के विरुद्ध ₹50,000/- के कोर्ट चालान किए गए। रानीपुर पुलिस द्वारा सभी मकान मालिकों को अपने किरायेदारों, घरेलू नौकरों एवं बाहरी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन अनिवार्य रूप से कराने हेतु निर्देशित एवं जागरूक किया गया। साथ ही होटल/ढाबों में कार्यरत सभी व्यक्तियों को भी अपना सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए। *विवरण* 1. कुल 01 नगद चालान ₹5,000/- 2. कुल 05 कोर्ट चालान ₹50,000/- *पुलिस टीम* 1. शान्ति कुमार, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रानीपुर 2. उप निरीक्षक विकास रावत, चौकी प्रभारी गैस प्लांट, कोतवाली रानीपुर 3. अपर उप निरीक्षक मोहन सिंह रावत 4. कोतवाली रानीपुर पुलिस कर्मचारीगण
*कोतवाली रानीपुर* *धुंध एवं कोहरे के बीच हरिद्वार पुलिस का सत्यापन अभियान जारी* *विष्णुलोक कॉलोनी व सलेमपुर महदूद में रानीपुर पुलिस का सघन सत्यापन अभियान* *बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 06 मकान मालिकों पर पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा प्रत्येक रविवार को बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, कबाड़ियों, होटल/ढाबों में कार्यरत व्यक्तियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है तथा आमजन को सत्यापन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 11.01.2026 रविवार को घने कोहरे एवं धुंध के बावजूद रानीपुर पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सलेमपुर महदूद एवं विष्णुलोक कॉलोनी में निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, ठेली/फड़ वालों, कबाड़ियों, होटल/ढाबों में कार्यरत व्यक्तियों एवं बिना सत्यापन घूम रहे संदिग्धों के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीमों द्वारा मौके पर कुल 35 किरायेदारों का सत्यापन कराया गया। साथ ही बिना सत्यापन के किरायेदार, घरेलू नौकर एवं बाहरी व्यक्तियों को रखने पर पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 01 मकान मालिक का ₹5000/- का नगद चालान किया गया तथा 05 मकान मालिकों के विरुद्ध ₹50,000/- के कोर्ट चालान किए गए। रानीपुर पुलिस द्वारा सभी मकान मालिकों को अपने किरायेदारों, घरेलू नौकरों एवं बाहरी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन अनिवार्य रूप से कराने हेतु निर्देशित एवं जागरूक किया गया। साथ ही होटल/ढाबों में कार्यरत सभी व्यक्तियों को भी अपना सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए। *विवरण* 1. कुल 01 नगद चालान ₹5,000/- 2. कुल 05 कोर्ट चालान ₹50,000/- *पुलिस टीम* 1. शान्ति कुमार, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रानीपुर 2. उप निरीक्षक विकास रावत, चौकी प्रभारी गैस प्लांट, कोतवाली रानीपुर 3. अपर उप निरीक्षक मोहन सिंह रावत 4. कोतवाली रानीपुर पुलिस कर्मचारीगण
- रॉन्ग साइड वाहन चलाने से न केवल खुद की जान खतरे में पड़ती है, बल्कि सामने से आ रहे लोगों की सुरक्षा भी प्रभावित होती है। कई बार छोटी-सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाती है। सही साइड में वाहन चलाना ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखता है और सड़क हादसों की संभावना को कम करता है।1
- अंकित भंडारी हत्याकांड को लेकर 11 जनवरी को बुलाए गए उत्तराखंड बंद में पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की जानकारी देते डीआईजी राजीव स्वरूप1
- अंकित हत्याकांड को लेकर पुष्कर सिंह धामी लगातार हरकत में आए नजर1
- I ❤ like and comment and1
- नजीबाबाद नांगल न्यूज1
- बेहट क्षेत्र के अंदर ग्राम समाज की भूमि पर अवैध तरीके से कॉलोनी के रास्ते का निर्माण किया जा रहा है।1
- अंकिता को न्याय दिलवाने को कई संगठन उतरे सड़को पर, दुकाने भी रही बंद1
- शहीद विवेक देशवाल के सम्मान की लड़ाई: बुजुर्ग पिता दर-दर भटकने को मजबूर2