युवा आचार्य श्री विश्वरत्न सागर सूरिश्वर जी म.सा. का मुनि मंडल के साथ बदनावर नगर में हुआ मंगल प्रवेश नागदा (धार) सच्ची श्रद्धा और आस्था से की गई भक्त की भक्ति से भगवान प्रसन्न हो कर अपने भक्त को भव पार लगा देता हे किंतु भक्ति में आस्था और परमात्मा पर विश्वास होना चाहिए भक्त की सच्ची भक्ति से परमात्मा नास्तिक व्यक्ति को भी धर्म की राह दिखाकर तार देते हे उक्त मार्मिक प्रवचन जैन धर्मशाला निचलावास में आयोजित धर्म सभा में गुरु नवरत्न कृपा पात्र युवा आचार्य श्री विश्व रत्न सागर सुरीश्वरजी महाराजा द्वारा दिए गए आगे आपके द्वारा बताया गया कि आदि अनादि काल से हम शास्त्रों के माध्यम से कई भक्तों की भक्ति गाथा सुन चुके जिनकी सच्ची भक्ति से प्रसन्न हो कर उनका हाथ थामने स्वयं भगवान को आना पड़ा और जिसका हाथ स्वयं भगवान थाम ले उसे दुनिया में कोई नहीं गिरा सकता आप ओर हम भी भगवान को पा सकते हे अगर हमारी भक्ति में भगवान के प्रति सच्ची आस्था और विश्वास हो आपके द्वारा प्रवचन में भगवान महावीर स्वामी द्वारा लिखित भगवती सूत्र के माध्यम से कपिल मुनि का दृष्टांत सुनाते हुए बताया कि किस प्रकार व्यक्ति धर्म की सच्ची राह पर चलते हुए नास्तिक हो कर भी सच्चा भक्त बन सकता हे इसके पूर्व आचार्य श्री एवं मुनि मंडल का नगर आगमन पर स्थानीय श्री बैजनाथ महादेव मंदिर परिसर से बैंड बाजों के साथ नगर प्रवेश सोमैया प्रारंभ हुआ प्रवेश शोभायात्रा की समाज जन द्वारा जगह जगह अक्षत से गहुली की गई सोमैया के भोयरा वाला आदिनाथ मंदिरजी पहुंचने पर आचार्य श्री एवं समाज जनों द्वारा चैत्य वंदन किया गया इस अवसर पर संघ अध्यक्ष राजमल सूर्या सहित ट्रस्ट मंडल एवं समाज जनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही धर्म सभा के पूर्व सामूहिक गुरु वंदन मालवा महासंघ के राजेन्द्र बोकड़िया द्वारा करवाया गया आयोजित धर्म सभा का संचालन संघ सचिव पारस भटेवरा द्वारा किया गया
युवा आचार्य श्री विश्वरत्न सागर सूरिश्वर जी म.सा. का मुनि मंडल के साथ बदनावर नगर में हुआ मंगल प्रवेश नागदा (धार) सच्ची श्रद्धा और आस्था से की गई भक्त की भक्ति से भगवान प्रसन्न हो कर अपने भक्त को भव पार लगा देता हे किंतु भक्ति में आस्था और परमात्मा पर विश्वास होना चाहिए भक्त की सच्ची भक्ति से परमात्मा नास्तिक व्यक्ति को भी धर्म की राह दिखाकर तार देते हे उक्त मार्मिक प्रवचन जैन धर्मशाला निचलावास में आयोजित धर्म सभा में गुरु नवरत्न कृपा पात्र युवा आचार्य श्री विश्व रत्न सागर सुरीश्वरजी महाराजा द्वारा दिए गए आगे आपके द्वारा बताया गया कि आदि अनादि काल से हम शास्त्रों के माध्यम से कई भक्तों की भक्ति गाथा सुन चुके जिनकी सच्ची भक्ति से प्रसन्न हो कर उनका हाथ थामने स्वयं भगवान को आना पड़ा और जिसका हाथ स्वयं भगवान थाम ले उसे दुनिया में कोई नहीं गिरा सकता आप ओर हम भी भगवान को पा सकते हे अगर हमारी भक्ति में भगवान के प्रति सच्ची आस्था और विश्वास हो आपके द्वारा प्रवचन में भगवान महावीर स्वामी द्वारा लिखित भगवती सूत्र के माध्यम से कपिल मुनि का दृष्टांत सुनाते हुए बताया कि किस प्रकार व्यक्ति धर्म की सच्ची राह पर चलते हुए नास्तिक हो कर भी सच्चा भक्त बन सकता हे इसके पूर्व आचार्य श्री एवं मुनि मंडल का नगर आगमन पर स्थानीय श्री बैजनाथ महादेव मंदिर परिसर से बैंड बाजों के साथ नगर प्रवेश सोमैया प्रारंभ हुआ प्रवेश शोभायात्रा की समाज जन द्वारा जगह जगह अक्षत से गहुली की गई सोमैया के भोयरा वाला आदिनाथ मंदिरजी पहुंचने पर आचार्य श्री एवं समाज जनों द्वारा चैत्य वंदन किया गया इस अवसर पर संघ अध्यक्ष राजमल सूर्या सहित ट्रस्ट मंडल एवं समाज जनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही धर्म सभा के पूर्व सामूहिक गुरु वंदन मालवा महासंघ के राजेन्द्र बोकड़िया द्वारा करवाया गया आयोजित धर्म सभा का संचालन संघ सचिव पारस भटेवरा द्वारा किया गया
- *MMS NEWS24* *कम उम्र के युवाओं ने इतने बड़े अपराध को दिया अंजाम ।। जानिए क्या है पूरा मामला देवास एसपी से* https://mmsnews24.com/cyber-fraud/ https://youtu.be/r0cA_tF6KlM?si=4hIP8FoV8LsqV41d https://www.facebook.com/share/v/1B5cHF73MV/ https://www.instagram.com/reel/DSXD_PQjAnO/?igsh=YmVkeHRjN3czdmxk1
- देवास बहादुर आवाज़ ✍️ राज्य मध्यप्रदेश देवास “ऑपरेशन सायबर” के तहत देवास पुलिस कप्तान के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता देवास : स्थानीय जनता को प्रलोभन देकर उनके खाते खरीदने के उपरांत उनका प्रयोग सायबर फ्रॉड की ठगी राशि के हस्तांतरण में मदद करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश। • मात्र 03 माह में 78 बैंक खातों के माध्यम से करोड़ों रुपये की सायबर ठगी जिसमें लगभग 7.5 करोड़ आंशिक रुपये का लेन–देन सामने आया । • 12 आरोपी गिरफ्तार । • NCRP पोर्टल पर की गई सतत मॉनिटरिंग से मिली अहम सूचनाएं। • थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 897/2025 धारा 318(4),316(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध। देवास। थाना कोतवाली देवास पर फरियादी रवि पिता अशोक चौहान उम्र 38 वर्ष निवासी 31/1 भवानी सागर देवास हाल मुकाम गोपाल नगर इटावा जिला देवास द्वारा थाना कोतवाली में आवेदन प्रस्तुत कर बताया गया कि उसके नाम से खुलवाए गए बैंक खाते, एटीएम कार्ड, पासबुक एवं चैकबुक का धोखाधड़ी पूर्वक दुरुपयोग किया गया है । उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए देवास पुलिस द्वारा चलाए जा रहे "ऑपरेशन सायबर" के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा प्रभावी कार्यवाही हेतू निर्देषित किया गया था जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली श्यामचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में एवं जिला सायबर सेल द्वारा विशेष पुलिस टीम का गठन किया । उक्त सायबर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । उक्त सायबर ठग स्थानीय जनता से उनके बैंक खाते चंद रूपये देकर उन बैंक खातो का उपयोग देश के विभिन्न के क्षेत्रो के नागरिकों से हुये सायबर ठगी के पैसो के लेनदेन के लिए करते थे, इस संबध में अभी तक की जांच में कुल 78 बैंक खातो की जानकारी संबधित बैंक से प्राप्त करते उक्त खातो में सायबर ठगी का करोडो रूपयो का लेन-देन हुआ है अन्य राज्यो के आवेदको द्वारा भी उक्त बैंक खातो की शिकायत NCRP पोर्टल पर की गई है जिनमें करोडो रूपयो की सायबर ठगी होना एवं उक्त खातो में सायबर ठगी की राशि का आंशिक भाग प्राप्त हुआ है । आरेापीगणो के विरूद्व थाना कोतवाली देवास पर अपराध क्रं. 897/2025 धारा 318(4),316(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है। तरीका -ए-वारदात: आरोपी इरशाद एवं आशीम द्वारा स्थानीय जनता को प्रलोभन देकर युको बैंक एवं बैंक ऑफ महाराष्ट्र में नए खाते खुलवाए जाते थे ।खाता खुलवाने के उपरांत खाताधारकों से पासबुक,एटीएम कार्ड एवं सिम प्राप्त कर इन्हें आरोपी अकबर व हर्ष को बेचा जाता था । अकबर व हर्ष के द्वारा BINANCE एवं BYBIT एप्लिकेशन के माध्यम से डिजिटल करेंसी खरीदते थे । उसके उपरांत उक्त डिजिटल करेंसी को टेलीग्राम पर काफी महेंगे दामों पर सायबर ठगों को बेचा जाता था और सायबर ठगों से प्राप्त बढी धनराशि के उपयोग देवास से खरीदे गया खातों में पैसा ट्रांसफर कराया जाता था । अकबर और हर्ष को भलीभाति यह ज्ञान था कि बाजार मुल्य से अत्याधिक राशि पर डिजिटल करेसी खरीदने वाले सायबर ठगी का पैसे उसमे इस्तमाल करते है ।इसी वजह से खाते होल्ड होने से पहले यह गिरोह राशि ट्रांसफर होते ही तत्काल कैश विथड्राल कर लेता था । गिरोह ने अधिकांश खाते बैंक ऑफ महाराष्ट्र एवं युको बैंक मे भी इसी कारण खुलवाये थे क्योकि इन बैंको मे प्रतिदिन की विड्रॉल लिमिट अन्य बैंको की अपेक्षा अधिक थी । गिरफ्तार आरोपीः- ठगी करने वाले आरोपी के नामः- 1.मो. इरशाद पिता असलम शेख उम्र 35 साल निवासी 68 GDC कालेज के सामने इटावा । 2.आसिम पिता आमीन शेख उम्र 30 साल निवासी 114 पुष्पकुंज कालोनी इटावा । 3.हर्ष पिता दिनेश प्रजापति उम्र 23 साल निवासी 88 पुष्पकुंज कालोनी इटावा देवास । 4.अकबर पिता शमशुददीन खान उम्र 23 साल निवासी ग्राम जामगोद नई आबादी देवास । 5.मोईन पिता अंसार खान उम्र 22 साल निवासी 2/8 नई आबादी देवास । 6.साहिल अली पिता सराफत अली उम्र 22 साल निवासी 195 विनायक नगर इटावा देवास । 7.मोईन उर्फ मोनु पिता रउफ खान उम्र 23 साल निवासी 198 विनायक नगर इटावा देवास खाता बेचने वाले आरेापी के नामः- 1.आफरीन पिता जाकीर अब्बासी उम्र 28 साल निवासी कर्मचारी कालोनी देवास । 2.रेहान शेख पिता ईरफान शेख उम्र 20 साल निवासी 21 कर्मचारी कालोनी देवास । 3.रेहान पिता जाहीद नागौरी उम्र 18 साल निवासी पुष्पकुंज कालोनी देवास । 4.इस्तियाक पिता इकबाल शेख उम्र 32 साल निवासी पुष्पकुंज कालोनी इटावा देवास । 5.तालिब पिता जानिब शेख उम्र 28 साल निवासी पुष्पकुंज कालोनी इटावा जिला देवास । जप्त मश्रुका: • 01 सुजुकी एक्सेस स्कूटी • बैंक ऑफ महाराष्ट्र की 05 किट • युको बैंक की 01 किट • वोडाफोन–आइडिया की 02 सिम • 78 बैंक खाते जिसमे बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 71 एवं युको बैंक के 07 खाते । देवास पुलिस की आमजनों से अपील करती हैं कि - 1. कुछ रूपयों के लालच में किसी के कहने पर ना ही बैंक खाता खुलवाए और ना ही अपने बैंक खातो का उपयोग किसी अन्य व्यक्ति को करने दे। 2. अपनी बैंक पासबुक, एटीएम, सिम कार्ड व पर्सनल जानकारी किसी भी अन्य व्यक्ति से साझा न करे। 3. POS मशीन संचालक किसी अनजान व्यक्ति से कमीशन के लालच में अपनी POS मशीन का दुरूपयोग न करने दे। सराहनीय कार्यः-उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली श्यामचंद्र शर्मा,उनि जीवन भिण्डोरे,प्रआर सुनील देथलिया,हेमंत डाबी,रवि गरोड़ा,आर नवीन देथलिया,सुजीत,वैभव,मनीष देथलिया एवं सायबर सेल टीम से प्रआर सचिन चौहान,शिवप्रताप सिंह,गितिका कानुनगो,मआर आरती सिंह,नैना खान,निशा पाटोरिया,आर मोनु राणावत,राहुल बडोले की सराहनीय भूमिका रही ।1
- भरी संसद को हिंदुत्व 2 मिटन में समझा दिया। ( केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी )1
- *प्रातः स्मरणीय युग पुरुष दादा गुरुदेव श्रीमद विजय राज राजेंद्र सूरीश्वर जी महाराजा के द्विशताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य मे गुरुदेव का रथ उनकी कर्म भूमि कुक्षी पहुंचा ।* *कुक्षी मे हुए अग्नि प्रकोप से दादा गुरुदेव ने सचेत कर लोगो को बचाया था.* *( देवेंद्र जैन , मोनेष शोभा जैन, ✍️ )* कलिकाल कल्पतरु युग पुरुष दादा गुरुदेव श्रीमद विजय राजेंद्र सूरीश्वर जी महाराजा के आने वाले 26 व 27 दिसंबर को भव्य रूप से द्विशताब्दी जन्म दिवस मध्य प्रदेश के मोहनखेड़ा महातीर्थ मे भव्य रूप से मनाया जाएगा, साथ ही पुरा वर्ष द्विशताब्दी के रूप मे पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। इसी कड़ी मे मुनिराज लावेश विजय मुनिराज जी की प्रेरणा से जनवरी 2025 से चल रहा दादा गुरुदेव का रथ सम्पूर्ण भारत मे भ्रमण कार्यक्रम चल रहा है जो महाराष्ट्र के पूना से प्रारम्भ हुआ जो कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु तेलंगाना,राजस्थान, गुजरात से वर्तमान मे मध्य प्रदेश के मालवा निमाड़ होते हुए दादा गुरुदेव के हृध्य मे बसी कुक्षी पहुंचा। दादा के रथ का स्वागत जैन संघरत्न श्रीसंघ अध्यक्ष मनोहरलाल पुराणिक, समाज के वरिष्ठ संतोषी लाल जैन, अनील साहेब व समाज जनो द्वारा किया गया। रथ बड़े उपाश्रय पहुंचा वहा दादा गुरुदेव के सम्पूर्ण जीवन पर आधारित हस्त चित्रण की प्रदर्शनी लगाई गईं। इसके अंतर्गत गुरुदेव के 421 चित्रों व उनके साहित्यों की प्रदर्शनी बड़ा उपाश्रय में लगाई गईं। प्रदर्शनी का उद्घाटन समाज जनो द्वारा रिबीन खोलकर किया गया। पश्चात् दादा गुरुदेव की आरती उतारी गईं व प्रदर्शनी को देखने सम्पूर्ण श्रीसंघ पधारे। इस प्रदर्शनी मे दादा गुरुदेव द्वारा कुक्षी को बचाया गया उसका भी जिक्र किया गया। मालवा के नगर कुक्षी (धार) में श्रीमद गुरुदेव राजेंद्र सुरिश्वरजी विराजमान थे । एक रात्रि में आप नियमित क्रम के अनुसार ध्यान विराजे थे कि उपाश्रय के पास की गली के अम्बाराम ब्राह्मण के घर से आग का प्रकोप उठता देखा । धूल भरे कृष्णवदन लड़के ने सात बार दरवाज़े पर मुक्के मारे और भागा नगर की गली-गली में। गुरुदेव का ध्यान भंग हुआ। उपाश्रय में हमेशा सोने वाले श्रावक उस समय जाग गये थे। गुरुदेव को आँगन में आकाश देखते देखकर कारण पूछा तब गुरुदेव ने कहा- वैशाख वदि 7 को कुक्षी में आग का भयंकर प्रकोप होगा। माणकचन्दजी खूंट वाले, चौधरी ओपाजी, हीराचन्दजी, जारोली रायचन्दजी आदि ने यह बात सुनी तो उन्होंने बचाव के प्रयत्न किये। जिस जिसने अपना माल असबाब अन्यत्र भिजवाया वे बच गये। गुरुदेव विहार करके राजगढ़ आ गये । अग्नि प्रकोप की बात कुछ लोग नहीं माने। और वैशाख वदि 7 को ही कुक्षी नगर मे आग लगी, जिसमे करीब 1500 मकान जलकर खाक हो गये। इस अग्निकांड में सबसे अधिक नुकसान जैन श्रीसंघ को हुआ। कुक्षी के शान्तिनाथ जिनालय के पास विशाल ज्ञान भंडार था। जिसमें तीस हजार से अधिक हस्त प्रतियाँ तथा 1235 ताडपत्र प्रतियाँ थीं। गुरुदेव ने बहुत समझाया पर लोग नहीं माने और आग ने अपार क्षति कर दी। फिर भी गुरुदेव ने उस अग्नि को बुझाने का प्रयत्न किया और अग्नि शांत हुई । इस अग्निकांड के कुछ अंश आज भी दिखाई देते है, ज़ब भी नगर मे कोई पुराना मकान टूटता है तो जमीन से जली हुई लकड़िया निकलती है। वही इस प्रदर्शनी मे कुक्षी की बेटी अमीषा अखिलेश चौधरी द्वारा भी हाथ से बनी गुरुदेव की पेंटिंग भी रखी गईं जो आकर्षण का केंद्र रही.1
- जिले में जल सरंक्षरण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को किया पुरस्कृत आप देखिए पूरी खबर सी न्यूज़ भारत पर साजिद पठान की रिपोर्ट1
- पेंशनर्स ने शाजापुर कलेक्ट्रेट में किया जंगी प्रदर्शन, सरकार को चेताया- हक नहीं मिला तो चुप नहीं बैठेंगे शाजापुर। उम्र के जिस पड़ाव पर लोग आराम की उम्मीद करते हैं, वहां बुधवार को अपने हक और सम्मान के लिए बुजुर्गों ने ऐसी हुंकार भरी कि कलेक्ट्रेट परिसर गूंज उठा। मौका था पेंशनर्स डेश् का, जब प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा शाजापुर के बैनर तले जिलेभर के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर ऐतिहासिक और जंगी प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में एकत्रित पेंशनर्स ने जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह पंवार के नेतृत्व में जोरदार नारेबाजी की और शासन को स्पष्ट संदेश दिया कि यदि उनकी जायज मांगें नहीं मानी गईं, तो वे चुप नहीं बैठेंगे। प्रदर्शन के उपरांत पेंशनर्स ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव म.प्र. शासन के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी मनीषा वास्केल को सौंपा। वरिष्ठता को सलाम, 75 पार के साथियों का हुआ सम्मान आंदोलन के बीच सम्मान की एक भावुक तस्वीर भी देखने को मिली। एसोसिएशन ने अपने उन साथियों का सम्मान किया जिन्होंने जीवन के 75 बसंत देख लिए हैं। एसडीएम मनीषा वास्केल ने इन वयोवृद्ध पेंशनर्स को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और उनके दीर्घायु जीवन व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। कार्यक्रम में फतेहसिंह जाट, गोपाल स्नेही, राजेन्द्र पाठक, कृष्णा तिवारी, विनोद शितुत, नंदकिशोर सोलंकी, शिवसिंह, रमेशचन्द्र शर्मा, माखनसिंह परमार, श्रीकृष्ण शर्मा, पदमा श्रीवास्तव, कैलाश नारायण शर्मा, रमेश चन्द्र गुप्ता, के.पी. मिश्रा, मनोरमा चावड़ा और मनोहर लाल शर्मा का सम्मान हुआ। *ज्ञापन में गूंजी ये 5 प्रमुख मांगें* एसोसिएशन ने ज्ञापन के माध्यम से शासन के समक्ष अपनी मांगे रखी कि जिला स्तर पर पेंशन कार्यालय को बंद करने की कवायद पर रोक लगाई जाए, केंद्र सरकार के समान जुलाई 2025 से 3 प्रतिशत राहत राशि एवं एरियर का तत्काल भुगतान किया जाए, 1 जुलाई 2019 से जून 2025 तक की महंगाई राहत की अवशेष राशि का भुगतान हो, जिला स्तर पर पेंशनर्स फोरम गठित कर नियमित बैठकें की जाएं, बिजली बोर्ड के पेंशनर्स को भी राज्य कर्मचारियों की तरह जिला पेंशन कार्यालय के माध्यम से पेंशन व स्वत्वों का भुगतान हो, साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षकों के अर्जित अवकाश प्रकरणों का शीघ्र निराकरण हो। सैकड़ों पेंशनर्स ने दिखाई एकजुटता प्रदर्शन के दौरान संरक्षक टी.आर. सिसोदिया, राजेन्द्र शर्मा, दीवान सिंह यादव, संतोष सचान, जिला महामंत्री तिलोक चन्द्र भालोट, जिला सचिव कीरत सिंह बुंदेला, उपाध्यक्ष हरीष ठोमरे, अनिल शर्मा, शिवाजी सोनी, पुलिस प्रकोष्ठ अध्यक्ष भगवान पुरी गोस्वामी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मधुकान्ता दवे, पी.एच.ई. समिति अध्यक्ष बी.एल. मेहता, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष संजय अष्ठाना, बहादुर सिंह गौर, सत्येन्द्र दीक्षित, डॉ. राम सहाय जाटव, दिलशाद खान, शकीर अहमद, अब्दुल वकील खान, मजहर वारसी, अशोक खतेडि़या, सलीम खां मंसूरी, महेश त्रिवेदी, चन्दर सिंह परमार सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स मौजूद थे।3
- बेटमा प्रेस क्लब ऑफिस पर भाजपा के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष इंदौर जिला (ग्रामीण) श्री पवन जी पटेल एवं पूर्व जिला अध्यक्ष श्री चिंटू जी वर्मा का जोरदार स्वागत किया गया ।1
- देवास बहादुर आवाज़ ✍️ ऑपरेशन प्रहार | देवास पुलिस कप्तान के नेतृत्व मे बड़ी कार्रवाई नशे के सौदागरों पर देवास पुलिस का करारा वार ➡️ 55 ग्राम MD ड्रग्स जब्त ➡️ कीमत करीब ₹11 लाख ➡️ 02 थानों की संयुक्त टीम की कार्रवाई ➡️ 01 आरोपी गिरफ्तार ➡️ 01 अपचारी बालक अभिरक्षा में ➡️ एमपी–राजस्थान सीमा से ड्रग सप्लाई का खुलासा 👮♂️ युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए देवास पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। 📍 थाना कन्नौद, जिला Dewas1
- चेन्नई हो या गुवाहाटी, अपना देश-अपनी माटी, अलग भाषा-अलग भेष, फिर भी अपना एक देश! *हम जियेंगे तो इसके लिए और मरेंगे तो इसके लिए...🇮🇳* अब गर्व से, संसद और राज्यसभा में राष्ट्र विचारों पर चर्चा होती हैं, ऐसा परिवर्तन।1