Shuru
Apke Nagar Ki App…
RaajThakur
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- जिगना पुलिस की सराहनीय कार्य1
- तराना में एक हिंदूवादी नेता पर हुए जानलेवा हमले के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। घटना से गुस्साए लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और बस स्टैंड इलाके में तोड़फोड़ की। #Tarana #Ujjain #UjjainNews #BreakingNews #TaranaNews #MadhyaPradesh #HinduLeader #Protest #CurrentAffairs #UjjainCity #PoliceAction #ViralNews #MPNews #Justice #PeaceAppeal #TaranaCity #UjjainDiaries #Alert #Breaking #bhavishydarpan1
- खेजड़िया गांव भगवान श्री देवनारायण जी कि छठ कि ढेरों शुभकामनाएं विनीत गोरधन सिंह पंवार खेजड़ीया1
- अयोध्या की तर्ज पर शाजापुर में मनी श्रीराम दिवाली', भव्य शोभायात्रा और आतिशबाजी से गूंजा शहर प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ: हजारों भक्तों ने लगाए जयकारे, देर रात तक भजनों पर झूमे श्रद्धालु शाजापुर। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में हुई प्रभु श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा की ऐतिहासिक स्मृतियां गुरुवार को शाजापुर में एक बार फिर जीवंत हो उठीं। आराध्य के आगमन की द्वितीय वर्षगांठ को नगरवासियों ने 'राम दिवाली' के रूप में पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाया। सुबह से लेकर देर रात तक शहर भगवा रंग में रंगा नजर आया और फिजाओं में सिर्फ 'जय श्री राम' का उद्घोष गूंजता रहा। आकर्षक विद्युत सज्जा और भगवा ध्वज उत्सव के लिए पूरे नगर को विशेष रूप से सजाया गया था। गली-मोहल्लों और मुख्य बाजारों में लहराते भगवा ध्वज आस्था का प्रतीक बने हुए थे। नगर के प्रमुख राम और हनुमान मंदिरों में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई थी, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। भव्य शोभायात्रा बनी आकर्षण का केंद्र आयोजन का मुख्य आकर्षण शाम को निकाली गई भव्य शोभायात्रा रही। शाम करीब 7.30 बजे शुरू हुई इस यात्रा में हजारों की संख्या में राम भक्तों ने शिरकत की। डीजे पर बजती रामधुन और भक्ति गीतों ने पूरे वातावरण को धर्ममय बना दिया। नाचते-गाते और जयकारे लगाते भक्तों का हुजूम रात 10 बजे तक नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। आतिशबाजी से जगमगाया आसमान जिस तरह दीपावली पर आतिशबाजी की जाती है, ठीक उसी तर्ज पर गुरुवार को भी शहर में आतिशबाजी का दौर चला। शाम होते ही कई स्थानों पर लोगों ने आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया। मंदिरों में महाआरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया। दिन की शुरुआत भी श्रद्धालुओं ने देवालयों में दर्शन और पूजन के साथ की थी। देर रात तक गूंजी सुंदरकांड की चौपाइयां भक्तिमय माहौल में सुंदरकांड के आयोजनों ने चार चांद लगा दिए। शहर में कई स्थानों पर सुंदरकांड के पाठ आयोजित किए गए। विशेष रूप से खेड़ापति क्षेत्र में भजन गायक प्रकाश सूर्यवंशी और उनकी टीम द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई। उनकी टीम ने देर रात तक भक्तिमय भजनों से समां बांधे रखा, जिससे पूरा नगर राममय हो गया।3
- संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ कथा का समापन पिड़ावा क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरनावदा गजा के हरनावदा पिथा गांव में सात दिवसीय संगीत में श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ कथा का समापन हुआ भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि हरनावदा पिथा जिसमें आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण करने के लिए आ रहे हैं जिसमें कथावाचक पंडित श्री गोवर्धन लाल जी पुरोहित (निवासी चंद्रपुरा) वाले के मुखारविंद से सात दिवसीय कथा श्रवण कराई कथा में कथा समापन पर भोजन प्रसादी वितरण करी प्रतिदिन भंडारा का आयोजन भी किया जा रहा है इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह सिसोदिया, मंडल उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान, मानसिंह काका जी, प्रेम सिंह सिसोदिया, ईश्वर सिंह, नेपाल सिंह, भारत सिंह , पिरुसिह, व सभी ग्राम वासियों भक्तगण कथा का आनंद ले रहे।2
- गप गप कहानी धुंआधार मजा आ रहा था कि वह अपने साथ ले गया भाग11
- ग्राम हतलई में आयोजित पारंपरिक दंगल प्रतियोगिता में देशभर से आए नामी पहलवानों ने सहभागिता की। DTVNEWS DATIA1
- Post by भविष्य दर्पण न्यूज महिदपुर1
- शामगढ़ में 8 वर्ष बाद हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का अध्यक्ष नगर परिषद की ओर से आयोजन में क्षेत्र की क्रिकेट प्रेमी जनता ने लिया टूर्नामेंट आनंद विजेता उपविजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए शील्ड दी गई1