Shuru
Apke Nagar Ki App…
पिछोर विधानसभा विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने पिछोर खनियाधाना में 33 यात्री प्रतीक्षालय बनवाएं
SU
नंद किशोर पटवा (क्राईम रिपोर्टर)
पिछोर विधानसभा विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने पिछोर खनियाधाना में 33 यात्री प्रतीक्षालय बनवाएं
More news from Khaniyadhana and nearby areas
- पिछोर विधानसभा विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने पिछोर खनियाधाना में 33 यात्री प्रतीक्षालय बनवाएं1
- आज स्वच्छता अभियान को लेकर आज स्वच्छता अभियान को लेकर जिसमें माननीय श्री पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी जी के द्वारा चलाया गया सफाई अभियान1
- सभी #किसानों, क्षेत्र वासियों के शुभचिंतक साथियों से अनुरोध है कि यह पत्र जो तैयार किया है यह मंगलवार को समय 12 बजे देंगे यदि इसमे कुछ सलाह देना चाहते हैं या #सुझाव तो सोमवार शाम तक दे दें और मंगलवार को जितना हो सके उपस्थिति दर्ज करें सहयोग प्रदान करें। ( #शेयर अवश्य करे कमेंट में सुझाव दें ) #प्रति श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिछोर शिवपुरी मध्य प्रदेश विषय - पिछोर, खनियांधाना क्षेत्र के (अन्नदाता) किसानों की समस्याओं के निराकरण बावत महोदय जी, विषय अंतर्गत लेख है कि पिछोर खनियाधाना क्षेत्र के अन्नदाता किसानों की बहुत सारी समस्याएं हैं जो की सरकारी गाइडलाइंस के हिसाब से निराकरण लायक हैं किंतु इसके बावजूद भी अधिकारियों द्वारा समय सीमा के अनुसार निराकरण नहीं किया जा रहा है अन्नदाता किसानों की समस्याएं निम्न प्रकार हैं 1. नामांतरण अन्नदाता किसानों के निशुल्क होने है समय सीमा के भीतर नहीं हो रहे हैं 2. सीमांकन सरकारी गाइडलाइंस के हिसाब से निशुल्क किए जाने हैं तहसीलदार के आदेश के बावजूद भी पटवारियों द्वारा सीमांकन नहीं किए जाते हैं 3. दुरस्ती की फाइल में अन्नदाता किसानों को इतना परेशान किया जाता है कि वह पैसे देने के लिए बाध्य हो जाता है किंतु पैसे खर्च करने के बाद भी उसकी दुरस्ती की फाइल धूल खाती रहती है जब तक अधिकारी बदल जाता है 4. आपके अधिकारियों की वजह से जमीनों में नाम की गड़बड़ी एवं रकवा कम ज्यादा हो जाता है इसके लिए अन्नदाता किसानों को जिम्मेदार ठहरा कर उसको भी अपनी फाइल बनवानी पड़ती है और सालों आपके कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं परेशान होकर वह जुगाड़ ढूंढने में लग जाता है 5. अन्नदाता किसानों की आपके कार्यालय से फाइल ही गायब हो जाती हैं पुनः उनको फाइल बनवाने के लिए परेशान किया जाता है 6. हर ग्राम पंचायत में सरकारी जमीन है किंतु सारी जमीनों पर आपके पटवारी यों द्वारा दबंग व्यक्तियों को कब्जा करवा रखा है 7. अन्नदाता किसानों को विद्युत विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार से लूटा जा रहा है सही समय पर बिजली नहीं दी जा रही है किसानों की दुर्गत की जा रही है बोल्टेज से अधिक कनेक्शन दे रखे हैं पैसा पूरा भुगतान करना पड़ता है बिजली मिलती नहीं है 8. सिंचाई विभाग द्वारा अन्नदाता किसानों की जमीनों को उर नर लोअर परियोजना के लिए लिया गया है आज दिनांक तक बहुत सारे किसानों को उचित प्रतिकार मुआवजा नहीं मिला है 9. अन्नदाता किसानों को सहकारी बैंक द्वारा आज दिनांक तक उनका पैसा भुगतान नहीं किया गया है घोटाला करने वाला आज तक गिरफ्तार नहीं हुआ है जिसकी सजा हमारे क्षेत्र के किसान भुगत रहे हैं 10. हमारे क्षेत्र के अति गरीब व्यक्तियों को भारत सरकार द्वारा (खाद्यान्न) राशन सामग्री दी जाती है वह समय पर और पूर्ण उपलब्ध नहीं हो रही है जिसका हर तीसरे दिन आपके कार्यालय पर विरोध होता है पूर्व में भी हम संबंधों को लिखित आवेदन पत्र दे चुके हैं किंतु आज दिनांक तक कोई निराकरण नहीं हुआ है और दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है 11. जल निगम द्वारा क्षेत्र में कराए जा रहे निर्माण कार्य सरकार की गाइडलाइंस के हिसाब से नहीं किया जा रहा हैं जिसका दुष्परिणाम यह होगा कि पीएचई विभाग जैसा पैसा व्यर्थ खराब खुर्द बुर्द हो जाएगा और क्षेत्रवासियों को सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाएगी 12. हमारे क्षेत्र में डल रही सड़कें सरकार की गाइडलाइंस के हिसाब से नहीं डाली जा रही है ग्रामीण क्षेत्रीय जनता को उचित लाभ नहीं पहुंचेगा 13. पिछोर खनियाधाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल सही ढंग से संचालित नहीं किया जा रहे हैं शिक्षकों का रवैया बच्चों के प्रति ठीक नजर नहीं आ रहा है मनमर्जी के हिसाब से आते हैं और जाते हैं किसी पर कोई पाबंदी नहीं है 14. पिछोर खनियाधाना क्षेत्र में शराब की सरकारी मान्यता प्राप्त दुकानों के अलावा शराब हर गांवों में 10-10 जगह बिक रही है कमीशन पर ग्रामों में झगड़ा फसाद होते हैं आबकारी विभाग का कोई प्रतिबंध नहीं है 15. पिछोर स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर बृजेश शर्मा जी का रवैया जनप्रतिनिधियों के प्रति ठीक नहीं है जनता की शिकायत पर जनप्रतिनिधियों के द्वारा बात की जाती है तो वह अपनी अफसर साही झांडते हैं जो की ठीक नहीं है और सुनने में आया है घर पर ही नर्सिंग होम खोल कर रखा है व मेडिकल संचालित होती है सरकारी मशीनरी का उपयोग अपने घर पर देखे गए मरीजों के लिए किया जाता है 16. खनियाधाना पिछोर क्षेत्र में रहने वाले घुमंतू लोहपीटा, कंजर समुदाय पर ध्यान देने की जरूरत है लोह पीटा समुदाय के बच्चों को आंगनबाड़ी स्कूलों में दाखिला दिलाया जाए और दस्तावेज तैयार करवाए जाएं आवासों की भी व्यवस्था की जाए 17. अन्नदाता किसानों को आवारा गौ वंश एवं अन्य पशुओं से बहुत समस्या होती है फसल पैदा करने में गौशालाओं का संचालन करवाया जाए 18.उर नर लोअर परियोजना का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण करवाया जाए अगर निर्माण कर सही नहीं हुआ तो अन्नदाता किसानों के खेतों में हमेशा पानी भरा रहेगा अन्नदाता किसानों को नुकसान होगा 19. पिछोर खनियाधाना क्षेत्र में ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा के भीतर करवाया जाए 20. पिछोर खनियाधाना क्षेत्र में बगैर किसी शिकायत अपराध पंजी बध्य के पुलिस द्वारा आमजन को परेशान किया जाता है प्रताड़ित किया जाता है और लेनदेन कर छोड़ दिया जाता है इससे और ज्यादा अपराध बढ़ रहा है 21. पिछोर खनियाधाना क्षेत्र के क्षेत्रवासियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजना अंतर्गत लोन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है किंतु बैंकों द्वारा दरवाजे से धुत्कार कर भगा दिया जाता है बैंकों के अधिकारियों का रवैया क्षेत्र वासियों के प्रति ठीक नहीं है जो की सरकार की मनसा के विपरीत है 22. वन विभाग नीलम गाय वन पशुओं पर ध्यान दें किसानों को बहुत नुकसान उठाना पड़ता है सुनने में आया है कि वन क्षेत्रों में पेड़ों की भंयकर कटाई हो रही है और खेती की जा रही है वन विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से कोई प्रतिबंध नहीं है जो निंदनीय है1
- Post by Murari1
- पिछोर को जिला बनाने को लेकर आवाज उठाएगी कांग्रेस इसको लेकर अरविंद लोधी कांग्रेस पिछोर से चर्चा1
- Post by Rajver Verma1
- किसी को भी ग्वालियर शिवपुरी झाशी ललितपुर पिछोर किसी भी ग्राम मुख्य ट्रैक्टर महिंद्रा 415 डी. को 6355104291 या 6268560527 कॉल करके kishan भाई की मदद करे1
- Location in Talbehat1