Shuru
Apke Nagar Ki App…
एयर फोन इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान देखिए कान मे कैसे हुआ ब्लास्ट। कान की उड़ गई धज्जियां।
Vikash Panwar
एयर फोन इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान देखिए कान मे कैसे हुआ ब्लास्ट। कान की उड़ गई धज्जियां।
- Subham KumarJaridih, Bokaroor phone 📱 kharid sakte h kyaon 18 October
- Kaluram लुहार ग्राम पंचायत कोटडी तहसील पिड़ावPirawa, Jhalawarआपने अच्छी रिपोर्ट सुनाई पर जनता मानती नहीं है जनता तो बस शिवाय अपना अशोक पूरा करती है मगर यह ध्यान नहीं रखती है कि आगे आप हमारे साथ क्या होगा कैसे हमारी जिंदगी खराब होगी मोबाइल एयरफोन से अपने अच्छी खबर दे कहीं हम आपको आपकी खबर वायरल करते हैं और सोशल मीडिया पर डालते हैं ताकि लोगों को जागरुक हो सके ज्यादा से ज्यादाon 14 October
- Saroj singhKorba, Chhattisgarhसस्ता मत खरीदो बोलते है जी, OnePlus का है कि कोई ऐसे कंपनी का हैon 13 October
- Ram LokBharari, Bilaspur🙏on 20 October
- User9609Bareilly, Uttar Pradesh💣on 18 October
- User2191Dhanbad-Cum-Kenduadih-Cum-Jagata, Jharkhand🙏on 18 October
- User9467Bada Malhera, Chhatarpur😡on 18 October
More news from Jaipur and nearby areas
- Post by Osho rajneesh1
- #protest #agitation कोटा में मंगलवार को सीटू की तरफ से रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट के बाहर रावतभाटा के परमाणु बिजली घर और अरावली पर्वतमाला को निजि हाथों में सौंपने की सरकार की साजिश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया...1
- कोटा का सबसे पुराना यातायात पार्क… आज बदहाली का शिकार है। मेंटेनेंस के नाम पर ज़ीरो काम, लेकिन काग़ज़ों में सब कुछ ठीक दिखाया जा रहा है। शहर के गणमान्य नागरिकों का गुस्सा अब खुलकर सामने आ रहा है। सवाल साफ है— जब बजट आता है, तो काम क्यों नहीं दिखता? यह सिर्फ एक पार्क की कहानी नहीं, यह सिस्टम की सच्चाई है। क्या प्रशासन जागेगा? या फिर यह मामला भी फाइलों में दब जाएगा? देखते रहिए… और अपनी आवाज़ हमारे साथ उठाइए।”1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। भूतपूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज अपने गृह नगर झालावाड़ की पंचायत में महिला सशक्तिकरण का प्रदर्शन किया। और मुख्यमंत्री भजनलाल की तारीफ में कसीदे पड़े। और मुख्यमंत्री से झालावाड़ बारा में विकास की गुहार की। मुख्यमंत्री ने वसुंधरा राजे को अपने दो बष के विकास की गाथा सुनाई।1
- Post by Awana Cab1
- दौसा पुलिस थाना कोलवा की ब्लाइंड मर्डर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही आज मंगलवार को कोलवा थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है थाना अधिकारी ने रामशरण गुर्जर ने बताया कि 10 फरवरी 2025 को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज वह तकनीकी अनुसंधान व संसाधनों की सहायता से इस हत्या का खुलासा किया इस हत्याकांड में अवैध संबंधों के चलते अरविंद संबंध में बंधक बंद रहे मृतक आशा नंद पूर्व पांडे शर्मा निवासी बिहार को रास्ते से हटाने के लिए महिला ने सुपारी देकर व शूटर से गोली मरवाकर हत्या करवाई गई थी जो की एक जगनय हत्याकांड व अपराध है इस घटना में पुलिस ने एक कार को गिरफ्तार कर व हत्या की मुख्य साजिश करता व हत्या की सुपारी देने वाली अभियुक्त धर्मेंद्र व शूटर समुंदर सिंह व मतक की पत्नी श्वेता उफ शिल्पी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमें पुलिस ने हत्या के आरोपी शूटर समुद्र के कब्जे से हत्याकांड में प्रयुक्त एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है इस मामले में पुलिस ने मृतक आशानंद उर्फ पांडे शर्मा की पत्नी श्वेता उर्फ शिल्पी को गिरफ्तार किया है2
- एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है पुलिस: भाया -अंता विधायक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने का धरना-प्रदर्शन -आंकेड़ी में नरेश मीणा समर्थकों के पूर्व सरपंच के घर पर पथराव व कार में आग लगाने का मामला कोटा/ बारां। सदर थाना क्षेत्र के ग्राम आंकेड़ी में 20 दिसंबर को पूर्व सरपंच तोलाराम मीणा के घर पर नरेश मीणा के समर्थकों द्वारा की गई तोड़फोड़ व आगजनी की घटना को लेकर अंता विधायक प्रमोद जैन भाया के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। अंता विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय के बाहर धरना दिया और पुलिस प्रशासन पर इस मामले में दबाव में एक पक्षीय कार्रवाई करने के आरोप लगाए। धरने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी व निष्पक्ष कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी व मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन दिया। अंता विधायक प्रमोद जैन भाया ने कहा कि ग्राम आंकेड़ी में तोलाराम मीणा के घर में घुसकर तोड़फोड़ व कार में आग लगाने की घटना निंदनीय है। इस मामले में पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए तोलाराम मीणा व उसके परिजनों को गिरफ्तार किया, जबकि दूसरे पक्ष जिसने यह घटना की है, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया। साथ ही तोलाराम मीणा व उनके परिजनों की जमानत के बावजूद उन्हें रिहा नहीं किया। ये है मामला गौरतलब है कि 20 दिसंबर को आंकेड़ी गांव में नरेश मीणा के काफिले हमला हुआ था, जिसमें पूर्व सरपंच का हाथ बताया जा रहा है। हमलावरों ने नरेश मीणा की कार में तोड़फोड़ की थी। जिसके बाद नरेश मीणा समर्थकों ने पूर्व सरपंच के घर पर पथराव कर उनकी कार को आग के हवाले कर दिया था।4
- Post by Osho rajneesh1
- बाप की दरिंदगी देख कलेजा कांप उठेगा आपका। अपनी ही बेटियों को बनाता था हवस का शिकार। ऐसा पिता अपने सपने में भी नहीं सोचा होगा।1