Shuru
Apke Nagar Ki App…
हमारे ही समाज का है।जहाँ एक मृत महिला के जनाज़े/अर्थी को कंधा देने के लिए पूरे गांव में सिर्फ उसका बाप और भाई ही खड़े हैं।किसी ने कहा मेरे घर शादी है, किसी ने कहा शादी होगी, किसी ने कहा कथा सुनी है— पर किसी ने यह नहीं कहा कि वह भी एक इंसान थी। आज अगर इंसानियत ही कंधा देने से मना कर दे, तो ऐसे समाज पर सभ्यता का नकाब केवल दिखावा है। यह दृश्य सिर्फ दो लोगों का नहीं,
MANAVTA FAMILY
हमारे ही समाज का है।जहाँ एक मृत महिला के जनाज़े/अर्थी को कंधा देने के लिए पूरे गांव में सिर्फ उसका बाप और भाई ही खड़े हैं।किसी ने कहा मेरे घर शादी है, किसी ने कहा शादी होगी, किसी ने कहा कथा सुनी है— पर किसी ने यह नहीं कहा कि वह भी एक इंसान थी। आज अगर इंसानियत ही कंधा देने से मना कर दे, तो ऐसे समाज पर सभ्यता का नकाब केवल दिखावा है। यह दृश्य सिर्फ दो लोगों का नहीं,
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- रायबरेली जनपद की 988 ग्राम सभाओं में एक भी ऐसी ग्राम सभा नहीं है, जहां मेरी सेवा और विकास के निशान न दिखते हों। यदि कोई ऐसा गांव मिल जाए जहां मेरे कार्यों की छाप न हो, तो मैं इसी वक्त राजनीति से संन्यास लेने को तैयार हूं।” — दिनेश प्रताप सिंह2
- आज रायबरेली ब्लॉक हरचंदपुर के पश्चिम गांव में श्री महामाई शक्ति पीठ बुढ़िया मंदिर पर हिन्दू सम्मेलन आयोजित हुआ है जय श्री राम 🚩🚩🚩1
- आज दिनांक 17.01. 2026 को शिवगढ़ ब्लाक रायबरेली की न्याय पंचायत भौंसी की ग्राम पंचायत भौंसी एवं ग्राम पंचायत नारायणपुर में जन नायक नेता बिपक्ष माननीय राहुल गांधी जी के निर्देश पर जिला अध्यक्ष श्री पंकज तिवारी जी के कुशल संचालन में आयोजित मनरेगा बचाओ संग्राम चौपाल का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मैं स्वयं , मुख्य अतिथि श्री मोहम्मद इलियास जी ,उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस प्रभारी विधानसभा बछरावां , श्री रामखेलावन पासी जी महासचिव जिला कांग्रेस व विधानसभा प्रभारी बछरावां , श्री पल्टू दास पासी जीक्षसचिव जिला कांग्रेस व ब्लॉक प्रभारी शिवगढ , श्री अश्वनी कुमार अवस्थी जी उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस ,श्री निर्मल त्रिवेदी जी ब्लाक कांग्रेस महासचिव, श्री प्रेम गुप्ता जी ब्लाक कांग्रेस महासचिव, श्री कैलाशनाथ जी(ब्लाक कांग्रेस सचिव) श्री मोहम्मद रईस जी ब्लॉक महासचिव, श्री वीरेन्द्र दीक्षित जी न्याय पंचायत अध्यक्ष बैंती ,श्री बृजेश कुमार गोस्वामी जी न्याय पंचायत अध्यक्ष शिवगढ़) श्री पच्चू लाल पासी जी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भौसी , श्री गया प्रसाद कनौजिया पूर्व ग्राम प्रधान नारायणपुर श्री सुखराम पासी जी ग्राम सभा अध्यक्ष भौसी श्री धर्मेंद्र कुमार शर्मा जी ग्राम सभा अध्यक्ष नारायणपुर श्री राजेंद्र वर्मा जी ग्राम सभा अध्यक्ष श्री राजाराम जी बूथ अध्यक्ष सुरेश कुमार पांडे जी बूथ अध्यक्ष , श्री राम आसरे जी, श्री राम लोटन जी, श्री जगदेव जी, श्री राज बहादुर जी, श्री रजनीश कुमार जी, श्रीमती श्रीकांती जी, श्रीमती राज दुलारी जी, श्रीमती फूल दुलारी जी, श्रीमती माधुरी देवी जी, श्रीमती रामकली जी, श्रीमती , , श्री दुर्गा प्रसाद जी, श्रीमती माधुरी देवी जी, श्रीमती रेखा जी सहित महिलाओं की उपस्थिति रही। प्रमुख वक्ताओं ने मोदी सरकार द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी कानून में बदलाव में मनरेगा श्रमिकों के गारंटी कानून में मजदूरों के काम मांगने के अधिकार को खत्म करने एवं ग्रामीण विकास के जनता के विकास योजना बनाने के अधिकार को खत्म करने एवं अपनी योजनाओं को थोपें जाने पर प्रकाश डाला गया। एवं मनरेगा कानून में केन्द्र सरकार द्वारा पुराने अधिकार लागू करने मजदूरों को 400 रूपये प्रतिदिन करने की मांग की गयी एवं पर्चों का वितरण किया गया। पराग प्रसाद रावत राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार मंच4
- घाटमपुर-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर बना अखाड़ा,जहां जलती हुई लकड़ी से अराजक तत्वों के बीच जमकर मारपीट हो गई।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में जहाँ कानून व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं,वहीं कानपुर के घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।1
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर, नगर पालिका रोड, घाटमपुर-9235546395, 8707433329 हेयर सैलून का सभी सामान सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं1
- इंदौर चाइनीज मंझा से एक युवक का गला कट गया यह भंवार थाना की घटना हैं1
- Post by Mahendra Kumar1
- खीरो ब्लॉक सभागार में पंचायत प्रतिनिधि सम्मान सम्मेलन संपन्न1
- सड़क दुर्घटना में सात घायल, संगम स्नान कर घर लौट रहे थे श्रीवस्ती जिले के यात्री संवाददाता घाटमपुर घाटमपुर के नौरंगा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें श्रावस्ती जिले के मललौना खासियरी गांव के एक ही परिवार के 7 लोग घायल हो गए हैं। ये लोग प्रयागराज में संगम स्नान करने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी उनकी गाड़ी नौरंगा के पास अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। हादसे का कारण ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। घायलों में 6 की हालत गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद मौके में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस कारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर घायलों को जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया है।1