Shuru
Apke Nagar Ki App…
हनुमान गौतम
More news from Kota and nearby areas
- बकाया वेतन की मांग पर उबाल, सरकार व अराफात के खिलाफ आक्रोश -मजदूरों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन -328वें दिन भी जारी रहा जेके सिंथेटिक्स मजदूरों का धरना कोटा। बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर कोटा कलेक्ट्रेट परिसर में 18 फरवरी 2025 से सीटू के बैनर तले चल रहा जेके सिंथेटिक फैक्ट्री के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना सोमवार को 328 वें दिन भी जारी रहा। जिला कलेक्ट्रेट पर डटे मजदूरों की मुख्य मांग है कि 28 साल पुराना बकाया वेतन (मूल रूप से लगभग 260 करोड़ रुपए, ब्याज सहित अब 500 करोड़ से अधिक) जल्द से जल्द सरकार व संबंधित पक्ष से भुगतान करवाया जाए। मजदूर नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा तथा कलेक्ट्रेट गेट को जाम करने जैसे कदम उठाने पड़ सकते हैं। मजदूरों में सरकार के खिलाफ पनप रहा गुस्सा सीटू मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि कामरेड हबीब खान, उमाशंकर और नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों मजदूर और महिलाएं 11 महीने से धरने पर डटी हुई हैं। नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि मजदूरों की ताकत को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2023 में मजदूरों के पक्ष में फैसला सुनाया था, जिसमें फैक्ट्री की जमीन सरकार की बताई गई और बकाया भुगतान की जिम्मेदारी तय की गई थी। इसके बावजूद वर्तमान प्रबंधन (अराफात ग्रुप) को 6 माह पहले ही फैक्ट्री से बेदखल किए जाने के बाद भी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इससे मजदूरों, समर्थक संगठनों और आमजन में सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। मानव श्रृंखला बनाकर कर प्रदर्शन धरने के 328वें दिन भी मजदूरों ने कलेक्ट्रेट गेट पर मानव श्रृंखला बनाकर जोरदार नारेबाजी की। इसमें कामरेड कालीचरण सोनी, हनुमान सिंह, अली मोहम्मद, महावीर प्रसाद, गोपाल शर्मा, सतीश चंद त्रिवेदी, अशोक सिंह, मंगल सिंह सहित सैकड़ों मजदूर और महिलाएं शामिल रहीं। महिलाओं में राजकुमारी, पुष्पा बाई, राजू देवी, निर्मला बाई, रहीसा बानो, रेशमा देवी आदि प्रमुख थीं। प्रदर्शन कारियों ने जिला कलेक्टर से मांग की कि बकाया राशि का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा मजदूर मजबूरन और कड़े कदम उठाएंगे। राज्यपाल से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन धरने की संचालन समिति और तीनों यूनियनों के प्रतिनिधि मंडल ने एक दिवसीय दौरे पर आए राजस्थान के राज्यपाल से मुलाकात की और बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। कामरेड अली मोहम्मद ने बताया कि यह कदम मजदूरों की आवाज को उच्च स्तर तक पहुंचाने का प्रयास है। ये हैै आगे की रणनीति मजदूर नेताओं ने कहा कि मजदूरों ने अब तक धैर्य रखा है, लेकिन अब आर-पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर होना पड़ेगा। सीटू कार्यकर्ता जन जागरूकता अभियान चलाने की तैयारियां तेज कर चुके हैं।4
- .राज्यपाल हरीभाऊ किशन राव बागडे आज के दो धंटे के कोटा दौरे की रिपोर्ट स्वामी विवेकानंद की 163 जन्म जयंती पर सेवा संगम समारोह में राज्यपाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की,,, भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 31 सामाजिक संस्थाओं का सम्मान किया गया,,, कार्यक्रम में राज्यपाल ने बागडे ने कहा कि 2014 से हमारे देश की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है,, हम सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं और यह विदेशी लोगों को भी लग रहा है,, मोदी जी जो विकास कर रहे हैं कई लोग उसमें अड़ंगा लगा रहे हैं,,,, इजरायली 1000 साल तक भटकते रहा,,, उनके पास जमीन नहीं था,, भारत के आजाद होने के एक साल बाद इजरायल स्वतंत्र हुआ था,, इजराइल में सभी लड़के 12वीं के बाद 3 साल की मिलिट्री की ट्रेनिंग लेते हैं,, लड़कियों के लिए भी ढाई साल की ट्रेनिंग अनिवार्य है,, नहीं तो आगे एडमिशन नहीं मिलता,, उनकी राष्ट्र के प्रति श्रद्धा व भक्ति बहुत है,, कार्यक्रम के सबसे पहले शिव ज्योति कॉन्वेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश गुप्ता और उनकी पूरी टीम ने महामहिम का आत्मिय गर्म जोशी के साथ भव्य स्वागत किया।1
- कोटा। आज कोटा जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता ज्योति गोड़ का जन्मदिन सादगीपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता समुदाय के कई वकील मौजूद रहे और ज्योति गोड़ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में एक-दूसरे को बधाई देते हुए आपसी सौहार्द व सहयोग की भावना को मजबूत बनाने का संदेश दिया। वहीं ज्योति गोड़ ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अधिवक्ता समाज न्याय की रक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।2
- नसीराबाद मे राष्ट्रीय युवा दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर, राजकीय महाविद्यालय में युवाओं को कानून की दी गई जानकारी1
- Post by Osho rajneesh1
- Post by Rakesh Kumar Swami1
- #fightforlife कोटा-रावतभाटा रोड़: कोलीपुरा घाटी में पैंथर से भिड़ी गाय: अक्लमंदी दिखाते हुए पैंथर को लोगों की तरफ घसीट लाई: भीड़ और शोर-शराबे की वजह से पैंथर गाय को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया... -वीडियो- मनीष सुखवाल, रावतभाटा कंटेंट- दैनिक भास्कर...4
- Post by Osho rajneesh1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1