विधिक साक्षरता शिविर लगाकर दी कानून की जानकारी छीपाबड़ोद माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बारां के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति छीपाबड़ौद ने आज दिनांक 4. 10 .2025 को national fotografy and art showcase of the occasion of national legal service day 2025 का आयोजन पीएम श्री दानमल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छीपाबड़ौद में किया गया। तालुका सचिव हरिशंकर मीणा ने बताया कि आयोजन में पैनल अधिवक्ता पंकज शुक्ला द्वारा बाल विवाह, लिंगानुपात, एवं भ्रूण हत्या, दहेज प्रताड़ना आदि के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई, पैनल अधिवक्ता कुंज बिहारी नागर द्वारा लोक अदालत, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में बताया तथा किसी भी असहाय ,गरीब व्यक्ति को निशुल्क विधिक सहायता व अधिवक्ता की सेवाओं की आवश्यकता होने पर तालुका सेवा समिति में आवेदन करने व निशुल्क सहायता प्राप्त करने के बारे में जानकारी दी ।प्रधानाचार्य राकेश शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को जानकारी एवं न्याय के लिए न्यायालय तक पहुंचाने के बारे में बताया गया, इस अवसर पर व्याख्याता अशोक नागर का विशेष सहयोग रहा ।
विधिक साक्षरता शिविर लगाकर दी कानून की जानकारी छीपाबड़ोद माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बारां के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति छीपाबड़ौद ने आज दिनांक 4. 10 .2025 को national fotografy and art showcase of the occasion of national legal service day 2025 का आयोजन पीएम श्री दानमल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छीपाबड़ौद में किया गया। तालुका सचिव हरिशंकर मीणा ने बताया कि आयोजन में पैनल अधिवक्ता पंकज शुक्ला द्वारा बाल विवाह, लिंगानुपात, एवं भ्रूण हत्या, दहेज प्रताड़ना आदि के बारे
में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई, पैनल अधिवक्ता कुंज बिहारी नागर द्वारा लोक अदालत, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में बताया तथा किसी भी असहाय ,गरीब व्यक्ति को निशुल्क विधिक सहायता व अधिवक्ता की सेवाओं की आवश्यकता होने पर तालुका सेवा समिति में आवेदन करने व निशुल्क सहायता प्राप्त करने के बारे में जानकारी दी ।प्रधानाचार्य राकेश शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को जानकारी एवं न्याय के लिए न्यायालय तक पहुंचाने के बारे में बताया गया, इस अवसर पर व्याख्याता अशोक नागर का विशेष सहयोग रहा ।
- वाइल्डलाइफ सफारी के दौरान कैमरे में कैद हुआ एक बेहद अनोखा नज़ारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक वॉर्थॉग की पीठ पर बैठा मीरकैट दिखाई दे रहा है, जिसे लोग मज़ाकिया अंदाज़ में रियल-लाइफ “पुम्बा और टिमोन” कह रहे हैं। यह प्यारा और दुर्लभ पल जंगल की दोस्ती को दर्शाता है, जिसने इंटरनेट यूज़र्स का दिल जीत लिया है। #ViralVideo #WildlifeSafari #PumbaaAndTimon #NatureLovers #CuteAnimals #InternetBreaking #WildlifeMoments1
- कोटा भामाशाह मंडी बाजार भाव दे कि रोजाना हमारे यूट्यूब को सब्सक्राइब कीजिए और फेसबुक को फॉलो जरूर कीजिए धन्यवाद।।1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। भूतपूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज अपने गृह नगर झालावाड़ की पंचायत में महिला सशक्तिकरण का प्रदर्शन किया। और मुख्यमंत्री भजनलाल की तारीफ में कसीदे पड़े। और मुख्यमंत्री से झालावाड़ बारा में विकास की गुहार की। मुख्यमंत्री ने वसुंधरा राजे को अपने दो बष के विकास की गाथा सुनाई।1
- Dhurandhar Movie Scene https://youtube.com/shorts/wmE-apw8jx0?feature=share1
- छबड़ा में वन्य जीवों का शिकार करने के दो आरोपी गिरफ्तार -6 जंगली सुअर, 2 जंगली बिल्लियां और 1 नेवला बरामद कोटा/ बारां। बारां जिले में वन विभाग की सतर्कता से वन्यजीवों के अवैध शिकार की एक बड़ी वारदात का पर्दाफाश हुआ है। छबड़ा रेंज के अंतर्गत भिलवाड़ी गडार वनखंड कोटरापार क्षेत्र में जंगल गश्त के दौरान वन टीम ने दो व्यक्तियों को 6 जंगली सुअर, 2 जंगली बिल्लियों और 1 नेवले का शिकार करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रामकरण (40 वर्ष) पुत्र जानकी लाल निवासी शंकर कॉलोनी, तहसील छबड़ा तथा अरविंद (22 वर्ष) पुत्र मनोज निवासी शंकर कॉलोनी, तहसील छबड़ा के रूप में हुई है। दोनों पर वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई उप वन संरक्षक बारां विवेकानंद मणिकराव बड़े के दिशा निर्देशन और सहायक वन संरक्षक छीपाबड़ौद अनिल मीणा के मार्गदर्शन में क्षेत्रीय वन अधिकारी छबड़ा भारत राठौर के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई करने वाली टीम में ये रहे शामिल कार्रवाई करने वाली टीम में वनपाल जितेंद्र सहरिया, सहायक वनपाल रामभरोसी सहरिया, तेजराज सिंह हाड़ा, वनरक्षक राकेश चौधरी, बलराम सहरिया, प्रदीप सिंह राठौड़, देवेंद्र सहरिया, कल्लू सिंह मीणा, सन्नी देवल सहरिया, कविता सहरिया, ज्योति नागर आदि शामिल रहे।3
- healthy students,bright future|free health checkup camp at Aakash kota |thanku you doctors1
- दशहरा मैदान में क्रिकेट का महासंग्राम, मिक्स इलेवन एम.जी. जबलपुर ने जीता गरोठ क्रिकेट महाकुंभ 🏏🏆1
- #KotaCrime कोटा के दादाबाड़़ी इलाके में अल करीम रेस्टोरेंट: बिल को लेकर हुए विवाद में शुक्रवार को संचालक और कर्मचारियों से मारपीट: रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़: गल्ले से 70 हजार की लूट: कोटा में दिन दहाड़े गुंडागर्दी: पुलिस का इकबाल खत्म: कानून व्यवस्था चौपट..1