Shuru
Apke Nagar Ki App…
इटिया ठोक नहर के पीना है जो कांड हुआ उसका न्यूज़ दिखाएं
Ram Charit
इटिया ठोक नहर के पीना है जो कांड हुआ उसका न्यूज़ दिखाएं
More news from Ayodhya and nearby areas
- अयोध्या जिले में शहर के सिविल लाइन स्थित प्रेस क्लब सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अयोध्या की आयोजित बैठक में वर्ष 2026 की सदस्यता नवीनीकरण, पत्रकार उत्पीड़न के निराकरण के साथ 2026 की जिला कार्यकारिणी व तहसील अध्यक्षों का हुआ गठन वर्ष 2026 के गठन में देवबक्श वर्मा जिला अध्यक्ष, सुमित्रानंदन यादव उपाध्यक्ष, अवध राम यादव महामंत्री कृष्ण सिंगार (के एस मिश्र)मंत्री चुने गए।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अयोध्या वर्ष 2026 की जिला कार्यकारिणी में अध्यक्ष देवबक्श वर्मा , उपाध्यक्ष- सुमित्रानंदन यादव, सुनील कुमार सिंह, शेख मोहम्मद इशहाक। महामंत्री- अवध राम यादव, ओमप्रकाश वर्मा, पवन कुमार पांडे, कोषाध्यक्ष- दयाशंकर मौर्य, मंत्री पद पर- कृष्ण सिंगार मिश्र,(के एस मिश्र)संपूर्णनंद बागी, पुरुषोत्तम दास गुप्ता, संगठन मंत्री- जितेंद्र यादव, प्रचार मंत्री- ,रमेश कुमार शर्मा. ऑडिटर- राम केर सिंह, सदस्य कार्यकारिणी- राजेश कुमार पांडे, हरिओम पांडे, कपिल देव वर्मा, शील चंद,कुमकुम भाग्य,मनु कुमार श्रीवास्तव, व दिनेश कुमार का नाम सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया।विशेष आमंत्रित सदस्य में- प्रवीण कुमार चौहान, अजय कुमार पांडे, विक्रम पाल सिंह, आनंद गोपाल सिंह, रामसनेही लोध, रामराज हरिओम पांडे मनोनीत किए गए।तहसील अध्यक्षों में मिल्कीपुर से हृदय राम मिश्र,बीकापुर से अशोक कुमार वर्मा,रुदौली से रवि प्रकाश गुप्त, सदर से रामनाथ शर्मा, सोहावल से दयाशंकर का नाम मनोनीत किया गया, कमेटी गठन के बाद जिला अध्यक्ष देवबक्श वर्मा बोले ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद अयोध्या अपनी कार्यकारिणी के बल पर प्रदेश में अपना सर ऊंचा किया है। बाबू बालेश्वर लाल के बताए रास्ते पर चलते हुए संगठन आगे बढ़ रहा है आज जरूरत है कि संगठन के सभी साथियो को समाचार लिखते समय अपनी लेखनी को निष्पक्ष भाव से समाज हित में चलना चाहिए ईर्ष्या द्वेष को त्याग कर समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए, संगठन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल के सपनों को साकार करना होगा जून जुलाई में अयोध्या जनपद में पत्रकार सम्मेलन करायेजाने पर विस्तृत चर्चा हुई तथा तहसील अध्यक्षों से अपेक्षा की गई की प्रदेश कमेटी के दिशा निर्देश के अनुसार इसी माह अपनी कमेटी का गठन कर ले जिससे सूची प्रदेश कार्यालय को भेजा जा सके।1
- देवा महादेवा के तर्ज पर आयोजित पलिया विराट पशु मेला का शुभारंभ मेला में मनोरंजन के कई साधन होंगे उपलब्ध बाराबंकी। जनपद के तहसील हैदरगढ़ के सुबेहा क्षेत्र में पलिया पशु मेला एवं नुमाइश का सोमवार को शुभारंभ हुआ। देवा महादेवा महोत्सव की तर्ज पर आयोजित इस मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि महंत कृष्णानंद भारती और क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह, नगर अध्यक्ष सुबेहा देवीदीन रावत, चौधरी हुमायूं हुसैन, हैदरगढ़ चेयरमैन आलोक तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि अनिल सिंह, मनोज मिश्रा और मंडल अध्यक्ष सुबेहा रणवीर सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। पलिया पशु मेला के प्रबंधक जावेद आलम ने बताया कि यह मेला 30 दिसंबर तक चलेगा। मेला प्रबंधक जावेद आलम ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया जा रहा है। मेला कमेटी ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। जिसमें जगह-जगह स्वयंसेवकों की तैनाती और सीसीटीवी कैमरे शामिल हैं। बाहर से आने वाले व्यापारियों और आगंतुकों के लिए भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं। जावेद आलम ने बताया कि मेले में 24 और 25 दिसंबर को कुश्ती के मुकाबले आयोजित होंगे। इनमें सुविख्यात पहलवान जावेद गनी का मुकाबला भूटान के चिम चिम डोगरा से होगा। इसके अतिरिक्त, पहलवान मौसम अली और देवा थापा के बीच भी एक रोमांचक कुश्ती देखने को मिलेगी। मेले में उच्च प्रजाति के दुधारू पशु आकर्षण का केंद्र होंगे। इनमें अमृतसर की नस्लदार गायें, पंजाब की पड़िया और हरियाणा की भैंसें शामिल हैं। काबुल के बलूथरा नस्ल के घोड़े और उनके बच्चे, साथ ही जयपुर के बकरी के बच्चे भी यहां खरीद-फरोख्त के लिए उपलब्ध होंगे। मनोरंजन के लिए मौत का कुआं, नाच नौटंकी किस्सा और सर्कस भी मेले का हिस्सा होंगे। इसके अलावा,सहारनपुर के प्रसिद्ध फर्नीचर की दुकानें और तिब्बत के ऊनी वस्त्र भी यहां उपलब्ध होंगे। आपको बता दें कि मेला प्रबंधक जावेद आलम ने मेले में आए मुख्य अतिथि महंत कृष्णानंद भारती, व क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत का अंगवस्त्र भेंट देकर सम्मानित किया और उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह पुलिस बल के साथ सुरक्षा में मुस्तैद रहे।3
- बस 1 सेकंड की देरी और बड़ा हादसा हो सकता था। तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े एक अन्य बाइक सवार से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायल को तुरंत संभाल लिया गया, जिससे उसकी जान बच सकी। घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरे को उजागर किया है।1
- कुत्ता काटने से इंसान हुआ पागल1
- एमेच्योर खो खो संघ, बस्ती।1
- Post by नीरज कसौधन4
- आप सभी जनता जनार्दन से हाथ जोड़कर विनम्र अनुरोध है कि आप वीडियो को जमकर शेयर करिए क्योंकि आपका असली हथियार आपका मोबाइल है। जनता को पता चलना चाहिए कि क्या हो रहा है वास्तविक?1
- अयोध्या जिले में ब्लाक बीकापुर अंतर्गत खजुरहट के रामनगर के समीप कबुर्जा माता मंदिर परिसर में विश्व कल्याण,समूह कल्याण,जन कल्याण हेतु शतचंडी महायज्ञ का भव्य आयोजन 19 जनवरी से हो रहा शुरू,मां कबुर्जा के मंदिर पर ध्वज स्थापना कर हुआ कार्यक्रम की शुरुवात,अयोध्या धाम से पधारे रवि शास्त्री द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 19जनवरी को कलश यात्रा 20 जनवरी को मण्डप प्रवेश का कार्यक्रम होगा आयोजित जो भी भक्त गण शतचंडी महा यज्ञ में सम्मिलित होकर अपना योगदान कर पूजा में भाग लेना चाहते है उनका हृदय से स्वागत व आभार है,विश्व,जन,व समूह के कल्याणार्थ भक्तो से अनुरोध किया जाता है कि इच्छानुसार अपना ऊर्जा मय सहयोग प्रदान कर यजमान बनकर पूण्य के भागीदार बने,शान्ति व परिवार के कल्याणार्थ अधिक से अधिक की संख्या में माता कबुर्जा मंदिर परिसर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं के पुण्य के बाद ही ऐसे आयोजनों में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होता है,मां कबुर्जा माता आप सभी भक्तों का कल्याण करें।1
- जयगुरुदेव वाणी1