Shuru
Apke Nagar Ki App…
अब देश जय भीम जय मिम से नहीं जय श्री राम और जय भीम से चलेगा
Shri paramdham meerut
अब देश जय भीम जय मिम से नहीं जय श्री राम और जय भीम से चलेगा
More news from Meerut and nearby areas
- अब देश जय भीम जय मिम से नहीं जय श्री राम और जय भीम से चलेगा1
- खबर झारखंड से1
- वसुंधरा रेजीडेंसी अग्निकांड में तीन की मौत, एक झुलसा एलपीजी सिलेंडर फटने से हादसे की आशंका, जांच जारी मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र अंतर्गत वसुंधरा रेजीडेंसी में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक मकान की दूसरी मंजिल पर अचानक लगी आग में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 29 दिसंबर 2025 को थाना नई मंडी पुलिस को वसुंधरा रेजीडेंसी स्थित एक आवास में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस व फायर सर्विस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आगजनी की इस घटना में अमित गौर पुत्र राममोहन गौर (उम्र लगभग 50 वर्ष), नितिन गौर पुत्र राममोहन गौर (उम्र लगभग 45 वर्ष), सुशीला पत्नी राममोहन गौर (उम्र लगभग 68 वर्ष) की दर्दनाक मृत्यु हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति आग में झुलस गया, जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक अमित गौर मूल रूप से जनपद शामली के निवासी थे और वर्तमान में जनपद सहारनपुर में कानूनगो के पद पर तैनात थे। वह अपने परिवार के साथ वसुंधरा रेजीडेंसी में निवास कर रहे थे। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया एलपीजी सिलेंडरों में आग लगने व उनके फटने से यह हादसा होना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल फोरेंसिक टीम एवं फायर सर्विस द्वारा घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। थाना नई मंडी पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया है तथा अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।4
- मेरठ, उत्तर प्रदेश महिला दरोगा के बिगड़े बोल "मुंह में मूत दूंगी" ट्रैफिक जाम में गाड़ी फंसने से मैडम का पारा हाई हो गया और सारी मान मर्यादा भूल बैठी। मामला मेरठ का है जहां एक महिला दरोगा जी की कार जाम में फंस गई।मैडम का पारा इतना हाई हो गया कि दूसरे कार वाले पर जमकर बरस पड़ी और महिला होने की मर्यादा को तार तार कर बैठी। मेरठ निवासी महिला दरोगा रत्ना जनपद अलीगढ़ के थाना महुआ खेड़ा पर तैनात है एवं अपने अधिकारियों को मुजफ्फरनगर काम होने का बहाना कर अपने गृह नगर में घूम रही थी। फिलहाल मामला संज्ञान में आने पर ssp द्वारा सस्पेंड कर दी गई है एवं जांच CO को सौंप दी गई है।1
- मुजफ्फरनगर वसुंधरा कालोनी ने हुए हादसे को लेकर पुरे जनपद में दुःख की लहर, श्रीराम कोलिज में आज होने वाले रंगारंग कार्यक्रम को रद्द करने की उठी मांग, शिव सेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा के द्वारा मानवता के लिए श्रीराम कोलिज प्रशासन से आज होने वाले इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की की अपील1
- बुढाना ब्लॉक के खरड़ पेट्रोल पंप पर कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार जी का स्वागत राष्ट्रीय लोकदल नेता श्री अमित मलिक एवं सहयोगियों द्वारा खरड़ पेट्रोल पम्प पर पहुँचने पर माननीय केबिनेट मंत्री श्री ANIL KUMAR RLD का स्वागत किया ! साथ में पूर्व मंत्री योगराज भी रहे ओमवीर अमित कुमार अनिल यशपाल धर्मेंद्र उज्जवल मनोज आदि ग्रामीण1
- मुज़फ्फरनगर,,, ब्रेकिंग तितावी भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व मे पंचायत,चोरी की खुलासे की मांग पर चेतवानी। अगर जल्द से जल्द चोरी का खुलासा नहीं हुआ तो थाने चौकी की ईट कैराना पायेगी -👉धीरज लाठियान भारतीय किसान यूनियन टिकैत प्रदेश महासचिव पुलिस क़ानून व्यवस्था पर उठाये गए सवाल, BKU नेता धीरज लाठियान ने दिया चेतावनी के बाद बड़ा बयान... आस पास के लोगो की मौजदूगी मे किसान यूनियन टिकैत कार्यकर्ता और पदाधिकारी रहे मौजूद... समय सीमा से यदि अधिकतम TIME हुआ तो फिर यूनियन करेगी अपना काम बीते तीन दिन पूर्व गाँव सालाखेड़ी मे बंद पड़े मकान मे हुई थी चोरी की वारदात... किसान यूनियन ने जल्द से जल्द उठाई खुलासे की मांग। मुज़फ्फरनगर थाना तितावी के गाँव सालाखेडी मे हुई पंचायत जिसमे सैकड़ों लोग मौजूद रहे जितेन्द्र प्रधान जी विपुल नरवाल विपिन लाठियान जी बिजेंद्र मुंशी जी मांगेराम प्रधान जी कीरत पाल मास्टर जी अन्य लोग मौजूद रहे पंचायत में मौजूद रहे1
- जातियों में हमें बांटने वालों कान खोलकर सुन ले हम दलित जाट गुर्जर से पहले हिंदू है1