जिला स्तरीय राजस्व खेल-कूद प्रतियोगिता क्रिकेट और वॉलीबॉल मुकाबलों में भी दिखा जोश बांसवाड़ा, 10 जनवरी। जिला स्तरीय राजस्व खेल-कूद प्रतियोगिता 2025 के तहत आज एम.एस.बी. मैदान, बांसवाड़ा में क्रिकेट और वॉलीबॉल के रोमांचक मुकाबले खेले गए। कलेक्ट्रेट और विभिन्न उपखंडों की टीमों ने खेल भावना का परिचय देते हुए शानदार प्रदर्शन किया। क्रिकेट के कुल पाँच मुकाबले आयोजित हुए— पहले मैच में उपखंड छोटी सरवन एवं घाटोल के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें घाटोल ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। घाटोल की ओर से अनिल यादव ने 42 रन की शानदार पारी खेली। दूसरे मैच में कलेक्ट्रेट बांसवाड़ा एवं उपखंड कुशलगढ़ के बीच खेले गए मुकाबले में बांसवाड़ा ने 91 रन से जीत हासिल की। प्रभात सिंह ने 68 रन बनाए। मैच का आकर्षण जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव रहे, जिन्होंने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर नाबाद रहते हुए टीम को मजबूती दी। उनके साथ एडीएम श्री राजीव द्विवेदी भी नाबाद रहे। तीसरे मैच में बागीदौरा ने सज्जनगढ़ को 7 विकेट से पराजित किया। बागीदौरा की ओर से भावेश पाटीदार ने 29 रन बनाए। चौथे मैच में गढ़ी ने आनंदपुरी को 8 विकेट से हराया। युधवीर सिंह ने नाबाद 27 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई। पांचवें मैच में बांसवाड़ा ने घाटोल को 15 रन से पराजित किया। इस मुकाबले में कमलेश ने 42 रन की पारी खेली। प्रतियोगिता के अंतर्गत वॉलीबॉल के भी चार मुकाबले खेले गए— मैच नंबर 1 में उपखंड बागीदौरा एवं उपखंड बांसवाड़ा के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें बागीदौरा विजेता रहा। मैच नंबर 2 में उपखंड गढ़ी ने उपखंड कुशलगढ़ को पराजित कर जीत दर्ज की। मैच नंबर 3 में कलेक्ट्रेट बांसवाड़ा एवं उपखंड आनंदपुरी के मध्य मुकाबला हुआ, जिसमें आनंदपुरी विजेता रहा। मैच नंबर 4 में उपखंड घाटोल एवं उपखंड सज्जनगढ़ के बीच खेले गए मुकाबले में सज्जनगढ़ ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता के अंतर्गत कल सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले एम.एस.बी. मैदान, बांसवाड़ा में आयोजित किए जाएंगे।
जिला स्तरीय राजस्व खेल-कूद प्रतियोगिता क्रिकेट और वॉलीबॉल मुकाबलों में भी दिखा जोश बांसवाड़ा, 10 जनवरी। जिला स्तरीय राजस्व खेल-कूद प्रतियोगिता 2025 के तहत आज एम.एस.बी. मैदान, बांसवाड़ा में क्रिकेट और वॉलीबॉल के रोमांचक मुकाबले खेले गए। कलेक्ट्रेट और विभिन्न उपखंडों की टीमों ने खेल भावना का परिचय देते हुए शानदार प्रदर्शन किया। क्रिकेट के कुल पाँच मुकाबले आयोजित हुए— पहले मैच में उपखंड छोटी सरवन एवं घाटोल के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें घाटोल ने 10 विकेट से जीत
दर्ज की। घाटोल की ओर से अनिल यादव ने 42 रन की शानदार पारी खेली। दूसरे मैच में कलेक्ट्रेट बांसवाड़ा एवं उपखंड कुशलगढ़ के बीच खेले गए मुकाबले में बांसवाड़ा ने 91 रन से जीत हासिल की। प्रभात सिंह ने 68 रन बनाए। मैच का आकर्षण जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव रहे, जिन्होंने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर नाबाद रहते हुए टीम को मजबूती दी। उनके साथ एडीएम श्री राजीव द्विवेदी भी नाबाद रहे। तीसरे मैच में बागीदौरा
ने सज्जनगढ़ को 7 विकेट से पराजित किया। बागीदौरा की ओर से भावेश पाटीदार ने 29 रन बनाए। चौथे मैच में गढ़ी ने आनंदपुरी को 8 विकेट से हराया। युधवीर सिंह ने नाबाद 27 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई। पांचवें मैच में बांसवाड़ा ने घाटोल को 15 रन से पराजित किया। इस मुकाबले में कमलेश ने 42 रन की पारी खेली। प्रतियोगिता के अंतर्गत वॉलीबॉल के भी चार मुकाबले खेले गए— मैच नंबर 1 में उपखंड बागीदौरा
एवं उपखंड बांसवाड़ा के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें बागीदौरा विजेता रहा। मैच नंबर 2 में उपखंड गढ़ी ने उपखंड कुशलगढ़ को पराजित कर जीत दर्ज की। मैच नंबर 3 में कलेक्ट्रेट बांसवाड़ा एवं उपखंड आनंदपुरी के मध्य मुकाबला हुआ, जिसमें आनंदपुरी विजेता रहा। मैच नंबर 4 में उपखंड घाटोल एवं उपखंड सज्जनगढ़ के बीच खेले गए मुकाबले में सज्जनगढ़ ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता के अंतर्गत कल सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले एम.एस.बी. मैदान, बांसवाड़ा में आयोजित किए जाएंगे।
- राजस्व विभाग के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन1
- जयपुर : प्रदेश की सबसेबडी सोसायटी डाँ .आम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के चुनाव समपन्न । नव निर्वाचित अध्यक्ष रि . ips सत्यवीर जी एवं पदाक्षिकारियो ने संभाला कार्यभार4
- सुखोदय प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2026 का बड़े धूमधाम से चंद्रप्रभु टीम की विजय के साथ हुआ समापन दिनांक 9 जनवरी 2026 को श्री 1008 मुनिसुव्रत नाथ सुखोदय तीर्थ क्षेत्र नसिया जी नौगामा के ग्राउंड पर SPL क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 5 का समापन बड़े धूमधाम से हुआ सुखोदय प्रीमियर लीग 2026 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पिछले 7 दिनों से सुखोदय क्षेत्र नौगामा के क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ *आज दिनांक 9 जनवरी 2026 को मुनिसुव्रत टीम एवं चंद्रप्रभु टीम के बीच इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच मैं चंद्रप्रभु टीम ने जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की साथी मुनिसुव्रत टीम उपविजेता रही। फाइनल मैच के दौरान गांव के सभी नागरिक भारी मात्रा में उपस्थित रहे। फाइनल मैच के अंपायरिंग कल्पेश पंचोरी एवं श्री विपुल गांधी द्वारा की गई। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच महिम पिंडारमिया रहे। पूरी टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर का अवार्ड रीगल गांधी को दिया गया साथ ही पूरी सीरीज में बेस्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी रीगल गांधी को मिला। टूर्नामेंट के फाइनल मैच की जीत के अवसर पर टीम के स्पॉन्सर राजेश पिंडारमिया द्वारा सभी खिलाड़ियों का अभिवादन एवं स्वागत किया गया। मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में राजेश जी गांधी एवं मुकेश गांधी द्वारा पूरे मैच का आंखों देखा हाल बताया गया स्कोर शीट का संधारण दर्शन पंचोरी द्वारा किया गया। पूरी टूर्नामेंट के दौरान ऑनलाइन स्कोरिंग एवं लाइव प्रसारण के लिए आदित्य पंचोरी, अमित गांधी, नितेश पिंडारमिया द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। विजेता टीम और उपविजेता टीम दोनों टीमों के ट्रॉफी के स्पॉन्सर दर्शन फर्नीचर अखिल गांधी द्वारा प्रदान की गई. इस अवसर पर जैन समाज अध्यक्ष विपुल पंचोरी द्वारा सफल आयोजन पर सभी का आभार प्रकट किया.1
- Post by Bapulal Ahari1
- प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिले इसलिए श्री गौड़ ब्राह्मण समाज 13 वर्षों से आयोजित कर रहा प्रतिभा सम्मान समारोह तीन जिलों का तेरहवां प्रतिभा सम्मान समारोह आज बेणेश्वर धाम पर, 265 प्रतिभाएं होंगी सम्मानित गनोड़ा। श्री गौड़ ब्राह्मण समाज वागड़ चोखले का 13वां प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को बेणेश्वर धाम ब्रह्मा जी मंदिर पर आयोजित होगा इस प्रतिभा सम्मान समारोह में बांसवाड़ा डूंगरपुर सलूंबर इन तीन जिलों की लगभग 265 प्रतिभाएं सम्मानित होंगी। प्रतिभा सम्मान समारोह से पहले प्रत्येक गांव की इकाई पर वागड़ चौखला अध्यक्ष प्रभु लाल त्रिवेदी का, सचिन हितेश खेरवासिया सुरेश त्रिवेदी एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए पात्र अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भेजे गए थे। आवेदन पत्रों को प्रत्येक गांव में जो जो प्रतिभाएं सम्मानित होने वाली है उनके द्वारा भरकर वापस समाज की शीर्ष कार्यकारिणी को प्रस्तुत किया गया। कार्यकारिणी के द्वारा इन आवेदन पत्रों की जांच की गई तथा अलग-अलग वर्गों में प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर सूचियां बनाई गई हैं। इस प्रतिभा सम्मान समारोह में 10वीं, 12वीं, बीए व एमए में श्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त तथा राजकीय सेवा में चयनित तथा विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है। 13 सालों से हो रहा आयोजन, प्रतिभाओं को मिलता है प्रोत्साहन समाज के अध्यक्ष प्रभु लाल त्रिवेदी काब्जा ने बताया कि समाज के द्वारा पिछले 13 वर्षों से पूरे चोखले के 29 गांवों की प्रतिभाओं को सम्मानित करने का सिलसिला चल रहा है। इस प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाओं को आमंत्रित किया जाता है तथा समाज के द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। इसके अलावा प्रतिभा सम्मान समारोह में अतिथियों के द्वारा प्रतिभाओं को मोटिवेशन भी दिया जाता है तथा उनके आगे पढ़ाई एवं अन्य कार्यों में समाज किस प्रकार मदद कर सकता है इसको लेकर चर्चा की जाती है। इसके अलावा सरकारी सेवा में चयनित अभ्यर्थी एवं विशिष्ट प्रतिभा रखने वाली प्रतिभाएं भी सम्मान समारोह के दौरान अपने-अपने विचार अध्ययन कर रही प्रतिभाओं के सामने रखते हैं तथा सफलता प्राप्त करने के लिए किस प्रकार तैयारी करनी है इसके बारे में बताते हैं। स्वेच्छा से बनते हैं भोजन एवं पारितोषिक के भामाशाह श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज वागड़ चौखला के इस प्रतिभा सम्मान समारोह की खास बात यह रहती है की प्रतिभा सम्मान समारोह में जितनी भी सम्मानित होने वाली प्रतिभाएं तथा उनके साथ उनके माता-पिता एवं समाज के अन्य जो लोग इस समारोह में आते हैं उन सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती है । इसके अलावा प्रतिभाओं को मोमेंटो प्रदान किया जाता है तथा उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो अतिथियों के हाथों उनके सम्मान के स्वरूप दिया जाता है। पिछले कई वर्षों से प्रतिभा सम्मान समारोह में भोजन के भामाशाह तथा सम्मान में दिए जाने वाले परितोषिक के भामाशाह स्वेच्छा से आगे आते हैं तथा समाज को इस अच्छे कार्य में मदद करते हैं। इस वर्ष भोजन के भामाशाह के रूप में स्वर्गीय रुक्मिणी देवी की स्मृति में उनके पुत्र धर्मेंद्र मोतीराम खेमोत साबला के द्वारा प्रतिभाओं एवं अन्य समाज जनों को भोजन कराया जाएगा। इसके अलावा पारितोषिक के भामाशाह के रूप में स्वर्गीय रोशन हरसोत स्वर्गीय जुगल हरसोत तथा स्वर्गीय हिनल हरसोत की स्मृति में हरसोत पाती पिंडावल की ओर से परितोषित देने की व्यवस्था की गई है। रविवार को बेणेश्वर धाम के ब्रह्मा मंदिर पर आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह समाज में प्रभु लाल त्रिवेदी का, हितेश खेरवासिया गनोड़ा, पालोदा के मुखिया दुर्गाशंकर गामोट, हीरालाल गामोट पालोदा, देवेंद्र गामोट सुंदनी, मोहन प्रकोत माल, सुरेश धुलजी त्रिवेदी पालोदा, नारायण लाल पंचोली बरोड़िया, गिरीश पंड्या परतापुर, रमेश व्यास साकरिया, रूप शंकर त्रिवेदी काब्जा आदि के द्वारा मेरिट सूची बनाने एवं अन्य कार्यों में सहयोग प्रदान किया गया।1
- डूंगरपुर जिले के आसपुर तहसील ग्राम पंचायत पारड़ा ईटिवार के गांव गड़ा नाथ जी में सड़कों की हालत ऐसी बनी हुई है कि कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है सड़कों के ऊपर झाड़ियां मंडरा चुकी है लेकिन विभागीय अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं यह सड़क डूंगरपुर जिला और सलूंबर जिले को जोड़ने वाला एक सिंगल पटरी सड़क है जो मेहरों का गुड़ा और गड़ाना जी को जोड़ता है1
- Aवन टॉप चाय नीमच रोड छोटी सादड़ी राजस्थान1
- *राष्ट्रीय युवा दिवस पर व्याख्यान* बांसवाड़ा डॉ. नागेन्द्र सिंह विधि महाविद्यालय, भारतीय विद्या मंदिर संस्थान बाँसवाड़ा में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान के मुख्य वक्ता विचारक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक भारत माता परियोजना प्रमुख धर्मराज रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान संचिव शिक्षाविद् डॉ. महीपाल सिंह राव ने की। मुख्य वक्ता ने अपने सारगर्भित किन्तु प्रभावी उद्बोधन में देश के युवाओं को भ्रामक और देश विरोधी विमर्श खड़ेकर भ्रमित करने को खतरनाक बताया। आपने कहाँ कि भारतीय संस्कृति के मूल विचार में विश्व कल्याण का भाव है। सर्वे भवन्तु सुखिनः मंत्र की व्याख्या करते हुए भारतीय जीवन दर्शन को समझने हेतु यहाँ के मठ, मंदिरों, रिति रिवाजों और आध्यात्मिक जीवन दर्शन को समझने की बात कही। स्वामी जी द्वारा विश्व धर्म सम्मेलन में उद्बोधन देते हुए कहे अपने सम्बोधन वाक्य अमेरिकन ब्रदर्स एण्ड सिस्टर्स को विश्व समुदाय को चमत्कृत कर भारतीय मनीषा का विश्व पटल पर लोहा मनवाने वाला बताया। आपने स्वामी विवेकानन्द के जीवन से जूडे विभिन्न संस्मरणों उनके विचारों के माध्यम से राष्ट्रीय युवा दिवस की उपादेयता पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्थान सचिव डॉ. महीपाल सिंह राव ने स्वामी विवेकानन्द का स्मरण कर स्वामी जी के विचारों को वर्तमान में भी प्रासंगिक बताया। आपने कहाँ कि तत्कालीन विश्व समुदाय भारत को हेय दृष्टी से देखता था ऐसे में स्वामी जी ने अपने विचारों के माध्यम से विश्व को भारतीय जीवन दर्शन के विशाल जीवन दर्शन से परिचित कराया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वागत एवं आभार उद्बोधन विधि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह ने दिया। संस्थान द्वारा शॉल, और उपर्णा औढ़ाकर तथा त्रिपुर सुंदरी की तस्वीर भेट कर मुख्य वक्ता का अभिनन्दन किया। शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विशाल उपाध्याय सहित बी. एड. एवं विधि महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य तथा विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन हिमेश उपाध्याय ने तथा समापन पर राष्ट्रगान डॉ. हेमेन्द्र त्रिवेदी ने गाया।1