Shuru
Apke Nagar Ki App…
Sanjay markam
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- .आकृति फाउंडेशन ने जरूरतमंद बच्चों को बांटे जूते–मोजे, खिल उठे नौनिहाल आकृति फाउंडेशन द्वारा समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए जरूरतमंद स्कूली बच्चों को जूते एवं मोजे वितरित किए गए। यह कार्यक्रम दुर्ग के सिकोला भाठा पटरीपार क्षेत्र स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया, जहां आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लगभग 55 विद्यार्थियों को जूते–मोजे प्रदान किए गए। कार्यक्रम विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती एलिजाबेथ राय एवं प्रधानपाठक श्रीमती लता देवांगन की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। विशेष रूप से उपस्थित डॉ. विजय कुमार गुप्ता — मोटिवेशनल स्पीकर एवं वरिष्ठ साहित्यकार ने बच्चों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए शिक्षा को जीवन की सबसे बड़ी शक्ति बताया। फाउंडेशन की सक्रिय सदस्य दीपमाला सिन्हा की पहल पर यह सेवा कार्य संभव हो सका, वहीं रोहिताश सिंह भुवाल सहित अन्य सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।1
- खैरागढ़ में सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान, NCC कैडेट्स ने निभाई अहम भूमिका, 21 जनवरी बुधवार को सुबह 8 बजे जिला पुलिस मुख्यालय खैरागढ़ से प्राप्त मिली जानकारी अनुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला केसीजी पुलिस द्वारा खैरागढ़ शहर में विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान में NCC के कैडेट्स ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए आमजन और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के तहत खैरागढ़ के प्रमुख सड़कों और चौक चौराहों पर वाहन चालकों को रोककर सड़क सुरक्षा के महत्व की जानकारी दी गई। NCC कैडेट्स और पुलिसकर्मियों ने मिलकर चालकों को हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाने तथा सुरक्षित ड्राइविंग जैसे जरूरी नियमों के बारे में समझाया। इस दौरान बैनर और पोस्टर भी वितरित किए गए, जिन्हें वाहनों पर चस्पा कर लोगों को सतत रूप से सड़क सुरक्षा संदेश दिया गया। बच्चों ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ इस अभियान में भाग लेकर समाज को सुरक्षित यातायात के प्रति प्रेरित किया। जिला पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।1
- बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा अंतर्गत ग्राम तूमा की होटल में काम कर रही महिला से गांव के उपसरपंच ने किया जर्बदस्ती बलात्कार किया कोशिश। दरअसल पूरा मामला बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पुलिस थाना चंदनू ग्राम तुमा की है जहां सुबह महिला होटल में काम कर रही थी इसी बीच गांव के उप सरपंच वीरेंद्र साहू पहुंचा और महिला से बदतमीजी करते हुए। महिला के साथ अनैतिक कार्य करने की असफल कोशिश करने लगे। महिला ने आसपास के लोगों को आवाज़ लगाई भीड़ इकट्ठा होते देख। मौके से आरोपी वीरेंद्र साहू फरार हो गए। महिला का कहना है कि यह पूरी घटना 7 जनवरी की है जहां सुबह होटल में काम कर रही थी इसी बीच वीरेंद्र साहू होटल पहुंचे और जबरदस्ती मेरे ब्लाउज को पढ़ने की नाकाम कोशिश करने लगे।1
- झूलेलाल मंदिर के संत शाई लाल दास की पूज्य माता धर्मी देवी जसूजा का निधन, चकरभाठा में नम आंखों से अंतिम संस्कार मंगलवार की रात 10:00 बजे सिंधु अमर धाम आश्रम झूलेलाल मंदिर चकरभाठा से मिली जानकारी के अनुसार चकरभाठा/बिलासपुर। ब्रह्मलीन पूज्य बाबा गुरमुख दास साहेब जी की धर्म पत्नी एवं संत सांई लाल दास साहेब जी तथा शोभराज जसूजा-धर्मू जसूजा की पूज्य माता श्रीमती धर्मी देवी जसूजा का सोमवार रात रायपुर में अचानक तबीयत बिगड़ने से अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे सिंधी समाज सहित श्रद्धालुओं में शोक की लहर दौड़ गई। पूज्य माताजी का पार्थिव शरीर सोमवार रात करीब 11 बजे रायपुर से चकरभाठा लाया गया, जहां उसे झूलेलाल मंदिर में दर्शनार्थ रखा गया। मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में भक्तजन मंदिर पहुंचे और श्रद्धा सुमन अर्पित कर अंतिम दर्शन किए। दोपहर 2 बजे विधि-विधान के साथ उनकी अंतिम संस्कार यात्रा संत सांई लाल दास साहेब जी के निवास स्थान से प्रारंभ हुई। अंतिम यात्रा बाबा गुरमुख दास कुटिया पहुंची, जहां पूज्य माताजी को बाबा जी के चरणों में माथा टेकाकर आरती की गई। इसके बाद यात्रा झूलेलाल मंदिर पहुंची, जहां अरदास के उपरांत नगर भ्रमण करते हुए गुरुद्वारा साहब ले जाया गया। वहां भी श्रद्धापूर्वक माथा टेकने और अरदास के बाद अंतिम यात्रा मुक्तिधाम चकरभाठा पहुंची, जहां पंडित पुराण शर्मा जी द्वारा विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार संपन्न कराया गया। अंतिम यात्रा में चकरभाठा सहित आसपास के क्षेत्रों और प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में समाजजन, श्रद्धालु और संत-महात्मा शामिल हुए। नगरवासियों और समाजसेवियों ने मार्ग में फूलों की वर्षा कर पूज्य माताजी को अंतिम विदाई दी। इस दौरान कई श्रद्धालुओं की आंखें नम रहीं और हर कोई माताजी की सादगी, विनम्रता और स्नेहिल मुस्कान को याद करता नजर आया। इस अवसर पर शिवधारा आश्रम अमरावती के संत सांई संतोष कुमार जी, शदाणी दरबार रायपुर से सांई उदय लाल जी विशेष रूप से चकरभाठा पहुंचे और अंतिम संस्कार यात्रा में प्रारंभ से अंत तक साथ रहे। उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मां का स्थान कोई नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि पूज्य माताजी ने न केवल दीन-दुखियों की सेवा की, बल्कि अपने पुत्र संत सांई लाल दास साहेब जी को भी सेवा, भक्ति और भगवान झूलेलाल का संदेश घर-घर पहुंचाने की प्रेरणा दी। संतों ने कहा कि आज देश-विदेश में भगवान झूलेलाल का नाम गूंज रहा है, यह सब माताजी के आशीर्वाद और कृपा का ही परिणाम है। कुछ लोग अपने कर्मों और सेवा कार्यों से अमर हो जाते हैं, पूज्य माताजी उन्हीं में से एक थी पूज्य सिंधी पंचायत चकरभाठा, दुर्ग, रायगढ़, मुंगेली, बिलासपुर, बिल्हा, रायपुर, तिल्दा, भाटापारा, गोंदिया, राजनांदगांव, शहडोल, पेंड्रा, नागपुर सहित अनेक शहरों की पंचायतों और सामाजिक संस्थाओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित कर जसूजा परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। समस्त श्रद्धालुओं ने भगवान झूलेलाल से प्रार्थना की कि वे पूज्य माता धर्मी देवी जसूजा की पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।1
- Post by Pramod Yadav1
- बोड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम लेंझाखार के पास एक बाइक सवार व्यक्ति सड़क हादसे में घायल हो गया था इसके बाद व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था तत्पश्चात व्यक्ति घटना स्थल से अपने बाइक को महीना भर से अपने कब्जे में नहीं लिया था लावारिस हालत में पड़े देखा चोरों ने मौके का फायदा उठाकर बाइक की कई पार्ट्स को चोरी कर लिया जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने बोड़ला थाना पुलिस को दी बोड़ला थाना पुलिस मंगलवार की दोपहर 12:00 की आसपास घटनास्थल मौके पर पहुंचकर लावारिस हालत में पड़े बाइक को अपनी कब्जे में लेकर थाना परिसर में लाकर खड़ा किया गया है।1
- कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्वेंट क्वार्टर से मोबाइल की हुई चोरी,रिपोर्ट दर्ज1
- खैरागढ़ में सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान, NCC कैडेट्स ने निभाई अहम भूमिका, 21 जनवरी बुधवार को सुबह 8 बजे जिला पुलिस मुख्यालय खैरागढ़ से प्राप्त मिली जानकारी अनुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला केसीजी पुलिस द्वारा खैरागढ़ शहर में विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान में NCC के कैडेट्स ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए आमजन और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के तहत खैरागढ़ के प्रमुख सड़कों और चौक चौराहों पर वाहन चालकों को रोककर सड़क सुरक्षा के महत्व की जानकारी दी गई। NCC कैडेट्स और पुलिसकर्मियों ने मिलकर चालकों को हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाने तथा सुरक्षित ड्राइविंग जैसे जरूरी नियमों के बारे में समझाया। इस दौरान बैनर और पोस्टर भी वितरित किए गए, जिन्हें वाहनों पर चस्पा कर लोगों को सतत रूप से सड़क सुरक्षा संदेश दिया गया। बच्चों ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ इस अभियान में भाग लेकर समाज को सुरक्षित यातायात के प्रति प्रेरित किया। जिला पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।1
- बेमेतरा जिले में 15 नवंबर से धान खरीदी का महापर्व शुरू हो चुका है इस प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने और बिचौलियों पर नकेल कसने के लिए कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई ने सख्त तेवर अपनाए हैं। उन्होंने राजस्व, मंडी और खाद्य विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि जिले की सीमाओं या किसी भी संग्रहण केंद्र पर अवैध धान का प्रवेश न हो पाए इसी कड़ी में प्रशासन को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां गाडाडीह में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध धान जप्त किया गया है परपोडी थाना मे गाडी को खडा किया गया है।बेमेतरा प्रशासन को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम गाडाडीह में एक कोठार (खलिहान) में बड़े पैमाने पर धान खाली किया जा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी पिंकी मनहर और जिला खाद्य अधिकारी ओंकार ठाकुर के नेतृत्व में तत्काल एक संयुक्त टीम का गठन कर मौके पर रवाना किया गया राजस्व, खाद्य और मंडी विभाग की इस संयुक्त टीम ने गाडाडीह में दबिश दीकार्रवाई के दौरान वहां वाहन क्रमांक CG 07 BP 9327 में लदा हुआ धान मिला। जांच करने पर कुल 611 कट्टा धान बरामद हुआ,दुर्ग से जो दीप भुवाल (निवासी गाड़ाडीह) के कोठार में उतारा जा रहा था धान के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे धान को जप्त कर लिया इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में साजा तहसीलदार उस्यानी मानकर, नायब तहसीलदार उमेश लहरी, खाद्य निरीक्षक अमित तिवारी और मंडी विभाग से तौफीक मेमन मुख्य रूप से शामिल रहे प्रशासन की इस सक्रियता से अवैध धान का कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है जिले में धान खरीदी के दौरान निगरानी और सख्त कर दी गई हैं।1