Shuru
Apke Nagar Ki App…
लो देख लो मप्र की लाडली बहनाओं आप का भी यही हाल होगा आने वाले समय में #वायरल
Arun Lodhi
लो देख लो मप्र की लाडली बहनाओं आप का भी यही हाल होगा आने वाले समय में #वायरल
More news from Panna and nearby areas
- शिवपुरी -/ शहर में खुलेआम छात्रा ने छात्र को पकड़कर जमकर पीटा, पहले की लकड़ी से पिटाई फिर बरसाए थप्पड़ ही थप्पड़, बाकी छात्र देखते रहे छात्र की पिटाई का नजारा, वायरल वीडियो फिजिकल थाना की बताई जा रही है।। जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।। #शिक्षाविभाग #वायरल #1
- खुल गई पोल: सरकारी 'तिजोरी' से अपनी 'चौखट' तक विकास! ग्रामवासियो ने कलेक्टर से की जांच की मांग। क्या आपने कभी सुना है कि सरकारी बजट से किसी के घर का प्राइवेट दरवाजा चमक जाए? लेकिन पन्ना जिले के बसौरा ग्राम पंचायत से एक ऐसा ही 'अजीबोगरीब' कारनामा सामने आया है। यहाँ के सरपंच साहब पर आरोप लगा है कि उन्होंने गांव की गलियां सुधारने के बजाय, सरकारी खजाने का मुंह अपने चहेते वृन्दावन कुशवाहा के घर की तरफ मोड़ दिया! हैरानी की बात तो ये है कि जनता के पैसे से सड़क और पुलिया तो बनी, लेकिन उस पर 'सरकारी ठप्पा' नहीं बल्कि निजी गेट लटक रहा है। यानी पैसा सरकार का, और राज उस व्यक्ति का! गांव वाले बाहर खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं क्योंकि साहब ने वहां ताला जड़ दिया है। अब ग्रामीणों ने आज दिन मंगलवार 30 दिसम्बर को शाम 5 बजे कलेक्टर की चौखट खटखटाकर गुहार लगाई है कि 'विकास' की इस बंदरबांट की जांच हो और सरपंच की जेब से पाई-पाई वसूली जाए।4
- ईट भट्टे से नौ पेंटी लाल मसाला अवैध शराब हटा पुलिस ने 81 लीटर कीमती 45,000 रू कि जप्त कि आरोपी फरार1
- अजयगढ़ मे फिर दिखा रफ़्तार का कहर स्विफ्ट और छोटा हाथी की टक्कर मे लगभग एक दर्जन घायल अजयगढ़:-अजयगढ़ मे एक बार फिर रफ़्तार का कहर देखने को जहाँ दो वाहनों की आपसी टक्कर मे लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए घायलों मे महिलाये पुरुष व बच्चे सम्मलित है जानकारी के अतर्रा निवासी धीरज अवस्थी अपने परिवार के साथ पन्ना के जुगुल किशोर दर्शन करने जा रहे थे जैसे ही वे अजयगढ़ के संतराम के ढाबा के पास पहुंचे अजयगढ़ से आ रहे छोटा हाथी से जोरदार टक्कर हो गई ।टक्कर इतनी जोरदार थी की स्विफ्ट के दोनों एयरबेग मौके पर ही फट गए।टक्कर के बाद आसपास के लोगो के द्वारा घटना की जानकारी एम्बुलेंस व पुलिस को दी गई।घटना मे धीरज अवस्थी पिता राजा अवस्थी उम्र 26 वर्ष,आकांक्षा अवस्थी पिता राजा अवस्थी 25 वर्ष,रश्मि अवस्थी पिता राजा उम्र 22वर्ष, कंचन अवस्थी पति नीरज अवस्थी 29वर्ष,विमला अवस्थी पति राजा उम्र 55 वर्ष, छवि पांडे पिता दया शंकर उम्र 27 वर्ष,अद्विक पिता नीरज 11 माह सभी निवासी अतर्रा व शंकर प्रसाद पिता बेटा लाल उम्र 36 वर्ष,संदीप कुशवाहा पिता किशन उम्र 30 वर्ष,हरिओम कुशवाहा पिता शंकर लाल निवासी अजयगढ़ सम्मलित है।सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अजयगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफेर किया गया है।4
- हटा पुलिस ने पकड़ी 09 पेटी अवैध शराब आरोपी हुए फरार पुलिस ने किया मामला दर्ज1
- आदिवासियों की जमीन पर कब्जा, सरकारी भूमि भी हड़पी! फूलाबाई को संरक्षण दे रहा सिस्टम? पटवारी से लेकर उच्च अधिकारियों तक पर गंभीर आरोप भोपाल। समाजवादी पार्टी के आदिवासी समाज प्रकोष्ठ के नेताओं ने राजधानी भोपाल पहुँचकर प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज यादव जी से मुलाकात कर ग्राम टेढ़ी की भयावह स्थिति से अवगत कराया। नेताओं ने बताया कि गांव में फूलाबाई नामक महिला का आतंक इस कदर बढ़ चुका है कि आदिवासी समाज का जीना दूभर हो गया है। आदिवासियों की जमीन पर अवैध कब्जा आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि फूलाबाई न केवल आदिवासियों की निजी जमीनों पर जबरन कब्जा कर रही है, बल्कि सरकारी जमीन पर भी अवैध अतिक्रमण कर चुकी है। जब ग्रामीण विरोध करते हैं तो उनके साथ मारपीट, गाली-गलौज और धमकी दी जाती है। प्रशासन की भूमिका सवालों के घेरे में ग्रामीणों ने बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस, पटवारी और कुछ उच्च अधिकारी फूलाबाई का खुला संरक्षण कर रहे हैं। कई बार शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होना, प्रशासन की भूमिका पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। अवैध शराब और जंगल कटाई का नेटवर्क फूलाबाई पर अवैध शराब सप्लाई, अवेदा जंगल से लकड़ी कटवाकर बेचने और गांव में अराजकता फैलाने के आरोप भी लगाए गए हैं। इन गतिविधियों से गांव का माहौल पूरी तरह भयभीत हो चुका है। गांव छोड़ने को मजबूर आदिवासी परिवार लगातार हो रहे अत्याचारों से परेशान होकर कई आदिवासी परिवार गांव छोड़ने की तैयारी में हैं। ग्रामीणों का कहना है— “प्रशासन अगर साथ न दे तो हम कहां जाएं? हमारा जीना मुश्किल हो गया है।” भोपाल पहुँची आदिवासी समाज की आवाज इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर आदिवासी समाज के लोग भोपाल पहुँचे और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव जी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि फूलाबाई के खिलाफ तत्काल एफआईआर, जमीन कब्जा हटाने की कार्रवाई और प्रशासनिक संरक्षण की जांच कराई जाए। समाजवादी पार्टी ने उठाया मुद्दा प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव जी ने पूरे मामले को गंभीर और चिंताजनक बताते हुए कहा कि यदि आदिवासियों को न्याय नहीं मिला तो समाजवादी पार्टी सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी।3
- महाराजपुर में अनोखा नजारा पहले कभी नहीं देखा गया1
- लो देख लो मप्र की लाडली बहनाओं आप का भी यही हाल होगा आने वाले समय में #वायरल1