Shuru
Apke Nagar Ki App…
Hansraj Sharma Journalist
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- Purvanchal Sewa Samiti के संस्थापक Mrigendra Bhardwaj द्वारा UGC के विरुद्ध Kushinagar DM Sir को मंगलवार सुबह 10:30 बजे ज्ञापन दिया जाएगा जय दादा परशुराम 🚩🙏 instagram: @mrigendrabhardwaj1
- Post by Fakhre Alam Alam1
- भवनियापुर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य तरीके से हुआ समापन विशाल इलेवन ने क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीता । इस जीत पर विशाल इलेवन टीम के कप्तान ने इस जीत का श्रेय अपनी टीम के सभी खिलाडियो को दिया । इसी के साथ-साथ टूर्नामेंट के आयोजकों को भी इस प्रकार के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।1
- गोंडा के मसूद आलम खान वह नेता है जो हिंदू और मुसलमान के दिलों पर राज करते हैं1
- उत्तर प्रदेश,बहराइच -नानपारा में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं विद्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। तहसील नानपारा परिसर में उपजिलाधिकारी मोनालिसा जोहरी ने ध्वजारोहण किया इसके बाद उन्होंने शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को नमन किया इस मौके पर नायब तहसीलदार, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। नगर पालिका नानपारा में अध्यक्ष अब्दुल वहीद एवं अधिशासी अधिकारी रंग बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से धवजारोहण किया इस मौके पर अन्य लोग मौजूद रहे, शहादत इंटर कॉलेज में प्रबंधक अरविंद कुमार मिश्रा ने ध्वजारोहण किया,कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐ तहसीलदार रविकांत द्विवेदी ने कहा कि वर्ष 1947 में देश को विदेशी शासन से स्वतंत्रता मिली। आज़ादी को बनाए रखने के लिए हमें एक मजबूत आधार की आवश्यकता थी, जो हमें भारतीय संविधान के रूप में मिला। आज़ादी हमें एक बड़ी जिम्मेदारी के रूप में मिली है, जिसे निभाना हम सभी का कर्तव्य है। इस अवसर पर नरेश चंद अग्रवाल, उमेश चंद साह, ओम पोद्दार,वरिष्ठ पत्रकार डी के श्रीवास्तव, शकील अंसारी आदि थे, कोतवाली नानपारा में कोतवाल राजनाथ सिंह ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे l राहा जनता इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण प्रबंधक अरशद खान ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य अरुण प्रकाश चौधरी, खालिद मुर्तज़ा, आबिद अली, फूलचंद्र भारती,जिला बनाओ समिति के केशव पांडे, काजी इरशाद, सब्बीर आदि थे, शाफ्ट पेटल एकेडमी में ऐ कांत श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण किया गया,ग्लोबल पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण शैले मिश्रा द्वारा किया गया। जेपी गर्ल्स इंटर कॉलेज में प्रबंधक सुशील श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया गया l श्री शंकर इंटर कॉलेज में अध्यक्ष ओमप्रकाश च्छापडिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस मौके पर अनुराग प्रकाश श्रीवास्तव मुक्तिनाथ साहू सुरेश शाह मदनलाल गोयल डॉक्टर अशोक आदि रहे,मदरसा अंजुमन इस्लामिया में मौलाना अफजल नदवी ने ध्वजारोहण किया किया,मजहरूल उलूम में मौलाना इलियास ने ध्वजारोहण किया l नगर के विभिन्न मार्गो पर प्रभात फेरी, रैली निकाली गई किसान यूनियन के किसानों ने करीब 100 ट्रैक्टरों की रैली निकाल गणतंत्र दिवस जिंदाबाद के नारे लगाए जो आकर्षण का केंद्र रही l4
- *फ्री में क्यों…* 🐭 *चूहा* पिंजरे में इसलिए *फँसता* है, 🤔 *क्योंकि* वो समझ नहीं पाता कि *पिंजरे* में रखी *रोटी* उसे 🆓 *फ्री में क्यों* दी जा रही है… 💯1
- Post by Fakhre Alam Alam2
- विशाल इलेवन ने क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीता नारायणपुर दबंग को 54 रन से हराया इटियाथोक/गोंडा भवनियापुर स्थित बाबा राघव दास खेल मैदान में आयोजित छह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल गोंडा विशाल इलेवन ने जीत लिया है। टीम ने नारायणपुर दबंग को 54 रन से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। फाइनल मुकाबला नारायणपुर दबंग और गोंडा विशाल इलेवन के बीच खेला गया। 16-16 ओवर के इस मैच में, बलरामपुर (गोंडा विशाल इलेवन) की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोंडा की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाए। जवाब में, 243 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बलरामपुर की टीम 4 विकेट शेष रहते हुए केवल 188 रन ही बना सकी। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए ऋषभ को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने 56 रन बनाए और 4 विकेट भी लिए। शक्तिमान को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया ।इस अवसर पर रामानंद तिवारी,प्रधान संजय सोनी, नरेंद्र मिश्रा, मोहित मिश्रा महादेव मिश्र कपिल मोहन पांडे रुपेश मिश्रा दिनेश शुक्ला राजेश ओझा सुरेश नारायण पांडे सोमू तिवारी सहित कई गणमान्य व सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।2
- गोंडा के सातों विधायकों से हमने कहा था1