Shuru
Apke Nagar Ki App…
बीना संयुक्त परियोजना से बदलेगी खेती की तस्वीर, किसानों की आय बढ़ाने की तैयारी हिनोता बांध परियोजना ने पकड़ी रफ्तार, बीना विधानसभा में सिंचाई क्रांति
RAJENDRA GOUTAM JOURNALIST
बीना संयुक्त परियोजना से बदलेगी खेती की तस्वीर, किसानों की आय बढ़ाने की तैयारी हिनोता बांध परियोजना ने पकड़ी रफ्तार, बीना विधानसभा में सिंचाई क्रांति
- Ganpat KushwahaChhatarpur Nagar, Madhya Pradesh💣4 hrs ago
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- बीना विधायक निर्मला कहना है कि किसानों के लिए बड़ी सौगात मिलने वाली है2
- Post by देवीसीग गौर1
- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जलालपुर तूमैन में नवीन डीपी की गंभीर समस्या को लेकर आज विधायक इंजी हरिबाबू राय जी ग्रामवासियों के साथ स्कूल के पास डीपी के स्ट्रक्चर के नीचे धरने पर बैठ गए। ग्रामवासियों का कहना था कि डीपी की खराब स्थिति के कारण गांव में बार-बार बिजली बाधित हो रही है, जिससे पेयजल, बच्चों की पढ़ाई एवं दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक जी ने मौके पर ही धरना देकर बिजली विभाग का ध्यान आकर्षित किया। धरने की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के जे.ई. श्री महेश बारमटे जी मौके पर पहुंचे और विधायक जी एवं उपस्थित ग्रामवासियों से चर्चा की। जे.ई. द्वारा 1–2 दिनों के भीतर नवीन डीपी स्थापित किए जाने का आश्वासन दिया गया। विभागीय आश्वासन के पश्चात विधायक जी की पहल और प्रशासनिक तत्परता से धरना-प्रदर्शन शांतिपूर्ण रूप से समाप्त हुआ। ग्रामीणों ने विधायक जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक जी हमेशा जनसमस्याओं के समाधान के लिए सड़कों पर उतरकर संघर्ष करते हैं।1
- Post by Deepak Sen Deepak8
- Post by फैंसी लव लेडीज टेलर बुटीक1
- *पुलिस अधीक्षक, ललितपुर द्वारा थाना मड़ावरा के परिसर में स्थित कार्यालय, उ0नि0/मु0आ0/आरक्षी गण के आवास / बैरक, मेस आदि के जीर्णोद्धार की शिलापट्टिका का छात्राओं से अनावरण कर , किया गया उद्घाटन ।* *व्यापारीगण/संभान्त नागरिकों से वार्ता की गयी और साइबर अपराध, मिशन शक्ति, यातायात नियम, बाल विवाह आदि के प्रति जागरूक किया गया ।* ललितपुर जनपद की तहसील मडावरा की कोतवाली मडावरा में पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर श्री मो0 मुश्ताक द्वारा थाना मड़ावरा के परिसर में स्थित कार्यालय, उ0नि0/मु0आ0/आरक्षी गण के आवास / बैरक, मेस आदि के जीर्णोद्धार की शिलापट्टिका का अनावरण कर , पूर्ण विधि-विधान पूर्वक उद्घाटन किया गया । उन्होंने पुलिस विभाग के इस प्रयास व जनता के सहयोग की सराहना की । महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक व समस्त स्टाप को जनता की शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । तत्पश्चात महोदय द्वारा उपस्थित व्यापारीगण/संभान्त नागरिकों से वार्ता की गयी और साइबर अपराध, मिशन शक्ति, यातायात नियम, बाल विवाह आदि के प्रति जागरूक किया गया । *यातायात जागरुकता अभियानः* महोदय द्वारा यातायात नियमों के बारे में निम्न जानकारी देकर किया गया जागरुक— 01.दो पहिया वाहन चालक हेलमेट व चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट अवश्य लगायें, जिससे की किसी दुर्घटना के घटित होने पर वह सुरक्षित रह सके । 02. वाहनों पर निर्धारित संख्या में ही सवारियों को बैठाएं तथा नियंत्रित गति से वाहन चलाएं । 03. शराब इत्यादि का नशा करके वाहन न चलाये । 04.सभी प्रकार के वाहनों पर निर्धारित मानक के अनुरुप नम्बर प्लेट लगाएं । 05.ब्लैक फिल्म लगाकर वाहन न चलाये । 06.वाहन चलाते समय स्टंटबाजी न करें । 07.अपने वाहन में हूटर/मोडिफाइड साईलेन्सर/मानक के विपरीत तीव्र ध्वनि वाले होर्न का प्रयोग न करें । *कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से अपील की गई कि सड़क दुर्घटना होने पर घायल को तत्काल उचित उपचार हेतु अस्पताल भेजने में आवश्यक सहयोग प्रदान करें, जिससे कि गोल्डन ऑवर में घायल को उपचार दे कर उसके बहुमूल्य जीवन को सुरक्षित किया जा सके ।* *साइबर क्राइमः* जागरुकता कार्यक्रम के दौरान साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी गयी तथा साइबर अपराध से बचाव के सम्बंध में निम्न जानकारियाँ दी गई— 01.डीप फेक, एआई, डिजिटल अरेस्ट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया । 02.किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें तथा प्लेस्टोर/आईओएस से जेनुइन app ही download करें, इनके अतिरिक्त किसी अन्य प्लेटफॉर्म से कोई app download न करें । 03.किसी अनजान व्यक्ति से अपनी बैंकिंग सम्बंधी कोई भी डिटेल शेयर न करें तथा ओटीपी आदि मांगने पर न दें । 04.सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय सावधानियां बरते । किसी भी पोस्ट की सच्चाई जाने विना उसे शेयर न करें , अनजान लोगो की फ्रैन्ड रिक्वेस्ट आने पर उसे एक्सेप्ट न करें तथा सिक्योरिटी फीचर हमेशा ऑन रखें । 05. कॉल पर किसी भी व्यक्ति द्वारा दिए गए ऑफर, लालच, या धमकी पर विश्वास न करें । 06.सभी प्रकार के ईलेक्ट्रानिक उपकरण, सभी डिजिटल अकाउंट का स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं तथा टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन की सेटिंग अनिवार्य रुप से ऑन रखें । *साइबर फ्राड होने पर तत्काल अपनी शिकायत साइबर हेल्प लाइन नं0 1930, NCCRP पोर्टल पर शिकायत रजिस्टर्ड करने या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करायें अथवा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपने निकटतम थाने या डायल-112 पर सूचना दें, जिससे कि वित्तीय धोखाधड़ी होने पर साइबर क्राइम के गोल्डन ऑवर में सम्बंधित एजेंसी द्वारा आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जा सके ।* *मिशन शक्तिः* महोदय द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु शासन द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, वन स्टाप सेन्टर, आदि की जानकारी दी गई । महिलाओं की सुरक्षा व सहायता हेतु जनपद के प्रत्येक थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्र, एण्टी रोमियो स्क्वॉड की कार्य प्रणाली के विषय में जागरुक किया गया तथा विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे- (वूमेन पावर लाइन 1090), (महिला हेल्प लाइन 181), (एम्बुलेंस सेवा 108),(मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन 1076), (पुलिस आपातकालीन सेवा 112), (चाइल्ड हेल्पलाइन 1098), (स्वास्थ्य सेवा 102), (ऑन लाइन साइबर फ्राड हेल्प लाइन नं-1930) आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी । *बाल विवाह के प्रति जागरूकताः* उपस्थित सभी लोगो को बाल विवाह तथा बाल विवाह से सम्बन्धित अधिनियम में निहित प्रावधानों के विषय में जागरूक किया गया, जिसके अंतर्गत छात्राओं को बाल विवाह की समस्या, उसके कारण, दुष्परिणाम तथा इससे जुड़े कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई । बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 (Prohibition of Child Marriage Act– PCMA, 2006) में वर्णित मुख्य कानूनी प्रावधानों के बारे में छात्र/छात्राओं को सरल भाषा में जानकारी दी गई ।3
- भरछा में श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस शिव–पार्वती विवाह व श्रीकृष्ण प्रकटोत्सव की दिव्य कथा1
- अशोकनगर मगरदा चौराहे पर स्थित स्कूल बंद होने से आदिवासी बच्चों की शिक्षा प्रभावित..... मगरदा चौराहे स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय शंकरपुर मगरदा को शासन द्वारा बंद किए जाने से क्षेत्र के कई आदिवासी परिवारों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक इंजी. हरिबाबू राय जी जब मगरदा चौराहे पहुंचे, तो वहां मौजूद छोटे-छोटे बच्चों ने स्वयं विधायक जी को रोककर अपनी पीड़ा बताई। बच्चों ने बताया कि उनके घर के पास संचालित शासकीय माध्यमिक विद्यालय को 4 महिने से बंद कर दिया गया है और उन्हें CM राइज स्कूल में पढ़ने के लिए कहा जा रहा है, जो यहां से लगभग 3 किलोमीटर दूर स्थित है। बच्चों ने बताया कि न तो आने-जाने के लिए कोई पर्याप्त साधन उपलब्ध है और न ही वे इतनी लंबी दूरी प्रतिदिन तय करने में सक्षम हैं। इसी कारण वे नियमित रूप से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, जबकि पढ़ने की उनकी प्रबल इच्छा है। बच्चों ने कहा कि वे पढ़-लिखकर अपने माता-पिता, गांव और जिले का नाम रोशन करना चाहते हैं। विधायक इंजी. हरिबाबू राय जी ने बच्चों की पूरी बात गंभीरता से सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर समस्या से अवगत कराया। विधायक जी ने आश्वासन दिया कि इस गंभीर विषय का शीघ्र समाधान कराया जाएगा, ताकि क्षेत्र के किसी भी बच्चे की शिक्षा बाधित न हो। विधायक जी ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है, और आदिवासी अंचल के बच्चों के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। और दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सीमा सुराणा जी पूर्व अध्यक्ष सुधीर शर्मा जी राजकुमार लोधी जी सरपंच प्रदीप धाकड़ राजस्थान यह लोग मौके पर मौजूद रहे1
- Post by Jamil khan1