बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने अपने धार्मिक यात्रा के अंतिम चरण में गुवाहाटी असम स्थित माँ कामाख्या देवी की दर्शन कर कि पूजा अर्चना हावड़ा स्टेशन से बिलासपुर हेतु आजाद हिंद एक्सप्रेस में हुए रवाना गुरुवार की साम 7 बजे बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक जी के निज सचिव द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवम बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने अपने धार्मिक यात्रा के अंतिम चरण में गुरुवार को गुवाहाटी असम में स्थित 51 शक्तिपिठो में से एक शक्तिपीठ माँ कामाख्या देवी के दर्शन कर विधिवत रूप से पूजा अर्चना की एवं क्षेत्र व प्रदेशवासियो के सुख शांति समृद्धि की मंगल कामना की। इसके उपरांत श्री कौशिक सभी श्रद्धालुओं के साथ आजाद हिंद एक्सप्रेस रेल से हावड़ा जं से बिलासपुर हेतु रवाना हुए। *दिनांक 08 अगस्त को प्रातः 9 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे।* इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माँ के स्वरूप के स्वरूप के दर्शन कर मन को अद्भुत शांति, शक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुभूति हुई। इस पवित्र क्षण में माँ से सम्पूर्ण देशवासियों के कल्याण, सुरक्षा एवं सुख-समृद्धि की मंगलकामना की। यह स्थान नारी शक्ति, सृजन और ऊर्जा का जीवंत प्रतीक है — जहाँ आस्था और शक्ति का समागम होता है। हर वर्ष असंख्य श्रद्धालु इस तीर्थ पर आकर माँ की कृपा का अनुभव करते हैं।यहाँ आकर यह अनुभूति होती है कि जीवन की हर कठिनाई माँ की शक्ति और कृपा से सहज ही पार की जा सकती है। इस पुण्य अवसर पर क्रेड़ा अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सवन्नी जी, बेलतरा के पूर्व विधायक श्री रजनीश सिंह जी एवं डॉ. देवेंद्र कौशिक जी, श्री पुष्पेंद्र कौशिक जी, श्री शरद कुमार वर्मा जी, श्री दुर्गेश कौशिक जी, श्री परमानंद बजाज जी, श्री विनोद कुमार खत्री जी, श्री नरेंद्र पाल जी, श्री उत्कर्ष तिवारी जी, श्री सतीश शर्मा जी, श्री विष्णु बिंदल जी, श्री पवन अग्रवाल जी, श्री सुमित गुप्ता जी, श्री नारायण कुमार शर्मा जी, श्री मोहन डोरिया जी, श्री राज कुमार खेत्रपाल जी, श्री अमित बग्गा जी, श्री योगेश अग्रवाल जी, श्री राकेश कुमार निर्वाण जी के साथ इस आध्यात्मिक यात्रा में सहभागी बने।
बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने अपने धार्मिक यात्रा के अंतिम चरण में गुवाहाटी असम स्थित माँ कामाख्या देवी की दर्शन कर कि पूजा अर्चना हावड़ा स्टेशन से बिलासपुर हेतु आजाद हिंद एक्सप्रेस में हुए रवाना गुरुवार की साम 7 बजे बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक जी के निज सचिव द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवम बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने अपने धार्मिक यात्रा के अंतिम चरण में गुरुवार को गुवाहाटी असम में स्थित 51 शक्तिपिठो में से एक शक्तिपीठ माँ कामाख्या देवी के दर्शन कर विधिवत रूप से पूजा अर्चना की एवं क्षेत्र व प्रदेशवासियो के सुख शांति समृद्धि की मंगल कामना की। इसके उपरांत श्री कौशिक सभी श्रद्धालुओं के साथ आजाद हिंद एक्सप्रेस रेल से हावड़ा जं से बिलासपुर हेतु रवाना हुए। *दिनांक 08 अगस्त को प्रातः 9 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे।* इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माँ के स्वरूप के स्वरूप के दर्शन कर मन को अद्भुत शांति, शक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुभूति हुई। इस पवित्र क्षण में माँ से सम्पूर्ण देशवासियों के कल्याण, सुरक्षा एवं सुख-समृद्धि की मंगलकामना की। यह स्थान नारी शक्ति, सृजन और ऊर्जा का जीवंत प्रतीक है — जहाँ आस्था और शक्ति का समागम होता है। हर वर्ष असंख्य श्रद्धालु इस तीर्थ पर आकर माँ की कृपा का अनुभव करते हैं।यहाँ आकर यह अनुभूति होती है कि जीवन की हर कठिनाई माँ की शक्ति और कृपा से सहज ही पार की जा सकती है। इस पुण्य अवसर पर क्रेड़ा अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सवन्नी जी, बेलतरा के पूर्व विधायक श्री रजनीश सिंह जी एवं डॉ. देवेंद्र कौशिक जी, श्री पुष्पेंद्र कौशिक जी, श्री शरद कुमार वर्मा जी, श्री दुर्गेश कौशिक जी, श्री परमानंद बजाज जी, श्री विनोद कुमार खत्री जी, श्री नरेंद्र पाल जी, श्री उत्कर्ष तिवारी जी, श्री सतीश शर्मा जी, श्री विष्णु बिंदल जी, श्री पवन अग्रवाल जी, श्री सुमित गुप्ता जी, श्री नारायण कुमार शर्मा जी, श्री मोहन डोरिया जी, श्री राज कुमार खेत्रपाल जी, श्री अमित बग्गा जी, श्री योगेश अग्रवाल जी, श्री राकेश कुमार निर्वाण जी के साथ इस आध्यात्मिक यात्रा में सहभागी बने।
- ग्राम पौसरी में आयोजित सुशासन सप्ताह कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक आज मंगलवार की शाम 7:45 पर बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक जी के निज सचिव द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने आज मंगलवार को बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पौसरी में आयोजित सुशासन सप्ताह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर शासन की मंशा के अनुरूप पारदर्शी, उत्तरदायी एवं जनहितकारी प्रशासन को सशक्त बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी ग्रामीणजनों के साथ साझा की। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों से आत्मीय संवाद स्थापित कर उनकी स्थानीय समस्याओं, आवश्यकताओं एवं सुझावों को गंभीरतापूर्वक सुना तथा शासन स्तर पर उनके समाधान हेतु हरसंभव पहल का आश्वासन दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सुशासन की अवधारणा को जमीनी स्तर तक पहुँचाने, शासन एवं जनता के बीच विश्वास को और अधिक मजबूत करने तथा सेवा-भाव को प्राथमिकता देने की दिशा में यह आयोजन अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि सुशासन का अर्थ है सीधे जनता के बीच जाकर उनकी वास्तविक स्थिति को समझना और त्वरित समाधान देना। प्रशासनिक व्यवस्था तभी सफल मानी जाती है जब अंतिम व्यक्ति की बात सीधे शासन तक पहुँचे। उन्होंने कहा सरकार "जनहितैषी" और "नागरिक-प्रथम" दृष्टिकोण द्वारा निर्देशित सुशासन को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व में देश एक पारदर्शी प्रणाली, कुशल प्रक्रिया और सुचारू शासन बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है ताकि विकास सर्वांगीण और समावेशी हो सके। इस मौके पर पंच, सरपंच, भाजपा कार्यकर्ता साहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।1
- मोबाइल कैमरे आज पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट हो चुके हैं, लेकिन प्रोफेशनल फोटोग्राफर अब भी DSLR और मिररलेस कैमरे पर भरोसा करते हैं। वजह है बड़ा सेंसर, बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस, असली ज़ूम और मैनुअल कंट्रोल। मोबाइल सहूलियत देता है, लेकिन डिटेल, डेप्थ और परफेक्ट शॉट के लिए प्रोफेशनल कैमरे की जरूरत आज भी बनी हुई है। #Photography #ProfessionalCamera #DSLR #Mirrorless #MobileCamera #PhotoLovers #TechExplained #CameraVsMobile #ContentCreators1
- Post by Pradeep Maheshwari2
- छत्तीसगढ़ महतारी1
- Post by S k s1
- https://youtu.be/63-i3bKr4Qs?si=E2fsbZrSnqY9dJkY 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 *देखें खबर विस्तार से..* ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ *भूपेंद्र लहरे/ एडिटर इन चीफ@ इलेक्ट्रानिक मीडिया समूह हर छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे चैनल के साथ बने रहें, subscribe करना न भूलें,हमारे चैनल के बेहतरीन एंकर के साथ देखें खबर विस्तार से यदि आपको रिपोर्टर बनकर अपना नाम पत्रकारिता में रौशन करना है तो हमें संपर्क करें मो. 9399836726, 8720007747*1
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक और युवती ड्रग्स का नशा लेते नजर आते हैं टेबल पर नोट के सहारे ड्रग्स की लाइन बनी हुई है, और कुछ कैश तथा मोबाइल भी दिख रहा है। ये वीडियो अमलीडीह इलाके का बताया जा रहा है। और यह कोई पहला मामला नहीं है। राजधानी में पहले भी कई ड्रग्स से जुड़े वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें युवकों द्वारा ड्रग्स लेने की वीडियो शेयर हुईं और उसपर पुलिस ने कार्रवाई भी की थी। #raipur#chhattisgarh#c.g news1
- आपरेशन मुस्कान में थाना हिर्री पुलिस द्वारा दीगर राज्य से नाबालिग बालिका को किया गया दस्तयाब और आरोपी को भेजा गया जेल। आज मंगलवार के शाम 7:00 बजे हिर्री पुलिस द्वारा जारी किये गया प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी :- लखन कुमार निषाद पिता झूनीराम निषाद उम्र 20 साल साकिन अटर्रा थाना हिरी जिला बिलासपुर छ.ग. विवरणः मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी हिर्री थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुये लगातार पतासाजी किया जा रहा था इसी तारतम्य में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह के निर्देशन पर अपहृता को महुआ कारखाना पोखरभीड़ा थाना सकिया जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश आरोपी लखन कुमार निषाद के कब्जे से बरामद किया गया है। आरोपी लखन कुमार निषाद पिता झूनीराम निषाद उम्र 20 साल साकिन अटर्रा थाना हिरी जिला बिलासपुर छ.ग. को आज मंगलवार को अपराध क्रमाक 279/2025 थारा 137 (2), 87,64(2) (ड) बीएनएस 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर दोपहर 3 बजे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।1