शिक्षा को संबल: भामाशाहों की पहल से बिदारा सरकारी स्कूल में बनेंगे चार नए कक्षा शाहपुरा (संतोष कुमार वर्मा) समाज और शिक्षा के बीच सेतु बनकर भामाशाहों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि जब जनसहयोग आगे आता है, तो सरकारी विद्यालय भी उत्कृष्टता की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ते हैं। कस्बे के समीप स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिदारा में भामाशाहों के सहयोग से चार नए कक्षा कक्षों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। प्रत्येक कक्षा कक्ष की लागत लगभग 7 लाख रुपए है। ये कक्षा कक्ष 24 फीट लंबे और 29 फीट चौड़े बनाए जा रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर, सुरक्षित और सुव्यवस्थित अध्ययन वातावरण उपलब्ध हो सकेगा। कक्षा कक्षों का निर्माण जिला शिक्षा अधिकारी बारां गेंदालाल रेगर, जिला शिक्षा अधिकारी झालावाड़ रामसिंह मीणा, पूर्व सरपंच हनुमान सहाय यादव तथा दुर्गा देवी मीणा के उदार सहयोग से किया जा रहा है। चारों भामाशाहों द्वारा एक-एक कक्षा कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य का शुभारंभ हो चुका है और शीघ्र ही सभी कक्ष विद्यालय प्रशासन को सौंपे जाएंगे। प्रधानाचार्य राम गोपाल शर्मा ने बताया कि नए कक्षा कक्ष बनने से विद्यालय में विद्यार्थियों के बैठने की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। वहीं, भामाशाह प्रेरक शिक्षक कजोड़मल यादव ने बताया कि विद्यालय में कक्षा कक्षों की कमी को देखते हुए भामाशाहों को इस निर्माण कार्य के लिए प्रेरित किया गया। भामाशाहों ने भविष्य में भी विद्यालय के विकास हेतु हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया है। ग्रामीणों ने कहा कि यह योगदान केवल ईंट-पत्थर तक सीमित नहीं, बल्कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य में किया गया अमूल्य निवेश है। इस अवसर पर शिक्षक फूलचंद निठारवाल, हनुमान सहाय, प्रियंका देवी, पुष्पा देवी, नरेंद्र कुमार शर्मा, मीरा सैनी, उर्मिला सैनी, बनवारी लाल, दुर्गा देवी, जयराम पलसानिया, मिंटू यादव, सीता यादव सहित अभिभावकों व ग्रामीणों ने भामाशाहों के इस प्रेरणादायी कदम की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। मुख्य तथ्य (हाइलाइट्स): चार नए कक्षा कक्षों का निर्माण प्रत्येक कक्षा कक्ष: 24×29 फीट प्रति कक्षा कक्ष लागत: लगभग 7 लाख रुपए भामाशाहों द्वारा एक-एक कक्षा कक्ष का निर्माण
शिक्षा को संबल: भामाशाहों की पहल से बिदारा सरकारी स्कूल में बनेंगे चार नए कक्षा शाहपुरा (संतोष कुमार वर्मा) समाज और शिक्षा के बीच सेतु बनकर भामाशाहों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि जब जनसहयोग आगे आता है, तो सरकारी विद्यालय भी उत्कृष्टता की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ते हैं। कस्बे के समीप स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिदारा में भामाशाहों के सहयोग से चार नए कक्षा कक्षों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। प्रत्येक कक्षा कक्ष की लागत लगभग 7 लाख रुपए है। ये कक्षा कक्ष 24 फीट लंबे और 29 फीट चौड़े बनाए जा रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर, सुरक्षित और सुव्यवस्थित अध्ययन
वातावरण उपलब्ध हो सकेगा। कक्षा कक्षों का निर्माण जिला शिक्षा अधिकारी बारां गेंदालाल रेगर, जिला शिक्षा अधिकारी झालावाड़ रामसिंह मीणा, पूर्व सरपंच हनुमान सहाय यादव तथा दुर्गा देवी मीणा के उदार सहयोग से किया जा रहा है। चारों भामाशाहों द्वारा एक-एक कक्षा कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य का शुभारंभ हो चुका है और शीघ्र ही सभी कक्ष विद्यालय प्रशासन को सौंपे जाएंगे। प्रधानाचार्य राम गोपाल शर्मा ने बताया कि नए कक्षा कक्ष बनने से विद्यालय में विद्यार्थियों के बैठने की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। वहीं, भामाशाह प्रेरक शिक्षक कजोड़मल यादव ने बताया कि विद्यालय में कक्षा कक्षों की कमी को देखते हुए भामाशाहों को इस निर्माण
कार्य के लिए प्रेरित किया गया। भामाशाहों ने भविष्य में भी विद्यालय के विकास हेतु हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया है। ग्रामीणों ने कहा कि यह योगदान केवल ईंट-पत्थर तक सीमित नहीं, बल्कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य में किया गया अमूल्य निवेश है। इस अवसर पर शिक्षक फूलचंद निठारवाल, हनुमान सहाय, प्रियंका देवी, पुष्पा देवी, नरेंद्र कुमार शर्मा, मीरा सैनी, उर्मिला सैनी, बनवारी लाल, दुर्गा देवी, जयराम पलसानिया, मिंटू यादव, सीता यादव सहित अभिभावकों व ग्रामीणों ने भामाशाहों के इस प्रेरणादायी कदम की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। मुख्य तथ्य (हाइलाइट्स): चार नए कक्षा कक्षों का निर्माण प्रत्येक कक्षा कक्ष: 24×29 फीट प्रति कक्षा कक्ष लागत: लगभग 7 लाख रुपए भामाशाहों द्वारा एक-एक कक्षा कक्ष का निर्माण
- नायन ग्राम पंचायत कुर्सी सरपंच दोड मिशन 20261
- भाबरू निवासी-संजना शर्मा का RAS/ 2023 में 356वीं रैंक प्राप्त ,विराटनगर विधानसभा क्षेत्र का नाम रोशन किया#संघर्षों को पीछे छोड़ गाव की बेटी / बहन #संजना ने रचा इतिहास । संजना शर्मा का महालक्ष्मी मेगा मार्ट bhabroo पर बुलाकर भव्य स्वागत किया गया।1
- केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का स्वरूप बदलकर नई योजना लागू किए जाने के विरोध में जयपुर जिला देहात (ईस्ट) कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल मीणा की अध्यक्षता में जमवारामगढ़ में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनरेगा की विशेषताओं, नई योजना की कमियों और इससे गरीब मजदूर वर्ग को होने वाले नुकसान को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सरकार को घेरा1
- दौसा पुलिस ने करोड़ रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की दौसा पुलिस व एजीटीएफ पुलिस जयपुर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चावल के कट्टो की आड़ में अवैध शराब का परिवहन करते हुए करीबन एक करोड रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब की जप्त किया है जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब की 1070 पेटिया पंजाब निर्मित शराब को जप्त किया है जिसमें पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब में प्रयुक्त वाहन को जप्त कर पुलिस ने एक आरोपी ट्रक ड्राईवर को गिरफ्तार किया है जिसमें पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 9 1 2026 को करीब 8:00 PM बजे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस पर संयुक्त टीम के साथ नाकाबंदी करवाई और हरियाणा की तरफ से आ रहे ट्रक को रोकने का इशारा किया जिसमें संयुक्त टीम के द्वारा RJ 09 GD 9244 ट्रक को चैक किया गया जिस ट्रक में विभिन्न प्रकार की आधा दर्जन अंग्रेजी ब्रांड की अवैध पंजाब निर्मित शराब मिली जिस पर पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ की और उसके कब्जे से अवैध शराब की 1070 पेटीया बरामद की इस मामले में पुलिस ने दिनेश पुत्र रामचंद्र भामबु जाति जाट उम्र 22 साल निवासी सिंधियों की ढाणी पुलिस थाना सदर जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया है इस आरोपी के खिलाफ पुलिस में अनुसंधान जारी है इस पुलिस टीम में जहीर अब्बास पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना बांदीकुई पगड़ी राम संयुक्त निरीक्षक पुलिस थाना सदर दौसा, प्रदीप, करतार सिंह, लोकेश कुमार, राजेंद्र, घनश्याम, विसंबर दयाल,बालकेश, रघुवीर, मुकेश, राकेश, योगेश, अंकित, दीपक, देवेन्द्र, कैलाश, निरोत्तम आदि पुलिस टीम में शामिल रहे4
- laptop repairing course in jaipur Rajasthan call 9982055449 @hkitjaipur #laptoprepair1
- sir ye bagru ki kabar hai pichhle 8 mahine se yah Koi sunvaee nahin ho rahi aane jaane mein dikkat ho rahi hai1
- banty teilors khandela mo 900190924010
- जयपुर सोसाइटी पर अवैध कब्जा कर लिया गया था। जनता ने उन्हें मात्र लगभग एक हजार वोट दिए और चुनाव में उनका घोर बहिष्कार कर दिया, इसके बावजूद वे बेशर्मी की हद पार करते हुए सोसाइटी पर कब्जा बनाए रखना चाहते थे। अजय डागर झालाना क्षेत्र का एक निवासी*1