कुक्षी नगर का मनावर रोड़ गड्ढे में तब्दील दो दिनों में तीन वाहन दुर्घटनाओं में हुए घायल लोग कुक्षी। नगर की सड़कों पर गड्ढे तो है परन्तु मनावर रोड़ की सड़क डेंजर झोन में बदल गई है।अंबेडकर चौराहे से लेकर कापसी फाटे तक कि सड़क गड्ढेदार हो गई सड़क पर गड्ढों में पानी भर गया तो सड़क ने पोखरों का रूप ले लिया है।वाहन चालकों की गाड़िया गिर रही है।लोगो को गहरी चोट लग रही है सड़क सुधारने वालो का ध्यान किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही आएगा। मनावर रोड़ पर अंबेडकर चौराहे से सड़क और साइड पटरी दोनो खराब हो गई।शुक्रवार की शाम को ओर शनिवार को दो से तीन वाहन चालक गड्ढों में गिरे वाहन असंतुलित होकर गिरने से गहरी चोटे भी आई है इसके पहले भी अनेक लोग गिरे है।इस मार्ग पर एक मेंरीज गार्डन ओर एक स्कूल भी है ऐसे में लोगो का आना जाना लगा रहता है।सड़क सुधार की मांग भी हुई पर किसी ने ध्यान नही दिया।सड़क पर पानी बह रहा गए गंदे पानी के उड़ने से भी वाहन चालक परेशान है।
कुक्षी नगर का मनावर रोड़ गड्ढे में तब्दील दो दिनों में तीन वाहन दुर्घटनाओं में हुए घायल लोग कुक्षी। नगर की सड़कों पर गड्ढे तो है परन्तु मनावर रोड़ की सड़क डेंजर झोन में बदल गई है।अंबेडकर चौराहे से लेकर कापसी फाटे तक कि सड़क गड्ढेदार हो गई सड़क पर गड्ढों में पानी भर गया तो सड़क ने पोखरों का रूप ले लिया है।वाहन चालकों की गाड़िया गिर रही है।लोगो को गहरी चोट लग रही है सड़क सुधारने वालो का ध्यान किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही आएगा। मनावर रोड़ पर अंबेडकर चौराहे से सड़क और साइड पटरी दोनो खराब हो गई।शुक्रवार की शाम को ओर शनिवार को दो से तीन वाहन चालक गड्ढों में गिरे वाहन असंतुलित होकर गिरने से गहरी चोटे भी आई है इसके पहले भी अनेक लोग गिरे है।इस मार्ग पर एक मेंरीज गार्डन ओर एक स्कूल भी है ऐसे में लोगो का आना जाना लगा रहता है।सड़क सुधार की मांग भी हुई पर किसी ने ध्यान नही दिया।सड़क पर पानी बह रहा गए गंदे पानी के उड़ने से भी वाहन चालक परेशान है।
- पत्रकारKukshi, Dhar👏22 hrs ago
- चिंगारी के मुहाने पर खजराना1
- देवास जिला महात्मागांधी चिकित्सालयों में जब से डॉक्टर बीमार राम प्रसाद परमार सिविल सर्जन आये है तब से उनके के साये में अव्यवस्थाओंका अबार भ्रष्टाचार का अड्डा मौत की मंडी बनता जा रहा है हमने अस्पताल निरक्षण कर चर्चा की तो दिन में ही अंधेरा था वास्तविकता हम खुद अपनी आंखें से देखा और जनता को दिखा रहे हैं हमने डॉ सिरोजिन जेम्स बेक CMh0 और RM0 से चर्चा की तो बताया की जब से बिमार डॉ रामप्रसाद परमार सिविल सर्जन आये है तब से सब कर्मचारियों डाक्टरों सब उनके व्यवहार से भी परेशान क्योंकि वह डालेसिसा पर है जिसमें वह सब पर चिढ़ मरते हैं तब से आयें है डॉक्टर और कर्मचारियों को ही परेशान कर रखा है ना खुद व्यवस्था संभालते और जो अच्छा कार्य करते हैं उन्हें भी ठीक से करने नहीं देते हैं देवास शहर से अस्पताल से खुद आध दिन बाद गयाब रेहते है और पेमेंट कर्मचारियों का रोकर काटते हैं देवास शहर के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो रहा है मध्यप्रदेश के एक नेक और ईमानदार माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव और स्वास्थ्य मंत्री को बादलमा कर रहा है यह उज्जैनी डॉ बिमार रामप्रसाद परमार सिविल सर्जन ने ना जाने कितने लोगों की जान से खिलवाड़ करेंगे देवास एम जीहस्पीटल में।1
- ऐसा भी स्टेडियम बनेगा किसी ने सोचा था ? ये स्टेडियम कहा का है कमेंट करे1
- *पिता की निर्मम हत्या कर रिश्तों को कलंकित करने वाले बेटा मात्र 12 घण्टे में गिरफ्तार, थाना बागली पुलिस की प्रभावी कार्यवाही* *आप देखिए पूरी खबर सी न्यूज़ भारत पर साजिद पठान की रिपोर्ट*1
- आलोट मंडी से सोयाबीन का क्वालिटी अनुसार भाव दिनांक 8 दिसंबर 20251
- Post by User10231
- आसाराम बापू जेल से बाहर1
- Post by User10231
- विधानसभा का कोई भी क्षेत्र विकास कार्यों में पीछे न रहे इस हेतु संकल्पित हूँ। गोपाल सिंह इंजीनियर ग्राम पंचायत बमुलिया खिंची के ग्राम पखनी में पुलिया एवं सीसी रोड का लोकार्पण क्षेत्रिय विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान की महती उपस्थिति में किया।1