Shuru
Apke Nagar Ki App…
आर्यिका श्री 105 सृष्टिभूषण माताजी ससंघ का मुंगावली से बहादुरपुर की ओर विहार 24-12-2024
CS
CHHATRAPAL SINGH
आर्यिका श्री 105 सृष्टिभूषण माताजी ससंघ का मुंगावली से बहादुरपुर की ओर विहार 24-12-2024
More news from Ashoknagar and nearby areas
- Happy merry Christmas Day3
- मुंगावली पुलिस को मिली बड़ी सफलता लाखों रुपए कीमत की अंग्रेजी शराब के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार अलीम डायर अशोकनगर मुंगावली। तीन आरोपी अवैध रूप से अंग्रेजी शराब ले जाते पाये गये आरोपिओ के कब्जे से कुल 90 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 1,05,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक पोलो गाडी क्रमांक DL10CC1961 कीमती 5,00000 रूपये सहित मुंगावली पुलिस द्वारा जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। घटना दिनांक 25.12.24 को थाना प्रभारी मुंगावली गब्बर सिंह गुर्जर को आरोपी धर्मेन्द्र अपने दो अन्य साथियों के साथ पालो गाडी क्रमांक DL10CC1961 से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बीना से अशोकनगर ले जाने की सूचना प्राप्त हुई। थाना प्रभारी द्वारा तत्काल उक्त वाहन की तलाशी हेतु उनि० भुवनेश को निर्देशित करी टीम के साथ रवाना किया गया। उक्त वाहन मजिस्ट्रेट कालोनी के सामने पिपरई रोड पर मिला जिसे रोका तो आरोपीगण द्वारा अपने वाहन को भगाने का प्रयास किये जिसको फोर्स की मदद से घेरा बंद करके रोका। जिसमें बैठे लोगो से नाम पता पूछा उन्होने अपने अपने नाम 1. धर्मेन्द्र जैन पुत्र प्रकाशचंद जैन उम्र 48 साल निवासी शांतिनगर अशोकनगर 2. धर्मवीर ओझा पुत्र थान सिंह ओझा उम्र 27 साल निवासी पठार मोहल्ला अशोकनगर 3. मनीष पुत्र मांगलाल ग्वाल उम्र 19 साल निवसी बजरिया मोहल्ला अशोकनगर के होना बताये। पालो गाडी क्रमांक DL10CC1961 की तलाशी ली जिसमें काले रंग के बैगो मे 36 बोतलें ओल्ड मोंग, 48 बोतलें रॉयल चैलेंजर, 12 बोतलें सिगनेचर, 12 बोतलें ब्लेंडर, 12 बोतलें बाकार्डी जिसमें कुल 90 लीटर अंग्रेजी शराब होना पाया गया। आरोपीगणो से उक्त शराब को लाने ले जाने के संबंध में कागजात चाहे तो कोई दस्तावेज पेश नही किये। अवैध रूप से ले जाना पाया जाने से आरोपीगणो के कब्जे से अंग्रेजी शराब कुल 90 लीटर एवं पोलो गाडी कीमती मशरूका कुल 6,05,000 रूपये का जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पंचनामा तैयार किये। आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 438/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपीगण को माननीय न्यायालय मुंगावली पेश किया जा रहा है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विनीत कुमार जैन द्वारा जिले मे अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही हेतु जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। श्रीमान अति०पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गजेंद्र सिंह कंवर के मार्ग दर्शन मे श्रीमान एसडीओपी महोदय सनम बी खान के निर्देशन मे थाना प्रभारी मुंगावली गब्बर सिंह गुर्जर द्वारा तत्काल टीम गठित कर उपनिरीक्षक भुवनेश शर्मा के साथ अवैध शराब परिवहन कर ले जाने वाले तीन व्यक्तियों पर कार्यवाही गई है। सराहनीय भूमिका निरीक्षक गब्बर सिंह गुर्जर, उनि० भुवनेश शर्मा, सउनि देव सिंह, सउनि० कान सिंह, आर० विष्णु प्रजापति, आर० दीपक यादव, आर० मुवेल, आर० दीपेंद्र लोधी, आर० रविकांत शर्माद्व आर० रामकिशन जाटव, आर० चालक ओपेंद्र गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।4
- आर्यिका श्री 105 सृष्टिभूषण माताजी ससंघ का मुंगावली से बहादुरपुर की ओर विहार 24-12-20241
- बीना |अ.भा.दिगंबर महिला परिषद ने सिविल अस्पताल में कुपोषित बच्चों को जरूरी सामग्री बांटी| किसान दिवस1