Shuru
Apke Nagar Ki App…
आज करनाल मंडी लहसुन बाज़ार 30₹ से ₹40 तेज रहा✅
Sonu
आज करनाल मंडी लहसुन बाज़ार 30₹ से ₹40 तेज रहा✅
More news from Haryana and nearby areas
- सौ से अधिक मरीजों की जांच की बिर्क अस्पताल में लगे हैल्थ चैकअप कैंप में गलत लाइफ स्टाइल और बैठक व्यवस्था बन रही है रीढ़ की हड्डी में विकार का कारण: छावड़ा बजन बढऩे के कारण होता है घुटनों में दर्द: डज्ञ. दक्ष शर्मा करनाल, 22 दिसंबर, (): करनाल का प्रमुख समाजसेवी संस्था सुख दुख के साथी के सहयोग से बिर्क सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल द्वारा रविवार 22 को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। । इसमें सहयोगी की भूमिका आई एमसी द्वारा निभाई जाएगी। यह जानकारी सुख दुख के साथी संस्था के प्रवेश गाबा ने बताया कि शिविर में घुटने कुल्हे सं संबंधित दर्द तथा वाई रीड़ की हड्डी व नसों से संबंधित रोगों का परीक्षण किया जाएगा। मरीजों को जानकारी देते हुए न्यूरो तथा रीड़ की हड्डी के विशेषज्ञ डा. अनुज छावड़ा ने बताया कि मोवाइल और कम्प्यूटर का गलत ढंग से प्रयोग करने वालों को सर्वाइकल की बीमारी होती हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग वाइक पर चलते समय मोबाइल का प्रयोग करते हैं उनको सर्वाइबकल के साथ गर्दन अकडऩे की अधिक बीमारी होती है। इससे बचने के लिए कैल्शियम प्रोटीन और विटामिन डी की खुराक अपने भोजन में शामिल करें। उन्होंने कहा कि लेटने बैठने बजन उठाने में गलती के कारण कमर दर्द की बीमारी होती हैं। इससे बचने के लिए नियमित एक्सरसाइज करें। इस अवसर पर हड्डी एवं जोड़ विशेषज्ञ डा. दक्ष शर्मा। ने बताया कि बजन बढऩे के कारण जोड़ों में दर्द की शिकायत होी हैं। घुटनों में दर्द से बचने के कारण धुटनों की एक्सरसाइज करने के साथ बजन पर नियंत्रण करें। उन्होंने कहा कि आज करन लाइफ स्टाइल के कारण बीमारी बढ़ रही ळैं। इस अवसर पर मरीजों का परीक्षण हड्डी एवं जोड़ विशेषज्ञ डा.. बलबीर सिह बिर्क, डा. दक्ष शर्मा, न्यूरो तथा रीड़ की हड्डी के विशेषज्ञ डा. अनुज छावड़ा , अमनप्रीत सिंह, प्रदीप टिन्हा,डा. मुनीष गुप्ता डा. प्रष्पिंदर बजाज ने किया। इस अवस पर इस शिविर में जिनको कमर दर्द कमर दर्द का पैरों में जाने की, पैरों में अन्था हाथेां में सनसनाहट गर्दन एवं कमर में अकडऩे की शिकायत हो , रीड़ की हड्डी कमर का ट्यूमर, टीबी की गांठ लैट्रिन व पैशाब में कमर दर्द के साथ परेशानी, डिस्क समस्या, घुटनों के जोड़ों में नियमित दर्द व सूजन नसों की कमजोरी, दर्द निवारक दवाओं का नियमित सेवन से होने वाली बीमारियों से ग्रस्त मरीज पहुंचे। शिकायत हो तो वह शिविर में डाक्टरों का लाभ ले सकते हैं। शिविर में आने वाले मरीजों को एमआरआई एक्सरे और लेबोरेटरी के शुल्क में रियायत दी गई।बिर्क अस्पताल में बिना मासं पैशियों को काटे घटने का आपरेशन किया जाता है। दरुबीन के द्वारा रीड़ की हड्डी का आपरेशन किया जाता हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत आपरेशन के साथ हरियाणा सरकार की तथा अन्य बीमा कंपनियों के तहत आपरेशन की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इस अवसर पर सुख् दुख के साथ संस्था के प्रधान प्रवेश गाबा, नवीन सदंूजा, राजेश ग्रोवर, हर्ष सिमरन बधावन, वरुण अरोड़ा, मोहित चावला, मोहित कुमार, नफे सिंह मान आदि उपस्थित थे।1
- Post by Khushbu Bairwa1
- आज करनाल मंडी लहसुन बाज़ार 30₹ से ₹40 तेज रहा✅1
- चुरापोस्त के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार , करनाल CIA 2 पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार1
- करनाल में जाट महासभा द्वारा जाट भवन में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को दी गई श्रद्धांजलि1
- करनाल पश्चमी यमुना नहर से मिली लावारिस लैश || Gotakhor Pargat Sandhu1
- Post by RAJKUMAR JANGID1
- करनाल जिले के गांव - गंगाटेहडी में भाई विनोद कुमार द्वारा ज़ोरदार स्वागत करने पर दिल से धन्यवाद 🙏🙏1