Shuru
Apke Nagar Ki App…
धनोपमा बोरवेल प्रतापगढ़ राजस्थान
KM
Kailash mk mk
धनोपमा बोरवेल प्रतापगढ़ राजस्थान
More news from Pratapgarh and nearby areas
- राजस्थान की सबसे सुंदर ओर स्वच्छ ग्राम पंचायत || ग्राम पंचायत सेमलोपुर जिला प्रतापगढ़ राजस्थान ||1
- कौन है प्रतापगढ़ की बिटिया #sushilameena जिसके फैन हुए #sachintendulkar ?1
- राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की सुशीला मीणा के बॉलिंग का शानदार वीडियो1
- शिव महापुराण कथा के समापन पर पूर्णाहुति हुई, अर्पित जोशी रिपोर्ट ✍️✍️✍️ प्रतापगढ़/गाँव~ डाबड़ा में संकट मोचन रुद्रेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 29 दिसम्बर से आयोजित शिवपुराण कथा का समापन 6 जनवरी सोमवार को पूर्णाहुति के साथ हुआ। शिवपुराण के कथा वाचक वासुदेव जी शर्मा (बसेरा वाले) के सानिध्य में संपन्ना किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में नगर की महिलाएं व पुरुष शामिल हुए। कथा वाचक ने अंतिम दिन की कथा सुनाते हुए भक्तों से कहा कि शिव के महात्मय से ओत-प्रोत यह पुराण शिव महापुराण के नाम से प्रसिद्ध है। भगवान शिव पापों का नाश करने वाले देव हैं तथा बड़े सरल स्वभाव के हैं।इनका एक नाम भोला भी है। अपने नाम के अनुसार ही बड़े भोले-भाले एवं शीघ्र ही प्रसन्ना होकर भक्तों को मनवाँछित फल देने वाले हैं। शर्मा ने श्रद्धालुओं से कहा कि धार्मिक आयोजनों में भावनाएं होनी जरूरी है। सगुण, साकार सूर्य, चंद्रमा, जल, पृथ्वी, वायु यह एक शिव पुराण का स्वरूप हैं। उन्होंने कहा कि अपने चारों ओर सदैव वातावरण शुद्ध रखें। जहां स्वच्छता और शांति होती है, वहां देवताओं का वास होता है। जल,वायु, पेड़ एक चेतन से लेकर जड़ चेतन में आकर एक-दूसरे के सहायक बनते हैं। जहां अधार्मिकता बढ़ जाती है और कर्म को भूल जाते हैं, वहां शिव और शक्ति दोनों नहीं होते। शिव की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान शिव ही मनुष्य को सांसारिक बन्धनों से मुक्त कर सकते हैं, शिव की भक्ति से सुख व समृद्धि प्राप्त की जा सकती है। कहा कि इस अलौकिक शिवपुराण की कथा सुनना अर्थात पाप से विमुक्त होना है। आयोजित शिव महापुराण में कथा को सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में भक्त पहुचे। श्रोता झूम उठे।4
- आज दिनांक 6 1 2025 को निक्षय शिविर के अंतर्गत कलेक्टर महोदय मंदसौर के मार्गदर्शन में 100 दिवसीय टीबी मुक्त रथ ग्राम गुडभेली तहसील मल्हारगढ़ जिला मंदसौर मध्य प्रदेश में भ्रमण किया गया वाहन चालक जगदीश खींची स्वास्थ्य विभाग मंदसौर ने टीबी के बारे में जागरूक किया टीवी से कैसे बचा जाए एवं टीवी के क्या लक्षण है इसकी जानकारी दी गई चलने में सांस भर आता हो काफी दिनों से खांसीलगातार खांसी चल रही है भूख नहीं लगा वजन कम होना रात को पसीना आना रात्रि में बुखार आना यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं हम आपके गांव में आए हुए हैं एक्सरै मशीन भी लाए हैं सभी ग्रामवासी एक्सरै करवाए निशुल्क एक्सरे किया जा रहे हैं एक्सरै मशीन में में इंफेक्शन होने के पश्चात हमारे डॉक्टर साहब देखेंगे अगर डॉक्टर साहब सुबह की खखार की जांच बोलेंगे तो आपको खखारर की जांच जरूर करवाना है आकार में अगर पॉजिटिव आते हैं तो आपको 6 माह तक दवाई लेना है दवाई में कोई गैप नहीं करना टीवी का पेशेंट दवाई लेने पर ठीक हो जाता है टीबी कोई घातक बीमारी नहीं है दवाई लेने पर पूर्ण स्वस्थ हो जाते हैं दवाई की बीच में कोई गैप नहीं करना है लगातार दवाई लेना सभी ग्रामवासी एक्सरै जरूर करवाए शासन प्रशासन मंदसौर कलेक्टर महोदय का लक्ष्य है कोई भी गांव का व्यक्ति आयुष्मान से वंचित न रहे 70 वर्ष सभी ग्राम वासियों को आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाना है गांव के कोई गणमानी नागरिक उपस्थित थे गांव के सरपंच भेरुलाल जी मालवीय उपलब्ध थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टर महेश नडिया सी एच ओ विजयलक्ष्मी एएनएम पूर्णिमा जोशी सुपरवाइजर प्रभु लाल रतनावत एक्सरे टेक्निशियन महेश सिंगाडिया अनिल शर्मा आशा सहयोगिनी वह आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी उपस्थित थे2
- Post by Bhavarshingh Barodiya1
- Manager sahab 😂😂😂😂😂1
- मंदसौर ज़िले गर्रावद गाँव में क़रीब 8 फिट के मगरमच्छ का किया गया रेस्क्यू To be Featured :- follow us neemuchkivoice or Use our hashtag #neemuchkivoice ------------------------- To keep yourself updated and connected with Neemuch follow neemuchkivoice1
- Embracing the soulful rhythm of #Sufi music at this beautiful gathering in Mandsaur Kaali Kaali Zulfein' echoing through the air, connecting hearts and transcending time A magical night of devotion, music, and unity1