Shuru
Apke Nagar Ki App…
जुनून अकैडमी ताजपुर समस्तीपुर 7004483152
BT
Birendra Tiwari
जुनून अकैडमी ताजपुर समस्तीपुर 7004483152
More news from Tajpur and nearby areas
- लंबे अरसे से फरार चल 12 कुख्यात अपराधियों पर समस्तीपुर पुलिस ने की इनाम की घोषणा, यहां देखें पूरी लिस्ट पुलिस ने लंबे अरसे से फरार चल 12 कुख्यात इनामी अपराधियों की सूची जारी की है। उनके विरुद्ध पांच हजार रुपए से लेकर दो लाख रुपए तक का इनाम रखा गया है। जारी सूची के अनुसार दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के शाहपुर पगड़ा के स्व. विजय शंकर झा के पुत्र सुभाष झा पर दो लाख रुपए का इमाम घोषित किया गया है। सुभाष झा रोसड़ा उपमुख्य पार्षद पति अरुण महतो की हत्या मामले में आरोपी है। बेगूसराय में हुए सोना लूट में भी पुलिस उसे तलाश कर रही है। वहीं, वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के दाऊदनगर खिलवत के वीर बहादुर सिंह के पुत्र कर्मवीर कुमार उर्फ धर्मवीर पर दो लाख, अलाउदिन के पुत्र मो. साहिल के पर एक लाख, बजरंगी साह के पुत्र राजा साह पर एक लाख रुपए का इनाम रखा गया है। तीनों अपराधी शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स में हुए छह करोड़ रुपए के सोना लूट में वांटेड हैं। वहीं, दलसिंहसराय में कुछ महीने पूर्व हुए पोल्ट्री फार्म संचालक की हत्या मामले में पुलिस को दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा पीपरपांती के श्याम पासवान के पुत्र सोनू पासवान ऊर्फ मिथिलेश पासवान की तलाश है। जिस पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। वहीं, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चकबेगम के शिवचंद्र पासवान के पुत्र रितेश कुमार पर 25 हजार रुपए, कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के आधारपुर के गणेश सिंह के पुत्र अंकित कुमार ऊर्फ आरडीएक्स के ऊपर 25 हजार रुपए,मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर कन्हैया चौक के संतलाल महतो के पुत्र बलराम महतो पर 25 हजार रुपए, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भुट्टा चौक के मो. अकबर ऊर्फ लफुआ के पुत्र मो. हैदर पर 10 हजार रुपए, खानपुर थाना क्षेत्र के हरिपुर बांध मुरादपुर के तरुण सहनी के पुत्र अरविन्द कुमार पर 10 हजार रुपए, ताजपुर थाना क्षेत्र के दरगाह रोड के मो. अशरफ के पुत्र मो. साजिद ऊर्फ बबलू पर पांच हजार रुपए व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बीएड काॅलेज रोड आजाद चौक के केशव झा पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस इन इनामी अपराधियों की सूचना देने वाले का लोगों का नाम व पता गुप्त रखेगी। शेखोपुर सराय लोकल न्यूज़1
- शंकर ड्रग एजेंसी, ताजपुर रोड में हुए चोरी का उद्भेदन करते समस्तीपुर पुलिस।1
- POET RSS #openmic #poetry #poetrycommunity #poetrylovers #Tajpur #samastipur #alfaaze_mehfil Alfaaz-e-Mehfil1
- मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तालाब के चारो तरफ सीढ़ीनुमा घाट का निर्माण करायें। हमलोग वर्ष 2019 से जल-जीवन-हरियाली अभियान का शुरुआत कर सभी सार्वजनिक कुओं, तालाबों, पोखरों आदि का सौंदर्गीकरण एवं जीर्णोद्धार करा रहे हैं ताकि जल संरक्षित रहे। विभिन्न विभागों एवं जीविका दीदियों द्वारा लगाये गये स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 6326 जीविका स्वयं सहायता समूहों के 75912 परिवारों को बैंक ऋण के रूप में प्रदत्त राशि का सांकेतिक चेक, सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत 661 लाभार्थियों को 3 करोड 2 लाख 18 हजार 722 रुपये का सांकेतिक चेक, 1571 जीविका स्वयं सहायता समूहों को प्रदत्त सामुदायिक निवेश निधि अंतर्गत 15 करोड़ 73 लाख 95 हजार रुपये का सांकेतिक चेक, ग्रामीण हाट मोहमदा की चाभी, मुख्यमंत्री कन्या,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का सांकेतिक चेक, कुशल युवा कार्यक्रम, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना, आयुष्मान कार्ड, आयुष्मान वय वंदना कार्ड, कृषि यांत्रिकीकरण राज्य योजना का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना का सांकेतिक चेक, समेकित विकास योजना के तहत व्यॉलर पॉल्ट्री फॉर्म का सांकेतिक चेक, समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना, बिहार शताब्दी असंगठित कार्य कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 'मृत्यु लाभ' का सांकेतिक चेक, बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पुरस्कार का सांकेतिक चेक, बासगीत पर्चा, अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का सांकेतिक चेक एवं दिव्यांगजनों के लिये बैट्री चालित ट्राई साइकिल की चाबी लाभुकों को प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने महमदा गांव में 7 लाख 50 हजार रुपये की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-199, मंगला टोला के जीर्णोद्धार कार्य, स्कूल के सामने पेवर ब्लॉक कार्य तथा सौंदर्गीकरण कार्य का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया। राजकीय मध्य विद्यालय सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महमदा के प्रांगण में आयोजित जीविका दीदियों से संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल हुए। जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि जीविका समूह हम सभी महिलाओं के लिए वरदान साबित हुआ है। जीविका ने हमारी जिंदगी को बदल दिया है। जीविका से जुड़ने के बाद हम सबकी न सिर्फ आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है बल्कि परिवार में इज्जत भी बढ़ी है। इसके लिये हम सब आपके प्रति आभार प्रकट करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम केंद्र में मंत्री थे तो अनेक जगहों पर जाकर जीविका समूहों द्वारा किये जा रहे कार्यों को देखते थे। हमने देखा कि बिहार में जीविका समूह की संख्या काफी कम है। काम भी ठीक ढंग से नहीं हो रहा था। वर्ष 2005 में बिहार में जब हमलोगों की सरकार बनी तब हमने वर्ष 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर जीविका समूहों की संख्या बढ़ानी शुरू की, जिसका परिणाम है कि वर्तमान बिहार में जीविका समूहों की संख्या 10 लाख 61 हजार हो गई है। जिनसे 1 करोड़ 31 लाख महिलायें जुड़ी हैं। स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को जीविका दीदी हमने ही नाम दिया, जिससे प्रेरित होकर केंद्र ने पूरे देश में इसका नाम आजीविका रखा। शहरी क्षेत्रों में भी हमने जीवका समूहों का गठन शुरू कराया है। अब तक 26 हजार महिलायें इससे जुड़ चुकी हैं। जीविका समूहों के माध्यम से दीदियां काफी अच्छा काम कर रही हैं। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और उनके भाषा में भी सुधार आया है। पहले महिलायें घर से बाहर निकलने में संकोच करती थीं। अब जीविका समूहों से जुड़कर अनेक प्रकार के कारोबार कर रही हैं। हम हर जगह जाकर इनके कामों को देखते हैं और जो भी इनकी जरुरतें होती हैं उसे पूरा किया जाता है।इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने एकमा प्रखंड के एकमा चट्टी में प्रस्तावित एकमा मशरख पथ और एकमा डुमाईगढ़ पथ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का स्थल निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने 90 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित एकमा-मशरख पथ तथा 40 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित एकमा ताजपुर-डुमाईगढ़ पथ के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री मंगल पांडेय, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सह सारण जिले के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक श्री जनक सिंह, विधान पार्षद श्री सच्चिदानंद राय, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, पूर्व मंत्री चंद्रिका राय, पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, जयदेव जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू यदि नेता सुधाकर भारद्वाज मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त श्री प्रत्यय अमृत, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्महिर कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय कुंदन कृष्णन, अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा श्री अमृत राज, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, सारण प्रमंडल के आयुक्त गोपाल मीणा, पुलिस उप महानिरीक्षक, सारण प्रक्षेत्र श्री निलेश कुमार, जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे।1
- Tajpur khesana Mori Nawab Afzal Hussain Laghari ke Sungat k sath1
- मेरी अम्मी जैसी कोई नहीं All India Mushaira Tajpur Samastipur Bihar(कलाम Muzakkir Kamal)1
- जुनून अकैडमी ताजपुर समस्तीपुर 70044831521