SDM के पैर पड़ी महिलाएं, जमीन बचाने की लगाई गुहार, वीडियो वायरल बहराइच: शिवपुर ब्लॉक क्षेत्र के पाठक पुरवा गांव में सरकारी जमीन के निरीक्षण के दौरान SDM नानपारा मोनालिसा जौहरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दर्जनों महिलाएं SDM के पैरों पर गिरकर अपनी जमीन न छीने जाने की गुहार लगाती दिखाई दे रही हैं। घटना मंगलवार की बताई जा रही है, जब सीडीओ की अगुवाई में प्रशासनिक टीम गांव में सरकारी भूमि की जांच के लिए पहुंची थी। इससे पहले ग्रामीण 12 जनवरी को कलेक्ट्रेट पहुंचकर सरकारी भूमि की जांच कराने और जंगल न लगाए जाने की मांग कर चुके थे। ग्रामीणों का कहना है कि यह जमीन लंबे समय से उनके उपयोग में है और यदि उस पर वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण किया गया तो उनकी आजीविका पर संकट आ जाएगा। इस मामले पर SDM मोनालिसा जौहरी ने बताया कि पाठक पुरवा में जिस जमीन का निरीक्षण किया गया, वह सरकारी भूमि है, जिसे वन विभाग को वृक्षारोपण के लिए दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान कुछ महिलाएं भावुक होकर जमीन न जाने देने की अपील करने लगीं, उसी समय किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
SDM के पैर पड़ी महिलाएं, जमीन बचाने की लगाई गुहार, वीडियो वायरल बहराइच: शिवपुर ब्लॉक क्षेत्र के पाठक पुरवा गांव में सरकारी जमीन के निरीक्षण के दौरान SDM नानपारा मोनालिसा जौहरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दर्जनों महिलाएं SDM के पैरों पर गिरकर अपनी जमीन न छीने जाने की
गुहार लगाती दिखाई दे रही हैं। घटना मंगलवार की बताई जा रही है, जब सीडीओ की अगुवाई में प्रशासनिक टीम गांव में सरकारी भूमि की जांच के लिए पहुंची थी। इससे पहले ग्रामीण 12 जनवरी को कलेक्ट्रेट पहुंचकर सरकारी भूमि की जांच कराने और जंगल न लगाए जाने की मांग कर चुके थे। ग्रामीणों का कहना है कि यह जमीन
लंबे समय से उनके उपयोग में है और यदि उस पर वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण किया गया तो उनकी आजीविका पर संकट आ जाएगा। इस मामले पर SDM मोनालिसा जौहरी ने बताया कि पाठक पुरवा में जिस जमीन का निरीक्षण किया गया, वह सरकारी भूमि है, जिसे वन विभाग को वृक्षारोपण के लिए दिया जा रहा है। उन्होंने कहा
कि निरीक्षण के दौरान कुछ महिलाएं भावुक होकर जमीन न जाने देने की अपील करने लगीं, उसी समय किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
- *एसडीएम पयागपुर अश्वनी कुमार पांडे द्वारा की गई बड़ी करवाही 7 से 8 ईट भट्टो को ध्वस्त करवाते हुए किया गया सीज और दी गई सख्त चेतावनी* आज दिनांक 22 जनवरी 2026 को तहसील पयागपुर जनपद बहराईच के अंतरगत एसडीएम पयागपुर द्वारा की ईट भट्टो पर की गई बड़ी करवाही 7 से 8 ईट भट्टो ध्वस्त करवाते हुए किया गया सीज और दी गई सख्त चेतावनी मौजुद रहे खनन अधिकारी, अपर अधिकारी जिला पंचायत, प्रदूषण अधिकारी, अग्नि सुरक्षा अधिकारी, श्रम अधिकारी राजस्व और पुलिस बल मौके पर.. #rehuamansoor #DMBahraich #ramgaon #UttarPradeshNews #nanfollowers #bahraich #loqnews_new #live_official_qadri_news_ #official_qadri_news_ #trendingreels #vairl #viral #Bahraichnews #newyear2026 #TollPlazaProtest #bahraich #BahraichPolice #bahraichforest #forest #CMO #UttarPradesh #DM #SDM #co #sp1
- एसआईआर सुनवाई स्थलों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण बहराइच। अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत 6 जनवरी, 2026 को प्रकाशित आलेख्य मतदाता सूची में अनमैप्ड मतदाताओं को जारी की गई नोटिस की सुनवाई के लिए विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-286 बहराइच के दो सुनवाई स्थलों तहसील सदर बहराइच एवं नगर पालिका परिषद बहराइच का जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने औचक निरीक्षण किया। सुनवाई स्थलों के निरीक्षण के दौरान डीएम श्री त्रिपाठी ने सुनवाई कर रहे अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिया कि समयबद्धता के साथ प्रकरणों का निस्तारण किया जाय तथा इस बात विशेष ध्यान रखा जाये कि आमजनमानस को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। सुनवाई स्थलों के निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौजूद नागरिकों से भी फीड बैक प्राप्त किया। मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं है। सुनवाई स्थल तहसील सदर के निरीक्षण के दौरान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-286 बहराइच की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/एसडीएम श्रीमती पूजा चौधरी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कुल 6 स्थानों तहसील सदर, नगर पालिका परिषद बहराइच, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय हुज़ूरपुर, पयागपुर, चित्तौरा व खण्ड शिक्षा अधिकारी चित्तौरा के कार्यालय पर नामित अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा सुनवाई की जा रही है। श्रीमती चौधरी ने बताया कि तहसील सदर में 5 अधिकारियों जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तथा सीडीपीओ नगर द्वारा सुनवाई की जा रही है। जबकि नगर पालिका परिषद बहराइच में जिला कृषि रक्षा अधिकारी व ई.ओ. नगर पालिका द्वारा सुनवाई की जा रही है। डीएम ने एसडीएम व तहसीलदार सदर को निर्देश दिया कि विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत समस्त सुनवाई स्थलों पर आमजन के लिए बैठने व पेयजल इत्यादि के माकूल बन्दोबस्त किये जायें ताकि सुनवाई केन्द्र पर आने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये।3
- बहराइच में आज साम 6ः00 बजे पुलिस लाईन प्रांगण में ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है #Bahraichnews #BahraichPolice #DMBahraich #SPBahraich #UttarPradeshNews #बहराइच #bahraichupdates #bahraichup40 #bahraichwaale #यातायात #blackout1
- विशेश्वरगंज 23जनवरी, आजाद हिंद फौज के संस्थापक महान क्रांतिकारी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी के 129वें जयंती पर जिला कांग्रेस सेवादल बहराइच के तत्वाधान में प्रेरणा संकल्प कार्यक्रम सेनानी ग्राम शेखापुर में नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी के अनुयाई ठाकुर रघुपति सिंह जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रतिमा स्थल पर वयोवृद्ध सेनानी उत्तराधिकारी श्री भारत सिंह के अध्यक्षता में किया गया। उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष विष्णु यादव ने कहा कि तुम हमे खून दो हम तुम्हें आजादी दूंगा तथा दिल्ली चलो का नारा बुलंद करने वाले नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी का जन्म आज ही के दिन 23जनवरी 1897मे कटक बंगाल में हुआ था।वे आई सी एस संगठन से जुड़ने के बावजूद भी देशभक्ति की भूख ने उन्हें आई सी एस प्रोबेशन का पद त्याग कर स्वतंत्रता आंदोलन में कूदने के विवश कर दिया था।मण्डल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी ने बंगाल की धरती से वंदेमातरम् का उद्घोष करके अंग्रेजी हुकूमत की नींद हराम कर दी थी। गांधी वादी नेता इन्द्र कुमार यादव ने कहा कि महात्मा गांधी जी को राष्ट्रपिता की उपाधि नेता जी ने ही दिया था। वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि नेता जी पूर्ण स्वराज की मांग के तहत जेल में बंद होते हुए भी मेयर चुनाव जीत गए थे। उन्होंने 1938मेंहरिपुरा तथा 1939मे त्रिपुरा कांग्रेस महाधिवेशन की अध्यक्षता करके देश और समाज को नई दिशा और उर्जा प्रदान की थी।इस अवसर पर मनरेगा बचाओ अभियान के तहत चौपाल चर्चा करते हुए उक्त गांव से गांधी चबूतरा गंगवल तक पदयात्रा किया गया।2
- 23 जनवरी को शाम 6 बजे अंधेरा होने वाला है1
- ग्राम अयोध्या पुरवा पोस्ट पूरे प्रसाद सिरसिया श्रावस्ती उत्तर प्रदेश गांव का बहुत ही बेकार स्थिति है1
- *एसडीएम पयागपुर अश्वनी कुमार पांडे द्वारा की गई बड़ी करवाही 7 से 8 ईट भट्टो को ध्वस्त करवाते हुए किया गया सीज और दी गई सख्त चेतावनी* आज दिनांक 22 जनवरी 2026 को तहसील पयागपुर जनपद बहराईच के अंतरगत एसडीएम पयागपुर द्वारा की ईट भट्टो पर की गई बड़ी करवाही 7 से 8 ईट भट्टो ध्वस्त करवाते हुए किया गया सीज और दी गई सख्त चेतावनी मौजुद रहे खनन अधिकारी, अपर अधिकारी जिला पंचायत, प्रदूषण अधिकारी, अग्नि सुरक्षा अधिकारी, श्रम अधिकारी राजस्व और पुलिस बल मौके पर.. #rehuamansoor #DMBahraich #ramgaon #UttarPradeshNews #nanfollowers #bahraich #loqnews_new #live_official_qadri_news_ #official_qadri_news_ #trendingreels #vairl #viral #Bahraichnews #newyear2026 #TollPlazaProtest #bahraich #BahraichPolice #bahraichforest #forest #CMO #UttarPradesh #DM #SDM #co #sp1
- बहराइच पुलिस लाइन में आयोजित हुआ ब्लैक आउट मॉक ड्रिल बहराइच में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश दिवस-2026 एवं नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस के अवसर पर आज शाम 6 बजे से पुलिस लाइन प्रांगण में ब्लैक आउट मॉक ड्रिल किया गया। इस मॉक ड्रिल में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, राज्य आपदा मोचन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, अग्निशमन एवं आपात सेवायें, पुलिस, स्वास्थ्य एवं अन्य सम्बन्धित विभागों/संस्थानों/संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया। बहराइच डीएम अक्षय त्रिपाठी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद बहराइच में नवीन सिविल डिफेंस यूनिट स्थापित हुई है। उसी के क्रम में प्रदेश भर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि जैसा कि विगत वर्ष में एक स्थिति उत्पन्न हुई थी जिसमें हमारे पूरे सिटीजन्स उनसे तैयारी पूरी रखने के लिए कहा गया था। उसी के क्रम में आज इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था जिसमें यह दिखाया गया है कि यदि देश पर किसी प्रकार का कोई हमला होता है या कोई ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो आम नागरिक या एजेंसीज किस तरह रिस्पांस करेंगे।3
- जनपद बहराइच में स्थापित की गई सिविल डिफेंस यूनिट बहराइच जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी जी ने दी जानकारी,,,, #bahraichupdates #bahraichup40 #bahraichwaale #BahraichPolice #Bahraichnews #DMBahraich #SPBahraich #यातायात #UttarPradeshNews #blackout #mocdril #civildifence #UttarPradesh #government #nightout #nightlife1