बहराइच पुलिस लाइन में आयोजित हुआ ब्लैक आउट मॉक ड्रिल बहराइच में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश दिवस-2026 एवं नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस के अवसर पर आज शाम 6 बजे से पुलिस लाइन प्रांगण में ब्लैक आउट मॉक ड्रिल किया गया। इस मॉक ड्रिल में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, राज्य आपदा मोचन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, अग्निशमन एवं आपात सेवायें, पुलिस, स्वास्थ्य एवं अन्य सम्बन्धित विभागों/संस्थानों/संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया। बहराइच डीएम अक्षय त्रिपाठी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद बहराइच में नवीन सिविल डिफेंस यूनिट स्थापित हुई है। उसी के क्रम में प्रदेश भर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि जैसा कि विगत वर्ष में एक स्थिति उत्पन्न हुई थी जिसमें हमारे पूरे सिटीजन्स उनसे तैयारी पूरी रखने के लिए कहा गया था। उसी के क्रम में आज इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था जिसमें यह दिखाया गया है कि यदि देश पर किसी प्रकार का कोई हमला होता है या कोई ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो आम नागरिक या एजेंसीज किस तरह रिस्पांस करेंगे।
बहराइच पुलिस लाइन में आयोजित हुआ ब्लैक आउट मॉक ड्रिल बहराइच में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश दिवस-2026 एवं नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस के अवसर पर आज शाम 6 बजे से पुलिस लाइन प्रांगण में ब्लैक आउट मॉक ड्रिल किया गया। इस मॉक ड्रिल में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, राज्य आपदा मोचन बल,
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, अग्निशमन एवं आपात सेवायें, पुलिस, स्वास्थ्य एवं अन्य सम्बन्धित विभागों/संस्थानों/संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया। बहराइच डीएम अक्षय त्रिपाठी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद बहराइच में नवीन सिविल डिफेंस यूनिट स्थापित हुई है। उसी के क्रम में प्रदेश भर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि जैसा कि विगत वर्ष में
एक स्थिति उत्पन्न हुई थी जिसमें हमारे पूरे सिटीजन्स उनसे तैयारी पूरी रखने के लिए कहा गया था। उसी के क्रम में आज इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था जिसमें यह दिखाया गया है कि यदि देश पर किसी प्रकार का कोई हमला होता है या कोई ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो आम नागरिक या एजेंसीज किस तरह रिस्पांस करेंगे।
- जनपद बहराइच में स्थापित की गई सिविल डिफेंस यूनिट बहराइच जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी जी ने दी जानकारी,,,, #bahraichupdates #bahraichup40 #bahraichwaale #BahraichPolice #Bahraichnews #DMBahraich #SPBahraich #यातायात #UttarPradeshNews #blackout #mocdril #civildifence #UttarPradesh #government #nightout #nightlife1
- बहराइच। मटेरा रेलवे मार्ग पर फुटपाथ पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया था। रेलवे पुलिस ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि कई वर्षों से दुकान लग रही थी, लेकिन रेलवे पुलिस के द्वारा लगातार दुकान हटवाने को कहा जा रहा था। लेकिन दुकान न हटने से भारी नुकसान सहना पड़ा । उन्होंने इस कार्रवाई को अपनी रोजी रोटी का नुकसान बताया। मटेरा रेलवे मार्ग स्थित फुटपाथ पर कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया था। शुक्रवार को रेलवे पुलिस ने अतिक्रमण हटवा दिया। फुटपाथ पर ग्रामीण इलाकों के निचले तबके के लोग अस्थाई सब्जी की दुकान लगा रहे थे। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि हर वर्ष अतिक्रमण हटाया जाता है । रेलवे पुलिस की दबिश के कारण कुछ लोग दुकान छोड़कर भाग गए। दुकानदार वालों का कहना है इस तरह की कार्यवाही ने हम सबकी रोजी रोटी छीन ली है। मौके पर मटेरा थाना प्रभारी सहित भारी भरकम पुलिस फोर्स मौजूद रही।1
- #हिम्मत है तो करो चालान या कार्यवाही 🤔🤔 बिना हेलमेट व बगैर सीट बेल्ट तथा क्षमता से अधिक सवारी होने पर आए दिन लोगों का चालान कर जुर्माना वसूला जाता है तो वहीं दूसरी तरफ यह वायरल वीडियो श्रावस्ती प्रशासन को एक चुनौती है यह वायरल वीडियो जनपद श्रावस्ती के सेमरी चौराहा से खरगोरा मोड के बीच का है जहां पर एक रैली में सैकड़ो वाहन जिस पर भाजपा के झंडे तथा पीछे गाड़ियों में लगे बैनर पर बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह का फोटो व श्रावस्ती जनता से जिला पंचायत भावी प्रत्याशी इंसाफ खान तथा शिवकांत मिश्रा उर्फ़ शिवा के फोटो लगे हुए थे l कई गाड़ियों पर बाहर की तरफ लटके हुए लोग यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए व नारे लगाते हुए मुख्यालय भिनगा की तरफ श्रावस्ती प्रशासन को चुनौती देते फर्राटे भरते नजर आए l अब देखने वाली बात यह होगी कि श्रावस्ती प्रशासन यातायात पुलिस, आरटीओ इस वीडियो का संज्ञान कब लेगी , Shravasti Police ARTO Shravasti - Assistant Regional Transport Office, UP DM Shravasti #CM #UPGovernment1
- ग्राम अयोध्या पुरवा पोस्ट पूरे प्रसाद सिरसिया श्रावस्ती उत्तर प्रदेश गांव का बहुत ही बेकार स्थिति है1
- SDM के पैर पड़ी महिलाएं, जमीन बचाने की लगाई गुहार, वीडियो वायरल बहराइच: शिवपुर ब्लॉक क्षेत्र के पाठक पुरवा गांव में सरकारी जमीन के निरीक्षण के दौरान SDM नानपारा मोनालिसा जौहरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दर्जनों महिलाएं SDM के पैरों पर गिरकर अपनी जमीन न छीने जाने की गुहार लगाती दिखाई दे रही हैं। घटना मंगलवार की बताई जा रही है, जब सीडीओ की अगुवाई में प्रशासनिक टीम गांव में सरकारी भूमि की जांच के लिए पहुंची थी। इससे पहले ग्रामीण 12 जनवरी को कलेक्ट्रेट पहुंचकर सरकारी भूमि की जांच कराने और जंगल न लगाए जाने की मांग कर चुके थे। ग्रामीणों का कहना है कि यह जमीन लंबे समय से उनके उपयोग में है और यदि उस पर वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण किया गया तो उनकी आजीविका पर संकट आ जाएगा। इस मामले पर SDM मोनालिसा जौहरी ने बताया कि पाठक पुरवा में जिस जमीन का निरीक्षण किया गया, वह सरकारी भूमि है, जिसे वन विभाग को वृक्षारोपण के लिए दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान कुछ महिलाएं भावुक होकर जमीन न जाने देने की अपील करने लगीं, उसी समय किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।4
- KDC bahraich road jaam hai itna traffic hai aajj bahraich me1
- बहराइच :- गौकशी कर मांस लेकर निकलते वक्त मुठभेड़,,,,,जंगल में गौकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस,,,,गोली लगते ही गिरा गौकश, गिरफ्तार हुआ,,,,,घायल जाफर समेत तीन गौकश गिरफ्तार,,,,,कटे हुए गौवंश का मांस, बांका, रस्सी भी बरामद,,,,थाना जरवल इलाके के मुड़ियाडीह का मामला....1
- ajj kdc me itne students paper dene aye ki pura stand aur road jaam ho gaya lagbhag 1 ghabte ke liye. ye KDC, bahraich cycle stand ka haal hai1
- shankarpur dharmpur gaon mauja dera para1