#हिम्मत है तो करो चालान या कार्यवाही 🤔🤔 बिना हेलमेट व बगैर सीट बेल्ट तथा क्षमता से अधिक सवारी होने पर आए दिन लोगों का चालान कर जुर्माना वसूला जाता है तो वहीं दूसरी तरफ यह वायरल वीडियो श्रावस्ती प्रशासन को एक चुनौती है यह वायरल वीडियो जनपद श्रावस्ती के सेमरी चौराहा से खरगोरा मोड के बीच का है जहां पर एक रैली में सैकड़ो वाहन जिस पर भाजपा के झंडे तथा पीछे गाड़ियों में लगे बैनर पर बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह का फोटो व श्रावस्ती जनता से जिला पंचायत भावी प्रत्याशी इंसाफ खान तथा शिवकांत मिश्रा उर्फ़ शिवा के फोटो लगे हुए थे l कई गाड़ियों पर बाहर की तरफ लटके हुए लोग यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए व नारे लगाते हुए मुख्यालय भिनगा की तरफ श्रावस्ती प्रशासन को चुनौती देते फर्राटे भरते नजर आए l अब देखने वाली बात यह होगी कि श्रावस्ती प्रशासन यातायात पुलिस, आरटीओ इस वीडियो का संज्ञान कब लेगी , Shravasti Police ARTO Shravasti - Assistant Regional Transport Office, UP DM Shravasti #CM #UPGovernment
#हिम्मत है तो करो चालान या कार्यवाही 🤔🤔 बिना हेलमेट व बगैर सीट बेल्ट तथा क्षमता से अधिक सवारी होने पर आए दिन लोगों का चालान कर जुर्माना वसूला जाता है तो वहीं दूसरी तरफ यह वायरल वीडियो श्रावस्ती प्रशासन को एक चुनौती है यह वायरल वीडियो जनपद श्रावस्ती के सेमरी चौराहा से खरगोरा मोड के बीच का है जहां पर एक रैली में सैकड़ो वाहन जिस पर भाजपा के झंडे तथा पीछे गाड़ियों में लगे बैनर पर बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह का फोटो व श्रावस्ती जनता से जिला पंचायत भावी प्रत्याशी इंसाफ खान तथा शिवकांत मिश्रा उर्फ़ शिवा के फोटो लगे हुए थे l कई गाड़ियों पर बाहर की तरफ लटके हुए लोग यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए व नारे लगाते हुए मुख्यालय भिनगा की तरफ श्रावस्ती प्रशासन को चुनौती देते फर्राटे भरते नजर आए l अब देखने वाली बात यह होगी कि श्रावस्ती प्रशासन यातायात पुलिस, आरटीओ इस वीडियो का संज्ञान कब लेगी , Shravasti Police ARTO Shravasti - Assistant Regional Transport Office, UP DM Shravasti #CM #UPGovernment
- बहराइच पुलिस लाइन में आयोजित हुआ ब्लैक आउट मॉक ड्रिल बहराइच में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश दिवस-2026 एवं नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस के अवसर पर आज शाम 6 बजे से पुलिस लाइन प्रांगण में ब्लैक आउट मॉक ड्रिल किया गया। इस मॉक ड्रिल में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, राज्य आपदा मोचन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, अग्निशमन एवं आपात सेवायें, पुलिस, स्वास्थ्य एवं अन्य सम्बन्धित विभागों/संस्थानों/संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया। बहराइच डीएम अक्षय त्रिपाठी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद बहराइच में नवीन सिविल डिफेंस यूनिट स्थापित हुई है। उसी के क्रम में प्रदेश भर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि जैसा कि विगत वर्ष में एक स्थिति उत्पन्न हुई थी जिसमें हमारे पूरे सिटीजन्स उनसे तैयारी पूरी रखने के लिए कहा गया था। उसी के क्रम में आज इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था जिसमें यह दिखाया गया है कि यदि देश पर किसी प्रकार का कोई हमला होता है या कोई ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो आम नागरिक या एजेंसीज किस तरह रिस्पांस करेंगे।3
- जनपद बहराइच में स्थापित की गई सिविल डिफेंस यूनिट बहराइच जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी जी ने दी जानकारी,,,, #bahraichupdates #bahraichup40 #bahraichwaale #BahraichPolice #Bahraichnews #DMBahraich #SPBahraich #यातायात #UttarPradeshNews #blackout #mocdril #civildifence #UttarPradesh #government #nightout #nightlife1
- बहराइच। मटेरा रेलवे मार्ग पर फुटपाथ पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया था। रेलवे पुलिस ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि कई वर्षों से दुकान लग रही थी, लेकिन रेलवे पुलिस के द्वारा लगातार दुकान हटवाने को कहा जा रहा था। लेकिन दुकान न हटने से भारी नुकसान सहना पड़ा । उन्होंने इस कार्रवाई को अपनी रोजी रोटी का नुकसान बताया। मटेरा रेलवे मार्ग स्थित फुटपाथ पर कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया था। शुक्रवार को रेलवे पुलिस ने अतिक्रमण हटवा दिया। फुटपाथ पर ग्रामीण इलाकों के निचले तबके के लोग अस्थाई सब्जी की दुकान लगा रहे थे। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि हर वर्ष अतिक्रमण हटाया जाता है । रेलवे पुलिस की दबिश के कारण कुछ लोग दुकान छोड़कर भाग गए। दुकानदार वालों का कहना है इस तरह की कार्यवाही ने हम सबकी रोजी रोटी छीन ली है। मौके पर मटेरा थाना प्रभारी सहित भारी भरकम पुलिस फोर्स मौजूद रही।1
- 23 जनवरी को शाम 6 बजे अंधेरा होने वाला है1
- ₹10 Dal dijiye1
- *एसडीएम पयागपुर अश्वनी कुमार पांडे द्वारा की गई बड़ी करवाही 7 से 8 ईट भट्टो को ध्वस्त करवाते हुए किया गया सीज और दी गई सख्त चेतावनी* दिनांक 22 जनवरी 2026 को तहसील पयागपुर जनपद बहराईच के अंतरगत एसडीएम पयागपुर द्वारा की ईट भट्टो पर की गई बड़ी करवाही 7 से 8 ईट भट्टो ध्वस्त करवाते हुए किया गया सीज और दी गई सख्त चेतावनी मौजुद रहे खनन अधिकारी, अपर अधिकारी जिला पंचायत, प्रदूषण अधिकारी, अग्नि सुरक्षा अधिकारी, श्रम अधिकारी राजस्व और पुलिस बल मौके पर.. #rehuamansoor #DMBahraich #ramgaon #UttarPradeshNews #nanfollowers #bahraich #loqnews_new #live_official_qadri_news_ #official_qadri_news_ #trendingreels #vairl #viral #Bahraichnews #newyear2026 #TollPlazaProtest #bahraich #BahraichPolice #bahraichforest #forest #CMO #UttarPradesh #DM #SDM #co #sp1
- बहराइच :- गौकशी कर मांस लेकर निकलते वक्त मुठभेड़,,,,,जंगल में गौकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस,,,,गोली लगते ही गिरा गौकश, गिरफ्तार हुआ,,,,,घायल जाफर समेत तीन गौकश गिरफ्तार,,,,,कटे हुए गौवंश का मांस, बांका, रस्सी भी बरामद,,,,थाना जरवल इलाके के मुड़ियाडीह का मामला....1
- गोंडा कोतवाली नगर पुलिस की बड़ी सफलता थाना कोतवाली नगर पुलिस ने 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 7 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कींगोंडा, 23 जनवरी 2026: पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी नगर आनंद कुमार राय के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान 3 notorious वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपी आसिफ अली (29 वर्ष, पटेल नगर), अमरनाथ यादव (24 वर्ष, झिलाही बाजार, मनकापुर) और जैद अली (22 वर्ष, पटेल नगर मलियाना) के कब्जे से 7 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुईं।कार्यवाही का विवरणउ0नि0 अंकित सिंह (चौकी प्रभारी मिश्रौलिया) ने मय टीम मिश्रौलिया ओवरब्रिज पर संदिग्धों की जांच के दौरान तीनों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी स्वीकार किया कि वे वर्षों से भीड़भाड़ वाले इलाकों से मोटरसाइकिल चुराते, नंबर प्लेट हटाते, इंजन/चेसिस नंबर मिटाते और ग्रामीणों को बेचते थे। बिना कागजात के बेचने पर आश्वासन देते थे। बिक्री से प्राप्त पैसे बांटते और नेपाल ले जाने की योजना बना रहे थे। निशानदेही पर डीजल डिपो पीछे झाड़ियों से 5 मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। मु0अ0सं0 80/2026 धारा 317(2) बी0एन0एस0 दर्ज कर आरोपी को न्यायालय भेजा गया।बरामद मोटरसाइकिलेंहीरो एचएफ डिलक्स (UP-43-AG-7513)हीरो सुपर स्प्लेंडर (UP-43-AP-2463)हीरो सुपर स्प्लेंडर (UP-40-AE-3979)हीरो सुपर स्प्लेंडर (UP-51-AN-1044)हीरो एचएफ डिलक्स (UP-55-AC-9758)हीरो (बिना नंबर)हारो होण्डायह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान की सफलता है, जो जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।#GondaPolice #VehicleTheftArrest #KotwaliNagar #CrimeNews #UttarPradeshPolice #GondaNews #PoliceSucces2
- बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में बैडमिंटन टूर्नामेंट कार्यक्रम आयोजित पवन कुमार द्विवेदी इटियाथोक/गोंडा। स्वर्गीय लक्ष्मण शरण मौर्य बैडमिंटन टूर्नामेंट इटियाथोक बाजार स्थित बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण मे आयोजित हुआ। प्रतियोगिता तीन दिन तक चली देर रात प्रतियोगिता का समापन हुआ प्रतियोगिता में क्षेत्र के जिले स्तर के प्रदेश स्तर के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया प्रतियोगिता का समापन बड़े भव्य तरीके से किया गया प्रतियोगिता के आयोजन जितेन्द्र प्रकाश मौर्य ने बताया कि प्रतियोगिता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय लक्ष्मण शरण मौर्य की स्मृति में पिछले 3 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है इस बार भी आयोजित किया गया प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की गई जूनियर वर्ग मध्यम वर्ग और सीनियर वर्ग तीनों वर्गों में सिंगल और डबल खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई विजय प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह मेडल और पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया पुरस्कार अवधेश मिश्रा शास्त्री जी के कर कमलो के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर संरक्षक पीडी मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर दीपक मौर्य विपुल मौर्य, पिंटू सोनी, कुलदीप पाठक, बबलू जैन मिंटू तिवारी ,अनुराग त्रिपाठी सहित तमाम सम्मानित एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।2