गोंडा कोतवाली नगर पुलिस की बड़ी सफलता थाना कोतवाली नगर पुलिस ने 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 7 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कींगोंडा, 23 जनवरी 2026: पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी नगर आनंद कुमार राय के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान 3 notorious वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपी आसिफ अली (29 वर्ष, पटेल नगर), अमरनाथ यादव (24 वर्ष, झिलाही बाजार, मनकापुर) और जैद अली (22 वर्ष, पटेल नगर मलियाना) के कब्जे से 7 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुईं।कार्यवाही का विवरणउ0नि0 अंकित सिंह (चौकी प्रभारी मिश्रौलिया) ने मय टीम मिश्रौलिया ओवरब्रिज पर संदिग्धों की जांच के दौरान तीनों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी स्वीकार किया कि वे वर्षों से भीड़भाड़ वाले इलाकों से मोटरसाइकिल चुराते, नंबर प्लेट हटाते, इंजन/चेसिस नंबर मिटाते और ग्रामीणों को बेचते थे। बिना कागजात के बेचने पर आश्वासन देते थे। बिक्री से प्राप्त पैसे बांटते और नेपाल ले जाने की योजना बना रहे थे। निशानदेही पर डीजल डिपो पीछे झाड़ियों से 5 मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। मु0अ0सं0 80/2026 धारा 317(2) बी0एन0एस0 दर्ज कर आरोपी को न्यायालय भेजा गया।बरामद मोटरसाइकिलेंहीरो एचएफ डिलक्स (UP-43-AG-7513)हीरो सुपर स्प्लेंडर (UP-43-AP-2463)हीरो सुपर स्प्लेंडर (UP-40-AE-3979)हीरो सुपर स्प्लेंडर (UP-51-AN-1044)हीरो एचएफ डिलक्स (UP-55-AC-9758)हीरो (बिना नंबर)हारो होण्डायह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान की सफलता है, जो जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।#GondaPolice #VehicleTheftArrest #KotwaliNagar #CrimeNews #UttarPradeshPolice #GondaNews #PoliceSucces
गोंडा कोतवाली नगर पुलिस की बड़ी सफलता थाना कोतवाली नगर पुलिस ने 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 7 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कींगोंडा, 23 जनवरी 2026: पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी नगर आनंद कुमार राय के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान 3 notorious वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपी आसिफ अली (29 वर्ष, पटेल नगर), अमरनाथ यादव (24 वर्ष, झिलाही बाजार, मनकापुर) और जैद अली (22 वर्ष, पटेल नगर मलियाना) के कब्जे से 7 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुईं।कार्यवाही का विवरणउ0नि0 अंकित सिंह (चौकी प्रभारी मिश्रौलिया) ने मय टीम मिश्रौलिया ओवरब्रिज पर संदिग्धों की जांच के
दौरान तीनों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी स्वीकार किया कि वे वर्षों से भीड़भाड़ वाले इलाकों से मोटरसाइकिल चुराते, नंबर प्लेट हटाते, इंजन/चेसिस नंबर मिटाते और ग्रामीणों को बेचते थे। बिना कागजात के बेचने पर आश्वासन देते थे। बिक्री से प्राप्त पैसे बांटते और नेपाल ले जाने की योजना बना रहे थे। निशानदेही पर डीजल डिपो पीछे झाड़ियों से 5 मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। मु0अ0सं0 80/2026 धारा 317(2) बी0एन0एस0 दर्ज कर आरोपी को न्यायालय भेजा गया।बरामद मोटरसाइकिलेंहीरो एचएफ डिलक्स (UP-43-AG-7513)हीरो सुपर स्प्लेंडर (UP-43-AP-2463)हीरो सुपर स्प्लेंडर (UP-40-AE-3979)हीरो सुपर स्प्लेंडर (UP-51-AN-1044)हीरो एचएफ डिलक्स (UP-55-AC-9758)हीरो (बिना नंबर)हारो होण्डायह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान की सफलता है, जो जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।#GondaPolice #VehicleTheftArrest #KotwaliNagar #CrimeNews #UttarPradeshPolice #GondaNews #PoliceSucces
- अयोध्या में एबीवीपी का प्रतिभा सम्मान समारोह, 27 जनवरी को 1200 मेधावी छात्र और खिलाड़ी होंगे सम्मानित, भव्य आयोजन 20261
- देखे दुनिया अयोध्या में 22 जनवरी 26 प्रभु श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं1
- Post by Janta ki awaz 6471
- बाराबंकी - वन संरक्षण के दावे हवा हवाई कट रहे प्रतिबंधित पेड़1
- ग्रामीणों को मिला निःशुल्क विधिक सहायता का संदेश, श्रावस्ती में लगा जागरूकता शिविर श्रावस्ती।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रावस्ती के तत्वावधान में दिनांक 23 जनवरी 2026 को ग्राम गुलरा बनकटवा में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रावस्ती द्वारा की गई। शिविर में राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान, पीड़ित प्रतिकर योजना, निराश्रित बच्चों के भरण-पोषण, बाल विवाह निषेध, निःशुल्क विधिक सहायता, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय लोक अदालत सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान जन-सामान्य को निःशुल्क विधिक सेवाओं के लाभ, लोक अदालत के माध्यम से त्वरित न्याय, महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल द्वारा मध्यस्थता अभियान, पीड़ित प्रतिकर योजना एवं लोक अदालत की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि विधिक सहायता के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों को न्याय दिलाना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य है। वहीं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल ने बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के प्रावधानों की जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्ष से कम आयु की बालिका एवं 21 वर्ष से कम आयु के बालक का विवाह कानूनन अपराध है। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में विधिक चेतना का प्रसार कर आमजन को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना रहा।1
- कमेंट में बताओ क्या चीज है1
- Post by Janta ki awaz 6471
- Post by अमनपटेल A1
- #हिम्मत है तो करो चालान या कार्यवाही 🤔🤔 बिना हेलमेट व बगैर सीट बेल्ट तथा क्षमता से अधिक सवारी होने पर आए दिन लोगों का चालान कर जुर्माना वसूला जाता है तो वहीं दूसरी तरफ यह वायरल वीडियो श्रावस्ती प्रशासन को एक चुनौती है यह वायरल वीडियो जनपद श्रावस्ती के सेमरी चौराहा से खरगोरा मोड के बीच का है जहां पर एक रैली में सैकड़ो वाहन जिस पर भाजपा के झंडे तथा पीछे गाड़ियों में लगे बैनर पर बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह का फोटो व श्रावस्ती जनता से जिला पंचायत भावी प्रत्याशी इंसाफ खान तथा शिवकांत मिश्रा उर्फ़ शिवा के फोटो लगे हुए थे l कई गाड़ियों पर बाहर की तरफ लटके हुए लोग यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए व नारे लगाते हुए मुख्यालय भिनगा की तरफ श्रावस्ती प्रशासन को चुनौती देते फर्राटे भरते नजर आए l अब देखने वाली बात यह होगी कि श्रावस्ती प्रशासन यातायात पुलिस, आरटीओ इस वीडियो का संज्ञान कब लेगी , Shravasti Police ARTO Shravasti - Assistant Regional Transport Office, UP DM Shravasti #CM #UPGovernment1