सेवा में श्रीमान माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी उत्तर प्रदेश महोदय निवेदन है कि 2025 से जल संस्थान की पड़ी भूमि में अवैध कब्जा बढ़ रहा है मैंने जल संस्थान पुलिस बल के लिए लखनऊ तक विज्ञापन दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और व्यक्तियों का मनोबल बढ़ चुका है कहते हैं तुम क्या करोगे ग्राम प्रधान भी कोई कार्यवाही नहीं करवाया ना कोई रोक लगा रहे जगतपाल पुत्र चुनाव राम विशाल यादव दोनों व्यक्ति इधर-उधर से टंकी को नर्क बना के रखें मैं जो लिखी रिपोर्टर है वह भेज रहा हूं इस पर अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि जल संस्थान की भूमि को बचाने का कष्ट करें पीछे टंकी के तालाब भी है तालाब तक कब्जा फैला हुआ है तीन झोपड़ी वह मुर्गी की दुकान किया हुआ है और टंकी की पड़ी भूमि पर लगभग दो बिस्वा जमीन पर तारबंदी कर लिया है जगतपाल पुत्र चुनकवा ग्राम पंचायत अमली कौर विकासखंड तिंदवारी जनपद बांदा उत्तर प्रदेश
सेवा में श्रीमान माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी उत्तर प्रदेश महोदय निवेदन है कि 2025 से जल संस्थान की पड़ी भूमि में अवैध कब्जा बढ़ रहा है मैंने जल संस्थान पुलिस बल के लिए लखनऊ तक विज्ञापन दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और व्यक्तियों का मनोबल बढ़ चुका है कहते हैं तुम क्या करोगे ग्राम प्रधान भी कोई कार्यवाही नहीं करवाया ना कोई रोक लगा रहे जगतपाल पुत्र चुनाव राम विशाल यादव दोनों व्यक्ति इधर-उधर से टंकी को नर्क बना के रखें मैं जो लिखी रिपोर्टर है वह भेज रहा हूं इस पर अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि जल संस्थान की भूमि को बचाने का कष्ट करें पीछे टंकी के तालाब भी है तालाब तक कब्जा फैला हुआ है तीन झोपड़ी वह मुर्गी की दुकान किया हुआ है और टंकी की पड़ी भूमि पर लगभग दो बिस्वा जमीन पर तारबंदी कर लिया है जगतपाल पुत्र चुनकवा ग्राम पंचायत अमली कौर विकासखंड तिंदवारी जनपद बांदा उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज में IAS के घर का सच1
- आगामी त्यौहार के मद्देनजर थाना परिसर मे आयोजित हुई शांति समिति की बैठक अजयगढ़:-आगामी त्योहारों मकर संक्रांति व बसंत पंचमी के मद्देनजर थाना परिसर अजयगढ़ मे एसडीएम आलोक मार्को, नगर परिषद अध्यक्ष सीता सरोज गुप्ता,थाना प्रभारी बखत सिंह, मंडल अध्यक्ष सुरेश यादव की उपस्थित मे शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान आसपास के जिलों मे प्रसिद्ध मकर संक्रांति के पर्व पर अजयगढ़ के अजयपाल किले मे श्रद्धालूयों की भारी भीड़ जमा होती है और नगर की बड़ी फील्ड मे मेले का आयोजन किया जावेगा जिसमे रोजाना हजारों की संख्या मे भीड़ का अनाजाना होगा जिसको देखते हुए नगर मे यातायात व्यवस्था सहित कई अन्य व्यवस्थायो को लेकर समिति के सदस्यों से चर्चा की गई।बैठक के दौरान किले मे बने हुए तालाब के पानी की गंदगी को लेकर भी सवाल किये गए। लाखों लोगो के आवाज़ाही के बीच पीने के पानी की व्यवस्था को लेकर भी पुरातत्व विभाग व अन्य अधिकारियो से चर्चाये की गई।साथ ही श्रद्धालूयों के आने जाने के दौरान गेट मे भीड़ का एकत्रिकारण न हो इसके लिए पुलिस बल तैनात रहे साथ ही लोगो की सुरक्षा के दृस्टिगत किले मे पट्टीयो मे सेल्फी न लेने दी जाये। इस दौरान पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा,वरिष्ठ संजय सुल्लेरे,पूर्व मंडल अध्यक्ष शीलू श्रीवास्तव,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश यादव,प्रमोद तिवारी,रिंकू खान,अंकित मिश्रा, कमलेश पटेल,अजीम खान,प्रबल नारायण,वीरेंद्र गुप्ता, गिरीश रैकवार,नगर परिषद से ब्रजेन्द्र तिवारी, विद्युत विभाग से भविष्य खरे के साथ साथ पत्रकार व नगर के कई गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे।3
- Post by Uttam Singh1
- फतेहपुर | थाना हुसैनगंज क्षेत्र में गोकशी की घटनाओं पर उबाल, बजरंग दल का प्रदर्शन फतेहपुर ब्यूरो। जनपद फतेहपुर के थाना हुसैनगंज क्षेत्र में कथित तौर पर लगातार सामने आ रही गोकशी की घटनाओं को लेकर जनआक्रोश तेज़ होता दिख रहा है। सोमवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने के निकट प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने गाय के अवशेष मिलने का दावा करते हुए त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि क्षेत्र में बार-बार ऐसी घटनाएं सामने आने के बावजूद पुलिस की प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही, जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले बढ़े हैं। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी मौके पर पहुंचने में देरी हुई और अब तक किसी बड़े नेटवर्क का खुलासा नहीं किया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, गोकशी की आशंका से सामाजिक तनाव बढ़ रहा है और ग्रामीणों में भय का माहौल है। प्रदर्शन के मद्देनज़र थाना परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई और पुलिस अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल से बातचीत कर जांच का आश्वासन दिया। 🔔 खबर के बीच ND News की अपील कानून-व्यवस्था सबकी जिम्मेदारी है। भावनाओं की जगह संयम, संवाद और कानून को आगे रखें। यदि किसी को अपराध की जानकारी हो, तो वीडियो/फोटो/लोकेशन के साथ प्रमाण पुलिस या ND News तक पहुंचाएं। सच सामने आएगा तो कार्रवाई भी पुख्ता होगी—यही लोकतंत्र की ताकत है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है, संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई होगी। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की है। ND NEWS | दैनिक निष्पक्ष धारा जनहित में, निष्पक्ष और तथ्यपरक पत्रकारिता के साथ—हम सवाल भी पूछेंगे और समाधान भी दिखाएंगे। 👇👇 #बड़ीखबर #Fatehpur #HusainGanj #Gokshi #BajrangDal #PoliceAction #LawAndOrder #CowProtection #NDNews1
- अभय टी0 वी0 में 7 जनवरी की प्रमुख खबरें जमीनी विवाद के चलते खेत में पानी लगाने गये किसान को गोली मार कर किया घायल मिट्टी खोदते समय कच्ची दीवार ढहने से मजदूर हुआ गंभीर रूप से घायल जर जोरू और जमीन करवाते हैं खून से खून के रिश्ते को जुदा के चलते बड़े भाई ने संपत्ति की खातिर छोटे भाई के ऊपर किया जानलेवा हमला प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठक में बालू के हो रहे अवैध खनन को लेकर अधिकारियों की ली क्लास यूट्यूब लिंक https://youtu.be/e3FYgt9IMuw हमारे साथ जुड़े रहें और हमेशा सही और समय पर जानकारी पाएं। **अभय टीवी** पर सब्सक्राइब करें और हमेशा अपडेटेड रहें! वर्तमान समय में जिन दर्शकों के व्हाट्सएप नंबर में अभय टीवी की खबरें आती थी, अब वह खबरें व्हाट्सएप के नियमानुसार नहीं पहुंच पायेगी, अतः दर्शकों से अनुरोध है, कि वह किसी भी ग्रुप में या अपने व्हाट्सएप नंबर में अभय टी0 वी0 की खबरें देखें, तो अभय टीवी को सब्सक्राइब कर लें, ताकि उनको समय-समय पर अभय टी0 वी0 की खबरें देखने को मिले1
- ब्रेकिंग फ़तेहपुर.... फतेहपुर जनपद के मलवा थाना क्षेत्र के मीरमऊ गांव निवासी शराब माफिया और गैंगस्टर राकेश सिंह उर्फ मनमोहन सिंह की संपत्ति को DM फतेहपुर के आदेश के बाद कुर्क किया गया। 3 करोड़ 82 लाख 11 हजार 900 कीमत की कुल संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क किया। जिला प्रशासन ने अवैध कारोबार से अर्जित की गई संपति को कुर्क करते हुए बोर्ड लगाया। पुलिस फोर्स ने राजस्व टीम की मौजूदगी में डुग्गी पिटवाकर ईंट भट्ठा सहित खाली पड़ी जमीनो को कुर्क किया। धारा 14/1 के तहत गैंगेस्टर पर हुई कार्यवाही।1
- यूपी प्रयागराज में देह व्यापार.. #viral #crime #update1
- अजयगढ़ के नये सी एम ओ होंगे शशिकपूर गढ़पाले अजयगढ़:-विगत दिवस अजयगढ़ के सीएमओ राजेंद्र सिंह के सेवा निब्रत होने के बाद यह पद खाली पड़ा हुआ था। जिसके बाद आज नवीन सीएमओ शशिकपूर गढ़पाले ने अजयगढ़ आ कर नगर परिषद के अतिरिक्त सीएमओ का पदभार ग्रहण किया।इस अवसर पर नवीन सीएमओ ने बताया की शासन की मंसा अनुरूप सफाई सहित शासन के द्वारा दी जाने वाली जनकल्याण कारी योजनायो को पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। नगर को स्वक्ष व साफ सुथरा रख़ना व नगर को अतिक्रमण मुक्त रखना मेरी प्राथमिकता मे रहेगा।वर्तमान मे नवीन सीएमओ अमानगंज सहित शहरी विकास प्राधिकरण मे अपनी सेवाएं दे रहे है। नवीन सी एम ओ की प्रारंभिक शिक्षा छतीशगढ़ मे हुई। इसके बाद इनके द्वारा महाराष्ट्र,दिल्ली सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों मे विभिन्न पदों मे अपनी सेवाएं दी गई है।पदभार ग्रहण करने के बाद परिषद मे पदस्थ विभिन्न कर्मचारिओ से परिचय भी प्राप्त किया।2
- बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव पहुंचे नहर कॉलोनी भारत मुक्ति मोर्चा के प्रथम चरण के आंदोलन में जय मूलनिवासी जय भारत जय भीम जय संविधान।2