भोजपुरी फिल्म 'ढीठ' की लखनऊ में भव्य शुरुआत, सच्ची घटना पर आधारित है कहानी भ्रष्टाचार के खिलाफ एक आम आदमी की लड़ाई को पर्दे पर उतारेगी फिल्म लखनऊ। भोजपुरी सिनेमा एक बार फिर सामाजिक सरोकारों को लेकर सशक्त कदम बढ़ा रहा है। मां एंटरटेनमेंट कंपनी के बैनर तले बन रही फिल्म 'ढीठ' का विधिवत मुहूर्त उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सम्पन्न हुआ, जिसके साथ ही फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ भी कर दिया गया है। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक आम व्यक्ति की जद्दोजहद को बेहद दमदार और संवेदनशील तरीके से प्रस्तुत किया गया है। निर्देशक चंदन कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘ढीठ’ की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है जो लगातार हो रहे भ्रष्टाचार से तंग आकर उसके खिलाफ आवाज़ उठाता है। लेकिन जब वह सच्चाई को उजागर करने की कोशिश करता है, तो उसे सिस्टम की तमाम बाधाओं, साजिशों और उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है। फिल्म के निर्माता राजेश राजा गुप्ता के अनुसार, ‘ढीठ’ उस इंसान की कहानी है जो अपने सिद्धांतों और सत्य के लिए अडिग रहता है। उसे न तो कोई डराता है, न ही लालच उसकी राह रोक पाता है। ऐसे जज़्बे वाले व्यक्ति को ही सच्चे मायनों में 'ढीठ' कहा जाना चाहिए। फिल्म की कहानी अभिनव सिंह और अनिल शर्मा ने लिखी है। संगीत दिया है मुन्ना दुबे ने, कैमरा संभाल रहे हैं अशोक कुमार पांडा, प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सोनू यादव (एडिफ्लोर) को दी गई है, जबकि मुख्य सह-निर्देशक के रूप में रवि तिवारी कार्यभार संभाल रहे हैं। फिल्म में मनु कृष्णा और श्रुति राव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इनके अलावा धर्मेंद्र सिंह, संदीप यादव, गौरव झा, विद्या सिंह, क्रिप सूरी, आरिफ, नूर अहमद, सुजान सिंह, सोमिया, बिपिन भूमिहार, अभिषेक सिंह और गोलू तिवारी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। ‘ढीठ’ सिर्फ एक मनोरंजन प्रधान फिल्म नहीं है, बल्कि यह समाज को एक सार्थक संदेश देने और व्यवस्था के सामने आईना रखने का प्रयास भी है। यह फिल्म दर्शकों को एक नई सोच, नई दिशा और सत्य के लिए लड़ने की प्रेरणा देने का कार्य करेगी।
भोजपुरी फिल्म 'ढीठ' की लखनऊ में भव्य शुरुआत, सच्ची घटना पर आधारित है कहानी भ्रष्टाचार के खिलाफ एक आम आदमी की लड़ाई को पर्दे पर उतारेगी फिल्म लखनऊ। भोजपुरी सिनेमा एक बार फिर सामाजिक सरोकारों को लेकर सशक्त कदम बढ़ा रहा है। मां एंटरटेनमेंट कंपनी के बैनर तले बन रही फिल्म 'ढीठ' का विधिवत मुहूर्त उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सम्पन्न हुआ, जिसके साथ ही फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ भी कर दिया गया है। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार
के विरुद्ध एक आम व्यक्ति की जद्दोजहद को बेहद दमदार और संवेदनशील तरीके से प्रस्तुत किया गया है। निर्देशक चंदन कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘ढीठ’ की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है जो लगातार हो रहे भ्रष्टाचार से तंग आकर उसके खिलाफ आवाज़ उठाता है। लेकिन जब वह सच्चाई को उजागर करने की कोशिश करता है, तो उसे सिस्टम की तमाम बाधाओं, साजिशों और उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है। फिल्म के निर्माता राजेश राजा गुप्ता के अनुसार, ‘ढीठ’ उस इंसान की कहानी
है जो अपने सिद्धांतों और सत्य के लिए अडिग रहता है। उसे न तो कोई डराता है, न ही लालच उसकी राह रोक पाता है। ऐसे जज़्बे वाले व्यक्ति को ही सच्चे मायनों में 'ढीठ' कहा जाना चाहिए। फिल्म की कहानी अभिनव सिंह और अनिल शर्मा ने लिखी है। संगीत दिया है मुन्ना दुबे ने, कैमरा संभाल रहे हैं अशोक कुमार पांडा, प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सोनू यादव (एडिफ्लोर) को दी गई है, जबकि मुख्य सह-निर्देशक के रूप में रवि तिवारी कार्यभार संभाल रहे हैं। फिल्म में मनु कृष्णा और श्रुति राव
मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इनके अलावा धर्मेंद्र सिंह, संदीप यादव, गौरव झा, विद्या सिंह, क्रिप सूरी, आरिफ, नूर अहमद, सुजान सिंह, सोमिया, बिपिन भूमिहार, अभिषेक सिंह और गोलू तिवारी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। ‘ढीठ’ सिर्फ एक मनोरंजन प्रधान फिल्म नहीं है, बल्कि यह समाज को एक सार्थक संदेश देने और व्यवस्था के सामने आईना रखने का प्रयास भी है। यह फिल्म दर्शकों को एक नई सोच, नई दिशा और सत्य के लिए लड़ने की प्रेरणा देने का कार्य करेगी।
- विधायक प्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य द्वारा हुआ बाबा लंगड़ दास समाधि स्थल का शिलान्यास। आप सभी द्वारा निर्माण में सहयोग का आश्वासन। खबर बाबा लंगड दास समाधी स्थल ककरहिया(खजुरीपुर) जाना ग्राम सभा की है रविवार की सुबह 9:00 बजे आप सभी अपने समय अनुसार बाबा के दिव्य स्थल पर पहुंच कर, जिसका नेतृत्व कर रहे पूर्व प्रधान जाना शेर बहादुर शेर व निर्माण में अपनी प्रमुख भूमिका का निर्वहन करने वाले शेर बहादुर शेर के साथ समिति अध्यक्ष चिंतामणि सिंह मौजूद रहे जिसमें नींव पूर्व में खुदी थी ।जिसका शिलान्यास गोसाईगंज विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि भारत वर्मा तथा जिला पंचायत सदस्य लोक गायक रामस्वरूप फैजाबादी,(तारुन चतुर्थ)के द्वारा ईट रखकर आगे के निर्माण का श्री गणेश किया। सामाजिकता और संपन्नता से परिपूर्ण व्यक्तित्व के धनी भाई रामशरण मिस्त्री जो राजमिस्त्री का कार्य बहुत ही ढंग से करते हैं आपने अपना शारीरिक परिश्रम के बदले कुछ भी नहीं लेने के लिए निः शुल्क कार्य करने की स्वयं जिम्मेदारी संभाली। वहीं विधायक प्रतिनिधि श्री भरत वर्मा द्वारा आश्वासन प्राप्त हुआ की संपूर्ण बाबा की स्मारक स्थल पर जो छत लगेगी उसकी जिम्मेदारी स्वयं वहन करेंगे। तथा जिला पंचायत सदस्य रामस्वरूप फैजाबादी द्वारा₹2100 का निर्माण में सहयोग राशि प्रदान किए तथा और भविष्य में आवश्यकता होने पर सहयोग हम देते रहेंगे। बताते चलें की जाना निवासी इलेक्ट्रिक के कुशल मैकेनिक मनोज वर्मा ने 11 सो रुपए की सहयोग राशि प्रदान की वही 50 से अधिक तादाद में लोगों के लिए चाय पानी मीठा अतिथियों के स्वागत के लिए फूल माला आदि का भरपूर व्यवस्था अपने हृदय की आनंद गहराइयों से समर्पित कर साहब लाल सिंह ने जो एक कुशल इलेक्ट्रिक व स्टेबलाइजर के मिस्त्री हैं। आपकी दुकान जाना बाजार में है, का परम सहयोग रहा। इस मौके पर मेला अध्यक्ष चिंतामणि सिंह, निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व प्रधान जाना शेर बहादुर शेर , राजकुमार सिंह, राम अंजोर पाल , चौड़ा सिंह, बद्री प्रसाद सिंह, गया प्रसाद सिंह ,रामपाल सिंह ,शिवपाल सिंह ,भरत लाल सिंह, ओमप्रकाश बाबा ,जयप्रकाश सिंह ,अजय कुमार सिंह ,सनी सिंह, शक्ति सिंह ,जुल्म सिंह, साहब लाल सिंह ,मनोज वर्मा, गुलाब सिंह दयाशंकर सिंह आदि के साथ विधायक प्रतिनिधि भारत वर्मा व जिला पंचायत सदस्य रामस्वरूप फैजाबादी मौजूद रहे। पब्लिक शुरू एप्स न्यूज़ के लिए दुर्गा सिंह की रिपोर्ट2
- अयोध्या जिले की रामनगरी में नयाघाट पर सरयू स्नान को आने वाली महिलाओं के लिये कपड़े बदलने के लिए बनाया गया कमरा बना समान रखने का स्टोर रूम,रामनगरी में महिला सशक्तिकरण के नारे व महिला सुरक्षा को ठेंगा दिखाता हुआ युवक महिलाओं के स्नान के बाद कपड़े बदलने के कमरे को निडरता से बेझिझक सामान रखने का स्टोर रूम बनाता दिखा,अन्य कई कमरे को सामान रखने का स्टोर रूम बनाए जाने की खबर है,महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए बने कमरों"की व्यवस्था व देखरेख लगे लोग बेखबर दिखे, महिलाओं के कपड़े बदलने के कमरे किसके संरक्षण में स्टोर रूम बनाए जा रहे है, कमरे में किसका सामान स्टोर हो रहा हैऔर क्यों,जिम्मेदार मौन,महिलाएं बाहर स्नान के बाद कपड़े बदलने को मजबूर।1
- दिल्ली 4 पुश्ता करतार नगर खजूरी में खाटू श्याम भगवान जी का शोभा यात्रा निकला गया।।।।।1
- गोरखपुर में 27 दिसम्बर को होने जा रहा है "श्री माता बगलामुखी मंदिर" में 108 कुंडी महायज्ञ......1
- दलित परिवार अपनी ही जमीन पर स्थापित करना चाहता है बाबा साहब की मूर्ति किंतु ग्राम प्रधान बना बाधक #grampradhan #khajni1
- आज अपने वार्ड में जनता जनार्दन को ट्राई साइकिल एवं विशाल कंबल वितरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आपका सेवक आशीष श्रीवास्तव सभासद।1
- 🙏😈😎😭😭1
- वर्ष 2026 हेतु ग्रापए कार्यकारिणी का हुआ गठन1
- Post by Santosh Kumar1