Shuru
Apke Nagar Ki App…
अयोध्या जिले की रामनगरी में नयाघाट पर सरयू स्नान को आने वाली महिलाओं के लिये कपड़े बदलने के लिए बनाया गया कमरा बना समान रखने का स्टोर रूम,रामनगरी में महिला सशक्तिकरण के नारे व महिला सुरक्षा को ठेंगा दिखाता हुआ युवक महिलाओं के स्नान के बाद कपड़े बदलने के कमरे को निडरता से बेझिझक सामान रखने का स्टोर रूम बनाता दिखा,अन्य कई कमरे को सामान रखने का स्टोर रूम बनाए जाने की खबर है,महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए बने कमरों"की व्यवस्था व देखरेख लगे लोग बेखबर दिखे, महिलाओं के कपड़े बदलने के कमरे किसके संरक्षण में स्टोर रूम बनाए जा रहे है, कमरे में किसका सामान स्टोर हो रहा हैऔर क्यों,जिम्मेदार मौन,महिलाएं बाहर स्नान के बाद कपड़े बदलने को मजबूर।
हलचल अयोध्या समाचार
अयोध्या जिले की रामनगरी में नयाघाट पर सरयू स्नान को आने वाली महिलाओं के लिये कपड़े बदलने के लिए बनाया गया कमरा बना समान रखने का स्टोर रूम,रामनगरी में महिला सशक्तिकरण के नारे व महिला सुरक्षा को ठेंगा दिखाता हुआ युवक महिलाओं के स्नान के बाद कपड़े बदलने के कमरे को निडरता से बेझिझक सामान रखने का स्टोर रूम बनाता दिखा,अन्य कई कमरे को सामान रखने का स्टोर रूम बनाए जाने की खबर है,महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए बने कमरों"की व्यवस्था व देखरेख लगे लोग बेखबर दिखे, महिलाओं के कपड़े बदलने के कमरे किसके संरक्षण में स्टोर रूम बनाए जा रहे है, कमरे में किसका सामान स्टोर हो रहा हैऔर क्यों,जिम्मेदार मौन,महिलाएं बाहर स्नान के बाद कपड़े बदलने को मजबूर।
More news from Ayodhya and nearby areas
- अयोध्या जिले की रामनगरी में नयाघाट पर सरयू स्नान को आने वाली महिलाओं के लिये कपड़े बदलने के लिए बनाया गया कमरा बना समान रखने का स्टोर रूम,रामनगरी में महिला सशक्तिकरण के नारे व महिला सुरक्षा को ठेंगा दिखाता हुआ युवक महिलाओं के स्नान के बाद कपड़े बदलने के कमरे को निडरता से बेझिझक सामान रखने का स्टोर रूम बनाता दिखा,अन्य कई कमरे को सामान रखने का स्टोर रूम बनाए जाने की खबर है,महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए बने कमरों"की व्यवस्था व देखरेख लगे लोग बेखबर दिखे, महिलाओं के कपड़े बदलने के कमरे किसके संरक्षण में स्टोर रूम बनाए जा रहे है, कमरे में किसका सामान स्टोर हो रहा हैऔर क्यों,जिम्मेदार मौन,महिलाएं बाहर स्नान के बाद कपड़े बदलने को मजबूर।1
- दिल्ली 4 पुश्ता करतार नगर खजूरी में खाटू श्याम भगवान जी का शोभा यात्रा निकला गया।।।।।1
- आज अपने वार्ड में जनता जनार्दन को ट्राई साइकिल एवं विशाल कंबल वितरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आपका सेवक आशीष श्रीवास्तव सभासद।1
- विधायक प्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य द्वारा हुआ बाबा लंगड़ दास समाधि स्थल का शिलान्यास। आप सभी द्वारा निर्माण में सहयोग का आश्वासन। खबर बाबा लंगड दास समाधी स्थल ककरहिया(खजुरीपुर) जाना ग्राम सभा की है रविवार की सुबह 9:00 बजे आप सभी अपने समय अनुसार बाबा के दिव्य स्थल पर पहुंच कर, जिसका नेतृत्व कर रहे पूर्व प्रधान जाना शेर बहादुर शेर व निर्माण में अपनी प्रमुख भूमिका का निर्वहन करने वाले शेर बहादुर शेर के साथ समिति अध्यक्ष चिंतामणि सिंह मौजूद रहे जिसमें नींव पूर्व में खुदी थी ।जिसका शिलान्यास गोसाईगंज विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि भारत वर्मा तथा जिला पंचायत सदस्य लोक गायक रामस्वरूप फैजाबादी,(तारुन चतुर्थ)के द्वारा ईट रखकर आगे के निर्माण का श्री गणेश किया। सामाजिकता और संपन्नता से परिपूर्ण व्यक्तित्व के धनी भाई रामशरण मिस्त्री जो राजमिस्त्री का कार्य बहुत ही ढंग से करते हैं आपने अपना शारीरिक परिश्रम के बदले कुछ भी नहीं लेने के लिए निः शुल्क कार्य करने की स्वयं जिम्मेदारी संभाली। वहीं विधायक प्रतिनिधि श्री भरत वर्मा द्वारा आश्वासन प्राप्त हुआ की संपूर्ण बाबा की स्मारक स्थल पर जो छत लगेगी उसकी जिम्मेदारी स्वयं वहन करेंगे। तथा जिला पंचायत सदस्य रामस्वरूप फैजाबादी द्वारा₹2100 का निर्माण में सहयोग राशि प्रदान किए तथा और भविष्य में आवश्यकता होने पर सहयोग हम देते रहेंगे। बताते चलें की जाना निवासी इलेक्ट्रिक के कुशल मैकेनिक मनोज वर्मा ने 11 सो रुपए की सहयोग राशि प्रदान की वही 50 से अधिक तादाद में लोगों के लिए चाय पानी मीठा अतिथियों के स्वागत के लिए फूल माला आदि का भरपूर व्यवस्था अपने हृदय की आनंद गहराइयों से समर्पित कर साहब लाल सिंह ने जो एक कुशल इलेक्ट्रिक व स्टेबलाइजर के मिस्त्री हैं। आपकी दुकान जाना बाजार में है, का परम सहयोग रहा। इस मौके पर मेला अध्यक्ष चिंतामणि सिंह, निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व प्रधान जाना शेर बहादुर शेर , राजकुमार सिंह, राम अंजोर पाल , चौड़ा सिंह, बद्री प्रसाद सिंह, गया प्रसाद सिंह ,रामपाल सिंह ,शिवपाल सिंह ,भरत लाल सिंह, ओमप्रकाश बाबा ,जयप्रकाश सिंह ,अजय कुमार सिंह ,सनी सिंह, शक्ति सिंह ,जुल्म सिंह, साहब लाल सिंह ,मनोज वर्मा, गुलाब सिंह दयाशंकर सिंह आदि के साथ विधायक प्रतिनिधि भारत वर्मा व जिला पंचायत सदस्य रामस्वरूप फैजाबादी मौजूद रहे। पब्लिक शुरू एप्स न्यूज़ के लिए दुर्गा सिंह की रिपोर्ट2
- एमेच्योर खो खो संघ, बस्ती।1
- Post by नीरज कसौधन4
- यह मामला वाकई हैरान करने वाला है और कई सवाल खड़े करता है। उत्तर प्रदेश पुलिस की इंस्पेक्टर साहिबा द्वारा भाई-बहन को रोकने और भाई को गार्जियन न मानने का यह रवैया संवेदनशीलता और समझ की कमी को दर्शाता है। इस घटना के संबंध में कुछ मुख्य बातें यहाँ दी गई हैं: घटना का विवरण: एक भाई-बहन शीतला माता के दर्शन करने पहुँचे थे, जहाँ उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस की एक महिला इंस्पेक्टर ने कपल होने के संदेह में रोक लिया। भाई-बहन ने अपनी पहचान स्पष्ट की और इंस्पेक्टर ने परिवार से फोन पर बात करके भी पुष्टि कर ली। इंस्पेक्टर का तर्क: परिवार से पुष्टि होने के बावजूद, इंस्पेक्टर ने उनसे कहा कि अगली बार किसी "गार्जियन" (अभिभावक) को साथ लेकर आएँ। उनका कहना था कि सगा भाई गार्जियन नहीं होता। विवाद: यह कार्रवाई तर्कहीन लगती है, क्योंकि सामान्य सामाजिक और कानूनी मान्यताओं के अनुसार, एक बालिग सगा भाई अपनी बहन के लिए एक वैध गार्जियन या संरक्षक माना जा सकता है, खासकर माता-पिता या अन्य वरिष्ठ परिजनों की अनुपस्थिति में। प्रतिक्रिया: इस घटना ने सोशल मीडिया और आम जनता के बीच यूपी पुलिस के इस रवैये पर कड़ी प्रतिक्रिया और बहस छेड़ दी है, जिसमें पुलिस अधिकारियों के लिए बेहतर प्रशिक्षण और संवेदनशीलता की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। कई लोगों ने इसे पुलिस की तरफ से अनावश्यक दखलअंदाजी और खराब व्यवहार बताया है। यह घटना निश्चित रूप से पुलिस विभाग के भीतर संवेदनशीलता और सामाजिक समझ की कमी को उजागर करती है।1
- वर्ष 2026 हेतु ग्रापए कार्यकारिणी का हुआ गठन1