Shuru
Apke Nagar Ki App…
Ine haramiyon ko Kadi se Kadi Saja honi chahie
Arif pic
Ine haramiyon ko Kadi se Kadi Saja honi chahie
More news from Datia and nearby areas
- दतिया ll ग्राम ककरुआ में टीकाकरण के बाद एक बच्चे की मौत । दतिया से राजेंद्र पटवा की रिपोर्ट1
- Episode- VV-11 कुछ ज्ञानवर्धक नुस्खे.... एवं साइबर ठगों से बचें जो घर में भी आ सकते हैं और आपका खाता जीरो कर सकते हैं.....4
- ये नोकरी में नही रहेगा नेताओं के आज्ञाकारी बनने पर कलेक्टर पटवारी की छुट्टी करदी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े 80 किमी दूर बसई पहुंचे। यहां सांदीपनी स्कूल में लोगों की समस्याऐं सुनी । इसमें बसई हल्का पटवारी सत्येंद्र शर्मा को फटकार लगाकर निलंबित कर दिया। कलेक्टर ने एसडीएम से कहा- जो नेताओं के लिए काम करते हैं ऐसे आदमी नहीं चाहिए। इसे सस्पेंड करो और अच्छे आदमी को रखो। उन्होंने तहसीलदार से कहा- आप आज ही नाली सीधी बनवाओ अन्यथा आपको भी सस्पेंड करा दूंगा। दरअसल, बसई में लंबे समय से नाली निर्माण चल रहा है। कुछ लोगों के मकान रोड से सटकर बने हैं जिसके चलते उन मकानों को बचाने नाली को तिरछा कर दिया। 16 जुलाई 2025 को कलेक्टर बसई में पहुंचे थे तब भी यही शिकायत आई थी। तब कलेक्टर ने नाली को सीधा बनाने के निर्देश दिए थे। पुनः बसई पहुंचे और बसई निवासी श्रेया पुत्री दिनेश लखेरा ने आवेदन देकर बताया उसकी पड़ोसी गायत्री पुत्री पातीराम कुशवाहा एवं उसकी बहनों ने अपने घर की सीमा से आगे बढ़कर श्रेया के घर के सामने अवैध नाली निर्माण कर ऊपर दीवार खड़ी की जा रही है। जनसुनवाई में ज्यादातर लोगों ने पटवारी सत्येंद्र शर्मा पर सही काम न करने के आरोप लगाए। जिसके चलते कलेक्टर ने मौके पर ही पटवारी को सस्पेंड कर विभागीय जांच करने के भी निर्देश दिए। एसडीएम संतोष तिवारी ने पटवारी के निलंबन का आदेश जारी कर दिया।1
- अभिभाषक संघ के चुनाव की तैयारी को लेकर निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट रामकिशोर भारद्वाज ने ली प्रेसवार्ता1
- माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी जी धौलपुर पचगांव के पास हेलीपैड से उतरे थे1
- जिस घर मैं बेटा पैदा होता है वह ध्यान से सुने जानिए 🤑🔱🙏 #bholenath #mahadev #mahakal1
- Episode-UU-67 धर्मेन्द्र की यादें......4
- पुराना सराफा किला रोड स्थित यादव डेयरी पर हुई कार्रवाई की जी हां हम आपको बता दें फूड विभाग की रीना बंसल जी के द्वारा बताया गया कि उन्हें सूत्रों के द्वारा सूचना मिली थी इस डेयरी पर खाद्य पदार्थ शही नहीं मिल रहा है तभी वह आज आई और उन्होंने देखा दही वगैरा का सैंपल भी लिया और जब और जानकारी की तो पता चला कि इस दुकानदार पर दूध की डेयरी चलाने के लिए लाइसेंस भी नहीं है जैसे ही फूडभिभाग की टीम आई तो चारों तरफ भीड़ सी लग गई सैंपल भरने के बाद लाइसेंस न होने के कारण दुकान को रीना बंसल के द्वारा शील्ड कर दिया गया है अब आगे जो कार्रवाई होगी वह सैंपल जांच होने के बाद होगी और रीना बंसल के द्वारा कहा गया कि लाइसेंस आ जाएगा तो आपकी दुकान खुल जाएगी तवतक यादव डेयरी को शील्ड कर दिया गया है*1
- चार पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर छात्र ने लगाई फांसी झांसी के थाना बड़ागांव कस्बे में रहने वाले अस्मित अहिरवार 12वीं का छात्र था, उसके पिता मजदूर हैं और बड़ा भाई एक क्लीनिक पर काम करता है, अस्मित जिम में पार्ट टाइम काम भी करता था कल देर रात वह जिम में पहुंचा और वहीं शराब का सेवन किया, साथ ही चार पन्नों का एक सुसाइड नोट लिखकर जिम के अंदर ही अपने मफलर से फांसी लगा ली,जिससे उसकी मौत हो गई यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई इसकी सूचना पुलिस को दी गई, इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है,मौके पर पहुंची थाना बड़ागांव पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,3