Shuru
Apke Nagar Ki App…
जिस घर मैं बेटा पैदा होता है वह ध्यान से सुने जानिए 🤑🔱🙏 #bholenath #mahadev #mahakal
Jeetu Bhai Rajput
जिस घर मैं बेटा पैदा होता है वह ध्यान से सुने जानिए 🤑🔱🙏 #bholenath #mahadev #mahakal
More news from Agra and nearby areas
- जिस घर मैं बेटा पैदा होता है वह ध्यान से सुने जानिए 🤑🔱🙏 #bholenath #mahadev #mahakal1
- पुराना सराफा किला रोड स्थित यादव डेयरी पर हुई कार्रवाई की जी हां हम आपको बता दें फूड विभाग की रीना बंसल जी के द्वारा बताया गया कि उन्हें सूत्रों के द्वारा सूचना मिली थी इस डेयरी पर खाद्य पदार्थ शही नहीं मिल रहा है तभी वह आज आई और उन्होंने देखा दही वगैरा का सैंपल भी लिया और जब और जानकारी की तो पता चला कि इस दुकानदार पर दूध की डेयरी चलाने के लिए लाइसेंस भी नहीं है जैसे ही फूडभिभाग की टीम आई तो चारों तरफ भीड़ सी लग गई सैंपल भरने के बाद लाइसेंस न होने के कारण दुकान को रीना बंसल के द्वारा शील्ड कर दिया गया है अब आगे जो कार्रवाई होगी वह सैंपल जांच होने के बाद होगी और रीना बंसल के द्वारा कहा गया कि लाइसेंस आ जाएगा तो आपकी दुकान खुल जाएगी तवतक यादव डेयरी को शील्ड कर दिया गया है*1
- आगरा। फतेहाबाद में खाद की कालाबाजारी पर प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया, 256 पैकेट यूरिया अवैध भंडारण में सीज किया गया। जिलाधिकारी के निर्देशन में SDM स्वाति शर्मा की सख्त कार्रवाई से खाद माफियाओं पर शिकंजा कस गया है। बिना कागजात के मिले यूरिया को राजकीय बीज भंडार में रखवाया गया है। फतेहाबाद देहात में अवैध खाद भंडारण का खुलासा होने के बाद लाइसेंस निरस्तीकरण और FIR के आदेश दिए गए हैं। यूरिया की कालाबाजारी पर प्रशासन का शिकंजा कस गया है और बाह रोड पर पूर्व संचालित ढाबे से अवैध यूरिया पकड़ा गया है।4
- राष्ट्रीय युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय की अध्यक्षता में महापौर के नाम का 4 सूत्री मांगों का ज्ञापन सहायक नगर आयुक्त को सौंपा। आज संगठन द्वारा एक ज्ञापन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित श्रीकांत उपाध्याय जी की अध्यक्षता में श्रीमती कामिनी राठौर जी महापौर नगर निगम फिरोजाबाद की अनुपस्थित में सहायक नगर आयुक्त को दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित श्रीकांत उपाध्याय जी ने अवगत कराया है। कि शहर के प्रसिद्ध घंटाघर के जीणोद्धार की मांग संगठन लगभग 2 वर्षों से करता आ रहा है। जिस पर अभी तक नगर निगम द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया। व वार्ड 18 नई आवादी में पक्की सड़क , नाली, पानी की लाइन , स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है। जिससे वहां रहने वाले नागरिकों को प्रतिदिन जलभराव, अंधेरे जैसी समस्याओं से जुझना पड़ता है। जिसके लिए संगठन ने निम्न मांग की है। 1- फिरोजाबाद का प्रसिद्ध घंटाघर का जीर्णोद्वार करवाने व पूर्व की भांति घंटाघर पर घड़ी निर्माण व पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था की मांग करता है। 2- नगर निगम वार्ड स. 18 में एतराज नगला विजया वालो के घर से अटल शास्त्री के घर तक सड़क निर्माण, पानी की पाइप लाइन व्यवस्था आदि व इस वार्ड में जर्जर सड़क व जर्जर नाली की मरम्मत की मांग करता है। 3- वार्ड स. 18 में तत्काल चिन्हित कर स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग करता है। 4- वार्ड न 18 की नई आवादी में कई लाभार्थी ऐसे है। जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्के मकान का निर्माण होना चाहिए। उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन भी किए गए। लेकिन अभी तक उन आवेदनों को मंजूरी नहीं मिली। कृपया इस विषय पर संज्ञान लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देने की मांग करता है। ज्ञापन देने में आनंद शर्मा, पवन शर्मा, गौरव शर्मा, नितिन शर्मा, अयांश उपाध्याय,प्रदेश गुप्ता, विवेक शर्मा, पप्पू, मनीष शर्मा, राहुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।1
- लंदन से भारत लौटीं माला रस्तोगी ने फिरोजाबाद में शहर का पहला फ्री इंग्लिश मीडियम गर्ल्स स्कूल शुरू करने का ऐलान किया है। एक ऐसा स्कूल, जहां फीस नहीं… मजबूरी नहीं… सिर्फ शिक्षा और भविष्य होगा। यह स्कूल दाऊ दयाल गर्ल्स इंटर व डिग्री कॉलेज परिसर में संचालित किया जाएगा। अब तक जहां हिंदी मीडियम पढ़ाई होती रही, वहीं से अब गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियां इंग्लिश मीडियम में पढ़कर आगे बढ़ेंगी।1
- Post by Anish Yadav1
- आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत कारीगरों एवं श्रमिकों के लिए एक महत्वपूर्ण डिजिटल पहल — Labour Addaa इस योजना के माध्यम से राजमिस्त्री, कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, CCTV इंस्टॉलेशन, AC रिपेयर आदि कार्य करने वाले कारीगरों को अपने ही शहर में घर बैठे काम के ऑर्डर प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। 📲 Labour Addaa मोबाइल एप डाउनलोड करें: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.labouraddaa योजना के प्रमुख उद्देश्य * कारीगरों को डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म से जोड़ना * स्थानीय स्तर पर रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराना * बिचौलियों को हटाकर सीधे ग्राहक से संपर्क * स्वरोज़गार को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर बनाना * घर बैठे काम के ऑर्डर उपलब्ध कराना महत्वपूर्ण जानकारी ✅ नया रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है ✅ यह पोर्टल पूरी तरह निःशुल्क (FREE) है ✅ एक बार रजिस्ट्रेशन = लाइफटाइम वैधता ❌ कोई मासिक शुल्क नहीं ❌ कोई कमीशन नहीं 📝 रजिस्ट्रेशन लिंक: https://labouraddaa.com/registration.php एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपका नाम और मोबाइल नंबर पूरे शहर में दिखाई देगा, जिससे कोई भी ग्राहक सीधे आपसे संपर्क कर सकता है — जैसे आपकी अपनी परमानेंट दुकान हो। ❄️ सर्दी, गर्मी या बारिश में अब भटकने की ज़रूरत नहीं काम खुद आपके पास आएगा। 📢 सभी कारीगर भाइयों से निवेदन है कि इस योजना से जुड़े बैनर / पोस्ट को Facebook और WhatsApp Status पर जरूर लगाएँ, ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हों और इसका सीधा लाभ आपको ही मिले। कृपया यह सूचना अधिक से अधिक कारीगरों एवं श्रमिकों तक साझा करें1
- Post by Anish Yadav1