Shuru
Apke Nagar Ki App…
Farrukhabad:नंद किशोर प्रधान आवाजपुर ने नव वर्ष एवं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं | Happy New Year
JAI HIND MEDIA
Farrukhabad:नंद किशोर प्रधान आवाजपुर ने नव वर्ष एवं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं | Happy New Year
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- Farrukhabad:नंद किशोर प्रधान आवाजपुर ने नव वर्ष एवं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं | Happy New Year1
- फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद सार्राफा संगठन कार्यकारणी की घोषणा अमित वर्मा अध्यक्ष आशीष वर्मा महामंत्री नियुक्त किये1
- नगला हूसा पहुंचे सांसद रमेश अवस्थी, उमड़ी सैकड़ों की भीड़ स्वास्थ्य, शिक्षा और गंगा पार क्षेत्र की समस्याओं पर दिए बेबाक जवाब अमृतपुर (फर्रुखाबाद)। कानपुर से सांसद रमेश अवस्थी अपने पैतृक गांव नगला हूसा, अमृतपुर पहुंचे। उनके आगमन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में उत्साह का माहौल बन गया और उनकी एक झलक पाने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। गांव पहुंचते ही लोगों ने पटका व मालाएं पहनाकर सांसद का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर अमृतपुर से विधायक सुशील कुमार शाक्य भी मौजूद रहे। स्वागत समारोह के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद रमेश अवस्थी ने फर्रुखाबाद जनपद के विकास से जुड़े सवालों पर बेबाकी से जवाब दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलना प्राथमिकता है। गंगा पार क्षेत्र में यदि शिक्षा की उचित व्यवस्था नहीं है तो उसे निश्चित रूप से पूरा किया जाएगा। सांसद ने स्वास्थ्य सेवाओं की कमी का जिक्र करते हुए कहा कि गंगा पार क्षेत्र में रात के समय यदि कोई बीमार हो जाता है तो उसे इलाज के लिए फर्रुखाबाद जाना पड़ता है। स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में कई बार लोगों की जान भी चली जाती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस समस्या पर गंभीरता से ध्यान दिया जाएगा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा, “मैं कानपुर का सांसद जरूर हूं, लेकिन फर्रुखाबाद के विकास की मेरी नैतिक जिम्मेदारी है। क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति निराश नहीं होगा।” गंगा किनारे बांध बनाए जाने के सवाल पर सांसद ने कहा कि शासन स्तर पर जो भी प्रयास हो सकेगा किया जाएगा। शाम 6 बजे के बाद गंगा पार क्षेत्र में आवागमन की समस्या के सवाल पर सांसद ने कहा कि इस विषय में परिवहन मंत्री से बात कर समाधान निकाला जाएगा। इस दौरान पत्रकारों द्वारा अमृतपुर में कलमकार भवन बनाए जाने की मांग पर सांसद ने कहा कि पत्रकार इसका प्रस्ताव दें। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से हर विधानसभा में एक प्रेस क्लब का गठन होना चाहिए, ताकि पत्रकारों के बैठने और कार्य करने के लिए एक स्थायी स्थान उपलब्ध हो सके। सांसद के इस आश्वासन के बाद क्षेत्रीय लोगों और पत्रकारों में उम्मीद की नई किरण जगी है।4
- आज एटा शहर में गोविन्द विधालय पीपल अड्डा पर एक पृतियोगयता हुईं जिसमें adm sader का सम्मान विधालय के पृबनधक जी ने सममान शाल देकर किया तथा adm sader ने बच्चों की सराहना की रौकी पत्रकार एटा शहर से3
- ग्राम पंचायत बरौली के दर्जनों ग्रामीणों ने BLO द्वारा मतदाता सूची से नाम काटे जाने पर तहसील में किया प्रदर्शन, SDM को सौंपा ज्ञापन गुलज़ार अहमद भोगांव/मैनपुरी। तहसील भोगांव की ग्राम पंचायत बरौली में BLO द्वारा बिना जाँच पड़ताल किये लगभग डेढ़ सौ मतदाताओं के नाम काट दिए जाने से नाराज मतदाताओं ने मंगलवार को तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया। वहीँ ग्राम प्रधान प्रेमदास ने BLO द्वारा मतदाताओं के नाम काटे जाने की शिकायत करते हुए sdm भोगांव संध्या शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा और मामले की जाँच कराकर काटे गए मतदाताओं के नाम पुनः मतदाता सूची में बढ़ाये जाने की गुहार लगायी। SDM भोगांव संध्या शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच कराकर कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया है। वहीँ ग्राम प्रधान द्वारा दावा और आपत्ति को लेकर काटे गए मतदाताओं के फार्म तहसील कार्यालय में जमा कराये। ग्रामीणों ने BLO पूनम द्वारा मतदाता सूची से नाम काटे जाने को लेकर क्या कुछ बताया जरा आप भी सुनें। प्रदर्शन करने वालो में देवेंद्र, रावेन्द्र, संतोष, प्रदीप शर्मा, नीरज, मुकेश, राजीव, बबलू, शैलेन्द्र, राजबहादुर, रामबिलास, रामनिवास, गोविन्द, प्रदीप कुमार, प्रेमचंद, शेर सिंह, प्रबोध, राजेश, संजीव कुमार, रामबीर आदि ग्रामीण मौजूद रहे।4
- Post by Bareilly4
- @मुंह में मूत दूंगी अभी तेरे” — ये गाली नहीं, ये वर्दी में लिपटी सिस्टम की पहचान है। नाम: रत्ना राठी पद :दरोगा, पोस्टिंग: अलीगढ़ पुलिस लोकेशन: मेरठ – बॉम्बे बाज़ार जाम जाम सड़क पर था, पर कचरा ज़ुबान से बह रहा था कानून साइलेंट, अहंकार ऑन ड्यूटी।@1
- फर्रुखाबाद अमृतपुर व्यूरो रिपोर्ट सर्दी के कारण जनजीवन हो रहा प्रभावित विधायक सुशील शाक्य ने जरूरतमंदों को बाटे कंबल1