भारी बर्फबारी के उपरांत सुमदो काजा मार्ग पर काजा से सुमदो की ओर सड़क बहाली का कार्य BRO द्वारा प्रगति में है तथा सुमदो से ताबो की ओर भी सड़क की स्थिति को अधिक सुगम बनाने हेतु कार्य जारी है l साथ ही मनाली लेह हाइवे एवं SKTT सड़क मार्ग पर भी BRO द्वारा दोनों छोर से कार्य जारी है l मुख्य सड़क मार्गों के साथ साथ PWD लाहौल एवं स्पीति द्वारा कुछ सड़कों पर कार्य शुरू कर लिया गया है और विभागों को जल्द से जल्द सभी सड़कों को खोलने के निर्देश दिए गए हैं l स्पीति घाटी में सभी जगह बिजली बहाल है तथा लाहौल के भी कुछ क्षेत्रों में बिजली बहाल है तथा कुछ क्षेत्रों में बहाली कार्य जारी है और अन्य क्षेत्रों में मुख्य सड़क बहाल होते ही बिजली विभाग के कर्मचारी बहाली कार्य में जुट जाएंगे l मूलभूत सुविधाओं की बहाली हेतु हम निरंतर प्रशासन एवं विभाग के संपर्क में है तथा इन सेवाओं को जल्द बहाल करना सरकार एवं प्रशासन की प्रतिबद्धता है l
भारी बर्फबारी के उपरांत सुमदो काजा मार्ग पर काजा से सुमदो की ओर सड़क बहाली का कार्य BRO द्वारा प्रगति में है तथा सुमदो से ताबो की ओर भी सड़क की स्थिति को अधिक सुगम बनाने हेतु कार्य जारी है l साथ ही मनाली लेह हाइवे एवं SKTT सड़क मार्ग पर भी BRO द्वारा दोनों छोर से कार्य जारी है l मुख्य सड़क मार्गों के साथ साथ PWD लाहौल एवं स्पीति द्वारा कुछ सड़कों पर कार्य शुरू कर लिया गया है और विभागों को जल्द से जल्द सभी सड़कों को खोलने के निर्देश दिए गए हैं l स्पीति घाटी में सभी जगह बिजली बहाल है तथा लाहौल के भी कुछ क्षेत्रों में बिजली बहाल है तथा कुछ क्षेत्रों में बहाली कार्य जारी है और अन्य क्षेत्रों में मुख्य सड़क बहाल होते ही बिजली विभाग के कर्मचारी बहाली कार्य में जुट जाएंगे l मूलभूत सुविधाओं की बहाली हेतु हम निरंतर प्रशासन एवं विभाग के संपर्क में है तथा इन सेवाओं को जल्द बहाल करना सरकार एवं प्रशासन की प्रतिबद्धता है l
- शिमला में UGC के विरोध में स्वर्ण समाज संगठन ने बीजेपी कार्यालय का घेराव करते हुए किया धरना प्रदर्शन #kullutodaynews #SachKiAwaaz #MediaPower #HimachalNews #himachalkiawaaz #himachalpradesh #rampur #BreakingNews #Shimla #kullu1
- अब नगरोटा बगवां में भी खुल चुका है1
- समाज सुधारक, युगप्रवर्तक संत शिरोमणी गुरू रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाने को लेकर रविवार को बैहना जट्टां पंचातय के डोल गांव में स्थित गुरू रविदास मंदिर परिसर में खंड स्तरीय बैठक का आयोजन कैप्टन ज्योति राम की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। बैठक में पारित प्रस्तावों की जानकारी देते हुए सभा के महासचिव परमेश्वर लाल ने बताया कि आगामी 30 जनवरी को संत गुरू रविदास जी के 649 वें प्रकाशपर्व पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस शोभायात्रा के माध्यम से गुरू रविदास महाराज द्वारा दिए गए समरसता और पाखंडवाद से दूर रहने के संदेश का प्रचार प्रसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह शोभायात्रा संत गुरू रविदास मंदिर बैहना जट्टां के गांव डोल में स्थित गुरू रविदास मंदिर से शुरू होगी जो धराड़सानी दाड़ीबाड़ी, नखलेहड़ा, झंडूता, सेर, फटोह, सुन्हाणी बाजार, बरठीं बाजार होते हुए संत गुरू रविदास मंदिर घंडीर में पहंुचेगी जहां पर महापुरूषों एवं बुद्धिजीवी लोगों द्वारा प्रवचनों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि घंडीर में भजन कीर्तन और गुरू महाराज की शिक्षाओं एवं संघर्ष पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोपहर बाद विशाल लंगर का आयोजन भी किया जाएगा। इस बैठक में कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न कमेटियांे का गठन किया गया तथा जिम्मेवारियां सौंपी गई।1
- उपमंडल बंगाणा के तहत बंगाणा शांतला भियांबी मार्ग की हालत बद से बदतर1
- शिमला। कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज बर्फबारी के बाद सड़कों की स्थिति पर मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बर्फबारी में 560 सड़कें बंद हुई हैं जिन्हें बहाल किया जा रहा है। सड़क बहाली के लिए 550 मशीनें लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि रोड पर फिसलन की वजह से कुछ पर्यटक बेतरतीब तरह से गाड़ियां सड़क पर छोड़कर चले जाते हैं जिससे जाम लग रहा है। मंत्री ने पर्यटकों से अपील की कि वह गाड़ियों को साइड में पार्क करें।1
- ऊना।आर्मी इंटेलिजेंस से सेवानिवृत्त अधिकारी एवं आरटीआई एक्टिविस्ट मनोज कौशल ने वन विभाग के एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। बुधवार को ऊना विश्राम गृह में आयोजित पत्रकारवार्ता में मनोज कौशल ने दावा किया कि जिला ऊना वन विभाग से सेवानिवृत्त एक डीएफओ ने अपने कार्यकाल के दौरान आय से अधिक संपत्तियां अर्जित की हैं। उन्होंने कहा कि इस अधिकारी ने विभिन्न स्थानों पर गलत तथ्यों के आधार पर बड़ी मात्रा में जमीनें खरीदी हैं, जिससे भ्रष्टाचार की आशंका और भी गहरी होती है। मनोज कौशल ने बताया कि उन्होंने इस मामले से जुड़े कई अहम दस्तावेज जुटाए हैं, जिनसे संपत्ति अर्जन में अनियमितताओं के संकेत मिलते हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि संबंधित अधिकारी द्वारा सरकारी पद पर रहते हुए किए गए जमीन लेन-देन की निष्पक्ष जांच करवाई जाए। साथ ही बताया कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल और विजिलेंस विभाग में भी शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।1
- Post by Himachal Update 24 News1
- आनी के गुगरा कठार में प्रदूषण रहित फैक्ट्री के नाम पर जनता से किया गया धोखा #kullutodaynews #SachKiAwaaz #MediaPower #HimachalNews #himachalkiawaaz #himachalpradesh #rampur #BreakingNews #shimla #kullu1
- प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मीडिया कॉर्डिनेटर संदीप सांख्यान ने भाजपा की केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि यह वही सरकार है जो देश के रुपये की कीमतों को देश की गरिमा के साथ जोड़ती थी, और जोड़ना भी चाहिए था, लेकिन, जैसे जैसे रुपये का अवमूल्यन होता था तो देश की गरिमा गिरती थी यह देश के प्रधानमंत्री साहब का बयान था जब वह प्रधानमंत्री नहीं थे और यूपीए या कांग्रेस की सरकारों को रुपये के अवमूल्यन पर घेरते थे, कोसते थे, लेकिन जब से मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से लगातार देश के रुपये का अवमूल्यन हो रहा है तो अब क्या देश की गरिमा नहीं गिर रही है यह सवाल बड़ा जायज है जिसका जबाब हर कोई अब देश की केंद्र सरकार से मांग रहा है। संदीप सांख्यान ने कहा साल 2014 से पहले रूपये की कीमत एक डॉलर के मुकाबले 58 से 62 रुपये थी लेकिन पिछले 12 वर्षों में जब से केंद्र में भाजपा एनडीए की सरकार बनी है जब से रुपए के अंतराष्ट्रीय स्तर में लगातार गिरावट आ रही है और पिछले 12 वर्षों में रुपये की कीमत एक डॉलर के मुकाबले 62 रुपये से लेकर 91 रुपये हो चुकी है। मज़े की बात है कि हमीरपुर संसदिय क्षेत्र के सांसद जो हर मसले पर प्रतिक्रिया देते हैं वह रुपये के अवमूल्यन पर मौनव्रत साधे हुए हैं। आज देश का आम नागरिक भी पूछ रहा है कि एक डॉलर के मुकाबले रुपए कीमत 91 रुपए हो चुकी है लेकिन क्या अब देश की गरिमा नहीं गिर रही है। संदीप सांख्यान ने सवाल देश के बुद्धिजीवी वर्ग के सामने भी खड़ा किया है कि अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की बजाए देश भक्ति और राष्ट्र वाद के खोखले नारे देने के नाम पर वोट चोरी और वोट खरीदारी करके सरकारें बनाने और गिराने वाली भाजपा जैसे राजनीतिक पार्टी के बारे में इस वर्ग को भी सोचना होगा, देश के बुद्धिजीवी वर्ग को भी इस मसले पर मौनव्रत नहीं रखना चाहिए। संदीप सांख्यान ने कहा कि देश प्रधानमंत्री जब तक तो देश के प्रधानमंत्री नहीं थे तब उन्होंने कांग्रेस और यूपीए की सरकारों को बदनाम करने के लिए एक से एक शिगूफे छोड़ कर देश की जनता को भ्रमित किया है लेकिन अब जब वह सत्ता पर काबिज है तो लगातार देश के संस्थानों को ठेस पहुंचाई जा रही है और गरिमा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है लेकिन मज़े की बात यह है कि देश का जागरूक अवाम भी सब कुछ जानने के बाद खामोश बैठा है। संदीप सांख्यान ने देश मे गिरते हुए रुपये के स्तर को देखते हए चिंता जताई है कि इससे देश पर कर्ज और बेरोजगारी दोनों ही बढ़ रही है। संदीप सांख्यान ने कहा कि इस मसले पर भाजपा नेताओं के पास तो कोई जबाब होगा नहीं लेकिन उन्हें समझना चाहिए अगर सत्ता पर काबिज होना है तो जनता के प्रति उनकी जबाबदारी भी तय होती है।1