दो अलग अलग कार शोरूम को बीती रात चोरों ने बनाया निशाना सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय स्थित लालसोट कोटा मेगा हाइवे स्थित दो अलग अलग कार शोरूम को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया । इस दौरान कार शोरूम पर गार्ड की तैनाती के चलते चोर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम नही दे पाए ,चोरी की यह करतूत शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई । आज सुबह सूचना पर मानटाउन थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घटना स्थल का मौका मुवायना किया । शोरूम संचालकों से मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात अज्ञात चोर पहले लालसोट कोटा मेगा हाइवे पर करमोदा स्थित हुंडई कार शोरूम में घुसे और शोरूम के कांच के दरवाजों के लॉक तोड़ दिए और शोरूम में नगदी की तलाशी को लेकर चोरों ने शोरूम में रखी टेबलों , अलमारियों सहित सभी दरवाजो को ताले तोड़ दिए ,लेकिन चोरों को नगदी नही मिली तो चोर गौसेवा के लिए रखे दान पात्र को तोड़ कर पांच सात हजार की नगदी ,एक लेपटॉप और कुछ अन्य सामान चुरा ले गए ,हुंडई कार शोरूम में बड़ी नगदी नही मिली तो चोर आगे बढ़ गए और कुछ ही दूरी पर स्थित किया कार शोरूम में घुस गए ।यहाँ भी चोरी ने बड़ी वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया ,लेकिन यहाँ भी चोरी को मोटी नगदी नही मिली ,जिसके चलते चोर किया शोरूम से भी गौसेवा के लिए रखे दान पात्र को तोड़कर दो पांच हजार की नगदी ओर कुछ दरवाजो में रखी दो चार हजार की नगदी लेकर फरार हो गए । शोरूम पर तैनात गार्ड की नींद तब टूटी जब चोर वारदात को अंजाम देकर शोरूम से निकल रहे थे ,गार्ड ने चोरों का पीछा करने का प्रयास भी किया ,लेकिन तब तक चोर भाग निकले और गार्ड कुछ नही कर सका , कुल मिलाकर चोर दोनों शोरूम से करीब 10 से 15 हजार की नगदी ही चोरी कर ले जा सके ,चोरी की यह करतूत शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई , जिसके आधार पर पुलिस चोरी की तलाश में जुटी हुई है । बताया जा रहा है कि हुंडई ओर किया दोनों ही कार शोरूम एक ही मालिक के है । फिलहाल मानटाउन थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है ।
दो अलग अलग कार शोरूम को बीती रात चोरों ने बनाया निशाना सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय स्थित लालसोट कोटा मेगा हाइवे स्थित दो अलग अलग कार शोरूम को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया । इस दौरान कार शोरूम पर गार्ड की तैनाती के चलते चोर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम नही दे पाए ,चोरी की यह करतूत शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई । आज सुबह सूचना पर मानटाउन थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घटना स्थल का मौका मुवायना किया । शोरूम संचालकों से मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात अज्ञात चोर पहले लालसोट कोटा मेगा हाइवे पर करमोदा स्थित हुंडई कार शोरूम में घुसे और शोरूम के कांच के दरवाजों के लॉक तोड़ दिए और शोरूम में नगदी की तलाशी को लेकर चोरों ने शोरूम में रखी टेबलों , अलमारियों सहित सभी दरवाजो को ताले तोड़ दिए ,लेकिन चोरों को नगदी नही मिली तो चोर गौसेवा के लिए रखे दान पात्र को तोड़ कर पांच सात हजार की नगदी ,एक लेपटॉप और कुछ अन्य सामान चुरा ले गए ,हुंडई कार शोरूम में बड़ी नगदी नही मिली तो चोर आगे बढ़ गए और कुछ ही दूरी पर स्थित किया कार शोरूम में घुस गए ।यहाँ भी चोरी ने बड़ी वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया ,लेकिन यहाँ भी चोरी को मोटी नगदी नही मिली ,जिसके चलते चोर किया शोरूम से भी गौसेवा के लिए रखे दान पात्र को तोड़कर दो पांच हजार की नगदी ओर कुछ दरवाजो में रखी दो चार हजार की नगदी लेकर फरार हो गए । शोरूम पर तैनात गार्ड की नींद तब टूटी जब चोर वारदात को अंजाम देकर शोरूम से निकल रहे थे ,गार्ड ने चोरों का पीछा करने का प्रयास भी किया ,लेकिन तब तक चोर भाग निकले और गार्ड कुछ नही कर सका , कुल मिलाकर चोर दोनों शोरूम से करीब 10 से 15 हजार की नगदी ही चोरी कर ले जा सके ,चोरी की यह करतूत शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई , जिसके आधार पर पुलिस चोरी की तलाश में जुटी हुई है । बताया जा रहा है कि हुंडई ओर किया दोनों ही कार शोरूम एक ही मालिक के है । फिलहाल मानटाउन थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है ।
- दो अलग अलग कार शोरूम को बीती रात चोरों ने बनाया निशाना सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय स्थित लालसोट कोटा मेगा हाइवे स्थित दो अलग अलग कार शोरूम को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया । इस दौरान कार शोरूम पर गार्ड की तैनाती के चलते चोर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम नही दे पाए ,चोरी की यह करतूत शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई । आज सुबह सूचना पर मानटाउन थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घटना स्थल का मौका मुवायना किया । शोरूम संचालकों से मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात अज्ञात चोर पहले लालसोट कोटा मेगा हाइवे पर करमोदा स्थित हुंडई कार शोरूम में घुसे और शोरूम के कांच के दरवाजों के लॉक तोड़ दिए और शोरूम में नगदी की तलाशी को लेकर चोरों ने शोरूम में रखी टेबलों , अलमारियों सहित सभी दरवाजो को ताले तोड़ दिए ,लेकिन चोरों को नगदी नही मिली तो चोर गौसेवा के लिए रखे दान पात्र को तोड़ कर पांच सात हजार की नगदी ,एक लेपटॉप और कुछ अन्य सामान चुरा ले गए ,हुंडई कार शोरूम में बड़ी नगदी नही मिली तो चोर आगे बढ़ गए और कुछ ही दूरी पर स्थित किया कार शोरूम में घुस गए ।यहाँ भी चोरी ने बड़ी वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया ,लेकिन यहाँ भी चोरी को मोटी नगदी नही मिली ,जिसके चलते चोर किया शोरूम से भी गौसेवा के लिए रखे दान पात्र को तोड़कर दो पांच हजार की नगदी ओर कुछ दरवाजो में रखी दो चार हजार की नगदी लेकर फरार हो गए । शोरूम पर तैनात गार्ड की नींद तब टूटी जब चोर वारदात को अंजाम देकर शोरूम से निकल रहे थे ,गार्ड ने चोरों का पीछा करने का प्रयास भी किया ,लेकिन तब तक चोर भाग निकले और गार्ड कुछ नही कर सका , कुल मिलाकर चोर दोनों शोरूम से करीब 10 से 15 हजार की नगदी ही चोरी कर ले जा सके ,चोरी की यह करतूत शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई , जिसके आधार पर पुलिस चोरी की तलाश में जुटी हुई है । बताया जा रहा है कि हुंडई ओर किया दोनों ही कार शोरूम एक ही मालिक के है । फिलहाल मानटाउन थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है ।1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- Post by Harisingh gurjar1
- कोटा, 29जनवरी/ 346 वे दिन भी बकाया वेतन सरकार से भुगतान करवाने की मांग को लेकर सीटू के बैनर तले जे के सिंथेटिक फैक्ट्री के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना जे के सिंथेटिक फैक्ट्री की तीनों मजदूर यूनियनों के महामंत्रियों कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्रसिंह, के संयुक्त नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट गेट पर जारी रहा। कामरेड अली मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि 346 वे दिन धरने को कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्रसिंह, कामरेड अशोकसिंह, महिला मजदूर नेता कामरेड निर्मला बाई रहीसा बानो, रेशमा देवी, राजू देवी आदि ने सम्बोधित किया। कामरेड महावीर प्रसाद ने बताया कि धरने में उपस्थित मजदूरों की उपस्थिति के बारे जानकारी देते हुए बताया कि धरने पर यूनियन के रजिस्टर में 794 ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें सैकड़ों महिलाएं शामिल है। धरने को संबोधित करते हुए मजदूर नेता कामरेड नरेंद्रसिंह, कामरेड उमाशंकर, ने कहा कि सरकार से बकाया वेतन भुगतान करवाने को लेकर जिला कलेक्ट्रेट गेट पर चल रहे आंदोलन को 12महीने होने जा रहे हैं जो मजदूर आंदोलन में कोटा के मजदूरों का संघर्ष इतिहास रचने जा रहा है फैक्ट्री बन्द होने के 28साल बाद भी मजदूरों का हौसला अपनी मेहनत का बकाया वेतन सरकार से भुगतान करवाने को लेकर बुलंद है जिससे सरकार और प्रशासन के साथ साथ जनप्रतिनिधियों और भूमाफियाओ में हलचल बढ़ रही है मजदूर नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक तमाम मजदूरों को 28साल से फैक्ट्री कि तरफ बकाया वेतन सरकार द्वारा 18,%ब्याज जोड़कर जो 28 साल बाद अब 500करोड़ रुपयों से अधिक बनता है भुगतान नहीं करवा लेगे हमारा अनिश्चितकालीन धरना लगातार जिला कलेक्ट्रेट गेट पर जारी रहेगा सरकार से भुगतान करवाकर रहेंगे चाहे इसके लिए हमें कुछ भी करना पड़े तो करेगे क्योंकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा मजदूरों के पक्ष में फैसला दिया जा चुका है फिर राजस्थान सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना करके मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान करने से किसके दबाव आ रही है उन्होंने कहा इन 28सालों में और धरने के दौरान हमारे कई मजदूर साथियों की बिना बकाया वेतन पाए मौत हो गई सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना करके जल्द से जल्द तमाम जे के सिंथेटिक फैक्ट्री के 4200मजदूरों को राहत भत्ता और बकाया वेतन भुगतान करने का काम करे अन्यथा हमें मजबूरन उग्र आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा सीटू मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि धरने में उपस्थित मजदूरों और महिलाओं द्वारा लगातार सरकार से बकाया वेतन भुगतान करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट गेट पर मानव श्रृंखला बनाकर नारेबाजी करके प्रदर्शन किया जा रहा है धरने को चलते हुए आज 346दिन बीत चुके आज भी सैकड़ों मजदूरों और महिलाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर नारेबाजी करते हुए सरकार से भुगतान करवाने को लेकर प्रदर्शन किया है धरने में उपस्थित मजदूरों द्वारा बकाया वेतन भुगतान करवाने को लेकर जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के आलाधिकारियों का घेराव करने पर रणनीति बनाई जा रही है अगर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की सभी शर्तों को लागू करके जल्द मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान नहीं किया तो सीटू के नेतृत्व में कोटा जिले के मजदूरों को लामबंद करके जनप्रतिनिधि विधायक, सांसद जहा भी मिलेगे घेरने का काम करेगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इस दौरान धरने और प्रदर्शन में सैकड़ों मजदूर महिलाओं और सीटू कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय आमजन जिला कलेक्ट्रेट गेट पर चल रहे जे के सिंथेटिक फैक्ट्री के मजदूरों के धरने में शामिल रहे। धरने का संचालन कामरेड हनुमान सिंह ने किया।4
- गंगापुर सिटी विराट हिंदू सम्मेलन के उपलक्ष्य में जया एकादशी के अवसर पर हायर सेकेण्डरी स्कूल के उत्थान में हैप्पीनेस ग्रुप के सदस्यों को विराट हिंदू सम्मेलन में आने के लिए आमंत्रण दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर के विशाल हिंदू सम्मेलन आदर्श बस्ती के आयोजन समिति की महिला प्रमुख सहसंयोजकअंजना रावत ने बताया गया कि 1 फरवरी 2026 को दोपहर 12 से 4 बजे तक होने वाली विशाल हिंदू सम्मेलन में मंगल कलश यात्रा , बौद्धिक प्रवचन, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, हिंदू गौरवसम्मान ,प्रसाद वितरण कार्यक्रम रखे जा रहे हैं। जिसमें समस्त हिंदू समाज के लोगों से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में ज्यादा ज्यादा उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाए।1
- यूजीसी बिल के विरोध में सवर्ण समाज ने सौंपा ज्ञापन लालसोट। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में ब्राह्मण समाज लालसोट के नेतृत्व में सवर्ण समाज ने उपखण्ड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर बिल वापस लेने की मांग की। प्रतिनिधियों ने नियमों से विद्यार्थियों के साथ भेदभाव की आशंका जताते हुए चेतावनी दी कि मांग नहीं मानी गई तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान समाज के कई पदाधिकारी व नागरिक मौजूद रहे।1
- भाई जो भी बंदा इस फोन को खरीदना चाहता है वही कमेंट करें1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1