Shuru
Apke Nagar Ki App…
*थाना सहार क्षेत्र अंर्तगत ग्राम नवादा धांधू में मकान की मरम्मत के दौरान छत गिरने से घायल हुए व्यक्तियों के संबंध में क्षेत्राधिकारी बिधूना द्वारा दी गई बाइट
आर. चंद्रा ब्यूरो चीफ
*थाना सहार क्षेत्र अंर्तगत ग्राम नवादा धांधू में मकान की मरम्मत के दौरान छत गिरने से घायल हुए व्यक्तियों के संबंध में क्षेत्राधिकारी बिधूना द्वारा दी गई बाइट
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- *सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने का लालच देकर धोखाधड़ी कर फर्जी सिम निकलवाकर बेचने वाले 03 अभियुक्तगण को औरैया पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 11 फर्जी सिम कार्ड बरामद करने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा दी गयी बाईट-*1
- *धोखाधड़ी कर बिना आईडी के फर्जी सिम बेचने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा* *-गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 11 फर्जी सिम कार्ड किये गये बरामद ।* औरैया। थाना ऐरवाकटरा/ दिबियापुर व कोतवाली औरैया पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी करके फर्जी सिमकार्ड बेचने वाले तीन अभियुक्तों को पकड़ा गया। उनके कब्जे से करीब 11सिम कार्डो को भी बरामद किया गया। गुरुवार को थाना ऐरवाकटरा , दिबियापुर व कोतवाली औरैया पुलिस टीम द्वारा अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने का लालच देकर उनकी फोटो खींचकर व अंगूठा लगवाकर उनके नाम से फर्जी सिम निकलवाकर उक्त फर्जी सिमों को अन्य लोगों को बिना आईडी लिये अधिक पैसों में बेचने वाले तीन अभियुक्तों प्रदीप पोरवाल पुत्र स्व0 भगवानदीन पोरवाल मोहल्ला गोविन्द नगर थाना कोतवाली जनपद औरैया, आलोक कुमार पुत्र विजय कुमार नि0 ग्राम उमरी थाना दिबियापुर जनपद औरैया व दिपांशु तिवारी पुत्र उमेश चन्द्र नि0 ग्राम समायन ऐरवाकटरा जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया तथा थाना दिबियापुर पुलिस द्वारा अभियुक्त आलोक कुमार के कब्जे से ( 6 वोडाफोन , 2 जियो, 1 एयरटेल ) फर्जी सिम व थाना कोतवाली औरैया द्वारा अभियुक्त प्रदीप पोरवाल के कब्जे से 02 अदद एयरटेल की फर्जी सिम बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है । एसपी अभिषेक भर्ती ने बताया कि ये अभियुक्त भोलेभाले व अनपढ़ लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने का लालच देकर उनकी फोटो खींचकर व अंगूठा लगवाकर उनके नाम से सिम निकला लेते है तथा उन फर्जी सिमों को अन्य लोगो को बिना आईडी लिये अधिक पैसों में बेचकर मुनाफा कमाते है । अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है। *पुलिस अधीक्षक की लोगों से अपील* एसपी अभिषेक भारती ने लोगों से अपील की है कि वह सिम कार्ड अथवा सरकारी योजनाओं के लाभ पर अपने आधार कार्ड, पहचान पत्र अथवा अपने बायोमैट्रिक विवरण का दुरुपयोग न होने दे क्योंकि ऐसे दस्तावेजो के प्रयोग से फर्जी सिम व बैंक खाते खुलवाकर साइबर अपराध किया जा सकता है।3
- *० 11 स्थापना दिवस 11 जनवरी को* *० समिति की बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया* *० समारोह में समिति के सदस्यों, उदीयमान् प्रतिभाओं व महिला शक्ति को सम्मानित किया जाएगा* *० समिति की बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया* 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति औरैया की आवश्यक बैठक आज दिनांक 8 जनवरी 2026 दिन गुरुवार को प्रातः 11:30 बजे फूलमती मंदिर के पीछे स्थित क्रॉनिक एकैडमी में संस्था के अध्यक्ष राजीव पोरवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से दिनांक 11 जनवरी को श्री गोपाल वाटिका आश्रम नरायनपुर में आयोजित होने वाले समिति के 11 वें वार्षिक स्थापना दिवस समारोह की रूपरेखा पर विचार विमर्श करते हुए सर्वसम्मति से अंतिम रूप प्रदान किया गया। बैठक में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि समारोह के अंतर्गत वर्ष 2025 में समिति द्वारा संचालित की गई गतिविधियों की समीक्षा, बच्चों के कार्यक्रम, वर्ष 2026 में संस्था द्वारा प्रस्तावित आगामी कार्यक्रमों व योजनाओं की घोषणा व वर्ष भर जनहित को दृष्टिगत रखते हुए समर्पण की भावना से कार्य करने वाले सदस्यों व महिला शक्ति को सम्मानित किया जाएगा तथा संस्था के क्रियाशील दो विशेष कर्मठ सामाजिक योद्धाओं को एक्सीलेंट पुरस्कार से नवाजा जाएगा, बैठक में मौजूद समिति के सदस्यों ने भी संस्था को गतिशील बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव रखे। समिति के सक्रिय सदस्य समाजसेवी कपिल गुप्ता ने बताया कि समारोह के अंतर्गत वर्ष 2025 का संपूर्ण आय-व्यय के लेखा जोखा से संबंधित प्रपत्र वितरित के उपरांत समाज की कुछ विभिन्न विभूतियों को भी मंच पर सम्मानित किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से बैंक से सेवानिवृत तेज बहादुर वर्मा, शेखर गुप्ता, नगर मंत्री भाजपा कपिल गुप्ता, सभासद विनोद यादव (कल्लू), मनोज कुमार गुप्ता एडवोकेट, शशि गुप्ता, पूर्व सभासद पंकज मिश्रा, समाजसेवी एल.एन.गुप्ता, आदित्य पोरवाल, आनन्द गुप्ता (डाबर), शिक्षक अनुराग गुप्ता, संजय अग्रवाल, मनीष पुरवार (हीरू), हिमांशु दुबे, सुधीर कुमार समिति के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू) व संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट आदि सदस्य मौजूद रहे।2
- हरिओम तिवारी हर खबर पर हमारी नजर खबर को देखिए और शेयर करिए कर के लिए कांटेक्ट नंबर6396342987,90459818512
- जालौन के कोच तहसील के ग्राम रवा भेड़ मे तेंदुआ ड्रोन से देखा गया वन विभाग की टीम तैनात1
- नोएडा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां के महिला ने सिर्फ इसलिए अपने पति पर FIR करा दी, क्योंकि वह गंजा था। उसने शादी के समय अपने गंजेपन की बात पत्नी से छिपाई थी। दोनों की दो साल पहले 13 जनवरी, 2024 को शादी हुई थी। महिला ने ससुरालवालों पर झूठ बोलकर शादी कराने का आरोप लगाया। उसका कहना है कि ससुरालवालों ने शादी के समय अपने बेटे को लेकर जो कुछ भी बताया, वो बातें बाद में झूठी निकलीं।1
- Post by प्रदीप महतवानी1
- *आभूषण चोरी के अभियुक्तों को औरैया पुलिस, एसओजी/सर्विलांस टीम ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ा* रिपोर्ट - रवि वर्मा मो - 7520287010 औरैया में कुदरकोट थाना पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई। चोरी के मामले में वांछित 03 अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ के बाद किये गिरफ्तार। एरवाकटरा-कुदरकोट मार्ग स्थित सूत्यानी मोड़ के पास मुखविर की सूचना पर की जा रही चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़। मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ चलाई गई गोली दो अभियुक्तों के पैर में लगी, एक को सुरक्षित पकड़ा गया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 2 अवैध तमंचे, कारतूस, खोखे, एक कार व चोरी किए गए आभूषण किये बरामद। पुलिस ने घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु सीएचसी बिधूना भेजा,अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी। *बाईट*- सीओ बिधूना पी पुनीत मिश्रा7