*खैरथल-तिजारा में मिठाई उद्योग पर मिलावट का साया* *त्यौहारों से पहले बढ़ी चिंता, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग* खैरथल / हीरालाल भूरानी त्योहारों का मौसम शुरू होते ही खैरथल-तिजारा जिले के प्रसिद्ध मिठाई उद्योग पर मिलावट का साया मंडराने लगा है। यह जिला मिठाइयों के बड़े-बड़े कारखानों के लिए जाना जाता है। यहां हर तरह की भारतीय मिठाई, खासकर अलवर मिल्क केक और कलाकंद पूरे देश में भेजे जाते हैं। इन मिठाइयों की सुगंध पूरे हिंदुस्तान में प्रसिद्ध है, लेकिन कुछ लालची कारोबारी नकली मावा, रिफाइंड तेल, और सस्ते घटकों से मिठाई बनाकर इस गौरवशाली पहचान को कलंकित कर रहे हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर छापेमारी की जाती है, कुछ दुकानों के सैंपल फेल भी पाए गए हैं और जुर्माने भी लगाए गए, लेकिन हालात में कोई ठोस सुधार नहीं हुआ है। त्योहारों के समय जब मांग बढ़ती है, तो मिलावट का कारोबार भी बढ़ जाता है। लोगों का कहना है कि राज्य सरकार को अब केवल सैंपल भरने या दूध नष्ट करने तक सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि ऐसे मिलावटखोरों की दुकानों के बाहर सरकार द्वारा बोर्ड लगाकर जनता को सूचित किया जाए कि यहां मिलावट पाई गई है। इससे जनता सतर्क होगी और ईमानदार व्यापारी भी राहत महसूस करेंगे। खैरथल तिजारा की जनता, व्यापारी और छात्र समुदाय एक स्वर में यही मांग कर रहे हैं कि अब सिर्फ कार्रवाई नहीं, ठोस बदलाव चाहिए। मिलावटखोरी रोकने के लिए यूनियन, प्रशासन और जनता तीनों को मिलकर इस मिशन में आगे आना होगा। *ईमानदार व्यापारी भी नाराज* स्थानीय मिठाई उद्योग से जुड़े ईमानदार व्यापारी कहते हैं कि हम साफ-सुथरे वातावरण में शुद्ध मिठाई बनाते हैं। लेकिन कुछ लालची लोग नकली मावा और मिलावटी दूध से मिठाई तैयार करके पूरे जिले को बदनाम कर रहे हैं। सरकार और यूनियन दोनों को मिलकर ऐसे लोगों का बहिष्कार करना चाहिए। व्यापारिक यूनियनों से भी यह मांग की जा रही है कि ऐसे कारोबारियों का सामाजिक और व्यावसायिक बहिष्कार किया जाए। दुकानदार ऐसे व्यक्तियों को सामग्री (दूध, मावा, चीनी, तेल आदि) बेचने से मना करें और कोई भी संस्था या सप्लायर ऐसे लोगों को सपोर्ट न करे। *ऐसे पहचानें नकली मावा और दूध* असली मावा हाथ में लेने पर चिकना और थोड़ा गीला महसूस होता है, जबकि नकली मावा खुरदुरा और सूखा लगता है। असली मावा की खुशबू हल्की होती है। नकली में रिफाइंड या कृत्रिम खुशबू आती है। गर्म पानी में डालने पर असली मावा घुल जाता है, जबकि नकली तैरता रहता है। दूध उबालने पर झाग बहुत ज्यादा बने और जल्दी बैठ जाए तो उसमें मिलावट की संभावना है। यदि दूध को उबालने के बाद ठंडा करने पर परत न बने तो वह संदिग्ध हो सकता है। टेस्ट स्ट्रिप (मिलावट जांच किट) से आसानी से पहचान की जा सकती है जिसे खाद्य सुरक्षा विभाग से प्राप्त किया जा सकता है।
*खैरथल-तिजारा में मिठाई उद्योग पर मिलावट का साया* *त्यौहारों से पहले बढ़ी चिंता, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग* खैरथल / हीरालाल भूरानी त्योहारों का मौसम शुरू होते ही खैरथल-तिजारा जिले के प्रसिद्ध मिठाई उद्योग पर मिलावट का साया मंडराने लगा है। यह जिला मिठाइयों के बड़े-बड़े कारखानों के लिए जाना जाता है। यहां हर तरह की भारतीय मिठाई, खासकर अलवर मिल्क केक और कलाकंद पूरे देश में भेजे जाते हैं। इन मिठाइयों की सुगंध पूरे हिंदुस्तान में प्रसिद्ध है, लेकिन कुछ लालची कारोबारी नकली मावा, रिफाइंड तेल, और सस्ते घटकों से मिठाई बनाकर इस गौरवशाली पहचान को कलंकित कर रहे हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर छापेमारी की जाती है, कुछ दुकानों के सैंपल फेल भी पाए गए हैं और जुर्माने भी लगाए गए, लेकिन हालात में कोई ठोस सुधार नहीं हुआ है। त्योहारों के समय जब मांग बढ़ती है, तो मिलावट का कारोबार भी बढ़ जाता है। लोगों का कहना है कि राज्य सरकार को अब केवल सैंपल भरने या दूध नष्ट करने तक सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि ऐसे मिलावटखोरों की दुकानों के बाहर सरकार द्वारा बोर्ड लगाकर जनता को सूचित किया जाए कि यहां मिलावट पाई गई है। इससे जनता सतर्क होगी और ईमानदार व्यापारी भी राहत महसूस करेंगे। खैरथल तिजारा की जनता, व्यापारी और छात्र समुदाय एक स्वर में यही मांग कर रहे हैं कि अब सिर्फ कार्रवाई नहीं, ठोस बदलाव चाहिए। मिलावटखोरी रोकने के लिए यूनियन, प्रशासन और जनता तीनों को मिलकर इस मिशन में आगे आना होगा। *ईमानदार व्यापारी भी नाराज* स्थानीय मिठाई उद्योग से जुड़े ईमानदार व्यापारी कहते हैं कि हम साफ-सुथरे वातावरण में शुद्ध मिठाई बनाते हैं। लेकिन कुछ लालची लोग नकली मावा और मिलावटी दूध से मिठाई तैयार करके पूरे जिले को बदनाम कर रहे हैं। सरकार और यूनियन दोनों को मिलकर ऐसे लोगों का बहिष्कार करना चाहिए। व्यापारिक यूनियनों से भी यह मांग की जा रही है कि ऐसे कारोबारियों का सामाजिक और व्यावसायिक बहिष्कार किया जाए। दुकानदार ऐसे व्यक्तियों को सामग्री (दूध, मावा, चीनी, तेल आदि) बेचने से मना करें और कोई भी संस्था या सप्लायर ऐसे लोगों को सपोर्ट न करे। *ऐसे पहचानें नकली मावा और दूध* असली मावा हाथ में लेने पर चिकना और थोड़ा गीला महसूस होता है, जबकि नकली मावा खुरदुरा और सूखा लगता है। असली मावा की खुशबू हल्की होती है। नकली में रिफाइंड या कृत्रिम खुशबू आती है। गर्म पानी में डालने पर असली मावा घुल जाता है, जबकि नकली तैरता रहता है। दूध उबालने पर झाग बहुत ज्यादा बने और जल्दी बैठ जाए तो उसमें मिलावट की संभावना है। यदि दूध को उबालने के बाद ठंडा करने पर परत न बने तो वह संदिग्ध हो सकता है। टेस्ट स्ट्रिप (मिलावट जांच किट) से आसानी से पहचान की जा सकती है जिसे खाद्य सुरक्षा विभाग से प्राप्त किया जा सकता है।
- कोटपुतली-बहरोड़ जिले के बहरोड़ थाने में जयपुर रेंज आईजी के आने की सूचना पर चल रही तैयारी,जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई पहुंचे थाने पर,आईजी करेंगे थाने का निरीक्षण#Rajasthan Police #KotputliBehror #behror1
- रेवाड़ी बना श्याम नगरी | Amit Dhull Live Show Rewari | Ji Lage Se Khatu Mein | Parshuram Colony #rwr1
- भाबरू में असामाजिक तत्वों ने अटल पथ की शिलान्यास पट्टीका तोड़ी#विराटनगर#कोटपुतली-बहरोड़#घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश#कुछ दिन पहले विधायक कुलदीप धनकड़ ने किया था शिलान्यास, घटना कि सुचना पर भाबरू पुलिस मौके पर पहुंची#आसपास में लगे CCTV फूटेज खंगाल रही पुलिस विराटनगर स्थित भाबरू गांव का मामला#1
- श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक संपन्न, जल प्रहरी नेहपाल सिंह का हुआ भव्य सम्मान जन जागरण संदेश राजगढ़ (नेमी नीमला)। श्रमजीवी पत्रकार संघ उपशाखा राजगढ़-रैणी की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को संघ के स्थानीय कार्यालय में आयोजित की गई। उपशाखा अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से संगठन की मजबूती और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई।बैठक के दौरान संघ के विधि सलाहकार नेहपाल सिंह को 'जिला जल प्रहरी' सम्मान मिलने पर खुशी जाहिर की गई। संघ की ओर से उनका साफा और दुपट्टा पहनाकर भव्य अभिनंदन किया गया। उपस्थित सदस्यों ने उनकी इस उपलब्धि को पत्रकारिता जगत के लिए गौरव का विषय बताया। संगठन मंत्री अमन जैन और मीडिया प्रभारी नेमी नीमला ने बताया कि बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जनवरी माह में नववर्ष के उपलक्ष्य में एक विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को श्रमजीवी पत्रकार संघ के आधिकारिक सदस्यता कार्ड सौंपे गए।पत्रकारों को फील्ड में आने वाली व्यावहारिक समस्याओं और उनके निराकरण पर विस्तार से चर्चा की गई।इस अवसर पर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के साथ उपाध्यक्ष नागपाल शर्मा, सचिव महेंद्र मीना, महासचिव रतन तिवाड़ी, संगठन मंत्री अमन जैन, विधि सलाहकार नेहपाल सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप शर्मा और मीडिया प्रभारी नेमी नीमला सहित क्षेत्र के कई गणमान्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।2
- *प्रभु सैनी S/O नारायण सैनी ने अपने बयानों में स्वीकार किया है की खसरा नंबर 403 मैंने बेच दिया है। इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। ना ही मेरा लड़का राजू सैनी का कोई अधिकार नहीं है।* *मनोहर शर्मा S/O राम प्रताप शर्मा ने अवैध रूप से किया है कब्जा* सविनय निवेदन है कि मेरे द्वारा राजस्व न्यायालय SDO राजगढ़ अलवर। वाद संख्या 02/57/2023 में वादी हरिओम धामाणी बनाम जितेन्द्र सैनी वगैरह प्रतिवादी के प्रकरण में दिनांक 17/04/2023 को माननीय न्यायालय द्वारा Stay आदेश पारित किया गया है, जिसकी प्रमाणित प्रति संलग्न है। कोर्ट के स्पष्ट Stay आदेश के बावजूद प्रतिवादीगणः । मनोहर लाल शर्मा S/O रामप्रताप, पटवारी द्वारा प्रतिबन्धित किये जाने के वावजूद चार दिवारी करना टीन शेड डालना। मुख्यत सरकारी अवकाश का फायदा उठाते हुए। अतिक्रमण करता है। राजू सैनी so प्रभूदयाल वगैरह द्वारा गोवर का ढेर लगाना एवं पेड काटना। द्वारा अतिक्रमण। मेरे भूमि/प्लॉट जमीन पर जबरदस्ती प्रवेश कर रहे हैं। कच्चा निर्माण कार्य कर रहे हैं। कब्जा करने का प्रयास कर रहे है कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। कानून का मजाक बनाया जाकर अतिक्रमियो कि हौसलाहफजाई की जा रही है। इनका वेखौफ होकर अतिक्रमण करना सन्देहास्पद है। जिसे रोकना एवं अतिक्रमियो में भय व्याप्त करने कि सख्त आवश्यकता है। कानून की अवहेलना जो कि एक दंडनीय अपराध है और IPC धारा 188 न्यायालय सार्वजनिक अधिकारी के आदेश की अवज्ञा के अंतर्गत दंडनीय है। बौने प्रतिवादी को आदेशा की जानकारी भी दे दी है लेकिन वह जानबूझकर कोर्ट आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं। मौके की फोटो वीडियो एवं गवाह भी उपलब्ध हैं। अन आपसे विनम्र निवेदन है कि. न्यायालय के Stay आदेश के उल्लंघन पर प्रतिवादीगण के खिलाफ IPC धारा 188 सहित उपयुक्त धाराओं में FIR दर्ज की जाए। 2 मौके पर पुलिस भेजकर तत्काल अवैध निर्माण कब्जा रोका जाए। 3. भविष्य में किसी भी विवाद या हिंसा की आशंका को देखते हुए पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए। कार्यवाही में तत्कतता कि आपसे आशा करते है। प्रतिवादीगण को उनके 4 कुकृत्य के लिये दंडित करने की कृपा करे।4
- 10 माह की बच्ची से हैवानियत,इंसानियत और मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर हरियाणा के रेवाड़ी से, देखिए क्या है पूरा मामला1
- एनडीए सरकार की नाकामयाबी की एक और तस्वीर सामने है बिहार के गया जी में अपराधियों ने सरेआम फायरिंग की और जनता डर के साये में जीने को मजबूर है। सम्राट चौधरी जी, क्या पुलिस-प्रशासन सोया हुआ है या अपराधियों के आगे सिस्टम ने घुटने टेक दिए हैं?1
- कोटपुतली-बहरोड़ जिले के बहरोड़ थाने में जयपुर रेंज आईजी के आने की सूचना पर चल रही तैयारी,जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई पहुंचे थाने पर,आईजी करेंगे थाने का निरीक्षण#Rajasthan Police #KotputliBehror #behror1