Shuru
Apke Nagar Ki App…
nohar
Palaram Verma
nohar
More news from Haryana and nearby areas
- 🇮🇳 आत्मनिर्भर भारत की ओर एक मज़बूत कदम अब कारीगर हों या कस्टमर — दोनों के लिए शानदार समाधान है Labour Addaa 📲 🔧 प्लंबर ⚡ इलेक्ट्रीशियन 🪚 कारपेंटर 👷 राजमिस्त्री 📹 CCTV इंस्टॉलेशन ❄️ AC रिपेयर 📲 App डाउनलोड करें: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.labouraddaa 👉 सभी लोकल कारीगर एक ही जगह 👤 ग्राहकों के लिए फायदे: ✔️ अपने ही शहर के कारीगर ✔️ डायरेक्ट कॉल — कोई बिचौलिया नहीं 👷♂️ कारीगरों के लिए फायदे: ✅ FREE रजिस्ट्रेशन ✅ लाइफटाइम वैध ❌ कोई कमीशन नहीं ❌ कोई मासिक फीस नहीं 🏪 मान लीजिए आपकी अपनी दुकान हो जैसे दुकान पर कस्टमर आता है, वैसे ही यहाँ कस्टमर आपको डायरेक्ट कॉल करेगा — चाहे आप घर पर हों, दुकान पर हों या कहीं भी हों। 💬 काम का पैसा आप खुद तय करेंगे 🤝 आपका व्यवहार अच्छा होगा तो कस्टमर आपको दोबारा भी बुलाएगा 👉 इसमें किसी कंपनी का कोई दखल नहीं सब कुछ कारीगर और कस्टमर के बीच सीधे होता है। 📝 FREE रजिस्ट्रेशन करें: https://labouraddaa.com/registration.php ❄️☀️🌧️ अब काम की तलाश नहीं — 👉 काम खुद आपके पास आएगा। 🙏 इस मैसेज को कारीगर दोस्तों और ग्रुप्स में ज़रूर शेयर करें ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें।1
- गोविंदा पूरा में जीवन कौशल ट्रेनिंग फतेहपुर शेखावाटी सीकर1
- *केंद्रीय मंत्रियों ने देशनोक करणी माता मंदिर में किए दर्शन, प्रदेश की खुशहाली को लेकर की कामना* *माँ करणी के आशीर्वाद से भारत बनेगा विश्व गुरु- श्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री* बीकानेर, 28 जनवरी।केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने बुधवार सायं देशनोक स्थित विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। केंद्रीय मंत्रियों ने माँ करणी के समक्ष देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि, खुशहाली तथा किसानों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मंदिर पहुंचने पर मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं पुजारियों द्वारा उनका पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। दोनों मंत्रियों ने मंदिर परिसर का अवलोकन भी किया और श्रद्धालुओं के साथ कुछ समय व्यतीत किया। इस अवसर पर मंदिर परिसर के बाहर आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि माँ करणी के आशीर्वाद से भारत विश्व गुरु बनेगा। उन्होंने किसानों की उन्नति और कृषि क्षेत्र की मजबूती के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। वहीं श्री अजय टम्टा ने क्षेत्रीय आधारभूत ढांचे के विकास को प्राथमिकता देने की बात कही। मंदिर दर्शन और स्वागत समारोह में श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के चेयरमैन श्री राम गोपाल सुथार, आईसीएआर के डायरेक्टर श्री एम एल जाट, श्री बिहारी लाल विश्नोई, श्री चंपा लाल गेधर, श्रीमती सुमन छाजेड़, श्री श्याम पंचारिया, श्री पवन पंचारिया, श्री सुनील पड़िहार, श्री करणी मंच निज प्रन्यास के अध्यक्ष श्री बादल सिंह, श्री मोहन सुराणा, श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत, श्री रघुवीर प्रजापत, श्री महावीर चारण, श्री दिलीप सिंह आडसर, श्री कमल गहलोत, पार्षद श्री सीता दान समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।1
- #बाबा ठाड़े श्री का धूना हुआ चेतन #भजन संध्या का आयोजन #बाबा ठाड़े श्री का गुणगान1
- shree Ganganagar se karj mukti abhiyan devkaran nayak1
- Bhiwani:- सड़क सुरक्षा अभियान ! लोगों को किया जागरूक ! लोगों को बताएं ट्रैफिक के नियम #Online Challan से बचे1
- Bharat ki ladkiyan1
- बीकानेर, 28 जनवरी। केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कानून राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) श्री अर्जुन राम मेघवाल और केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री बुधवार देर शाम राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र पहुंचे। जहां उन्होंने ऊँट गाड़े की सवारी के साथ साथ ऊंट फॉर्म का विजिट भी किया।एनआरसीसी के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिले में स्थित आईसीएआर के सभी 7 इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की तरह ही आत्मनिर्भर थार बनाने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे। साथ ही कहा कि ऊंट, घोड़े, भेड़ इत्यादि पशुओं को प्रासंगिक बनाने को लेकर जिले में स्थित आईसीएआर के सातों इंस्टीट्यूट के सभी वैज्ञानिक मिलकर पूरा रोडमैप करें ताकि इनके अस्तित्व को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब युद्ध ऊंट, घोड़ों और हाथियों से ही लड़ा जाता था। अब इनका स्थान ड्रोन ने ले लिया है। लिहाजा अब इनके अस्तित्व का संकट पैदा हो गया है।श्री चौहान ने कहा कि अस्तित्व के संकट को मिटाने के लिए इन्हें हर हाल में प्रासंगिक बनाना होगा। इसको लेकर आईसीएआर के सभी सातों इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक मिलकर ऐसा रोड़मैप तैयार करें कि इन्हें पर्यटन, स्वास्थ्य इत्यादि की दृष्टि से प्रासंगिक बनाया जा सके।उन्होेंने कहा कि ऊंटनी का दूध गुणकारी है उसका दूध पीने से शुगर नहीं होता। इसी तरह इनके पर्यटन, परिवहन इत्यादि क्षेत्र में भी प्रासंगिक बनाया जाएगा। केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि खेती को भी इस तरह विकसित किया जाए कि वह स्थानीय जलवायु, मिट्टी, पानी इत्यादि के अनुरूप हो और किसानों को बिना बीमारी के क्वालिटी के साथ ज्यादा उत्पादन मिल सके। इसको लेकर सभी वैज्ञानिक मिलकर कार्य करें। औषधीय खेती को लेकर भी सही रिसर्च हो जाए तो यह क्षेत्र कमाल कर सकता है। केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि वे करीब एक महीने बाद ही यहां फिर आएंगे और इन सब पर वैज्ञानिकों के साथ विस्तृत चर्चा करेंगे। इससे पूर्व आईसीएआर के डायरेक्टर प्रो. एम.एल. जाट ने कहा कि जिले की सातों इंस्टीट्यूट एक टीम के रूप में काम करे तो थार में खुशहाली ला सकते हैं। इससे पूर्व तीनों केन्द्रीय मंत्रियों का एनआरसीसी के वैज्ञानिकों ने साफा पहनाकर और बुके भेंट कर स्वागत किया। कॉन्फ्रेंस हॉल में राजुवास के कुलगुरु प्रो. सुमंत व्यास, एसकेआरएयू कुलगुरु श्री राजेन्द्र बाबू दुबे, एनआरसीसी के डायरेक्टर डॉ अनिल कुमार पूनियां, एनआरसीई हिसार के डॉ टी.के. भट्टाचार्य, काजरी जोधपुर के डायरेक्टर डॉ एस.पी.एस.तंवर, सीआईएएच के डायरेक्टर डॉ जगदीश राणे समेत अन्य वैज्ञानिक, श्रीमती सुमन छाजेड़, श्री श्याम पंचारिया, श्री अशोक प्रजापत, श्री सत्य प्रकाश आचार्य, समेत अन्य जनप्रतिनिधि व स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।1
- #बाबा ठाड़े श्री का धूना हुआ चेतन #भजन संध्या का आयोजन #बाबा ठाड़े श्री का गुणगान1