Shuru
Apke Nagar Ki App…
टीकमगढ़मे मत्स्य पट्टे के लिए सालो से दफ्तरों का चक्कर काट रही महिला ने कलेक्टर पर किया हंगामा टीकमगढ़ टीकमगढ़ मत्स्य पट्टे के लिए सालो से दफ्तरों का चक्कर काट रही महिला कलेक्ट्रेट में महिला ने किया हाई वोल्टेज हंगामा मत्स्य विभाग की महिला अधिकारी की कार्यप्रणाली पर उठाये सवाल जिला मुख्यालय से सटे धर्मपुरा नया खेरा का मामला... सरपंच ओर मत्स्य विभाग की प्रभारी ने मिलीभगत से दस्तावेजो में मछुआ समाज को न होना बताया महिला सावित्री कड़ाने मत्स्य विभाग की महिला अधिकारी पर दूसरे पक्ष से पैसे लेने का लगाया आरोप
Jamil khan
टीकमगढ़मे मत्स्य पट्टे के लिए सालो से दफ्तरों का चक्कर काट रही महिला ने कलेक्टर पर किया हंगामा टीकमगढ़ टीकमगढ़ मत्स्य पट्टे के लिए सालो से दफ्तरों का चक्कर काट रही महिला कलेक्ट्रेट में महिला ने किया हाई वोल्टेज हंगामा मत्स्य विभाग की महिला अधिकारी की कार्यप्रणाली पर उठाये सवाल जिला मुख्यालय से सटे धर्मपुरा नया खेरा का मामला... सरपंच ओर मत्स्य विभाग की प्रभारी ने मिलीभगत से दस्तावेजो में मछुआ समाज को न होना बताया महिला सावित्री कड़ाने मत्स्य विभाग की महिला अधिकारी पर दूसरे पक्ष से पैसे लेने का लगाया आरोप
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- कोतवाली में पदस्थ उप निरीक्षक के विरोध में टीकमगढ़ जिले के पत्रकारों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, पत्रकारों ने एसआई पर की कार्यवाही की मांग।1
- टीकमगढ़ जिले की शासकीय माध्यमिक शाला उत्तरी कारी में बच्चों से झाडू लगाए जाने का वीडियो सौशल मीडिया पर हुआ वायरल1
- टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश)। जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को एक नाबालिग लड़की का शव पहाड़ी इलाके में मिलने से सनसनी फैल गई। लड़की सोमवार से लापता थी। शव मिलने की सूचना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने आशंका जताई है कि नाबालिग के साथ गंभीर अपराध कर उसकी हत्या की गई है। परिजनों के अनुसार, नाबालिग लड़की सोमवार दोपहर करीब 12 बजे घर से मेला देखने की बात कहकर निकली थी। शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटी तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की। आसपास के इलाकों और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद परिजनों ने बंधा चौकी में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। बीते दो दिनों से परिजन लगातार उसकी तलाश में जुटे हुए थे। लड़की के पिता ने बताया कि वे मजदूरी के सिलसिले में दिल्ली गए हुए थे। सोमवार शाम परिवार से उन्हें बेटी के लापता होने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही वे मंगलवार को गांव लौट आए और स्वयं भी खोजबीन में लग गए। पिता का आरोप है कि गांव के ही किसी युवक ने उनकी बेटी के साथ गलत कृत्य कर उसकी हत्या कर दी। मामले को लेकर जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर एक दिन पहले नाबालिग की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही थी, इसी दौरान बुधवार को पहाड़ी क्षेत्र में उसका शव बरामद हुआ। घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट टीम को बुलाकर बारीकी से जांच कराई गई है। एसडीओपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं तथा हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है ।1
- Post by Seema Devi1
- *पुलिस अधीक्षक, ललितपुर द्वारा थाना मड़ावरा के परिसर में स्थित कार्यालय, उ0नि0/मु0आ0/आरक्षी गण के आवास / बैरक, मेस आदि के जीर्णोद्धार की शिलापट्टिका का छात्राओं से अनावरण कर , किया गया उद्घाटन ।* *व्यापारीगण/संभान्त नागरिकों से वार्ता की गयी और साइबर अपराध, मिशन शक्ति, यातायात नियम, बाल विवाह आदि के प्रति जागरूक किया गया ।* ललितपुर जनपद की तहसील मडावरा की कोतवाली मडावरा में पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर श्री मो0 मुश्ताक द्वारा थाना मड़ावरा के परिसर में स्थित कार्यालय, उ0नि0/मु0आ0/आरक्षी गण के आवास / बैरक, मेस आदि के जीर्णोद्धार की शिलापट्टिका का अनावरण कर , पूर्ण विधि-विधान पूर्वक उद्घाटन किया गया । उन्होंने पुलिस विभाग के इस प्रयास व जनता के सहयोग की सराहना की । महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक व समस्त स्टाप को जनता की शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । तत्पश्चात महोदय द्वारा उपस्थित व्यापारीगण/संभान्त नागरिकों से वार्ता की गयी और साइबर अपराध, मिशन शक्ति, यातायात नियम, बाल विवाह आदि के प्रति जागरूक किया गया । *यातायात जागरुकता अभियानः* महोदय द्वारा यातायात नियमों के बारे में निम्न जानकारी देकर किया गया जागरुक— 01.दो पहिया वाहन चालक हेलमेट व चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट अवश्य लगायें, जिससे की किसी दुर्घटना के घटित होने पर वह सुरक्षित रह सके । 02. वाहनों पर निर्धारित संख्या में ही सवारियों को बैठाएं तथा नियंत्रित गति से वाहन चलाएं । 03. शराब इत्यादि का नशा करके वाहन न चलाये । 04.सभी प्रकार के वाहनों पर निर्धारित मानक के अनुरुप नम्बर प्लेट लगाएं । 05.ब्लैक फिल्म लगाकर वाहन न चलाये । 06.वाहन चलाते समय स्टंटबाजी न करें । 07.अपने वाहन में हूटर/मोडिफाइड साईलेन्सर/मानक के विपरीत तीव्र ध्वनि वाले होर्न का प्रयोग न करें । *कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से अपील की गई कि सड़क दुर्घटना होने पर घायल को तत्काल उचित उपचार हेतु अस्पताल भेजने में आवश्यक सहयोग प्रदान करें, जिससे कि गोल्डन ऑवर में घायल को उपचार दे कर उसके बहुमूल्य जीवन को सुरक्षित किया जा सके ।* *साइबर क्राइमः* जागरुकता कार्यक्रम के दौरान साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी गयी तथा साइबर अपराध से बचाव के सम्बंध में निम्न जानकारियाँ दी गई— 01.डीप फेक, एआई, डिजिटल अरेस्ट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया । 02.किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें तथा प्लेस्टोर/आईओएस से जेनुइन app ही download करें, इनके अतिरिक्त किसी अन्य प्लेटफॉर्म से कोई app download न करें । 03.किसी अनजान व्यक्ति से अपनी बैंकिंग सम्बंधी कोई भी डिटेल शेयर न करें तथा ओटीपी आदि मांगने पर न दें । 04.सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय सावधानियां बरते । किसी भी पोस्ट की सच्चाई जाने विना उसे शेयर न करें , अनजान लोगो की फ्रैन्ड रिक्वेस्ट आने पर उसे एक्सेप्ट न करें तथा सिक्योरिटी फीचर हमेशा ऑन रखें । 05. कॉल पर किसी भी व्यक्ति द्वारा दिए गए ऑफर, लालच, या धमकी पर विश्वास न करें । 06.सभी प्रकार के ईलेक्ट्रानिक उपकरण, सभी डिजिटल अकाउंट का स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं तथा टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन की सेटिंग अनिवार्य रुप से ऑन रखें । *साइबर फ्राड होने पर तत्काल अपनी शिकायत साइबर हेल्प लाइन नं0 1930, NCCRP पोर्टल पर शिकायत रजिस्टर्ड करने या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करायें अथवा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपने निकटतम थाने या डायल-112 पर सूचना दें, जिससे कि वित्तीय धोखाधड़ी होने पर साइबर क्राइम के गोल्डन ऑवर में सम्बंधित एजेंसी द्वारा आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जा सके ।* *मिशन शक्तिः* महोदय द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु शासन द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, वन स्टाप सेन्टर, आदि की जानकारी दी गई । महिलाओं की सुरक्षा व सहायता हेतु जनपद के प्रत्येक थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्र, एण्टी रोमियो स्क्वॉड की कार्य प्रणाली के विषय में जागरुक किया गया तथा विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे- (वूमेन पावर लाइन 1090), (महिला हेल्प लाइन 181), (एम्बुलेंस सेवा 108),(मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन 1076), (पुलिस आपातकालीन सेवा 112), (चाइल्ड हेल्पलाइन 1098), (स्वास्थ्य सेवा 102), (ऑन लाइन साइबर फ्राड हेल्प लाइन नं-1930) आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी । *बाल विवाह के प्रति जागरूकताः* उपस्थित सभी लोगो को बाल विवाह तथा बाल विवाह से सम्बन्धित अधिनियम में निहित प्रावधानों के विषय में जागरूक किया गया, जिसके अंतर्गत छात्राओं को बाल विवाह की समस्या, उसके कारण, दुष्परिणाम तथा इससे जुड़े कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई । बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 (Prohibition of Child Marriage Act– PCMA, 2006) में वर्णित मुख्य कानूनी प्रावधानों के बारे में छात्र/छात्राओं को सरल भाषा में जानकारी दी गई ।3
- *विद्युत विभाग पलेरा द्वारा बिल वसूली को लेकर चलाया गया अभियान, पहले ही दिन मोटर साइकिल की जब्ती से बकायादारों में हड़कंप* पलेरा :पलेरा वितरण केन्द्र अतंर्गत जहां एक ओर बकायादारों द्वारा बिल जमा कराने को लेकर लगातार संपर्क एवं अनुरोध किया जा रहा है, वही दूसरी ओर बकाया राशि जमा कराने में अनदेखी करने वाले उपभोक्ताओं पर नकेल कसने की कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है। पलेरा वितरण केन्द्र के सहायक अभियंता श्री लक्ष्मण कुशवाहा द्वारा अपने दल के साथ विशेष वसूली टीम गठित करते हुए लिधौरा वितरण केन्द्र के ज्योरा मोरा एवं महेवा में कार्यवाही की गई जिसमें बिजली बिल जमा न करने पर बकायादार की मोटर साइकिल कुर्की कर जब्त की गई एवं दर्जनों उपभोक्ताओं पर बकाया बिल वसूली के तहत गैर जमानती मामले दर्ज किए गए। ज्ञात हो कि विद्युत विभाग जतारा संभाग के सभी अधिकारियों की ड्यूटी आगामी आदेश तक किसी भी बकायादार के विरुद्ध कार्यवाही के लिए लगाई गई है, जिससे विद्युत चोरी में कमी लेट हुए बकाया बिल की वसूली में तेजी लाई जा सके।1
- विद्युत विभाग पलेरा द्वारा बिल वसूली को लेकर चलाया गया अभियान, पहले ही दिन मोटर साइकिल की जब्ती से बकायादारों में हड़कंप1
- मानवीय संवेदना समिति के कंबल वितरण अभियान का हुआ समापन टीकमगढ़। सर्दी के मौसम में गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मानवीय संवेदना समिति द्वारा चलाए गए कंबल वितरण अभियान का समापन समारोह आयोजित किया गया। यह अभियान जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लगातार चलाया गया, जिसके अंतर्गत बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने समिति के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मानवीय प्रयास समाज में करुणा, सहयोग और संवेदनशीलता की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने समिति के सदस्यों को भविष्य में भी इसी प्रकार जनसेवा के कार्य निरंतर करते रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि वैज्ञानिक योगरंजन, राधाचरण गोस्वामी, इंजीनियर विवेक जैन, साहित्यकार हरेंद्रपाल सिंह एवं समाजसेवी सुरेश मिश्रा उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने समिति द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों को सराहनीय बताते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। समिति के सचिव मनीराम कठैल ने कहा कि मानवीय संवेदना समिति सेवा को ही अपना मूल मंत्र मानते हुए समाज के जरूरतमंद वर्ग के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि कंबल वितरण अभियान के माध्यम से ठंड के मौसम में गरीब एवं असहाय लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया है, और भविष्य में भी समिति इसी प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी। समिति के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य ठंड से बचाव के साथ-साथ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना रहा। इस अभियान को सफल बनाने में समिति के सदस्यों, स्वयंसेवकों एवं सहयोगियों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन वीरेंद्र चंसौरिया ने किया। समिति द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों पर विस्तार से प्रकाश समिति के प्रवक्ता विनोद राय ने डाला, वहीं अंत में समिति के अध्यक्ष देवेंद्र योगी ने सभी अतिथियों, सहयोगियों एवं उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रमेश खरे, इरफ़ान अहमद, रामचरण अहिरवार, सतीश सूत्रकार, कल्लू विश्वकर्मा, मो. शाहिद खान सहित समिति के अन्य सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।1