Shuru
Apke Nagar Ki App…
yahan per kachra gadi nahin aati hai
Honey sabnani
yahan per kachra gadi nahin aati hai
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- IMA ने जताई गंभीर चिंता, संपत्ति हड़पने की साजिश की आशंका जबलपुर के राइट टाउन क्षेत्र से एक बेहद गंभीर और चिंताजनक मामला सामने आया है। जिला अस्पताल में पदस्थ रह चुकीं वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमलता श्रीवास्तव (72 वर्ष) को कुछ अज्ञात लोग जबरन सफेद कार में बैठाकर ले गए। मामले को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कलेक्टर और एसपी को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। मदन महल थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। --- 🚗 सफेद कार में ले जाने का वीडियो सामने आया सोमवार शाम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग व्हाइट कार (MP 20 ZX 9..43) में डॉ. हेमलता को ले जाते दिखाई दे रहे हैं। कार का नंबर आंशिक रूप से मिटा हुआ बताया जा रहा है। इस दौरान पड़ोसी डॉक्टर अभिजीत मुखर्जी ने विरोध किया और पूछा कि डॉक्टर को कहां ले जाया जा रहा है, लेकिन आरोपियों ने टालमटोल कर उन्हें अपने साथ ले गया। --- 🏠 पति-बेटे की मौत के बाद अकेली रह रही थीं डॉक्टर डॉ. हेमलता श्रीवास्तव लंबे समय तक जिला अस्पताल में सेवा दे चुकी हैं और मरीजों के बीच सम्मानित रही हैं। ➡️ एक माह पहले उनके पति का निधन हुआ ➡️ चार वर्ष पहले बेटे की मृत्यु हो चुकी है ➡️ इसके बाद से वे अकेली रह रही थीं IMA के अनुसार उनकी मानसिक और शारीरिक स्थिति भी ठीक नहीं है। --- 💰 संपत्ति हड़पने की साजिश का आरोप IMA अध्यक्ष डॉ. ऋचा शर्मा ने आरोप लगाया है कि ➡️ डॉक्टर के पास 20,000 स्क्वॉयर फीट से अधिक संपत्ति है ➡️ कुछ लोग उनकी संपत्ति हड़पने की नीयत से उन्हें ले गए ➡️ 22 जनवरी 2026 को धोखाधड़ी से वसीयत कराकर संपत्ति गायत्री मंदिर के नाम कराई गई IMA का दावा है कि डॉक्टर को इलाज की आवश्यकता थी, लेकिन उन्हें अस्पताल के बजाय मंदिर ले जाया गया, ताकि इलाज के अभाव में उनकी मृत्यु हो जाए और संपत्ति पर कब्जा किया जा सके। --- ⚠️ बहन की भूमिका पर भी सवाल IMA ने आरोप लगाया है कि डॉ. हेमलता की बहन भी इस साजिश में शामिल हो सकती हैं। उनकी भूमिका की जांच की मांग की गई है। --- 👮 पुलिस जांच जारी मदन महल थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि ➡️ डॉक्टर की लोकेशन और स्थिति की जांच की जा रही है ➡️ शिकायत के आधार पर मामले की गंभीर जांच जारी है --- ❓ बड़ा और गंभीर सवाल 🔹 क्या बुजुर्ग डॉक्टर की सुरक्षा में लापरवाही हुई? 🔹 क्या यह संपत्ति हड़पने की सोची-समझी साजिश है? 🔹 क्या दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी? 👉 आपकी राय क्या है? कमेंट में लिखें --- 📍 Location: Jabalpur, Madhya Pradesh 🗣️ Report: Deepak Vishwakarma 📰 Sach Tak Patrika News1
- शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मंडला में विजय पथ करियर मार्गदर्शन एवं गाइडेंस प्रकल्प के अंतर्गत कार्यशाला का मंगलवार शाम 4:00 बजे आयोजन किया गया। प्रो. अनिल गुप्ता प्राचार्य, पीएम श्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस मंडला ने छात्रों को महाविद्यालय स्तर पर उपलब्ध विभिन्न कोर्सेस और सीयूईटी एग्जाम की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया। दृढ़ संकल्प और व्यवस्थित कार्ययोजना से ही सफलता की बात कही। नई शिक्षा नीति के विषय में बताया तथा पारंपरिक पाठ्यक्रमों की जगह प्रोफेशनल कोर्सेस को चयन करने की बात कही। एलडीएम श्री सुजय कुमार ने बैंकिंग सेक्टर में करियर की संभावनाओं और भर्ती प्रक्रियाओं पर प्रकाश डाला। बैंकिंग सेक्टर में सृजित किए गए नए पदों की जानकारी दी। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के टिप्स दिए। सी.ए. श्री मुकेश जैन ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी के क्षेत्र में प्रवेश, मेहनत और भविष्य में इसकी मांग के विषय में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस आयोजन में एनएसएस प्रभारी श्री प्रवीण अग्रवाल, सेकंड ऑफिसर एनसीसी श्री विपिन लखेरा, आलमगीर खान उपस्थित रहे।1
- मैडम पैसे की कोई बात नहीं है... आप ऑपरेशन कर दो पैसे ले लेना... जिला अस्पताल में हंगामा..... इलाज में लापरवाही का आरोप... गर्भवती महिला के पेट में ही बच्चे की मौत.... परिजनों का रो रो कर बुरा हाल.... परिजनों ने लगाए डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप..... परिजनों ने किया जमकर जिला अस्पताल में हंगामा....1
- जिला अस्पताल में हंगामा..... इलाज में लापरवाही का आरोप... गर्भवती महिला के पेट में ही बच्चे की मौत.... परिजनों का रो रो कर बुरा हाल.... परिजनों ने लगाए डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप..... परिजनों ने किया जमकर जिला अस्पताल में हंगामा....1
- **🔴 ग्राम टेढ़ी में फूला बाई का कथित आतंक, संवाददाता बालकिशन नामदेव आदिवासी समाज दहशत में समाजसेवी प्रहलाद सिंह ठाकुर की जमीन पर जबरन कब्जे का आरोप, न्याय न मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी** कटनी/टेढ़ी। ग्राम टेढ़ी में फूला बाई नामक महिला द्वारा कथित रूप से की जा रही दबंगई और अवैध गतिविधियों से पूरा गांव भय और तनाव के माहौल में जी रहा है। आदिवासी समाज के समाजसेवी प्रहलाद सिंह ठाकुर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त महिला ने उनकी भूमि सहित सार्वजनिक संपत्तियों पर जबरन कब्जा कर लिया है, लेकिन कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। प्रहलाद सिंह ठाकुर के अनुसार, फूला बाई ने खसरा नंबर 20 की भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है। इसके साथ ही गांव के मुक्तिधाम की दीवार गिराकर उस पर भी कब्जा किए जाने का आरोप लगाया गया है, जिससे पूरे आदिवासी समाज में भारी रोष व्याप्त है। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त होने के आरोप ग्रामीणों और प्रहलाद सिंह ठाकुर का आरोप है कि फूला बाई गांव में कच्ची शराब बनाने और सप्लाई करने जैसे अवैध कार्यों में संलिप्त है। बताया गया कि इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। गांव में भय और दहशत का माहौल ग्रामीणों का कहना है कि फूला बाई की कथित गुंडागर्दी आए दिन बढ़ती जा रही है। आदिवासी समाज के लोगों को धमकाया जाता है, जिससे वे खुलकर विरोध नहीं कर पा रहे हैं। गांव में शांति व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। न्याय न मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी आज मीडिया के सामने अपनी व्यथा रखते हुए प्रहलाद सिंह ठाकुर भावुक हो गए। उन्होंने कहा— “मैं कई दिनों से इस महिला फूला बाई के आतंक से परेशान हूं। जमीन पर कब्जा, धमकी और झूठे दबाव लगातार बढ़ रहे हैं। अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।” प्रशासन से आदिवासी समाज की सीधी मांग आदिवासी समाज और ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन व पुलिस विभाग से मांग की है कि— फूला बाई के विरुद्ध लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच हो अवैध कब्जे को तत्काल हटाया जाए गांव में अवैध शराब कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जाए आदिवासी समाज को सुरक्षा और न्याय प्रदान किया जाए अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन समय रहते कार्रवाई करेगा, या किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार किया जा रहा है?1
- नरसिंहपुर - ऑनलाइन नाम चढ़ाने की मांग को लेकर ग्रामीण ने कलेक्टर को दिया आवेदन 80 वर्षों से इस जमीन पर काबिज है ग्रामीण1
- जबलपुर में ट्रेनिंग के दौरान अनियंत्रित हुआ सेना का पैराशूट, 30 किमी दूर हृदय नगर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग। 🪂 #news #Jabalpur #sihora #madhyapradesh1
- दादी का आरोप — स्कूल टीचर की मारपीट से थी परेशान जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र (बड़ा पत्थर) इलाके में 15 वर्षीय 9वीं कक्षा की छात्रा ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। छात्रा पढ़ाई में होशियार थी और कबड्डी खेलती थी। बताया जा रहा है कि कुछ ही दिनों बाद उसका जन्मदिन आने वाला था। --- 🏫 दादी का गंभीर आरोप छात्रा की दादी का कहना है कि — ➡️ स्कूल के एक शिक्षक ने छात्रा और उसकी सहेलियों के साथ मारपीट की थी ➡️ छात्रा पिछले 10–12 दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी ➡️ वह यह बात लगातार दोहरा रही थी परिवार ने मंगलवार को स्कूल जाकर शिकायत करने की योजना बनाई थी। --- 🚨 घटना कैसे हुई? ➡️ रविवार शाम छात्रा ग्राउंड जाने की बात कहकर घर से निकली ➡️ लौटकर कमरे में गई और सल्फास खा लिया ➡️ उल्टी होने पर उसने दादी को जानकारी दी ➡️ तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बच सकी --- 👮 पुलिस जांच जारी रांझी थाना के SI मयंक यादव ने बताया — ✔️ मर्ग कायम कर जांच की जा रही है ✔️ कोई सुसाइड नोट नहीं मिला ✔️ शिक्षक पर लगे आरोपों की जांच हो रही है ✔️ पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया --- ❗ संवेदनशील सवाल 🔹 क्या छात्रा मानसिक दबाव में थी? 🔹 क्या स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही हुई? 🔹 दोषी पाए जाने पर क्या सख्त कार्रवाई होगी? --- 📢 अगर आप या कोई बच्चा मानसिक तनाव में है — मदद लें बच्चों की मानसिक सुरक्षा सबसे जरूरी है। इस पोस्ट को SHARE करें — ताकि ऐसे मामले दोबारा न हों। --- 👍 Like | 💬 Comment | 📲 Share 📌 Follow — @SachTakPatrikaNews 📌 Follow — @Deepak_vishwakarma_89 🗣️ Report: Deepak Vishwakarma 📍 Location: Jabalpur, Madhya Pradesh1
- ग्राम माधोपुर में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत “संकल्प से समाधान” कार्यक्रम का आयोजन,हितग्राहियों को प्रदान किए लाभ पात्र मंडला जिले के ग्राम माधोपुर में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत “संकल्प से समाधान” कार्यक्रम का सोमवार को दोपहर 2:00 बजे आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री दिलीप जैसवाल ने ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। मौके पर ही कई समस्याओं का निराकरण किया गया। इस अवसर पर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया गया। इसी क्रम में ग्रामीण महिला चंदों बाई को संभल योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। सहायता प्राप्त कर हितग्राही ने शासन एवं प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री दिलीप जैसवाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधोपुर में उन्होंने विद्यालय के बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया।1