ग्राम माधोपुर में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत “संकल्प से समाधान” कार्यक्रम का आयोजन,हितग्राहियों को प्रदान किए लाभ पात्र मंडला जिले के ग्राम माधोपुर में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत “संकल्प से समाधान” कार्यक्रम का सोमवार को दोपहर 2:00 बजे आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री दिलीप जैसवाल ने ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। मौके पर ही कई समस्याओं का निराकरण किया गया। इस अवसर पर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया गया। इसी क्रम में ग्रामीण महिला चंदों बाई को संभल योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। सहायता प्राप्त कर हितग्राही ने शासन एवं प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री दिलीप जैसवाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधोपुर में उन्होंने विद्यालय के बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया।
ग्राम माधोपुर में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत “संकल्प से समाधान” कार्यक्रम का आयोजन,हितग्राहियों को प्रदान किए लाभ पात्र मंडला जिले के ग्राम माधोपुर में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत “संकल्प से समाधान” कार्यक्रम का सोमवार को दोपहर 2:00 बजे आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री दिलीप जैसवाल ने ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। मौके पर ही कई समस्याओं का निराकरण किया गया। इस अवसर पर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया गया। इसी क्रम में ग्रामीण महिला चंदों बाई को संभल योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। सहायता प्राप्त कर हितग्राही ने शासन एवं प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री दिलीप जैसवाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधोपुर में उन्होंने विद्यालय के बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया।
- अम्बिकापुर में लव जिहाद का मामला सामने आया, फेसबुक पर फर्जी पहचान बनाकर आदिवासी युवती से धोखाधड़ी #ChhattisgarhNews #chhattisgarh1
- Post by Akash Chakarwarti1
- #जिलासिहोरा #Discussion #news1
- IMA ने जताई गंभीर चिंता, संपत्ति हड़पने की साजिश की आशंका जबलपुर के राइट टाउन क्षेत्र से एक बेहद गंभीर और चिंताजनक मामला सामने आया है। जिला अस्पताल में पदस्थ रह चुकीं वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमलता श्रीवास्तव (72 वर्ष) को कुछ अज्ञात लोग जबरन सफेद कार में बैठाकर ले गए। मामले को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कलेक्टर और एसपी को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। मदन महल थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। --- 🚗 सफेद कार में ले जाने का वीडियो सामने आया सोमवार शाम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग व्हाइट कार (MP 20 ZX 9..43) में डॉ. हेमलता को ले जाते दिखाई दे रहे हैं। कार का नंबर आंशिक रूप से मिटा हुआ बताया जा रहा है। इस दौरान पड़ोसी डॉक्टर अभिजीत मुखर्जी ने विरोध किया और पूछा कि डॉक्टर को कहां ले जाया जा रहा है, लेकिन आरोपियों ने टालमटोल कर उन्हें अपने साथ ले गया। --- 🏠 पति-बेटे की मौत के बाद अकेली रह रही थीं डॉक्टर डॉ. हेमलता श्रीवास्तव लंबे समय तक जिला अस्पताल में सेवा दे चुकी हैं और मरीजों के बीच सम्मानित रही हैं। ➡️ एक माह पहले उनके पति का निधन हुआ ➡️ चार वर्ष पहले बेटे की मृत्यु हो चुकी है ➡️ इसके बाद से वे अकेली रह रही थीं IMA के अनुसार उनकी मानसिक और शारीरिक स्थिति भी ठीक नहीं है। --- 💰 संपत्ति हड़पने की साजिश का आरोप IMA अध्यक्ष डॉ. ऋचा शर्मा ने आरोप लगाया है कि ➡️ डॉक्टर के पास 20,000 स्क्वॉयर फीट से अधिक संपत्ति है ➡️ कुछ लोग उनकी संपत्ति हड़पने की नीयत से उन्हें ले गए ➡️ 22 जनवरी 2026 को धोखाधड़ी से वसीयत कराकर संपत्ति गायत्री मंदिर के नाम कराई गई IMA का दावा है कि डॉक्टर को इलाज की आवश्यकता थी, लेकिन उन्हें अस्पताल के बजाय मंदिर ले जाया गया, ताकि इलाज के अभाव में उनकी मृत्यु हो जाए और संपत्ति पर कब्जा किया जा सके। --- ⚠️ बहन की भूमिका पर भी सवाल IMA ने आरोप लगाया है कि डॉ. हेमलता की बहन भी इस साजिश में शामिल हो सकती हैं। उनकी भूमिका की जांच की मांग की गई है। --- 👮 पुलिस जांच जारी मदन महल थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि ➡️ डॉक्टर की लोकेशन और स्थिति की जांच की जा रही है ➡️ शिकायत के आधार पर मामले की गंभीर जांच जारी है --- ❓ बड़ा और गंभीर सवाल 🔹 क्या बुजुर्ग डॉक्टर की सुरक्षा में लापरवाही हुई? 🔹 क्या यह संपत्ति हड़पने की सोची-समझी साजिश है? 🔹 क्या दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी? 👉 आपकी राय क्या है? कमेंट में लिखें --- 📍 Location: Jabalpur, Madhya Pradesh 🗣️ Report: Deepak Vishwakarma 📰 Sach Tak Patrika News1
- yahan per kachra gadi nahin aati hai1
- Post by Omkumar Bhalavi1
- ग्राम माधोपुर में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत “संकल्प से समाधान” कार्यक्रम का आयोजन,हितग्राहियों को प्रदान किए लाभ पात्र मंडला जिले के ग्राम माधोपुर में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत “संकल्प से समाधान” कार्यक्रम का सोमवार को दोपहर 2:00 बजे आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री दिलीप जैसवाल ने ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। मौके पर ही कई समस्याओं का निराकरण किया गया। इस अवसर पर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया गया। इसी क्रम में ग्रामीण महिला चंदों बाई को संभल योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। सहायता प्राप्त कर हितग्राही ने शासन एवं प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री दिलीप जैसवाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधोपुर में उन्होंने विद्यालय के बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया।1
- AIIMS भोपाल अस्पताल की लिफ्ट में एक महिला कर्मचारी से लूट की घटना सामने आई है। अस्पताल की एक अटेंडर से लिफ्ट में एक बदमाश ने मंगलसूत्र छीन लिया। एम्स में यह पहली घटना बताई जा रही है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है... #AIIMS #robbery #Bhopal #NBTMP1
- जबलपुर में ट्रेनिंग के दौरान अनियंत्रित हुआ सेना का पैराशूट, 30 किमी दूर हृदय नगर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग। 🪂 #news #Jabalpur #sihora #madhyapradesh1