Shuru
Apke Nagar Ki App…
Santosh Dahiya
More news from Jabalpur and nearby areas
- सतना में भाजपा नेता अशोक सिंह ने एक महिला के साथ चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया, वीडियो बनाया और फिर दोबारा दुष्कर्म करने के लिए पीड़िता के घर पहुँचा। भाजपा नेता कैमरे पर खुलेआम कहता है कि भाजपा की सरकार है, मेरा कुछ नहीं होगा। Dr Mohan Yadav आप सरकार चला रहे हैं या सर्कस? यह कैसा तमाशा है, जहाँ आपकी पार्टी के नेता प्रदेश की बेटियों के साथ घिनौने कृत्य करते हैं और छह महीने तक आपकी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। इसी लापरवाही के चलते दुष्कर्मी भाजपा नेता दोबारा कुकृत्य करने पहुँच गया। चाहे देश में कुलदीप सेंगर हो या मध्य प्रदेश में अशोक सिंह, भारतीय जनता पार्टी में कई बलात्कारी गर्व से भाजपा का चोला ओढ़े बैठे हैं और भाजपा गर्व से उनके समर्थन में खड़ी रहती है।1
- 🔴 CM नीतीश कुमार के काफिले से हादसा, DSP को लगी टक्कर | पटना सिटी _ पटना सिटी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले में शामिल एक वाहन से हादसा हो गया। इस घटना में ड्यूटी पर तैनात एक डीएसपी को टक्कर लग गई। हादसा उस समय हुआ, जब मुख्यमंत्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाश पर्व की तैयारियों का जायजा लेने पटना सिटी पहुंचे थे। _ 🔴 गुरुद्वारे के बाहर हुआ हादसा _ जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुद्वारे के बाहर हुई, जहां सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस अधिकारी और जवान तैनात थे। मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल एक स्कॉर्पियो अचानक आगे बढ़ी, जिससे ड्यूटी पर मौजूद डीएसपी उसकी चपेट में आ गए। _ 🔴 डीएसपी को आई चोट, हालत स्थिर _ टक्कर लगने से डीएसपी को चोटें आईं। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और प्राथमिक इलाज की व्यवस्था की। अधिकारियों के अनुसार, डीएसपी की हालत स्थिर बताई जा रही है और किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। _ 🔴 पुलिस ने संभाली स्थिति, बड़ा हादसा टला _ घटना के तुरंत बाद मौके पर तैनात पुलिस बल ने स्थिति को संभाल लिया, जिससे किसी भी तरह की अफरा-तफरी या बड़ा हादसा टल गया। कुछ देर के लिए इलाके में हलचल जरूर रही, लेकिन सुरक्षा घेरा बनाए रखा गया। _ 🔴 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल _ इस हादसे का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों द्वारा रिकॉर्ड किया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में काफिले की गाड़ी और पुलिस अधिकारियों को स्थिति संभालते हुए देखा जा सकता है। _ 🔴 जांच के आदेश ^ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पूरे मामले की जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ और सुरक्षा व्यवस्था में कहीं कोई चूक तो नहीं रही। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। _ 🔴 मुख्यमंत्री कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे _ बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाश पर्व को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने पटना सिटी पहुंचे थे। कार्यक्रम के मद्देनज़र इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। --- 📍 स्थान: पटना सिटी, बिहार 📰 Sach Tak Patrika News ✒️ Journalist Deepak Vishwakarma Jabalpur,1
- 📍जबलपुर: कृषि विश्वविद्यालय में युवती से दुष्कर्म, बाबू-प्यून गिरफ्तार > जबलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय कैंपस में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के अनुसार, नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसे विश्वविद्यालय कैंपस बुलाया गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। > घटना 25 दिसंबर की रात की बताई जा रही है। पीड़िता किसी तरह वहां से निकलकर अगले दिन आधारताल थाने पहुंची, जहां मामला दर्ज किया गया। > शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विश्वविद्यालय में पदस्थ बाबू और प्यून को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। > एएसपी जितेंद्र सिंह के अनुसार, पीड़िता की शिकायत के आधार पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है। --- 📰 Sach Tak Patrika News | Jabalpur --- ✍️"संवाददाता दीपक विश्वकर्मा जबलपुर, मप्र,1
- हटा की सिविल अस्पताल की लापरवाही हुई उजागर मासूम की गड्ढे में डूबने से मौत होने के बाद परिजन करते रहे 4 घंटे तक पोस्टमार्टम का इंतजार1
- पन्ना टाइगर रिजर्व में वनकर्मियों पर जानलेवा हमला, सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल पन्ना टाइगर रिजर्व से वन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताजनक मामला सामने आया है। वनों की सुरक्षा में तैनात फॉरेस्ट गार्ड और सुरक्षा श्रमिक पर जानलेवा हमला किया गया। अवैध कटाई की सूचना पर मौके पर पहुँची टीम को आधा दर्जन हमलावरों ने घेरकर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पन्ना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना 26 दिसंबर की रात की है। पन्ना टाइगर रिजर्व की गुमानगंज बीट में सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई और इमारती लकड़ी ले जाने की सूचना पर बीट गार्ड दिनेश कुमार चक्रवर्ती और सुरक्षा श्रमिक चेला यादव मौके पर पहुँचे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने दोनों वनकर्मियों पर अचानक हमला कर दिया। हमले में बीट गार्ड दिनेश कुमार चक्रवर्ती के हाथ में फ्रैक्चर हो गया, वहीं आंख के पास गंभीर चोट आई है। बीच-बचाव करने पहुंचे सुरक्षा श्रमिक चेला यादव के हाथ में कुल्हाड़ी लगने से गहरा जख्म हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुँचे और दोनों घायलों को पहले अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पन्ना जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल दोनों का इलाज जारी है। मामले में वन विभाग की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, हालांकि सभी आरोपी घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं। इधर, लगातार हो रहे हमलों से वनकर्मियों में भारी आक्रोश है। टाइगर रिजर्व जैसे संवेदनशील और संरक्षित क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।4
- खनिजो के अवैध, उत्खनन एवं परिवहन करने पर की गई कार्यवाही शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता शहडोल 26 दिसंबर 2025:- कलेक्टर डॉ.केदार सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार श्री शनि द्विवेदी द्वारा व्यौहारी में बिना टीपी के रेत के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 4 हाइवा एवं 1 डम्पर जप्त किया गया एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करने पर 2 हाइबा,बोल्डर का ट्रेक्टर तथा डस्ट का परिवहन करते हुए वाहन जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की गई। जिन वाहनों को जप्त किया गया है उनमें MP 18 GA 4065, MP18H5145, WB39B9283, Hyba MP18 H 4918, MP17ZB9865, UP93AT9435,MP 17 HH4020, Mp18H4918 वाहन नंबर शामिल है।1
- सर्किट हाउस में युवक कांग्रेस धरने पर बैठे1
- 📰 जबलपुर: जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में युवती से दुष्कर्म, बाबू-प्यून गिरफ्तार _ जबलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय कैंपस में युवती से दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने विश्वविद्यालय में पदस्थ बाबू और प्यून को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। _ 🔴 नौकरी का झांसा देकर बुलाया _ पीड़िता 22 वर्ष की है और जबलपुर के तिलवारा क्षेत्र की निवासी बताई जा रही है। पीड़िता के अनुसार, करीब 20 दिन पहले उसे सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी कि कृषि विश्वविद्यालय में संविदा पदों पर भर्ती निकली है। इसके बाद उसने विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध संपर्क नंबर पर कॉल किया। _ फोन कॉल बाबू दुर्गाशंकर ने रिसीव किया, जिसने युवती से नौकरी से जुड़े दस्तावेज मंगवाए और भरोसा दिलाया कि वह उसकी नौकरी लगवा सकता है। अगले दिन युवती दस्तावेज लेकर विश्वविद्यालय पहुंची, जहां उसकी मुलाकात आरोपी से हुई। _ 🔴 25 दिसंबर की रात की घटना _ पीड़िता के अनुसार, 25 दिसंबर की रात आरोपी ने इंटरव्यू की बात कहकर उसे विश्वविद्यालय कैंपस बुलाया। इसके बाद युवती को प्यून मुकेश के आवास पर ले जाया गया, जहां आरोप है कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया। घटना के बाद आरोपियों ने उसे धमकाते हुए चुप रहने का दबाव बनाया। _ 🔴 आधारताल थाने में दर्ज हुआ मामला _ घटना के बाद पीड़िता किसी तरह वहां से निकलकर अगले दिन आधारताल थाने पहुंची और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। _ 🔴 पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई _ शिकायत मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाबू दुर्गाशंकर और प्यून मुकेश को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। _ 🔴 पुलिस का बयान _ इस मामले में एएसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। _ 🔴 जांच जारी _ फिलहाल पुलिस विश्वविद्यालय कैंपस से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपियों ने पहले भी किसी के साथ इस तरह की ठगी या अपराध किया है या नहीं। --- 📍 स्थान: जबलपुर, मध्य प्रदेश 🗣️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News1
- आस्था की थाली में सेवा का प्रसाद — बागेश्वर धाम की हाइटेक अन्नपूर्णा रसोई लाखों भूखों के लिए एक ही रसोई, नाम अन्नपूर्णा — बागेश्वर धाम भूख पर विजय, भक्ति की रसोई — बागेश्वर धाम का अन्नपूर्णा चमत्कार जहां हर थाली में करुणा है — बागेश्वर धाम की अन्नपूर्णा रसोई1