Shuru
Apke Nagar Ki App…
हटा की सिविल अस्पताल की लापरवाही हुई उजागर मासूम की गड्ढे में डूबने से मौत होने के बाद परिजन करते रहे 4 घंटे तक पोस्टमार्टम का इंतजार
Vikas Soni
हटा की सिविल अस्पताल की लापरवाही हुई उजागर मासूम की गड्ढे में डूबने से मौत होने के बाद परिजन करते रहे 4 घंटे तक पोस्टमार्टम का इंतजार
- यूनी00Agar Malwa, Madhya Pradesh👏1 hr ago
- यूनी00Agar Malwa, Madhya Pradesh😡1 hr ago
- यूनी00Agar Malwa, Madhya Pradesh😤1 hr ago
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- हटा की सिविल अस्पताल की लापरवाही हुई उजागर मासूम की गड्ढे में डूबने से मौत होने के बाद परिजन करते रहे 4 घंटे तक पोस्टमार्टम का इंतजार1
- कुम्हारी उपचुनाव खास चर्चा कुम्हारी उपचुनाव | विशाल रैली रोड शो | Kumhari | Damoh News कुम्हारी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 के उपचुनाव में युवाओं की आवाज़ अब खुलकर सामने आ रही है। इस वीडियो में जानिए कुम्हारी के युवाओं ने क्या कहा, किन मुद्दों पर अपनी राय रखी और किस तरह वे क्षेत्र के विकास, रोजगार और बदलाव को लेकर अपनी बात मजबूती से रख रहे हैं। कुम्हारी उपचुनाव 2025 में युवाओं की सक्रिय भागीदारी यह साफ दिखाती है कि अब नई सोच, नया नेतृत्व और विकास की उम्मीद और भी मजबूत हो चुकी है। दमोह जिले की राजनीति और उपचुनाव से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें, वीडियो को लाइक करें और शेयर जरूर करें। वीडियो देखें, युवाओं की बात सुनें और अपनी राय कमेंट में जरूर लिखें। Kumhari Upchunav 2025 Kumhari Youth Opinion Damoh News Today Kumhari Election News Vijay Patel Kumhari Damoh Politics MP Upchunav News Kumhari Ground Report Youth Voice Kumhari District Panchayat Election #Kumhari #KumhariUpchunav #DamohNews #Damoh #MPPolitics #Upchunav2025 #YouthVoice #KumhariElection #GroundReport #VijayPatel #MadhyaPradesh #PoliticalNews #ElectionUpdate #DamohPolitics1
- Post by User42881
- https://youtu.be/J2HosFgLkzY?si=r3jivJfr7V_DftwD आज का पूरा कार्यक्रम वीडियो के माध्यम से देखें यूट्यूब चैनल पर और हमारे आदरणीय बैतूल से अजय सोनी जी के कार्यक्रम को किस प्रकार से हमने जनता के बीच बताया किस प्रकार से एक दूसरे1
- 10 साल की उम्र में माँ बन गई बिटिया 😢1
- *व्हील लॉक से भड़का दबंग, अफसरों के नाम पर दी धमकी — वीडियो वायरल, मामला दर्ज* कटनी। शहर में कानून व्यवस्था और यातायात नियमों को चुनौती देने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर व्हील लॉक लगाए जाने से नाराज एक व्यक्ति ने खुलेआम दबंगई दिखाते हुए नगर निगम कर्मचारियों को गंदी गालियां दीं और प्रभावशाली लोगों के नाम लेकर नौकरी से निकलवाने की धमकी दे डाली। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन क्रमांक MP21 ZA 0452 के मालिक श्याम सुंदर पाण्डेय ने अपना चार पहिया वाहन नो पार्किंग जोन में खड़ा किया था। यातायात पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए वाहन पर व्हील लॉक लगाया। इसी से आक्रोशित होकर वाहन मालिक मौके पर पहुंचा और कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार करने लगा। वायरल वीडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है कि उसने कर्मचारियों को अपशब्द कहे और नगर निगम आयुक्त के लिए भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। आरोप है कि उसने खुद को प्रमोद पाण्डेय का भाई बताते हुए मनीष पाठक, आलोक तिवारी और शशांक श्रीवास्तव जैसे नामों का हवाला देकर दबाव बनाने की कोशिश की। इतना ही नहीं, आरोप है कि व्हील लॉक हटने के बाद भी उसने एक कर्मचारी को खुलेआम धमकाते हुए कहा कि वह एक सप्ताह के भीतर नगर निगम आयुक्त तपस्या परिहार और नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक से कहकर उसकी नौकरी निकलवा देगा। यह मामला अब केवल यातायात नियम उल्लंघन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि शासकीय कार्य में बाधा और सरकारी कर्मचारियों को डराने-धमकाने का गंभीर विषय बन गया है। पुलिस के अनुसार, वायरल वीडियो और नगर निगम कर्मचारियों की शिकायत के आधार पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी गई है।4
- #Live_coverage बड़ी खबर | ग्राम ढड़ारी से गंभीर मामला जिला मुख्यालय के समीप ग्राम ढड़ारी में शासकीय भूमि क्रमांक 1207 एवं पहाड़ी क्षेत्र में एमकेसी कंपनी के ठेकेदार द्वारा रात के अंधेरे में बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन किए जाने का मामला सामने आया है। 👉 जिस भूमि पर ग्राम पंचायत द्वारा खेल मैदान निर्माण का प्रस्ताव पहले से स्वीकृत है, उसी भूमि से मुरम निकालकर सड़क निर्माण में उपयोग किया जा रहा है। 👉 ग्रामीणों के अनुसार अब तक करीब 600 डंपर मिट्टी निकाली जा चुकी है। 👉 विरोध करने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवाया, जिसके बाद गांव में भारी आक्रोश है। 👉 खनन वाली पहाड़ी पर प्राचीन मंदिर स्थित है और मंदिर से सटी भूमि पर ही खेल मैदान प्रस्तावित था। 👉 अवैध उत्खनन से करीब 40 फीट गहरे गड्ढे बन चुके हैं, जिससे खेल मैदान निर्माण पर संकट खड़ा हो गया है। ❗ ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने साफ कहा है कि एमकेसी कंपनी को किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं दी गई, फिर भी रात में चोरी-छिपे उत्खनन जारी रहा। अब सवाल यह है ❓ 🔹 शासकीय भूमि पर अवैध उत्खनन की अनुमति किसने दी? 🔹 प्रशासन कब करेगा कार्रवाई? 🔹 क्या खेल मैदान और धार्मिक स्थल की सुरक्षा होगी? 📢 ग्रामीणों की मांग – दोषियों पर तत्काल कार्रवाई हो! #ढड़ारी #अवैधउत्खनन #शासकीयभूमि #खेलमैदान #ग्रामीणआक्रोश #MKCCompany #रातमेंखनन #प्रशासनजवाबद 96442899431
- पन्ना टाइगर रिजर्व में वनकर्मियों पर जानलेवा हमला, सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल पन्ना टाइगर रिजर्व से वन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताजनक मामला सामने आया है। वनों की सुरक्षा में तैनात फॉरेस्ट गार्ड और सुरक्षा श्रमिक पर जानलेवा हमला किया गया। अवैध कटाई की सूचना पर मौके पर पहुँची टीम को आधा दर्जन हमलावरों ने घेरकर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पन्ना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना 26 दिसंबर की रात की है। पन्ना टाइगर रिजर्व की गुमानगंज बीट में सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई और इमारती लकड़ी ले जाने की सूचना पर बीट गार्ड दिनेश कुमार चक्रवर्ती और सुरक्षा श्रमिक चेला यादव मौके पर पहुँचे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने दोनों वनकर्मियों पर अचानक हमला कर दिया। हमले में बीट गार्ड दिनेश कुमार चक्रवर्ती के हाथ में फ्रैक्चर हो गया, वहीं आंख के पास गंभीर चोट आई है। बीच-बचाव करने पहुंचे सुरक्षा श्रमिक चेला यादव के हाथ में कुल्हाड़ी लगने से गहरा जख्म हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुँचे और दोनों घायलों को पहले अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पन्ना जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल दोनों का इलाज जारी है। मामले में वन विभाग की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, हालांकि सभी आरोपी घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं। इधर, लगातार हो रहे हमलों से वनकर्मियों में भारी आक्रोश है। टाइगर रिजर्व जैसे संवेदनशील और संरक्षित क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।4